Posts

Showing posts from March, 2023

राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी

Image
राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर सेवानिवृत्त  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई, जशपुर:-- पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की सुभकामनाये देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के परिजन, पत्रकारगण, थाना प्रभारीगण एवं कार्यालय के समस्त स्टाॅफ भी उपस्थित थे। राजेन्द्र सिंह परिहार, तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में दिनांक 24.12.1987 को पुलिस अकादमी सागर में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती होकर वहीं प्रशिक्षण प्राप्त किये। प्रशिक्षण पश्चात् सन् 1988 बिलासप...

शिकसा नित कार्यक्रम द्वारा शिक्षकों के प्रतिभा को निखार रहा है : सारथी(शिकसा माता का जगराता का हुआ आयोजन)

Image
शिकसा नित कार्यक्रम द्वारा शिक्षकों के प्रतिभा को निखार रहा है : सारथी (शिकसा माता का जगराता का हुआ आयोजन)   शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में   चैत्र नवरात्रि के अवसर पर "माता का जगराता" का आयोजन संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में हुआ ।                कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना भारत माता खटकर सहा. शिक्षक नवापारा बिलाईगढ़, राजगीत युगेश्वरी साहू सहा. शिक्षक पवनी बिलाईगढ़ ने प्रस्तुत कर किया।                     सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।         प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने अपना विचार प्रगट करते हुए नवरात्रि  पर प्रकाश डाला।         कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने बताया कि शिकसा नित नये कार्यक्रम का आयोजन कर हर पर्व व त्यौहा...

महासमुन्द पुलिस की गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बडी कार्यवाही,,

Image
महासमुन्द पुलिस की गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बडी कार्यवाही।  अवैध नशे के विरूद्ध महासमुंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।  02 अंतर्राज्यीय तस्कर अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते गिरफ्तार।  आरोपियों के कब्जे से 1050 (दस क्विंटल 50 किलो)  किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,10,00,000 रूपये  (दो करोड़ दस लाख) रूपयें एवं माजदा ट्रक सहित जुमला कीमती 2,18,00,000 (दो करोड़ अट्ठाराह लाख रुपये)जप्त।  माजदा ट्रक के अंदर तरबूज के बीच छुपा कर ले जा रहे थे भारी मात्रा में अवैध गांजा।  थाना सरायपाली टीम द्वारा गांजा तस्करी की विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।      महासमुन्द :- पुलिस अधीक्षक महासमुंद #श्रीधर्मेन्द्रसिंह(IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थ गांजा तस्करी एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु मुहिम चलाकर एवं अवैध तस्रकी की रोकथाम हेतु नेशनल हाईवे पर गस्त पेट्रोलिंग कर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके तहत सभी प्रभारीगण में अपने-अपने क्षेत...

08 लीटर कच्ची महुआ शरा ब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार, थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही

Image
08 लीटर कच्ची महुआ शरा ब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार, थाना  डभरा पुलिस की कार्यवाही  डभरा:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम मेढा पाली में नाकाबंदी कर आरोपी  भारत लाल भारद्वाज पिता  दुजे राम भारद्वाज उम्र 32 वर्ष साकिन मेढापाली  थाना डभरा को  08 लीटर कच्ची महुआ शराब  जुमला कीमत 800/ रु. एव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 10000/ रु  को परिवहन करते  हुए  पकड़ा गया। • आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 26.03..2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में  निरीक्षक  के के महतो के मार्गदर्शन में  स उ नि नावा  गौटिया जोसिला, आरक्षक   दिलसाय सोनवानी ,राधेश्याम बरेठ,शिव यादव, देवनारायण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जिला कांग्रेस ने किया सत्याग्रह,,

Image
सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जिला कांग्रेस ने किया सत्याग्रह सक्ती-हसौद:-- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन पर केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा- सक्ती के तत्वाधान में स्थानीय बजरंग चौक में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। सत्याग्रह में विशेष रूप से उपाध्यक्ष प्रदेश  कांग्रेस कमेटी अजा०विभाग  के राईसकिंग खुटे ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर हमारे नेता राहुल गांधी जी पर द्वेष और दुश्मनी रूपी जो कार्यवाही की गई है, हम कांग्रेस जन उसकी कड़ी निंदा करते हैं। राहुल गांधी जी ने संसद में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनके प्रिय मित्र गौतम अदानी का रिश्ता पूछा था। राहुल जी ने पूछा था कि प्रधानमंत्री ने जिस देश का भ्रमण किया उस देश के महत्वपूर्ण कार्य अदानी समूह को कैसे मिला। मोदी सरकार द्वारा अदानी के कमाई को बढ़ाने के लिए क्या क्या मदद किए गए। जिसके फलस्वरूप मोदी जी द्वार...

