Posts

Showing posts from May, 2023

जिले में संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,,,*हर्षोल्लास और उत्साह के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर में शामिल हुये बच्चे*

Image
जिले में संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर में शामिल हुये बच्चे         सक्ती (31 मई 2023):- नवगठित सक्ती जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 1 मई से 30 मई 2023 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। जिसका समापन आज सुबह जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बच्चों की उपस्थिति में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय इंडोर स्टेडियम सक्ती में किया। एक माह तक चलने वाले इस शिविर में 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 310 बालक और बालिका पंजीयन कराकर निर्धारित तिथि और समय में शामिल होकर योग्य प्रशीक्षको द्वारा योगा, एथलेटिक्स, तैराकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बांटी, पेंटिंग या चित्रकला, संगीत, नृत्यकला विधाओं में अपनी रुचि अनुसार कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हुवे। बच्चे पूरे उत्साह और हर्षोंल्लास के साथ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्...

चिरायु चिकित्सकीय दल सक्ती के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने बनाई नई रणनीति,,

Image
कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु की ली समीक्षा बैठक चिरायु चिकित्सकीय दल सक्ती के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने बनाई नई रणनीति             सक्ती (31 मई 2023) :-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( चिरायु ) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में चिरायु चिकित्सकीय दल सक्ती के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीती बनाई गई।        कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर द्वारा जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के प्रगति को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जिले में प्रति ब्लॉक दो के अनुसार कुल  आठ चिरायु दल कार्य कर रहे है। प्रत्येक दल में एक महिला  आयुष चिकित्सा अधिकारी,  एक पुरुष आयुष चिकित्सा अधिकारी के साथ एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम, एक एमएलटी कार्य कर रहे है। चिरायु दल 0 से 18  वर्ष के  बच्चो में रोगों की जांच...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस :-- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित ,,

Image
विश्व तंबाकू निषेध दिवस :-- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित           सक्ती (31 मई 2023 ):-- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नवगठित सक्ति जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता  मे गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह  उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं तकनीकी सहयोगी संस्था यूनियन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि समस्त शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित करावे एवं कार्यालय अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का उपयोग पूर्णरूप से प्रतिबंधित करावे। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी मापदंडों को पूर्ण करने के...

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं,,कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को तत्परता से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश,,आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन हुए प्राप्त

Image
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को तत्परता से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन हुए प्राप्त      सक्ती ( 31 मई 2023) :-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना  ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आमनागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।         इसी क्रम में आज जनदर्शन में विकासखंड डभरा के ग्राम छोटे कटेकोनी के समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत छोटे कटेकोनी के गौठान में पावर प्लांट का फ्लाई एस डस्ट का डंपिंग से प्रदूषण तथा इसकी डंपिंग के अनुमति पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन लेकर आज जनदर्शन पहुंचे। वही ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे गांव के गौठान में पावर प्लांट से फ्लाई एस डस्ट का लगातार डंपिंग किया जा रहा है जिससे पूरे गांव में ...

कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस,,,

Image
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया   विश्व तंबाकू निषेध  दिवस कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में   विश्व तंबाकू  दिवस  31मई  के अवसर पर तंबाकू नियंत्रण समिति, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी, एवम रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की , उन्होने अपने उदबोधन में इस वर्ष के थीम ,वी नीड फूड, नॉट टोबैको , एवं तम्बाकू  मुक्त शैक्षणिक संस्थान पर अपने  उद्बोधन दिए। वरिष्ठ प्राध्यापक नरेन्द्र कुमार कुलमित्र  ने तंबाकू उत्पाद का इतिहास,सेवन से दुष्परिणाम ,एवं बीमारी तथा उससे बचाव विषय पर अपने व्याख्यान दिए।  कार्यक्रम संयोजक  कविता कन्नौजे ने  कहा कि हमारे संस्थान को तंबाकू मुक्त करने हेतु तंबाकू नियंत्रण समिति कार्य कर रही है  तथा तंबाकू उत्पाद नियंत्रण से  सम्बंधित नियम का महाविद्यालय  द्वारा पालन किया जा रहा है ।   छात्र विवेक साहू एवम अ...

