Posts

Showing posts from November, 2024

सक्ती जिले में अब तक 2300 क्विंटल धान की हुई खरीदी ! 26 नवंबर के लिए 111 टोकन हुआ जारी !

Image
सक्ती जिले में अब तक 2300 क्विंटल धान की हुई खरीदी ! 26 नवंबर के लिए 111 टोकन हुवे जारी           सक्ती8 25 नवंबर 2024):-- राज्य शासन के निर्देशन में प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी के महाअभियान की शुरुआत हो गई है। इसके तहत सक्ती जिले में भी 14 नवंबर से धान खरीदी कार्य का आगाज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा धान उपार्जन केंद्र देवरघटा पहुंचकर खरीदी कार्य की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुवे किसानों को फूल माला पहनाकर किया गया था। धान खरीदी कार्य अंतर्गत जिले में अब तक कुल 2300 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिला विपणन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे तक की स्थिति में जिले के धान खरीदी केंद्रों में मोटा धान 1230 क्विंटल और सरना धान 664.80 क्विंटल इस प्रकार 25 नवंबर को कुल 1894.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई। इसी क्रम में 26 नवंबर को धान खरीदी कार्य के लिए जिले में 111 टोकन जारी हुवे है, जिसके तहत धान खरीदी कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मालखरौदा की उर्मिला करा रही कैंसर का नि:शुल्क इलाज !

Image
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मालखरौदा की उर्मिला करा रही कैंसर का नि:शुल्क इलाज            सक्ती, (25 नवंबर 2024):-- प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने और गंभीर तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्च से बचाने के लिए संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित की जा रही है। जिससे प्रदेश के विभिन्न नागरिक लाभान्वित हो रहे है। इस योजना के तहत सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम परसा निवासी श्रीमती उर्मिला देवी सिदार पति स्व. श्री केदारनाथ सिदार का नि:शुल्क कैंसर का इलाज चल रहा है। श्रीमती उर्मिला ने बताया कि उनके पति के मृत्यु हो जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह अपनी इस गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करा पा रही थी। शुरुआती दौर में उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना से प्राप्त राशि से अपना इलाज कराया। लेकिन उन्हें कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए और भी अधिक खर्च क...

ग्राम पंचायत रवान मे मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया गया सम्मान !

Image
ग्राम पंचायत रवान मे मितानिन दिवस  पर मितानिनों का किया गया सम्मान बलौदाबाजार से रवी वर्मा की रिपोर्ट रवान बलौदाबाजार,,,:- - सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूकता करने वाले शासन की विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचने वाले कोरोना काल में अपने मानव जीवन को जन सेवा में समर्पित भाव रखने वाले मितानिनों को ग्राम पंचायत रवान में मितानिन दिवस के अवसर पर गुलाल कि टिका लगाकर साड़ी श्रीफल से किया गया सम्मान!  उक्त अवसर पर प्रहलाद श्रीवास सचिव,रोहित वर्मा उपसरपंच, रविशंकर वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पंच, खेलन वर्मा पंच,अंजनी साहू पंच, मनीषा ध्रुव रोजगार सहायक, विशेष साहू भूत्य, मितानिनगण नीरा देवांगन, निर्मला वर्मा, सती मानिकपुरी, सुमरित वर्मा, सुमित्रा वर्मा, गीता वर्मा, दूजबाई मनहरे, डिगेश्वरी ध्रुव, उषा निषाद, ज्ञानेश्वरी वर्मा उपस्थित थे

विकासखंड सक्ती के बरपालीकला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन !

Image
विकासखंड सक्ती के बरपालीकला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 102 आवेदनों में से 41 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें संबंधित विभागीय अधिकारी-सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े शासन के निर्देशानुसार गुड गवर्नेंस के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का किया जा रहा आयोजन-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो  सक्ती, (22 नवम्बर 2024):-- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में 12 जुलाई 2024 से मालखरौदा विकासखंड के आमनदुला से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में आज सक्ती विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपालीकला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती क...

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न !

Image
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न !   सक्ती,( 19 नवम्बर 2024) :--- कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई l बैठक में जिला अंतर्गत खनिजो के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु आवश्यक चर्चा की गई l बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र में होने वाले खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सतत् निगरानी कर प्रकरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किये। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी जिला खनिज अधिकारी के द्वारा दी गई l बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, वन परिक्षेत्र अधिकारी सक्ती, पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सहित संबंधित सदस्य उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएंस,ंबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश !

