कवर्धा( खबर का असर):- नगर पंचायत बोड़ला में 6माह से बंद निर्माण कार्य,खबर प्रकाशित के बाद कार्य प्रारंभ,,
कवर्धा( खबर का असर):- नगर पंचायत बोड़ला में 6माह से बंद निर्माण कार्य,खबर प्रकाशित के बाद कार्य प्रारंभ कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- आपको बता दे की कुछ दिनों पहले बोडला नगर पंचायत के वार्ड नं 05 में मिनिमता प्रतिमा स्थापना हेतु बनाए जा रहे चबूतरा निर्माण का कार्य लगभग 5/6महिने बंद पड़ा था। जिसमें खास खबर न्यूज़ 24 का ख़बर प्रकाशन के बाद निर्माण कार्य पुनः चालू कर दिया गया है। आपकॊ बता दें की नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में मिनीमाता प्रतिमा स्थापना के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा था जिसका निर्माण कार्य महज 6,7 माह से बंद था निर्माण कार्य के अब तक अधूरे को लेकर आक्रोशीत हुए समाज संबंधित ठेकेदार द्वारा मनमानी,तानाशाही ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे था। समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष कमल बंजारे से बातचीत में बताया गया कि वार्ड क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 9 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है,जिसको लेकर ...