कवर्धा:-- चक्का जाम,,, दूषित पानी से परेशान नगरवासियों से किया जक्का जाम। ग्रामीणों में काफी आक्रोश।
कवर्धा:-- चक्का जाम,,, दूषित पानी से परेशान नगरवासियों से किया जक्का जाम। ग्रामीणों में काफी आक्रोश।
कवर्धा( मनोज बंजारे) :--बोड़ला नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 के वार्ड वासियों ने दूषित पानी नल में आ रहे जिसकी सुधार नही करने पर वार्डवासियों ने नाराज होकर बोड़ला से दलदली जाने मार्ग को किया चक्का जाम वही वार्डवासियों कहना है कि वार्ड में लगभग 6 महीनों से दूषित पानी आ रहा जिसकी शिकायत नगर पंचायत में बैठे अधिकारी व नगर अध्यक्ष को कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन फिर भी अभी तक सुधार नहीं किया गया है जिसको लेकर वार्डवासियों ने आज बोड़ला से दलदली जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया वहीं सूचना पाकर बोड़ला थाना के डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों काफी देर तक समझाइए करने के बाद वार्डवासियों को मार्ग से हटाया गया वहीं वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत में बैठे सीएमओ नगर पंचायत अध्यक्ष को दूषित पानी आने के शिकायत को लेकर कई बार शिकायत किए हैं फिर भी अभी तक उनका शिकायत का निराकरण नहीं हुआ है जब तक हमारी मांग पूरा नही होगी तब तक मार्ग से नही हटेंगें कहा नाराज होकर वार्डवासियों ने बोड़ला से दलदली जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया काफी देर तक बोड़ला थाना के डायल 112 के टीम समझाईस करने के बाद वार्डवासियों मार्ग से हटाया गया।
Comments
Post a Comment