Posts

Showing posts from September, 2023

कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन ।

Image
कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन ।  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- शासकीय राजमाता विजय राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा  सेमीनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में छात्रा कु. चित्ररेखा कौशिक द्वारा ग्रुप थ्योरी के ऊपर प्रस्तुतिकरण दिया गया  पर प्रस्तुतिकरण दिया गया, छात्रा के द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुतिकरण दिया गया, इस कार्यक्रम हेतु विशेष मार्गदर्शन संस्था प्रमुख डॉ. बी एस चौहान द्वारा प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में  डॉ श्रीमती के. तिग्गा,  अगर दास बघेल, डॉ एस आर टंडन,  कौशल साहू,  मौसमी कुलमित्र,   संदीप सिंह ठाकुर  उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में   अगरदास बघेल  के द्वारा छात्राओं को रसायन विषय मे नवीन खोज करने पर विशेष जोर दिया गया, डॉ. एस. आर.टंडन द्वारा कंप्यूटर टूल के  बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया,  इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक  असित कुमार आइक्यूएसी,   शिवराम चंद्रवंशी,  शीतल साहू...

कवर्धा:-जुआ-सट्टा,आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।16 नंग देशी प्लेन शराब सहित आरोपी महिला गिरफ़्तार

Image
कवर्धा:-जुआ-सट्टा,आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।16 नंग देशी प्लेन शराब सहित आरोपी महिला  गिरफ़्तार   कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहार  संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट  व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 29/09/23 को मुखबीर सुचना पर ग्राम लोखाटोला में संगीता कुटेल पति ईतवारी कुटेल उम्र 40 साल को अपने घर से सामने अवैध रूप से शराब रखे एंव रंगे हाथो शराब बिक्री करते पाये जाने से आरोपी महिला के कब्जे से 16 नंग देशी प्लेन शराब 2.88 बल्क लीटर किमती 1280/ रूपये एंव शराब बिक्री रकम 400/ कुल जुमला 1680/ रूपये को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीया के विरूध्द थाना स0 लोहारा में अपराध क्रमांक 220/23 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थ...

राशन दुकान में लाखों का झोल झपाट करने में मास्टरमाइंट निकले संतोष टंडन

Image
राशन दुकान में लाखों का झोल झपाट करने में मास्टरमाइंट निकले संतोष टंडन  जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़ :-- सारंगढ़ से महज 7 किलोमीटर की दूरी पे ग्राम पंचायत लेन्ध्रा में राशन डीलर संतोष टंडन द्वारा धांधली करने का मामला सामने आया है। वहीं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन डीलर संतोष टंडन द्वारा मनमानी करना और बदतमीजी करना आम बात सी हो गई है और गंभीर बात तो यह है कि  महिला समूह के आड़ में सरपंच प्रतिनिधि डीलर बनकर बैठे हुए हैं। तथा वहीं सूत्रों ने बताया कि डीलर राशन वितरण करते समय नशे में धुत्त रहते हैं जिससे हितग्राहियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है साथ ही साथ सबसे हैरानी की बात है की पूरे विश्व में 1 वर्ष में बारह महीने होते हैं परन्तु लेन्ध्रा में ग्यारह माह के राशन वितरण को बारह माह तक दिखाने की अनोखी कलाकारी की अतभूत कला राशन डीलर पर होने की बात कही जा रही हैं। वहीं इस भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों के समस्या को देखते हुए  क्षेत्र के बीडीसी नरेश चौहान ने जांच करवाने की बीड़ा उठाते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले म...