Image
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश आज जनदर्शन में कुल 58 आवेदन हुए प्राप्त  सक्ती, (19 नवम्बर 2024):-- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए है।           जनदर्शन में आज तहसील अड़भार निवासी श्री रमेश जाटवर ने पट्टा जारी करने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम देवरीमठ निवासी श्रीमती समारीन बाई ने पीडब्लूडी रोड में अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत नंदौरकला निवासी श्री फिरत सिंह ने मजदूरी राशि दिलाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कचंदा निवासी श्री घनश्याम चंद्रा ने नक्शा बटांकन करने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम सिंघीतरई निवासी श्री अमृत दास ने भूमि का कब्जा दिलाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम देवरीमठ निवासी श्री बाब...

जिले में कोचिया बिचौलियों द्वारा अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पाए जाने पर करे त्वरित कार्रवाई-कलेक्टर

Image
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक जिले में कोचिया बिचौलियों द्वारा अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पाए जाने पर करे त्वरित कार्रवाई-कलेक्टर विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश! सक्ती,( 19 नवम्बर 2024) :-- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में चल रहे धान खरीदी कार्य के दौरान कोचिया, बिचौलियों द्वारा किसी भी प्रकार से अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए है। साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।    ...

ब्रेकिंग न्यूज सुकमा:-- 10 नक्सली को जवानो मे मार गिराया,,!

Image
ब्रेकिंग न्यूज सुकमा:-- 10 नक्सली को जवानो मे मार गिराया,,!  रायपुर:-- सुकमा जिले में आज सुबह 10 बजे रैपिडो ने एक बड़ा एक्शन लिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार का सर्वोच्च संकल्प है। फ़्रांसीसी में शांति, विकास और प्रगति का दौर लौट आया है। उन्होंने सैनिकों को उनके अदम्य साहस और प्रमाणपत्रों के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से क्रांति का सफाया निश्चित है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से कुणाल के सफाये के लक्ष्य की दिशा में हम सु योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे है !

सिंधी प्रीमियर लीग 6 की विजेता रही सिंध वारियर्स !

Image
सिंधी प्रीमियर लीग 6 की विजेता रही सिंध वारियर्स !  ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट  तिल्दा-नेवरा:-- दुर्गा बाड़ा तिल्दा मे सिंधी प्रीमियर लीग सीजन 6 का आयोजन विजय चंडवानी द्वारा आयोजित किया गया जिसमे फाइनल मैच सिंध वारियर्स व सिंध सेमशर्स के बिच खेली गई जिसमे सिंध वारियर्स की तरफ से पहले बलेबाजी करते हुए 73 रन का स्कोर 10 ओवर मे बनाया गया वही सिंध समशेर्स की टीम 73 रन का स्कोर पीछे करते 56 पर ही सिमट गई मैच काफ़ी रोमांचक रहा 3 ओवर मे सिंध समशेर्स की टीम 21 रन पै थी ऐसा लग रहा था मैच 7 ओवर मे ही खत्म हो जाएगी पर सिंध वारियर्स के कप्तान विशाल गिलानी की रणनीति और राहुल बालचंदनी की गैंदबाजी ने मैच पलट कर जीत झोली मे डाल दी, मैन ऑफ द सीरियस विशाल गिलानी, मैन ऑफ़ द मैच राहुल बालचंदनी, बेस्ट फिल्डर जेठा भाई, बेस्ट बॉलर रोहित बचवानी ,बेस्ट बैट्समैन आँशु केशवानी ,विजेता टीम को पुरुस्कार सिंधी पंचयात युवा विग के प्रदेश अध्यक्ष राहुल तेजवानी, राजेश जेठवानी ,राजेश अंकल, निखिल गोविंदनी, राकेश पंजवानी, कालू नीचलानी द्वारा दिया गया

सायबर जागरूकता, यातायात सुरक्षा एवं महिला एवं बालिका से संबंधित अपराध के संबंध में दी जानकारी,,!