जेठा गौठान में स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा की जा रही विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां,,

Image
जेठा गौठान में स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा की जा रही विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां रीपा योजना अंतर्गत मारुती स्व सहायता समूह द्वारा रेस्टोरेंट एंड कैफे का किया जा रहा संचालन शारदा स्व सहायता समूह वर्मी कंपोस्ट निर्माण कर तीन लाख रूपए से अधिक की कर चुकी है कमाई        सक्ती (30 मई 2023) :-- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के गौठानों में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों के संचालन के साथ ही रीपा योजना से क्षेत्र के युवाओं ग्रामीणों और महिलाओं सभी को रोजगार मिल रहा है और ग्रामीणजन लाभान्वित हो रहे हैं। नवगठित सक्ती जिले का जेठा गौठान जो लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस गौठान में मुर्गी शेड, बकरी शेड, पशु शेड, वर्मी टैंक, नाबेड टैंक और अंजोला टैंक बना हुआ है। इसके साथ ही इस गौठान के माध्यम से रीपा योजना अंतर्गत नेशनल हाईवे 49 पर रेस्टोरेंट एंड कैफे का संचालन मारुति स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही इस गौठान में शारदा स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट निर्माण का कार्य कर अब तक 3 सौ 83 क्विंटल वर...

सारंगढ़ बिलाईगढ़: रामगुलाल साहू बने ग्राम पटेल संघ के जिला अध्यक्ष..

Image
सारंगढ़ बिलाईगढ़: रामगुलाल साहू बने ग्राम पटेल संघ के जिला अध्यक्ष... सारंगढ़:-- भू-राजस्व कर की वसूली करवा कर शासकीय कोषागार में जमा करवाने के उद्देश्य से जिला ग्राम पटेल हेतु पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है पूर्व सारंगढ़ छोटे खैरा के उन्नतशील किसान एवं पूर्व जनपद सदस्य रामगुलाल साहू को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ग्राम पटेल संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन को विस्तार देते हुवे केशराम पंकज नावापारा को उपाध्यक्ष तथा बंशीधर साहु नावागांव को सचिव एवं सत्यनारायण साहु पुरर्गाँव को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। क्या होते हैँ ग्राम पटेल के कार्य- भू-राजस्व कर या लगान की वसूली करवा कर शासकीय कोषागार में जमा करवाने के साथ कलेक्टर के आदेश पर गांव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करना प्रमुख कार्य होता है। इसके अतिरिक्त गाँव मे किसी ने शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर लिया है ऐसे अतिक्रमण को हटवाना। गांव में बनाए गए शासकीय सीमा चिन्हों की सुरक्षा करना। ग्राम को साफ-सुधरा रखना। जंगल की या पेड़ों की अवैध कटाई को रोकना।ग्राम के कोटवार पर नियंत्रण रखना एवं अन्य कार्य जो कल...

जगदम्बा फन वर्ल्ड जाने वाले हो जाओ सावधान ,पानी से ज्यादा है पेशाब?

Image
जगदम्बा फन वर्ल्ड जाने वाले हो जाओ सावधान ,पानी से ज्यादा है पेशाब? सारंगढ़ - सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम टिमरलगा में जगदम्बा फन वर्ल्ड  स्थित है जहाँ हजारों की संख्या में  लोग नहाने जाते है जगदम्बा वाटर पार्क से 2 किलो की दूरी पर दर्शनिक स्थल चंद्रुपर है जिसके कारण ,वहां लोगों की संख्या गर्मी के माह में अधिकतर संख्या में बढ़ोत्तरी रहता है लेकिन   जगदम्बा वाटर पार्क से लोग बाग बहुत ही अंजान है सूत्र की माने तो आपको बता दे जगदम्बा वाटर पार्क की पानी सीजन में एक बार ही चेंज किया जाता है साल में सिर्फ गर्मी दिन आने से कुछ दिन पहले पानी चेंज किया जाता है जो पानी पूरा सीजन भर चलता है। अब इतना में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहाँ की पानी मे कितना सारा कुछ मिलता होगा जो लोगों के लिए नुकसान दायक है जिस पानी में लोग नहाते है वहाँ प्रति दिन। कैमिकल मिलाकर पानी साफ किया जाता है।  जगदम्बा वाटर पार्क में लोगों द्वारा किया गया पेशाब कहाँ जाता है?    सूत्र तो ये भी बताते है कि जगदम्बा वाटर पार्क में रोज हजा...

