Posts

कवर्धा( खबर का असर):- नगर पंचायत बोड़ला में 6माह से बंद निर्माण कार्य,खबर प्रकाशित के बाद कार्य प्रारंभ,,

Image
कवर्धा( खबर का असर):- नगर पंचायत बोड़ला में 6माह से बंद निर्माण कार्य,खबर प्रकाशित के बाद कार्य प्रारंभ कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- आपको बता दे की कुछ दिनों पहले बोडला नगर पंचायत के वार्ड नं 05 में मिनिमता प्रतिमा स्थापना  हेतु बनाए जा रहे  चबूतरा निर्माण का कार्य लगभग 5/6महिने बंद पड़ा था। जिसमें खास खबर न्यूज़ 24 का ख़बर प्रकाशन के बाद निर्माण कार्य पुनः चालू कर दिया गया है। आपकॊ बता दें की नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में मिनीमाता प्रतिमा  स्थापना  के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा था जिसका निर्माण कार्य महज 6,7 माह से बंद था निर्माण कार्य के अब तक अधूरे को लेकर आक्रोशीत हुए समाज   संबंधित ठेकेदार द्वारा  मनमानी,तानाशाही ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे था। समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष कमल बंजारे से बातचीत में बताया गया  कि वार्ड  क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 9 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है,जिसको लेकर ...

कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में एक दिवसीय साइंस सेमिनार एवम जी 20 पर व्याख्यान का आयोजन,,

Image
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में   एक दिवसीय साइंस सेमिनार  एवम जी 20 पर व्याख्यान का आयोजन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में   रसायन शास्त्र  एवं  मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साइंस सेमीनार  एवम्   जी 20 प्रोजेक्ट पर व्याख्यान  का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की , उन्होने अपने  उदबोधन में  विज्ञान विषय के सेमिनार हेतु विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए  अपने विषय पर मन लगाकर पढ़ाई करने तथा जी 20 के थीम   वसुधैव कुटुंबकम् पर अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ दीप्ती जांगड़े द्वारा साइंस सेमिनार के उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष  मोहित माहेश्वरी रहे  , उन्होंने विद्यार्थियो की राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा आज के विषय पर सीखकर आगे बढ़ने की बात कही। तत्पश्चात डॉ ऋचा मिश्...

कवर्धा:-नगर पंचायत बोड़ला के संबंधित ठेकेदार पर कौन महेरबान।मंत्री अकबर के सामने प्रदर्शन की तैयारी में सतनामी समाज

Image
कवर्धा:-नगर पंचायत बोड़ला के संबंधित ठेकेदार पर कौन महेरबान।मंत्री अकबर के सामने प्रदर्शन की तैयारी में सतनामी समाज कवर्धा:-- मनोज बंजारे।नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में मिनीमाता प्रतिमा  स्थापना  के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य महज 6,7 माह से बंद है।निर्माण कार्य के अब तक अधूरे को लेकर आक्रोशीत हुए समाज   संबंधित ठेकेदार द्वारा  मनमानी,तानाशाही ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे है। समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष कमल बंजारे से बातचीत में बताया गया  कि वार्ड  क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 9 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है,जिसको लेकर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम इंजीनियर से शिकायत गया  बावजूद इसके अब तक काम चालू नही किया गया है।युवा प्रकोष्ठ के प्रितिनिधि द्वारा निर्णय लिया गया है, की कार्य तत्काल चालू नही किया गया तो आगामी बोड़ला दौरे में  मंत्री मो ,अकबर को निर्माणाधीन...

चन्द्रहासिनी विद्यापीठ मे स्विप के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन. जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के दिशा निर्देश मे चलाया जा रहा स्विप कार्यक्रम.

Image
चन्द्रहासिनी विद्यापीठ मे स्विप के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन. जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के दिशा निर्देश मे चलाया जा रहा स्विप कार्यक्रम. चंद्रपुर :--- चंद्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी - चंद्रपुर जो की गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास के माध्यम से संचालित है। सक्ती जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नुपुर राशि पन्ना जी के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता हेतु आज दिनांक 26 08.2023 को "चंद्रहासिनी विद्यापीठ" मे स्विप के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  अतिथि के रूप में शक्ति के ए.डी.एम / एस डी. एम. सुश्री दिव्या अग्रवाल जी, डभरा तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर जी, तहसील चंद्रपुर के प्रभारी तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु जी, डभरा नायब तहसीलदार आशीष पटेल, चंद्रपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आनंद राय जी एवं चंद्रपुर थाना प्रभारी श्री भारद्वाज सिंह जी साथ ही पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, कोटवारीन सह स्कूल के संचालक श्री पूनम चंद अग्रवाल जी एवं संचालक श्री अजीत पाण्डेय भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की श...