कवर्धा।कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन

Image
कवर्धा:-कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में सेमिनार का आयोजन ।  कवर्धा:--(  मनोज बंजारे):--शासकीय राजमाता विजय राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा द्वारा आज 23/09/2023 को सेमीनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में छात्रा नौरीन खान द्वारा ऊष्मागतिकी  के ऊपर प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं भारती चंद्रवंशी द्वारा धातु लिगेंड संकुल साम्यावस्था  पर प्रस्तुतिकरण दिया गया, छात्रों के द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुतिकरण दिया गया जो निश्चित रूप से अन्य छात्राओं के ज्ञान में विकास करेगा और उसके व्यक्तित्व का विकास होगा, इस कार्यक्रम हेतु विशेष मार्गदर्शन संस्था प्रमुख डॉ. बी एस चौहान द्वारा प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में  महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापिका डॉ  के. तिग्गा, लवन सिंह कंवर, डॉ एस आर टंडन,  कौशल साहू,  यशोधरा मानिकपुरी,  संदीप सिंह ठाकुर  उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में डॉ  के तिग्गा के द्वारा छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट  के बारे में मार्गदर्शन दिया गया, डॉ. एस. आर.टंडन द्वारा ...

रायपुर डीईओ ने ली तिल्दा के प्राचार्यो व समन्वयकों की समीक्षा बैठक ,,,

Image
रायपुर डीईओ ने ली तिल्दा के प्राचार्यो व समन्वयकों की समीक्षा बैठक   तिल्दा नेवरा से अमजद खान  रिपोर्ट तिल्दा नेवरा  :--- रायपुर जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय जी ने बुधवार को वि.खं. तिल्दा के बी.एन.बी. विद्यालय तिल्दा नेवरा में सभी 39 हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो व संकुल समन्वयकों की जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ होने के पश्चात पहली बार समीक्षा बैठक लिये, इस बैठक में उन्होंने विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा किये ,जिसमे सबसे महत्वपूर्ण 10वी 12वी का  अच्छा रिजल्ट के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन की प्रत्येक प्राचार्य द्वारा समीक्षा किए जाने को अनिवार्य बताया गया, साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अनेकों कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा किये। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों को एक अच्छे और तत्पर नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने विद्यालय के साथ साथ अपने संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में भी पूरी...

कवर्धा।पर्यावरण प्रदुषण रोकथाम के लिए जागरुकता रैली का आयोजन।

Image
कवर्धा।पर्यावरण प्रदुषण रोकथाम के लिए जागरुकता रैली का आयोजन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंत श्री ग्रिंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 14 सितम्बर को पर्यावरण, वन एवं जलवायू प्रदूषण को रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन कवर्धा नगर में किया गया। रैली के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा प्रदूषण रोकथाम के लिए नारा लगाकर नगर वासियों को जागरूक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान सर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के संयोजक डॉ दीप्ति जांगड़े एवं डॉ सुनीता जाखर ने पर्यावरण, वन एवं जलवायू प्रदुषण पर विस्तृत जानकारी प्रदान किए।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवम् बहुत संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

कवर्धा।पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर दस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन।

Image
कवर्धा।पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर दस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में गृह विज्ञान,वनस्पत्ति विज्ञान,जैव प्रौद्योगिकी एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर दस दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन सफलता पूर्वक हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अभिलाषा पंडा डिप्टी डायरेक्टर, समाज कल्याण विभाग, कवर्धा एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे आदरणीय प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान सर उपस्थित रहे। उपरोक्त सर्टिफिकेट कोर्स में दस दिन तक अलग अलग कुल 20 विषय विशेषज्ञों के द्वारा संबंधित विषयों में अपना ज्ञान प्रस्तुत किये। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उपरोक्तप् सर्टिफिकेट कोर्स में बाढ़-चड का हिस्सा लिए एवं अपने फीडबैक देते हुए कहा कि कोर्स के दौरान बताए गए सभी जानकारी हम सभी छात्र जीवन के लिए एक अच्छे स्वास्थ्य हेतु बहुत ही जरूरी है इस जानकारी को हम अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज में प्रसारित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा गुड फूड हैबिट के ...