रविशंकर वर्मा बने बलौदा बाजार भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष

Image
रविशंकर वर्मा बने बलौदा बाजार भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रवान बलौदा बाजार,,:-- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव जी, भाजपा प्रदेश कोर कमेटी सदस्य माननीय गौरीशंकर अग्रवाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाटापारा विधायक माननीय शिवरतन शर्मा जी ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े जी, एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो माननीय रवि भगत जी, संभाग प्रभारी युवा मोर्चा श्री रोहित माहेश्वरी जी ,जिला प्रभारी युवा मोर्चा श्री विकास मित्तल जी, की सहमति एवं मार्गदर्शन से भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सुनील यदु द्वारा विश्वास जताते हुए ग्राम पंचायत रवान के पंच बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल के विभिन्न दायित्वो मे रहे तेजतर्रार युवाओं के चहेता संगठन के प्रति लगन सिलता जिसकी भाव से जगती है युवाओं के बीच शब्दों की बाण से आपसी तालमेल बनाकर चलने वाले भाई रविशंकर वर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला के उपाध्यक्ष नवीन दायित्व मिलने पर उसके शुभचिंतक स्थानी ग्रामवासी क्षेत्रवासियों ने दी बधाई,,,

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बुधवारी बाजार सक्ती का लिया जायजा

Image
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बुधवारी बाजार सक्ती का लिया जायजा          सक्ती,( 27 मई 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती बुधवारी बाजार का औचक निरीक्षण करने पहुंची।बुधवारी बाजार का कायाकल्प कर सर्वसुविधा युक्त कॉम्प्लेक्स की ड्राइंग का मौका पहुंच कर मुआयना किया। हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित होने वाले कॉम्प्लेक्स में सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए दुकान, जिम स्पेस, मल्टीप्लेक्स , रिक्रिएशन सेंटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने बुधवारी बाजार के बीच से गुजरने वाली 80 फीट चौड़ी सड़क के दोनों ओर जिले की संस्कृति और इतिहास को दर्शाने वाली आकर्षक वॉल आर्ट व ग्रीन एरिया विकसित करने के साथ भविष्य की आवश्यकता अनुसार मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही साप्ताहिक बाजार के लिए जगह का प्लानिंग के संबंध में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा बनाए नक्शा का मुआयना किया और आवश्यक संशोधन के लिए निर्देश दिया। इस दौरान दादू जायसवाल, नजूल तहसीलदार पंकज सिंह, हाऊसिंग बोर्ड ई.ई आर के साहू, इंजीनियर ए...

झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सक्ती में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सक्ती में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि       सक्ती,( 25 मई 2023):- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट में अधिकारियों-कर्मचारियों को झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी अधिकारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।      कलेक्टर की उपस्थिति में सभी अधिकारियों ने शपथ लिया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कलेक्टर ने अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार की हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। सभी ने नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से शान्ति का टापू बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेंद्र पटेल, तहसीलदार लक्ष्मी कोरी , संजय सिंह सहित कलेक...

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगो की समस्याएंजनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन हुए प्राप्त

Image
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगो की समस्याएं जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन हुए प्राप्त      सक्ती,( 24 मई 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमलोगो से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए।         आज आयोजित जनदर्शन में विकासखंड सक्ती के ग्राम सकरेली निवासी लोमस प्रसाद केवट, लक्ष्मी प्रसाद केवट, सोनाऊ राम केवट, ओमशंकर केवट सहित राजेश केवट आवदेन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों (आवेदकगणो) का घर मेन रोड से लगभग 30 मीटर अंदर खेत में बना हुआ है। जहां पर आने जाने के लिए पूर्वजों द्वारा रास्ता बनाया गया था। जिसको रवि केवट द्वारा उस रास्ता को बंद करके बाउंड्री वॉल बनाने की तैयारी कर रहा है। जिससे वह रास्ता बंद हो जायेगा तथा ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच एवं अन्य सदस्य द्वारा भी रवि केवट को समझाने के बावजूद भी रास्ता देने ...

सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा

Image
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा        सक्ती,( 23 मई 2023):-- नवीन जिला सक्ती का डभरा ब्लॉक वर्षों से विषेशज्ञ चिकित्सको की सेवा से वंचित रहा है। नवीन जिला सक्ती निर्माण उपरांत कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के प्रयासों से डभरा सीएचसी में जिला खनिज न्यास मद से दो विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ समीर अग्रवाल मेडिसिन विशेषज्ञ एवं डॉ निकिता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवा उपलब्ध कराई गई है। तकरीबन 1 लाख 88 हजार की जनसंख्या वाले इस ब्लॉक में 1 सीएचसी, 5 पीएचसी, और 34 सब हेल्थ सेंटर संचालित किया जा रहा है।         नवीन जिला सक्ती में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सक्ती जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित डभरा के आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए नजदीकी अन्य जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब डभरा सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति से लोगों की स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि होगी। मुख...