अवैध शराब बिक्री को लेकर पहंदा ग्रामवासी ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष सौंपा ज्ञापन

Image
अवैध शराब बिक्री को लेकर पहंदा ग्रामवासी ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष सौंपा ज्ञापन जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ:-- जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर समीप ग्राम पहंदा के 50 व्यक्ति आज दिनांक 26 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित ज्ञापन सौंपे है जिमसें गांव के कुछ रसूखदारो द्वारा गांव के स्कूल,मंदिर, व सार्वजनिक जगहों पर जोरों से शराब बिक्री कर रही है, जिसे प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामवासी एकजुट होकर गांव में पूर्ण शराब बंदी को लेकर आज ज्ञापन दिए है.। गांव के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश साहू ने कहा की हमारे गांव में शराब कोचियों को कई बार चेतावनी दी चुकी है व थाना केडार को भी कोई कार्यवाही नही कर रही , ग्रामीणों ने बताया कि केडार थाना द्वारा फोन या शिकायत करने पर जाँच में आते है और मोटी रकम ले जाकर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते है। इसलिए आज सरपंच व ग्रामवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर में शिकायत दिए है...  सम्पूर्ण मामलों को लेकर सारंगढ जिले के डी.एस.पी. मनीष कंवर ने 2 दिन में कार्यवाही करने का आश्वा...

क़ोसीर मंडल का बैठक हुआ सम्पन्न, आगामी योजनाओं पर हुआ चर्चा,,

Image
क़ोसीर मंडल का बैठक हुआ सम्पन्न, आगामी योजनाओं पर हुआ चर्चा जिला संवाददाता:- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़:-- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा क़ोसीर मंडल का कामकाजी बैठक ग्राम उलखर में सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक में पूर्व के कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों का रूपरेखा तैयार किया गया।  उक्त बैठक को सर्वप्रथम ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे ने सम्बोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए है जिसका परिपालन मतदान केंद्र तक किया जाना आवश्यक है।  बैठक को सम्बोधित करते भाजपा प्रदेश मंत्री युवा नेता हरिनाथ खुंटे ने कहा की चुनाव बूथ में लड़ा जाता है बूथ मे जीता जाता है, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ लग जाना है, क़ोसीर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ज़िला महामंत्री अजय गोपाल ने कहा की पार्टी के निर्देशानुसर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आए है तथा क़ोसीर मंडल द्वारा लगातार सभी कार्यक्रमों ...

कवर्धा:-युवा कांग्रेस ने वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर मनाया जन नेता क्षेत्रीय विधायक मो.अकबर का जन्मदिवस

Image
कवर्धा।युवा कांग्रेस ने वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर मनाया जन नेता क्षेत्रीय विधायक  मो.अकबर का जन्मदिवस। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा वृद्धा आश्रम में फल वितरण का आयोजन किया गया। वाल्मिकी वर्मा अध्यक्ष युवा कांग्रेस कवर्धा के नेतृत्व में कवर्धा के विकास पुरूष,जननायक बाते कम काम ज्यादा करने वाले,अपने सादगी,सरल सहज स्वछ छबि वाले हम सबके नेता कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भैया जी का जन्मदिन वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर उनके साथ आश्रम में समय बिताये,शांत वातावरण में वृद्ध जनों के आनंद की प्राप्ति हुई। साथ ही उनसे आशीर्वाद लेकर कवर्धा विधानसभा से अधिक मतों से माननीय मोहम्मद अकबर को विजय प्राप्त करने के लिए प्रार्थना किया।                  उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अश्वनी वर्मा,धनराज वर्मा,जितेंद्र लहरे,देव चंद्रवंशी,गजेंद्र वर्मा,परमानंद वर्मा,लोकेश जायसवाल,चिंतामणी चंद्रवंशी,बिनु सागर,हीरा रात्रे,योगद्दत रात्रे,कलप पात्रे,अयोध्या साहू,राजेश जांगड़े,चंद्रभान बंजारे,अजय पात्रे,रोहित चंद्रवं...