Image
सायबर जागरूकता, यातायात सुरक्षा एवं महिला एवं बालिका से संबंधित अपराध के संबंध में डभरा:-- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पुसे) के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक सक्ती, रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा के मार्गदर्शन पर सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दिनाक 20.11.2024 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े कटे कोनी, में सायबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कार्यक्रम में  के प्राचार्य स्टांप एवं 100 की संख्या में छात्र छात्राओ, की उपस्थिती में सायबर जागरूकता, यातायात सुरक्षा महिला/बालिक संबंधित अपराध घरेलू हिंसा के संबध में विस्तार से कानूनी प्रावधानों एवं सायबर काईम से बचने हेतु गोपनीय पासवार्ड पिन नंबर शेयर न करने एवं अनजान लिंक, अनाजन मोबाईल एप्स विडियो कॉल, स्वीकार न करने की समझाइश देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया में  दिया गया।

मां महामाया शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक १६५ की बूथ अध्यक्ष बनी अनिता गोपाल आत्म प्रेरित कार्यकर्ता का चयन सर्वश्रेष्ठ... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

Image
मां महामाया शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक १६५ की बूथ अध्यक्ष बनी अनिता गोपाल  आत्म प्रेरित कार्यकर्ता का चयन सर्वश्रेष्ठ... अधिवक्ता चितरंजय पटेल  भारतीय जनता पार्टी के संगठन उत्सव के तहत प्रथम चरण में बूथ अध्यक्ष का चुनाव शुरु हो गया है इसी तारतम्य आज मां महामाया शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक १६५ के चुनाव में बूथ क्रमांक १४ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने वार्ड की सर्वथा सक्रिय महिला कार्यकर्ता अनीता गोपाल का नाम प्रस्तावित किया जिसे उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया पश्चात चुनाव अधिकारी गोविंद देवांगन ने अनिता को बूथ अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।  सक्ती नगर मंडल के मां महामाया शक्ति केंद्र के बूथ अध्यक्ष के प्रथम चुनाव में अनिता के सर्व सम्मति से निर्वाचन पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल अनिता को  बधाई देते हुए कहा कि  वर्तमान समय में आत्म प्रेरित कार्यकर्ता का अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चयन सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया है तथा उम्मीद है कि वह वार्ड में भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। ...

71 लिटर कच्ची महुआ शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार !संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं जिला सक्ती की संयुक्त कार्यवाही !

Image
71 लिटर कच्ची महुआ शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार ! संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं जिला सक्ती की संयुक्त कार्यवाही ! सक्ती :--- सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देशानुसार एवं  उपा. आब. स.उ.द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के विशेष मार्गदर्शन में  जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब भंडारण के चिन्हांकित स्थलों एवं व्यक्तियों पर  दबिश की कार्यवाही की गई ।  दिनांक *20.11.2024* को वृत्त   डभरा के ग्राम  मेढपाली   के मीना बाई  भरद्वाज् के घर से  कुल 06लीटर कच्ची महुआ शराब एव् महुआ लहान   बरामद् हुआ आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा34(2)के तहत कार्यवाही किया गया।एंव इसी तरह सुखदाई पति स्व. फूलचंद के घर से 20लिटर कच्ची महुआ शराब एव 600के जी महुआ लहान बरामद हुआ।एंव सोनिया भारद्वाज पति स्व.भरत लाल के घर से 45लिटर कच्ची महुआ शराब एंव 640 के जी महुआ  जप्त किया गया ।एंव  इसी तरह समारिन बाई,पति स्व.दीनदयाल के घर से 400के जी ...

डीजल लूट करने वाले 02 फरार आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही !

Image
डीजल लूट करने वाले 02 फरार आरोपी को डबरा पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही डभरा:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेश गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 33 वर्ष साकिन डभरा थाना डभरा की रिपोर्ट दिनांक 01.10.2024 को 25 लीटर डीजल एवं 1000 रु. नगदी रकम लुट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 348/2024 धारा 309(3), 309(4,) 3 (5) bns कायम कर दो आरोपी को दिनांक 1.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था प्रकरण में दो फरार आरोपी मन्नू लाल पिता बुद्धेश्वर मेरी ग्राम भोजपुरी थाना चांपा एवं मनमोहन लाल सूर्यवंशी पिता पुनी राम ग्राम सकरेली थाना बाराद्वार का पताशाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया था जिसेआज दिनांक 18 11 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत उनि. सी.एम मालाकार, आर. मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, का विशेष योगदान रहा।

30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही !

Image
30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही ! श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डमरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थो पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 19.11.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सकराली का दुर्गा सिंह निषाद भारी मात्रा में अटल चौक सकराली मेन रोड के पास अपने कब्जे में बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब भण्डारण कर रखा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी दुर्गा सिंह निषाद पिता घुरवा राम उम्र 35 वर्ष साकिन सकराली थाना डभरा के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 427/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 19.11.2024 को गिरफ्तार...

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक पर ₹10000 के जुर्माना !

Image
शराब पीकर वाहन चलाने वाले  चालक पर ₹10000 के जुर्माना !   श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया   अंकिता शर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती  के द्वारा जिला सक्ती  में दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए सक्ती  क्षेत्र में की जा रही पहल:-        वाहन चालकों को  ब्रिथ एनेलाइजर से शराब सेवन करने की चेकिंग की जा रही है जिसमें फगुरम चौक मे हाइवा   ट्रक  चालक बृजेश कुमार यादव पिता रामलोचन यादव उम्र 35 साल साकिन भेसोड बलयापहाड़ लालगंज मिर्जापुर   द्वारा वाहन   क्रमांक CG11 BM 0260 को  शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन  को जप्ती कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन करने वाले चालक पर धारा 185  MV Act. के  तहत ₹10000  का समन  शुल्क काटा गया है

महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार डभरा:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया 18.11.2024 के शाम काम कर घर वापस आने के बाद खाना बनाने की तैयारी कर रही उसी समय रामदयाल निषाद घर मे घुस कर बेईज्जती करने के नियत से हाथ बाह को पकड़कर बेईज्जत किया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दी गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/उभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा महिला/बालिका संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी गोविन्द रामदयाल पिता गनेश निषाद उम्र 44 वर्ष साकिन साराडीह थाना डभरा को दिनांक 19.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व मे प्र.आर. मिथुन सुल्तान, आर मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, मिरीश साहू का विशेष योगदान रहा।

कांग्रेसियों ने इंदिरा गाँधी को जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी !

Image
कांग्रेसियों ने इंदिरा गाँधी को जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी  तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा-नेवरा:-- स्थानीय काँग्रेस भवन में बैठक आयोजित करके काँग्रेस-जन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। ब्लॉक अध्यक्ष देवादास टन्डन ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गाँधी ने देश के लिए जो बलिदान दिए, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व मंडी समिति के पूर्व पदाधिकारी सुनील सोनी ने कहा कि देश के साथ साथ विशेषकर महिलाओं का नाम विश्व में ऊँचा करने वाली श्रीमती गाँधी को शत शत नमन करते हैं। इधर जिला महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा जी के फौलादी इरादों का लोहा अमेरिका जैसी विश्व की बड़ी ताकतें भी मानती थीं। उन्होंने दुश्मन देश पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बना दिया। पूरे देश को विकास की ऊंची बुलंदियों पर पहुँचाने वाली श्रीमती गाँधी के देशहित के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प आज लेना है, यही हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में ...

टीकाराम सारथी ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित !

Image
टीकाराम सारथी ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित ! डभरा (सक्ति):– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली डभरा के वरिष्ठ व्याख्याता टीकाराम सारथी को उनके समाजसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोककला और उनके प्रेरक व्यक्तित्व के लिए राज्यस्तरीय ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ का पहरेदार द्वारा 15 नवम्बर को माता राजमोहिनी देवी भवन अम्बिकापुर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वितेन्द्र मिश्रा महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी, विशिष्ट अतिथि जे. पी.श्रीवास्तव अध्यक्ष, ट्रेड यूनियन सरगुजा, रुपेश दुबे विधायक प्रतिनिधि अंबिकापुर, रंजीत सारथी, अध्यक्ष संस्कार भारती सरगुजा, राजेन्द्र जैन प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ का पहरेदार समाचार पत्र के अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सम्मान पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया।  ज्ञात हो कि टीकाराम सारथी द्वारा विगत 30 वर्षों से शालेय शिक्षा में नवाचार के साथ सामाजिक गतिविधियों व सामाजिक उत्थान में उत्कृष्ट योगदान दिया ज...