कवर्धा:- पी जी कॉलेज में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम का समापन।

Image
कवर्धा:- पी जी कॉलेज में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम का समापन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग, आइक्यूएसी एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय रिसाली भिलाई के तत्वावधान में असेस्मेंट ऑफ फिजियो केमिकल एंड बायोलॉजिकल पैरामीटर ऑफ वाटर बॉडीज विषय पर 10 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम एम. ओ. यु. के तहत पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी. एस. चौहान एवं सेंट थॉमस कालेज के प्राचार्य डॉ. एम.सी. रॉयमन के संयुक्त अध्यक्षता में मुख्य वक्ता डॉ भारत लाल साहू सहा.प्राध्य.के उपस्थिति में 2 सितम्बर को प्रारंभ होकर 14 सितंबर2023 को समापन हुआ।उपरोक्त सर्टिफिकेट कार्यक्रम का कुल समयावधि 30 घंटे का है जिसमे प्रत्येक दिवस अलग अलग विषय विशेषज्ञों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 3घण्टे व्याख्यान प्रस्तुत किया जाता हैं।आज इस कार्यक्रम का आज अंतिम दिवस है। प्राचार्य डॉ. बी. एस. चौहान सर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रूप से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है।ऑनलाइन के माध्यम से संचालित ...

सरसीवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधी थर थर कांपने लगे हैं थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू

Image
सरसीवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधी थर थर कांपने लगे हैं थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ:-- सरसीवा थाना क्षेत्र में इसी क्रम में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एवं टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्रों में अवैध जुआ,सट्टा,शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में दिनांक 14/09/23 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम ओड़काकन के गंगा प्रसाद बारे अपने घर बाड़ी में अधिक मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पाकर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, आरोपी  गंगा प्रसाद वारे पिता विक्रम वारे उम्र  38 वर्ष ग्राम ओड़काकन की घर वाडी से उसके कब्जे से प्लास्टिक डिब्बा अंदर करीब 17 बल्क लीटर कीमती 3400 रुपये मिला, जिसे गवाहों के समझ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 375/ 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में प्...

जमीन के अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस से हुई शिकायत,जवाब देने आया नोटिस,,

Image
जमीन के अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस से हुई शिकायत,जवाब देने आया नोटिस,, बागी पत्रकर  बसन्त चन्द्रा की रिपोर्ट,,,    सक्ती:---, सक्ती जिले में हो रहे लगातार अपराधों को नियंत्रित करने के लिए लोगों को अब प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करनी पड़ रही है। जबकि राज्य सरकार का प्रशासनिक एवम पुलिस अमला दोनों अपराध करने वालों के सामने बौने साबित हो रहें हैं, मामला सक्ती जिले के सक्ती नगरपालिका का है,जहां के रसूखदार लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग कर कई लोगों को जमीन बेची गई है। मामला लगभग 500 करोड़ के जमीन अवैध प्लाटिंग का है,जो की वैधानिक तौर पर गलत है,इसको लेकर शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम ने जांच कर रसूखदारों को जिम्मेदार बताया, जांच के पश्चात   नगर पालिका सीएमओ को थाने में मामला दर्ज कराया जाना था।   नगर पालिका ने सक्ती थाने में इसके लिए पत्र लिखकर रसूखदारों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने पत्र दिया,पर सक्ती थाने ने भी कई महीने पूर्व मूल दस्तावेज की मांग के साथ पुनः नगर पालिका को पत्र भेज दिया था। कई महीने...

कवर्धा:--पीजी कॉलेज हिंदी विभाग में मनाया गया हिंदी दिवस कार्यक्रम

Image
कवर्धा:--पीजी कॉलेज हिंदी विभाग में मनाया गया हिंदी दिवस कार्यक्रम कवर्धा(मनोज बंजारे):-- पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तथा विषय वक्ता के रूप में के रूप में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार नीरज मनजीत तथा कवि एवं शिक्षक बृजकिशोर पांडे उपस्थित रहे। नीरज मनजीत ने वैश्विक परिदृश्य में हिंदी के महत्व विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। बृज किशोर पांडे ने हिंदी की सरलता, सहजता तथा उसकी वैज्ञानिकता पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महाविद्यालय जन भागीदारी के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने हिंदी को भावनात्मक जनप्रिय भाषा बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने किया उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मातृभाषा के रूप में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार कुलमित्र ने बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया श्रीवास्तव तथा द्वितीय स्थान रो...