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने ली महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक,,

Image
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने ली महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सुपोषित सक्ती नवाचार अन्तर्गत 1 जून से शुरू होगा सभी दर्ज बच्चों को सोमवार और गुरूवार को अंडा या केला मिलना        सक्ती, (23 मई 2023):-- नवगठित जिला सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग महत्वपूर्ण विभाग है। बच्चों के कल्याण के लिए विभाग की महती जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए महिला एवं बाल कल्याण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कुपोषण नियंत्रण में मिलेट्स (कोदो-कुटकी, रागी आदि) की प्रभावी भूमिका को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेट्स को शामिल करने और कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक महिलाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए है। जिले में संचालित 917 आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित बच्चों पर विशेष रूप में ध्यान देने हेतु निर्देश दिए। अभियान...

दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र का ‘घूईचूआं उप स्वास्थ्य केंद्र‘ स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर बन रहा मिसाल

Image
सक्ती जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में गाड़ रहा हैं नया आयाम दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र का ‘घूईचूआं उप स्वास्थ्य केंद्र‘ स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर बन रहा मिसाल        सक्ती, (21 मई 2023):-   दूरस्थ और पहुंच के दृष्टिकोण से दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा महज एक कल्पना थी। पर छत्तीसगढ़ राज्य का सक्ती जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र एक नया आयाम गाड़ रहा हैं। नव गठित जिला सक्ती के अंर्तगत सतत पहाड़ी श्रृंखला है जिसका विस्तार सक्ती जिले में ऋषभ तीर्थ से लेकर मसनिया कला तक है इन ऊंचे पहाड़ के नीचे बसे गांव ज्यादातर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहाँ ऊंची पहाड़ों के नीचे बस्तियां बसी हैं ऐसी ही बस्तियों से बना ग्राम घूईचूआं जो जिला सक्ती और जिला कोरबा के सीमा में आता है यहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्मित है। इस उप स्वास्थ्य केंद्र परआश्रित ग्राम जैसे, गुंजी+ख़र्रिपरा-60, बुढ़नपुर-423, जमचुवा-580 सलीहाभाठ+बासीनपाठ-469,  रैनखोल-425, नवागाँव-410 है जिनकी सम्मिलित जनसंख्या-3542 है इसमें आदिवासी परिवार की संख्या-2104 है। जिले के निर्माण पूर्व य...

राज्य भर के प्रतिभावान शिक्षक जुटेंगे शिकसा महोत्सव में 13 को (भव्य कार्यक्रम के आयोजन के तैयारी में लगे है शिकसा परिवार)

Image
राज्य भर के प्रतिभावान शिक्षक जुटेंगे शिकसा महोत्सव में 13 को  (भव्य कार्यक्रम के आयोजन के तैयारी में लगे है शिकसा परिवार)                    शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह का भव्य  आयोजन *शिकसा महोत्सव 2023* के रूप में 13 जून 2023 को संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में आयोजित किया गया है जिसमें राज्य भर के प्रतिभावान शिक्षक साथी व विद्यार्थी जुटेंगे व अपनी प्रतिभा का प्रस्तुति देंगे।                    संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" ने कार्यक्रम का रूपरेखा के विषय में बताया कि प्रातः रंगोली प्रतियोगिता व विभिन्न प्रदर्शनी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के शिक्षक व छात्रों द्वारा प्रदर्शनी लगाया जायेगा । शिकसा की पत्रिका "चिन्हारी"(छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थल की जानकारी) व काव्य संग्रह "मन मिथि" कवि राजीव लोचन कश्यप के पुस्तक का विम...