सक्ती जिले का किसान ईश्वरी ग्राफ्टेड बैंगन की खेती से बना लखपति

Image
सक्ती जिले का किसान ईश्वरी ग्राफ्टेड बैंगन की खेती से बना लखपति          सक्ती, (18 नवम्बर 2024):-- सक्ती जिले का किसान श्री ईश्वरी प्रसाद पटेल ग्राफ्टेड बैंगन की खेती से लखपति बन गए है l नवगठित  सक्ती जिले के ग्राम पंचायत जर्वे निवासी श्री ईश्वरी प्रसाद पटेल खेती किसानी करके अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर जीवन यापन कर रहे थे। इसी बीच उन्हें उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने उद्यानिकी विभाग से विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी लेने के बाद उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर दिया। उन्होंने ग्राफ्टेड बैंगन की खेती शुरू की। जिसका लाभ उन्हें धीरे-धीरे मिलने लगा। उनके द्वारा सत्र 2024-25 में 2.5 एकड़ में ग्राफ्टेड बैंगन की खेती से अब तक 7 लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया जा चुका है तथा अभी भी और तोड़ाई होनी बाकी है जिसमें अनुमानित 3 लाख का लाभ हो सकता है।         उद्यानिकी फसल से किसान श्री ईश्वरी प्रसाद पटेल को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। बाजार में उनके बैंगन क...

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण !

Image
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण             सक्ती, (16 नवम्बर 2024):-- केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली श्री तोखन साहू आज नवगठित सक्ती जिले में विभिन्न केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर विशेष समीक्षा के लिए पहुंचे l इस अवसर पर उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पर आम का पौधा लगाया l इस दौरान सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी का 69 वां जन्म दिवस समारोह सम्पन्न।"

Image
" श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी का 69 वां जन्म दिवस समारोह सम्पन्न।" "इस अवसर पर फिलाडेल्फिया अमेरिका के डॉ. मीरा सिंह जी के मुख्य आतिथ्य एवं अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी के विशिष्ट आतिथ्य एवं संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी की अध्यक्षता में "श्रीश्याम संगीताश्रम सक्ती" की स्थापना की गई।"  *संस्थान द्वारा संचालित "विश्व संगीत पाठशाला" में शामिल संगीत साधिकाओं का त्रैमासिक संगीत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पूर्ण।"*  *सफल संगीत साधिकाओं को संगीत प्रशिक्षण "अनुभव प्रमाण-पत्र" प्रदान कर बिदाई दी गई।*  *इस बिदाई अवसर पर संगीत साधिकाओं ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगीत प्रशिक्षण बहुत ही अच्छा रहा यह हमें आजीवन याद रहेगा।* *संगीत परीक्षा में शामिल होने एवं कला संस्कृति सेवा में सहयोग देने का संकल्प लिया गया।*  *सक्ती छत्तीसगढ़ --* श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के रजत...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अपने मवेशियों को लावारिस सड़क मार्ग में छोड़ देने वाले मवेशी मालिकों के ऊपर की गई कार्रवाई !

Image
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अपने मवेशियों को लावारिस सड़क मार्ग में छोड़ देने वाले मवेशी मालिकों के ऊपर की गई कार्रवाई ! मवेशी मालिकों द्वारा अपने मवेशियों का नहीं रखा जाता ध्यान, जिससे मवेशी सड़क मार्गों में रहते हैं बैठे ! सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क मार्ग से मवेशियों को दूर रखने के लिए मवेशी मालिकों पर की गई है कार्रवाई ! पुलिस द्वारा अब तक लावारिस मवेशियों को सड़क मार्ग में छोड़ने वाले 35 प्रकरण में 37 मवेशी मलिकों के विरुद्ध की गई है कार्यवाही ! बलौदाबजार:-- जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से यह मुख्य बात सामने है कि अधिकांश मौंको पर सड़क दुर्घटना का कारण मवेशियों के सड़क मार्ग में बैठे रहना है। सायं एवं रात्रि के समय रोड में बैठे हुए मवेशी वाहन चालकों को स्पष्टतः नजर नहीं आते, जिससे टकरा जाने के कारण अथवा उन्हें बचाने के चक्कर में वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। साथ ही सड़क पर बैठे हुए मवेशियों के अचानक इधर-उधर भागने से, वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अधिकांशतः मवेशी ...