ऐसा कोई सगा नही जिसे भूपेश ने ठगा नही... छ ग के किसानों,कर्मचारियों के बाद लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी पत्रकार भी छले गए... उमेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा

Image
ऐसा कोई सगा नही जिसे भूपेश ने ठगा नही...  छ ग के किसानों,कर्मचारियों के बाद लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी पत्रकार भी छले गए... उमेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा रायगढ़:--  जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जो पार्टी के प्रखर वक्ता भी हैं उन्होंने छ ग की भूपेश सरकार के द्वारा पारित छत्तीसगढ़ मीडिया सुरक्षा विधेयक 2023 के प्रसंग में बड़ी गंभीर बाते कहीं हैं। श्री अग्रवाल ने कहा विधान सभा के हालिया सत्र में भूपेश बघेल की सरकार ने जो विधेयक पास किया है उसके संबंध में राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों की राय मैने ली है। उनका कहना है कि जो कानून पेश किया गया है वह जस्टिस आफताब आलम की कमिटी की रिपोर्ट से काफी भिन्न है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जस्टिस आलम के प्रारूप के अनुसार जिला स्तरीय समिति से लेकर राज्य समिति के अधिकारों को पूरी तरह से छीन लिया है। इतना ही नहीं सरकार ने ब्यूरोकेट्स की सुविधाओं और मंशा के अनुरूप स्वहित में बनाए गए विधेयक में सारे अधिकार समिति के मुख्य कर्ताधरता राज्य पुलिस के बड़े अधिकारी के हांथ में दे दिए हैं। निर्णय लेने का अधिकार पुलिस अधिकारी के पास होगा,और वो क...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया प्रदेश के 278 ग्रामीण औद्योगिक पार्क का लोकार्पण

Image
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया प्रदेश के 278 ग्रामीण औद्योगिक पार्क का लोकार्पण सक्ती जिले के जेठा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिले के मल्टीएक्टिविटी सेंटर भी हुए लोकार्पित      सक्ती (25 मार्च 2023) :-- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित 278 मल्टी एक्टिविटी सेंटर का लोकार्पण किया। इनमें जिले के मल्टी एक्टिविटी सेंटर भी शामिल हैं। आज जेठा में रीपा अंतर्गत रेस्टोरेंट एंड कैफे का हुआ उद्घाटन भी किया गया है। भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले एवं श्री धरमजीत सिंह सहित अन्य जनप्...

कवर्धा।कबीरधाम पुलिस द्वारा गठित ग्राम खेल समिति से लगातार जुड़ रहे वनांचल ग्राम के युवा

Image
कवर्धा।कबीरधाम पुलिस द्वारा गठित ग्राम खेल समिति से लगातार जुड़ रहे वनांचल ग्राम के युवा कवर्धा(मनोज बंजारे) कबीरधाम:-- पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में गठित ग्राम खेल समिति से लगातार अति नक्सल प्रभावित, वनांचल एवं मैदानी क्षेत्रों के गांव ग्राम खेल समिति में जुड़ रहे हैं। आज बोडला थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित ग्राम रानीदहरा के आश्रित ग्राम नयाटोला के युवाओं ने खेल समिति में शामिल होने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल ग्राम नयाटोला को खेल समिति में जोड़ा और ग्राम खेल समिति का टीशर्ट प्रदान किया गया।  पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि कबीरधाम पुलिस के द्वारा पुलिस और आम जनों के आपसी संबंध को मजबूत कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा गांँव में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस ग्राम के समिति का गठन किया गया है। जिसमें लगातार ग्राम वासियों के द्वारा अपने-अपने गांँव को ग्राम से समिति से जोड़ने के लिये थानों में कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है त...