कवर्धा:-कबीरधाम पुलिस के डायल 112 के त्वरित कार्यवाही ने बालिका की बचाई जान।

Image
कवर्धा:-कबीरधाम पुलिस के डायल 112 के त्वरित कार्यवाही ने बालिका की बचाई जान।। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों तथा डायल 112 के प्रभारी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को किसी भी असहाय आमजन की हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही C4 रायपुर से प्राप्त होने वाले इवेंट को सही समय पर पूर्ण कर घायल एवं अन्य जरूरतमंदों की उचित मदद करने तथा संबंधित थाने को उक्त घटना की जानकारी प्रदान करने आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य  में आज दिनांक-13.09.2023 को कबीरधाम जिले के डायल 112 ERV पैंथर 02 लोहारा को C 4 रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ। कि कबीरधाम जिले के चौकी बाजार चारभाठा क्षेत्र में स्थित एक गाँव में निवासरत कॉलर द्वारा बताया गया है, कि मेरी बेटी के द्वारा अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर ली है। जिससे उसकी तबीयत/ स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है तथा उसे अस्पताल तक ले जाने हेतु साधन का अभाव है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पैंथर 2 लोहारा डायल 112 टीम के द्वारा बिना विलंब किए ...

माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी को श्याम संगीत सृजन संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया!

Image
माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी को श्याम संगीत सृजन संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया! राजभवन में माननीय श्री राज्यपाल महोदय जी को संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा संपादित "अमर शहीदों को नमन" नामक पुस्तक का पुनर्विमोचन स्वरूप सौजन्य भेंट किया गया! माननीय राज्यपाल जी से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों एवं समस्त विकासखंडों में "श्रीश्याम संगीत सृजन केन्द्रों " के संचालन हेतु सहायता प्रदान करने की मांग की गई! माननीय राज्यपाल जी से विकासखण्ड मालखरौदा जिला सक्ती के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमनदुला में "श्रीश्याम संगीत सृजन केन्द्र" प्रदेश मुख्यालय भवन निर्माण हेतु शासकीय घांस भूमि निःशुल्क आबंटित करवाए जाने की मांग की गई! माननीय राज्यपाल जी से "श्रीश्याम संगीत विश्वविद्यालय" भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायत नवापाराकला तहसील सक्ती में ग्यारह एकड़ शासकीय घांस भूमि निःशुल्क आबंटित करवाए जाने की मांग की गई ! सक्ती - छत्तीसग...

20लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी सरिया पुलिस की गिरफ्त मे

Image
20लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी सरिया पुलिस की गिरफ्त में सारंगढ़ :-- वरिष्ठ अधिकारीयों  द्वारा निर्देशित किये है की जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त  लोगों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ इसी क्रम में आज दिनांक 11/09/2023 को  थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव को जरिये मुखबीर के मोबाईल से सूचना मिला कि रमेश किसान साकिन मोहंदी का ओड़िसा से  अपने गाँव  कच्ची रोड पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु पैदल ला रहा है की सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार उपरोक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी किये जो एक व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलिया का आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश किसान पिता ठंडा राम किसान उम्र 28साल साकिन मोहंदी थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी होना बताया जो कंधा मे रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के बारे में पूछताछ करने पर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब का होना बताया जिसे खोलकर देखने पर उपरोक्त बोरी अंदर सफेद झिल्ली में 20लीटर हाथ भट्ठी का महुआ शराब किमती 4000 रूपये होना बताकर पेश किया जो...