कवर्धा:- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र 20 बैगाओं को जमीन दिलाने के नाम पर10-10 लाख की मोटी रकम ऐंठकर खाने करने वाले धोखेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
कवर्धा:- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र 20 बैगाओं को जमीन दिलाने के नाम पर10-10 लाख की  मोटी रकम ऐंठकर खाने  करने वाले धोखेबाज चढ़ा  पुलिस के हत्थे  कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कबीरधाम जिले के वनांचल थाना कुकदूर क्षेत्र में निवासरत दरबारी बैगा पिता शैलू बैगा उम्र 65 साल सकिन महीडबरा थाना कुकदुर जिला कबीरधाम छ.ग. ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 वर्ष पूर्व ग्राम साजालगान तहसील बिक्रिया जिला मण्डला म.प्र. में निवासरत थे कि इनका ग्राम कान्हा टाईगर रिजर्व में आने से शासन के निर्देशानुसार विस्थापन हेतु शासन से इनके मकान एवं जमीन के एवज में प्रत्येक विस्थापित हुये बैगाओं को 10-10 लाख स्वीकृत हुआ था तथा प्रथम किस्त 11 लाख रूपये शासन से इनका भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलवाकर रकम ढाला गया था कि यह खबर मिलते ही आरोपी मलेश मरकाम द्वारा जो कि प्रार्थी का मितान का पुत्र है इनके ग्राम साजालगान (म.प्र.) आकर इन्हें एवं 19 अन्य बैगा परिवार को ग्राम महिडबरा में दूसरे की जमीन को स्वयं का भूमि बताकर दिखाया व प्रत्येक बैगा परिवार से 95000 रू. एकड़ की भाव से सौदा कर कुल 11,80,000/ रू. लिया ...

कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया जैव विविधता दिवस।

Image
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया जैव विविधता दिवस। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में  जैव विविधता दिवस  22मई 2023 के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की , उन्होने अपने उदबोधन में इस वर्ष के थीम एग्रीमेंट टू एक्शन बिल्ड बैक बायोडायवर्सिटी विषय के अंतर्गत जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनीता जाखड़ ने पारिस्थितिक  तंत्र पर अपनी बात रखी एवं जीव जंतु के संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दीप्ती टिकरिहा, मुकेश कुमार कामले , नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, आकांक्षा वर्मा, कविता कन्नौजे,जय मेहरा, के पी  माहुले,रवि गढ़ेवाल सहित अधिकारी कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपास्थित रहे।

कवर्धा:-थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरप्तार

Image
कवर्धा:-थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को  गिरप्तार कर भेजा सलाखे के पीछे ।  आरोपी द्वारा एक नग काला रंग के बैग मे अवैध शराब परिवहन करते कुल 60 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक मे 180-180 एमएल कुल 10.800 बल्क लीटर किमती 4800 रू जप्त किया गया । कवर्धा।(मनोज बंजारे।):- -पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॅा0 लाल उमेंद सिंह सर द्वारा अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वाले आरोपी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी  के0के0वासनिक के द्वारा मार्गदर्शित करने पर थाना प्रभारी पिपरिया के कुशल नेतृत्व मे थाना स्तर मे टीम गठित कर थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग दिशा मे रवाना किया गया था जिसमे पिपरिया सकरी नदी पुल के आगे पिपरिया के पास नाकाबंदी कर मुखबीर से सूचना प्राप्त कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी अर्जित भास्कर पिता रउहा भास्कर उम्र 19 साल साकिन सोढा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम छ0ग0 के द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के नियत से अपने ...

छत्तीसगढ़ के आधे से ज्यादा कांग्रेस विधायकों का परफॉर्मेंस पुअर,चुनाव में कर्मो का फल मिलेगा,,

Image
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल नहीं तो छत्तीसगढ़ के हम सभी नेता भी पार्टी के साथ नहीं.... नोबेल वर्मा    छत्तीसगढ़ के आधे से ज्यादा कांग्रेस विधायकों का परफॉर्मेंस पुअर,चुनाव में कर्मो का फल मिलेगा। बिलासपुर :-- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा ने पार्टी में खलबली मचा दी है। पार्टी में उनसे जुड़ा हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी शरद पवार के इस्तीफे को मंजूर करने तैयार नहीं है। यही कारण है कि लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें। छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नोबेल वर्मा ने कहा कि अगर पार्टी में शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल नहीं तो नोबेल वर्मा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी पार्टी के साथ नही रहेंगे। शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शरद पवार के इस्तीफे से नाराज होकर उन्होंने भी छत्तीसगढ़ की प्रदेश इकाई के तमाम विंग के सभी पदाधिकारियों के साथ अपने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। प्रारंभिक मेंबर जरूर...