कवर्धा पीजी कॉलेज कवर्धा में विश्व गौरैया दिवस का आयोजन

Image
कवर्धा पीजी कॉलेज कवर्धा में विश्व गौरैया दिवस का आयोजन।  कवर्धा:- आचार्य पंथ श्री ग्रंथ मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 20 मार्च 2023 को प्राचार्य डॉ बीएस चौहान सर के निर्देशानुसार विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया जाता है इस वर्ष का थीम आई लव स्पैरो है गौरैया की घटती जनसंख्या के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण को प्रोत्साहित करना है  इसका उद्देश्य पक्षी की सुरक्षा के लिए संरक्षण, प्रयासों को मजबूत और अधिक से अधिक लोगों को मनुष्यों और गौरैया के बीच के रिश्तो को मजबूत और व्यापक बनाना है इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ ने   पक्षी की सुरक्षा के लिए शपथ लिए। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉ दीप्ति जांगड़े, समस्त प्राध्यापक गण, क्रीड़ा अधिकारी, कर्मचारी गण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

पत्रकार सुरक्षा विधेयक कॊ मिली मंजूरी,,छत्तीसगढ़ सरकार को दिया पत्रकारो ने धन्यवाद,,

Image
  पत्रकार सुरक्षा विधेयक कॊ मिली मंजूरी,,छत्तीसगढ़ सरकार को दिया पत्रकारो ने धन्यवाद,, जशपुर:-- छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष माननीय नंदकुमार बघेल (पिता श्री मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी)के अथक प्रयास एवं छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारी गण व सदस्यों के लगनशील के चलते  पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी मिली है । गौरतलब हो कि पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन लगातार शासन से संपर्क में लगे हुए थे परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का मेहनत रंग लाया ,और पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी मिली । जिसके लिए छत्तीसगढ मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जशपुर ने  हरि शंकर जायसवाल ने मुख्य मंत्री को आभार व्यक्त किया है  जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन जिला अध्यक्ष जशपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव की बेटी बनी मिस आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की फस्ट वीनरगांव से राज्य तक का सफर.....बिलाईगढ़ सारंगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान,,

Image
छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव की बेटी बनी मिस आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की फस्ट वीनर गांव से राज्य तक का सफर..... बिलाईगढ़ सारंगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान छत्तीसगढ प्रदेश :- छत्तीसगढ राज्य के राजधानी रायपुर मे 15 मार्च 2023 को मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया था , जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से करिश्मा नवरत्न नाम की युवती ने फैशन मॉडल प्रतियोगिता स्टेट लेवल के मीस आइकॉन आफ छत्तीसगढ के फस्ट रनअप की विजेता बनी है । मिस करिश्मा नवरत्न सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम बगलोटा से है , इनके पिता बगसराम नवरत्न मल्दी पंचायत के लगातार पांच बार सरपंच रह चुके है , तथा वर्तमान मे भी सरपंच के पद मे पदस्थ है । मिस करिश्मा नवरत्न ने बीएससी नर्सिंग की पढाई की है । मिस करिश्मा ने पढाई कर अपना करियर मॉडलिंग के क्षेत्र मे बनाना चाहा , और इसी चाह एवं मेहनत ने रंग लायी ,की , एक गांव की बेटी होकर पूरे राज्य मे आज इनका नाम गुंज रहा है । साथ ही सन् 2022 मे जिला स्तरीय मॉडलिग प्रतियोगिता मे मिस रायपुर रह चुकी है , एवं मिस करिश्मा नवरत्न का कहना है , वो अपना करियर मॉडलिग के क्षेत्र मे बनाना चाहती है...

पत्रकार सुरक्षा विधेयक कॊ मिली मंजूरी,,छत्तीसगढ़ सरकार को दिया पत्रकारो ने धन्यवाद,,

Image
  पत्रकार सुरक्षा विधेयक कॊ मिली मंजूरी,,छत्तीसगढ़ सरकार को दिया पत्रकारो ने धन्यवाद,, जशपुर:-- छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष माननीय नंदकुमार बघेल (पिता श्री मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी)के अथक प्रयास एवं छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारी गण व सदस्यों के लगनशील के चलते  पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी मिली है । गौरतलब हो कि पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन लगातार शासन से संपर्क में लगे हुए थे परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का मेहनत रंग लाया ,और पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी मिली । जिसके लिए छत्तीसगढ मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जशपुर ने  हरि शंकर जायसवाल ने मुख्य मंत्री को आभार व्यक्त किया है  जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन जिला अध्यक्ष जशपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव की बेटी बनी मिस आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की फस्ट वीनरगांव से राज्य तक का सफर.....बिलाईगढ़ सारंगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान,,