सारंगढ़ विधानसभा के कोटवारों का विधायक उत्तरी जांगड़े ने शाल और श्रीफल से किया सम्मानविधायक की सहमति से नगर पालिका अध्यक्ष ने कोटवार संघ के लिए 20 लाख के भवन निर्माण की घोषणासम्मान पाकर गदगद हुए सैकड़ो कोटवार

Image
सारंगढ़ विधानसभा के कोटवारों का विधायक उत्तरी जांगड़े ने शाल और श्रीफल से किया सम्मान विधायक की सहमति से नगर पालिका अध्यक्ष ने कोटवार संघ के लिए 20 लाख के भवन निर्माण की घोषणा सम्मान पाकर गदगद हुए सैकड़ो कोटवार जिला संवाददाता-लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ:-- श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होकर जनसंपर्क में जुटी है और लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रही है इसी कड़ी में आज साहू धर्मशाला में विधानसभा स्तरीय कोटवार सम्मान समारोह आयोजित की गई इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत ,श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, अजय बंजारे, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष, श्रीमती प्रभा तिवारी एल्डरमैन...

सरसीवा थाने का प्रभार लेने के बाद नए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एक्शन मूड में,अवैध कच्ची महुआ शराब एवं देसी अंग्रेजी मदिरा शराब बेचने वाले दो व्यक्ति अलग-अलग मामलों गिरफ्तार...

Image
सरसीवा थाने का प्रभार लेने के बाद नए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एक्शन मूड में,अवैध कच्ची महुआ शराब एवं देसी अंग्रेजी मदिरा शराब बेचने वाले दो व्यक्ति अलग-अलग मामलों गिरफ्तार... जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ :-- सरसीवा थाने का पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर एक्शन मूड में नजर आ रहे है थाना प्रभारी ने अपनी टीम व वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्रों में अवैध जुआ,सट्टा,शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी  टीकाराम खटकर के नेतृत्व में दिनांक 11/09/23 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जोगेसरा के भागीरथी बंजारे अपने घर बाड़ी में अधिक मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है कि सूचना पाकर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, आरोपी भागीरथी बंजारे पिता श्याम सुंदर बंजारे उम्र 40 वर्ष ग्राम जोगेसरा की घर वाडी से उसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी में प्लास्टिक पॉलिथीन के अंदर करीब 29 बल्क लीटर कीमती 4960 रुपये मिला, जिसे...

कवर्धा:-20 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सहित हजारों कार्यकता करेंगे रेंगाखार जंगल तहसील कार्यालय का घेरावशिक्षा, स्वस्थ , सड़क सहित 20 मुद्दों पर राज्यपाल के नाम सौपेगी ज्ञापन

Image
कवर्धा:-20 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सहित हजारों कार्यकता करेंगे रेंगाखार जंगल तहसील कार्यालय का घेराव शिक्षा, स्वस्थ , सड़क सहित 20 मुद्दों पर राज्यपाल के नाम सौपेगी ज्ञापन कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- जोगी कांग्रेस कवर्धा विधानसभा के द्वारा 20 सूत्रीय विषय को लेकर तहसील कार्यालय घेराव करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि कवर्धा विधानसभा के रेंगाखार जंगल मे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ।बीजेपी ने 15 साल राज किया लेकिन रेंगाखार के जंगल ,खनिज को  सिर्फ लूटने का काम किया है, ठीक ऐसे ही कांग्रेस के 5 वर्षों में हाल है पूरी लूट मची हुई है । रेंगाखार से चिल्फी सड़क   आज से 23 वर्ष पहले स्वर्गीय अजित जोगी जी ने बनाया था, तब से वही रोड है आज उसका हाल बुरा है। क्षेत्रवासियों के मांग के बाद भी सड़क नही बनाया गया । स्वास्थ्य ,शिक्षा का हाल बुरा है ,जंगल प्रतिदिन कटे जा रहे है। लकड़ी की तस्करी कांग्रेसी गिरोह द्वारा किया जा रहा है । ऐसे ही 20 सूत्रीय क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे है...