सेंचुरी सीमेंट स्कूल मे आयोजित हुआ स्टूडेंट एल्युमनी मीट !

Image
सेंचुरी सीमेंट स्कूल मे आयोजित हुआ स्टूडेंट एल्युमनी मीट  तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट  14 नवंबर  चिल्ड्रनस डे के अवसर पर सेंचुरी सीमेंट स्कूल जो अब आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल हो चूका हैं उसमे स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों का मिलन एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया जिसमे सन 1994,2002 से लेकर 2022 के छात्र शामिल हुए ,आज के व्यस्तता भरी जिंदगी मे कभी स्कूल मे एक साथ पढ़े छात्र एक दूसरे से मिलकर उत्साहित दिखे ,अधिकांश छात्र अपनी पुरानी स्कूल के दिन याद करके भावुक हो उठे ,छात्र गौरव छाबरा ,विनय अग्रवाल ,अविनाश मोटवानी ने बताया  स्कूल मे बहुत कुछ  बदलाव हो चूका हैं पर क्लास रूम वैसे का वैसे हैं जहाँ हमने अपना जिंदगी के हसीन समय बिताये हैं छात्र अंकुर व चिंटू अग्रवाल ,विपिन खूबवानी ,विशाल वाधवानी आपस मे बात करते रहे की हम यहा बैठा करते रहे वहां बैठा करते थे ,स्कूल की छात्र रही सोनम आज डॉक्टर सोनम नायक बन चुकी हैं तोह वहां के टीचर्स व उनके साथ पढ़े छात्र मजाकिया अंदाज मे डॉक्टर साहिबा पैर हाथ मे दर्द हैं दवाई लिख़ दो हसीं मज़ाक करते दिखे स्कूल...

बाल दिवस के अवसर पर बी एन बी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में कार्यक्रम आयोजित!

Image
बाल दिवस के अवसर पर बी एन बी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया   तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता  अमजद खान की रिपोर्ट सूरत गुजरात के प्रसिद्ध लिवर रोग विशेषज्ञ और सीनियर क्लीनिकल रिसर्च साइंटिस्ट डॉक्टर प्रकाश टहिलियानी जी ने अपने पैतृक गांव में स्थित बी एन बी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा की संस्था में 1973 में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।आज उन्होंने इस संस्था को जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष और जीव विज्ञान कक्ष का 101000 रुपए से जीणोद्वार कर अपने गुरुजनों विमल कुमार गिडीयन और एम एल सोनार ,साथ ही अपने सहपाठियों डॉक्टर हरीश विरानी , राज कपूर कश्यप ,बसंत हरि रामानी ,खिलेश्वर धुरंधर ,लीलाराम जेठवानी ,कुंजलाल साहू नेभनदास बचवानी और कृष्ण मुरारी वर्मा की उपस्थिति में विद्यार्थियों को सौंपा।इस अवसर पर उन के द्वारा अपने गुरुजनों का शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।साथ ही श्री अनिल अग्रवाल , विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा ,जन भागीदारी एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, सौ...

कांग्रेसियों ने नंदकुमार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Image
कांग्रेसियों ने नंदकुमार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी  तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता का अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा-नेवरा:-- अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और 5 बार विधायक व केबिनेट मंत्री रह चुके स्वर्गीय नंदकुमार पटेल  की जयंती पर काँग्रेस-जनों ने उन्हें स्मरण करके पुष्प अर्पित किये। प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवादास टण्डन व बलदाऊ साहू के नेतृत्व में स्थानीय काँग्रेस भवन में काँग्रेस-जन की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में  काँग्रेस-जन ने स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के जन्मदिवस पर उनका स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि व तिलक लगाकर अमर शहीद के नारे लगाए । ब्लॉक अध्यक्ष देवादास टण्डन ने कहा कि हमें अमर शहीद नंदकुमार पटेल के जीवन से सीख लेनी है। जिला महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा कि माननीय नंदकुमार पटेल जी की कमी काँग्रेस पार्टी व देश के लिए अपूरणीय क्षति है। हमें मातृभूमि की सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लेना है यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इधर तिल्...