Image
छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव की बेटी बनी मिस आईकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ की फस्ट वीनर गांव से राज्य तक का सफर..... बिलाईगढ़ सारंगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान छत्तीसगढ प्रदेश :- छत्तीसगढ राज्य के राजधानी रायपुर मे 15 मार्च 2023 को मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया था , जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से करिश्मा नवरत्न नाम की युवती ने फैशन मॉडल प्रतियोगिता स्टेट लेवल के मीस आइकॉन आफ छत्तीसगढ के फस्ट रनअप की विजेता बनी है । मिस करिश्मा नवरत्न सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम बगलोटा से है , इनके पिता बगसराम नवरत्न मल्दी पंचायत के लगातार पांच बार सरपंच रह चुके है , तथा वर्तमान मे भी सरपंच के पद मे पदस्थ है । मिस करिश्मा नवरत्न ने बीएससी नर्सिंग की पढाई की है । मिस करिश्मा ने पढाई कर अपना करियर मॉडलिंग के क्षेत्र मे बनाना चाहा , और इसी चाह एवं मेहनत ने रंग लायी ,की , एक गांव की बेटी होकर पूरे राज्य मे आज इनका नाम गुंज रहा है । साथ ही सन् 2022 मे जिला स्तरीय मॉडलिग प्रतियोगिता मे मिस रायपुर रह चुकी है , एवं मिस करिश्मा नवरत्न का कहना है , वो अपना करियर मॉडलिग के क्षेत्र मे बनाना चाहती है...

कवर्धा:- जनपद पंचायत बोड़ला में बाबू पद पदस्थ नरेन्द्र कुमार द्वारा किए करोड़ो रूपये की अवैध संपत्ति एवम नियमों को तार करते हुए फर्जी रूप से भर्ती का खुलासा

Image
कवर्धा:- जनपद पंचायत बोड़ला में बाबू पद पदस्थ  नरेन्द्र कुमार द्वारा किए  करोड़ो रूपये की अवैध संपत्ति एवम नियमों को तार करते हुए फर्जी रूप से भर्ती का  खुलासा कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला के अधिकारी ,कर्मचारी ,जनप्रतिनिधि द्वारा फर्जीवाड़े तथा बाबू के अवैध सम्पति को लेकर प्रमाणित दस्तावेज लेकर जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता करके अपने पदाधिकारियों के साथ दोषियों पर कार्यवाही के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर जोगी कांग्रेस की सुप्रीमो ,डॉ रेणु जोगी ने विधानसभा में मामला उठाया । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि जिला कबीरधाम के अन्तर्गत जनपद पंचायत बोड़ला में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 नरेन्द्र कुमार राउतकर द्वार अपने भतिजे सौरभ टेम्बूकर को नौकरी लगाने के उद्देश्य से तात्कीलक मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पदाधिकारी द्वारा षड़यत्र पूर्वक भतीजा सौरभ टेम्बूकर सहित 04 अन्य दैनिक वेतन भोगी से पैसा लेकर शासन को गुमराह करते हुए 21.07.2020 से 24.07.2020 के बीच सहा...

जवाली के कोतरी नाला मे होगा स्टाप डेम का निर्माण,,विधायक यादव के प्रयास से तीन करोड के स्टाप डेम की प्रशासनिक स्वीकृती

Image
जवाली के कोतरी नाला मे होगा स्टाप डेम का निर्माण,, विधायक यादव के प्रयास से तीन करोड के स्टाप डेम की  प्रशासनिक स्वीकृती डभरा.:-- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से करोड़ों रुपए का विकास कार्य का शुभारंभ हुआ। साथ ही करोड़ों रुपया के नए विकास कार्य के लिए राशि सरकार से स्वीकृति मिल चुका है। हम बता दें कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक डभरा के अंतर्गत ग्राम सकराली के छुईया से जवाली के बीच कोतरी नाला में स्टाप डेम निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है, छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा कोतरी नाला पर प्रस्तावित जवाली छुईया स्टाप डेम निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 90 लाख एवं 66 हजार राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस क्षेत्र में स्टाप डेम निर्माण होने से ग्राम सकराली साराडीह जवाली आसपास के गांवो में भू जल संवर्धन पेयजल निस्तारित एवं कृषको को खेती के समय इसका फायदा मिलेगा एवं स्टाप डेम के पानी से किसानों के खरीफ फसल में भी सिंचाई कर सकेंगे। स्टाप डेम की पानी से साग सब्जी एवं कई तरह के फस...