बरमकेला में साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

Image
बरमकेला में साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न विधायक उत्तरी गनपत जांगडे और जिला अध्यक्ष तोष राम साहू रहे उपस्थित जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़:--- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत बरमकेला तहसील में तहसील साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गनपत जांगडे और जिला साहू संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ अध्यक्ष तोषराम साहू उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अतिथियों ने बरमकेला तहसील साहू संघ के अध्यक्ष डॉ अवधराम साहू समेत अन्य पदाधिकारी को शपथ दिलाया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने कहा कि साहू समाज लगातार प्रदेश में समाज हित में कार्य कर रहा है और निरंतर आगे बढ़ रहा है साहू समाज के सभी पदाधिकारी से उन्होंने कहा कि समाज में मेरे लायक जो भी कार्य रहेगा आप मुझे बता देंगे मैं निश्चित ही सहयोग करूंगी विधायक जांगड़ा ने आगे कहा कि आप लोगों की मांग है कि पिछड़ा वर्ग का भी विभिन्न स्थानों में हॉस्टल होना चाहिए इसके लिए भी मैं छत्तीसगढ़ के मुख्य...

आदर्श पेट्रोल पंप सारंगढ़ में होती है धांधलियां,,लोगो ने लगाया गडबडी का आरोप,,

Image
आदर्श पेट्रोल पंप सारंगढ़ में होती है धांधलियां। जिला संवाददाता - लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़:- पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे कर्मचारियों का जिलेभर में कई जगहों पर वेतन को लेकर शोषण हो रहा है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पंपों पर लगे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ?12000 हर माह निर्धारित किया गया है लेकिन कर्मचारियों को वो पैसे नहीं मिल रहे हैं कर्मचारियों को इस समय कई पेट्रोल पंपों पर 5000 से 6000 तक ही वेतन मिलता है इसके एवज में कर्मचारियों से 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है। केंद्र सरकार के मुताबिक पेट्रोल कंपनियों के वेतन के मुताबिक कर्मचारियों को ?12000 हर माह दिया जाना है इसके लिए केंद्र सरकार ने फरमान जारी किए हैं। जिलेभर के पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे कर्मचारियों ने कहा है कि पैसों को लेकर शोषण हो रहा है। इसी कड़ी में सारंगढ़ आदर्श पेट्रोल पंप का भी यही हाल है किसी भी कर्मचारी को 6000 से ऊपर वेतन नही मिलता है ?और कर्मचारियों का खूब शोषण किया जा रहा है।? क्या कहते हैं नियम कायदे विज्ञप्ति के अनुसार पेट्रोल पंप डीलरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह सभी कर्मचारियों को प...

बैगलेस डे पर आत्मानन्द विद्यालय डभरा में विभिन्न आयोजन

Image
बैगलेस डे पर आत्मानन्द विद्यालय डभरा में विभिन्न आयोजन डभरा:-- 2 सितंबर शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों का कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व बैगलेस डे पर विभिन्न प्रतियोगिता जैसे - फैंसी ड्रेस, मटका सज्जा, थाली सज्जा ,गमला सज्जा, मूर्ति कला, रंगोली, डांस आदि का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकांश बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। फैंसी ड्रेस में -  यश चंद्रा प्रथम, दुष्यंत लहरे द्वितीय, मटका सज्जा में - यागिनी साहू प्रथम, मानवी वैष्णव प्रथम, मोनिका साहू द्वितीय,शुभी मैत्री द्वितीय, थाली सजा में - दुष्यंत साहू प्रथम,निकिता साहू द्वितीय ,मूर्ति कला में - हेमंत साहू प्रथम, शालिनी माली द्वितीय, रंगोली में - सोनिया साहू प्रथम, संध्या चंद्रा द्वितीय, डांस में ईशिका पटेल प्रथम, दिव्यांशी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक उपस्थित थे।