कवर्धा:- अमित जोगी जन आक्रोश रैली कलेक्टर कार्यालय कबीरधाम कार्यालय घेराव में पहुचेंगे जिला की जनहित समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

Image
कवर्धा:- अमित जोगी जन आक्रोश रैली कलेक्टर कार्यालय कबीरधाम कार्यालय घेराव में पहुचेंगे  जिला की जनहित समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम  सौंपा जाएगा ज्ञापन । कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एक दिवसीय कबीरधाम दौरे पर रहेंगे।इस दौरान जिले के  क्षेत्रीय समस्याओं  पर कलेक्ट्रेट घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेगी।जनता कांग्रेस जे इसे अपने हक अधिकार की लड़ाई बताते हुए   जन आक्रोश रैली करेंगी । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय  पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुखिया माननीय अमित जोगी जी के नेतृत्व में आयोजित कलेक्टर कार्यालय घेराव करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । छत्तीसगढ़ की जल जंगल जमीन हमारी है, इस पर नियोजित उद्योग पर रोजगार का पहला अधिकार छत्तीसगढ़वासियों  का है । कवर्धा जिले में लग रहे एथेनॉल प्लांट में एथेनॉल ही बने न कि शराब, इसमें रोजगार स्थानीय लोगो को मिले, दोनों शक्कर कारखाना में किसानों को बोनस के नाम ...

स्वामी लाइव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार एवं शिक्षा को लेकर आपसी तालमेल के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया

Image
स्वामी लाइव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार एवं शिक्षा को लेकर आपसी तालमेल के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जांजगीर:-- चांपा में होली के उपलक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया जिसमें युवक-युवतियों को मास्टर क्लास के साथ-साथ महावारी, स्वच्छता, एवं शिक्षा , स्वरोजगार आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिटेलिंग कस्टमर हैंडलिंग एवं ग्रामीण क्षेत्र में जाकर महिलाओं को जागरूक करना प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया जिसमें उषा लवली शिक्षा सोसायटी की संचालिका श्रीमती जमुना मालाकार को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था जो हमेशा समाजिक कार्यों के लिए समर्पित रहती हैं उन्होंने प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को शिक्षा एवं रोजगार को उजागर किया एवं डायरेक्ट सेलिंग और रिटेलिंग के बारे में जानकारी दी अगर रोजगार रहेगा तो हम मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे क्योंकि आज 80 परसेंट नव युवक युवतियां मानसिक तनाव का शिकार हो रही है उसका कारण बेरोजगारी कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता अगर सीखकर हम करें तो सफलता मिलती है और प्रत्येक जिला में ऐसे ही महिलाओं को एंपाव...

परम पिता परमेश्वर श्री श्री कपिलेश्वर महादेव की असीम कृपा से पाकरगाँव में अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी का आयोजन

Image
परम पिता परमेश्वर श्री श्री कपिलेश्वर महादेव की असीम कृपा से पाकरगाँव में अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी का आयोजन जिला संवाददाता - हरि जायसवाल की रिपोर्ट जशपुर:-- परम पिता परमेश्वर श्री श्री कपिलेश्वर महादेव की असीम कृपा से पाकरगाँव में अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्राम पाकरगांव सहित आसपास के ग्राम वासी अपने परिवार के साथ पहुँच कर इस परमार्थ आयोजन में सहभागी बनकर ईश्वर से अपने लिए अपने परिवार जनों के सुख शांति और सम्रद्धि के लिए आशीर्वाद मांग रहे है।अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी में दिनाँक 09.03.2023, गुरुवार से शुरू हुए इस अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी में काफी संख्या में लोग पहुच रहे है। सायं अधिवास चैत्र कृष्ण पक्ष 03, दिनाँक 10.03.2023, शुक्रवार प्रातः नामोच्चारण चैत्र कृष्ण पक्ष 04, दिनांक 11.03.2023, शनिवार ,नामोच्चारण चैत्र कृष्ण पक्ष 05, दिनांक 12.03.2023, रविवार पूर्णाहुति, नगर कीर्तन, दधिगंजन, प्रसाद सेवन के साथ यज्ञ संरक्षक श्री श्री 1008 श्री कपिल दास जी बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।इस पूरे कार्यक्रम को बे...

सामाजिक परंपरा को दरकिनार करते हुए पांच बेटियों ने दी अपने पिता को मुखाग्नि

Image
सामाजिक परंपरा को दरकिनार करते हुए पांच बेटियों ने दी अपने पिता को मुखाग्नि डभरा:- नवीन जिला  सक्ती अंर्तगत डभरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाघौद में दिनांक 10/03/2023 को रात्रि  विष्णु प्रसाद बंजारे जी का  आकस्मिक निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार दिनाक 11/03/2023 को किया गया। आपको बता दे की विष्णु प्रसाद बंजारे सामाजिक कार्यकर्ता एवम श्री युद्धवीर सिंह जूदेव जी के पूर्व मीडिया प्रभारी भानू बंजारे के दादा है। चूंकि विष्णु प्रसाद बंजारे के कोई बेटा नही होने के कारण सामाजिक रीति रिवाज को दरकिनार करते हुए एवम् समाज के लोगो को समझाकर भानू बंजारे के द्वारा विष्णु प्रसाद बंजारे के पांचों बेटी क्रमश जयकुमारी,ललिता,फुलकुमारी, रंजिता एवम यशिका के द्वारा मृतात्मा को मुखाग्नि दिलवाया गया।,यह क्षेत्र में पहला मामला है जिसमे बेटियो ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया ।,, यह निश्चित तौर पे डभरा ब्लॉक के लिए एक उदाहरण साबित होगा । यूं तो बेटा बेटी एक समान का नारा सभी लगाते है लेकिन यह यथार्थ में नही होता,, भानू बंजारे द्वारा उठाये गया यह कदम सराहनीय है, और ...

होली के हुड़दंग शिकसा के संग का हुआ आयोजन,,

Image
होली के हुड़दंग शिकसा के संग का हुआ आयोजन सक्ती- डभरा :-- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में  होली के अवसर पर "होली के हुड़दंग शिकसा के संग" का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थित व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती-वंदना चमेली साहू ,राज-गीत देविका यादव व गणपति  सुमरनी गीत देवेन्द्र कुमार बंछोर ने प्रस्तुत कर किया ।           सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस",प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू,संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, महासचिव राधेश्याम कंवर आदि ने अपना अपना विचार प्रगट किया ।          कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि होली के अवसर को यादगार बना बचपन याद दिला दिया   कार्यक्रम में संगम वर्मा, सुनीता जर्नादन,रुक्मिण...

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही

Image
हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही डभरा( जिला - सक्ती):-- मामला कुछ इस प्रकार है कि दिनांक 08.03.2023 को प्रार्थी के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.03.2023 के रात्रि करीबन 11ः00 बजे गांव के पडोसी सालिक राम कोशले, छत्रपाल कोशले, सूरज कोशले ,गणेशराम कोशले के द्वारा ग्राम पंचायत को गंदी गंदी गाली दे रहे थे, चूंकि प्रार्थी का मां वार्ड पंच है।  जिस कारण गाली खराब लगने पर अपने भाई गिरधारी खुंटे के सांथ बाहर निकलकर गाली देने से मना करने लगे,, जिस पर आरोपीगणो के द्वारा  मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने कि नियत से टांगी के पासा तथा डंडा से सिर को मारकर चोंट पहुचाकर हत्या करने का प्रयास किया। कि रिपोर्ट पर थाना डभरा मे अपराध धारा 294,506,323,307,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपियो के गिरफतारी हेतु  जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों के त्वरित गिरफतारी हेतु आदेश प्राप्त होने पर प्रकरण के आरोपीयो...

कवर्धा:-अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

Image
कवर्धा:-अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार।   आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा को थी, मध्यप्रदेश राज्य में खपाने की योजना।    आरोपियो से 492.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजी कीमती 49.26 लाख रूपये का किया गया जप्त।  कवर्धा( मनोज बंजारे):-- थाना कवर्धा पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि न्यु कृषि उपज मंडी कवर्धा बिलासपुर रोड में संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक खड़ी हुई है तथा ट्रक डायवर एवं उसमें सवार व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है, कि उक्त सूचना के संबंध में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं  के.के. वासनिक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीकी कार्यवाही किये जाने थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देशित किये जाने पर थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित कर मौके पर पहूंचकर मुखबीर के बताये अनुसार टाटा वाहन (ट्रक) में सवार व्यक्तियों से पुछताछ किया गया जिन्होने अप...