Posts

Showing posts from December, 2024

सक्ती जिला भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल रहेंगी प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े !

Image
सक्ती जिला भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल रहेंगी प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े !  सक्ती:-- सक्ती जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी (महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण छत्तीसगढ़  शासन )                    सक्ती जिला के कार्यक्रमों में शामिल रहेंगी  विधानसभा जैजैपुर के  दशहरा मैदान में 2 जनवरी को दोपहर 12 :०० बजे जैजैपुर के दशहरा मैदान में नगर पंचायत जैजैपुर द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगी कार्यक्रम समाप्ति बाद दोपहर 4 बजे सक्ती जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ  जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा  की उपस्थिति में बैठक लेंगे !  पश्चात रात्रि विश्राम सक्ती रेस्ट हाउस में करेंगी 3 जनवरी  शुक्रवार को सुबह 09.00 बजे सक्ती सर्किट हाऊस से सक्ती कलेक्ट्रेट के लिये प्रस्थान कर सुबह 9.30बजे आयोजित जिला सक्ती के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक में सम्मिलित रहेंगी ! AD ...

कांग्रेस पार्टी की रजनी जगतु मांडले ने पेश की वार्ड 22 से अपनी दावेदारी ।

Image
कांग्रेस पार्टी की रजनी जगतु मांडले ने पेश की वार्ड 22 से अपनी दावेदारी । तिल्दा नेवरा ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट  तिल्दा नेवरा :-- नगर पालिका चुनाव की घोषणा होते ही तिल्दा  - नेवरा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है , वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होंने के बाद से प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं । इसी बीच कांग्रेस पार्टी से रजनी जगतू राम मांडले ने शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड नम्बर 22 से अपनी दावेदारी पेश की है। यह वार्ड अनुसूचित जाति (एससी) महिला के लिए आरक्षित हुई है । राजनीतिक अनुभव और संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले जगतू राम मांडले की धर्मपत्नी रजनी मांडले सन् 2005 से सक्रिय राजनीति में है वो राजनीति में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रही जैसे जिला महामंत्री , प्रदेश महिला कांग्रेस संघठन महामंत्री जैसे संघटन के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है , 2009 से 2013 में वह इस शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड नंबर 22 में पार्षद के पद पर भी रहकर जनता की सेवा निरंतर करते आयी है ।  रजनी मांडले का पूरा परिवार लगभग सन् 1990 से लगातार कांग्रेस पार्टी से ...

भारतीय जनता पार्टी ने मनाया वीर बाल दिवस...निज जाति_धर्म का, जिसे न अभिमान है वह नर नहीं निरा पशु समान है ...अधिवक्ता चितरंजय पटेल

Image
भारतीय जनता पार्टी ने मनाया वीर बाल दिवस... निज जाति_धर्म का, जिसे न अभिमान है वह नर नहीं निरा पशु समान है ...अधिवक्ता चितरंजय पटेल  श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह एवम् फतेह सिंह के साहस, वीरता व सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में आज 26 दिसंबर को शहीद वीर बाल दिवस मनाया गया। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सक्ती में भी जिला स्तरीय "शहीद वीर बाल दिवस" मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मंचासिन अभ्यागतों के द्वारा वीर सपुतों के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, पश्चात उद्बोधन के प्रथम क्रम में श्रीमती रीता पटेल ने बालवीर सपूतों के बलिदान का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तो वहीं कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री घनश्याम साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वीर सपूतों के बलिदान की गाथा को जन_जन तक पहुंचाने हेतु शहादत दिवस के माध्यम से प्रयासरत है।  इन पलों में उपस्थित मंचासिन वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने अंद...

नहीं डरेगी अब भारत की बेटी...आगाज के साथ बालिका कराटे प्रशिक्षण का समापन...नारी तू नारायणी, तुझमें है शक्ति अपार...अधिवक्ता चितरंजय पटेल

Image
नहीं डरेगी अब भारत की बेटी...आगाज के साथ बालिका कराटे प्रशिक्षण का समापन... नारी तू नारायणी, तुझमें है शक्ति अपार...अधिवक्ता चितरंजय पटेल  नारी तू नारायणी, तुझमें है शक्ति अपार, तेरा है नमन बारंबार... पंक्तियों के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कराटे एसोसिएशन जांजगीर के तत्वाधान में आयोजित बालिका कराटे प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षार्थी बालिकाओं का सम्मान करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ हेतु स्वयं तत्पर रहना होगा और इस दृष्टि से इस कराटे प्रशिक्षण से आप में निश्चित रूप से आत्म विश्वास के साथ नई ऊर्जा का जागरण हुआ है जिससे समाज जीवन में आप सशक्त बनकर बहनों को नई दिशा देंगे। अधिवक्ता पटेल ने आयोजक संस्था के प्रति भी साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों को सशक्त व निडर बनाने में इस तरह अपनी सराहनीय भूमिका अदा करते रहें। इन पलों में लीलाधर जायसवाल सरपंच ग्राम पंचायत खैरा ने प्रशिक्षार्थी बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस...

उन्नत कृषि के लिए वामन टिकरिहा का किया गया सम्मान !

Image
उन्नत कृषि के लिए वामन टिकरिहा का किया गया सम्मान !   तिल्दा-नेवरा:-- छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी, छतीसगढ़ मनवा कुर्मी, कुर्मी मित्र मंडल भिलाई के तत्वाधान में तिल्दा राज के ग्राम तुलसी में दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवम कुर्मी संझा का शानदार आयोजन हुआ। प्रथम दिवस विशाल कलश यात्रा पुरोधा पुरुषों की पूजा अर्चना, अतिथियों का स्वागत, प्रतिवेदन पठन, कुर्मी गौरव सम्मान, छात्र प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम। द्वितीय दिवस युवक युवती परिचय, मिलन वैवाहिक पत्रिका विमोचन, कुर्मी संगठन सम्मान, कुर्मी शिखर सम्मान इत्यादि के साथ समापन हुआ। क्षेत्र के उत्कृष्ट कृषक के रूप में वामन कुमार टिकरिहा  मुस्वाडीह (पलारी )को कुर्मी शिखर सम्मान के लिए चयनित करना उनके अनुभव व कृषि कार्य मे समय के साथ तकनीकी तथा उन्नत खेती के लिए नवाजा गया ,इसके पूर्व भी वामन टिकरिहा को कृषि के छेत्र में ब्लॉक ,ज़िला,और राज्य स्तरीय सम्मान ,बलोदा बाज़ार कृषि विभाग द्वारा सम्मान,रायपुर में बेर फल में प्रथम वा द्वितीय पुरुष्कार  के साथ अल्ट्राट्रैक। सिमेंट प्लांट द्वारा के साथ ही  विभिन्...

भाजपा. जिलाध्यक्ष जालान ने कांग्रेसियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर भड़काऊ भाषण दे अपमानित किया एफ आई आर दर्ज की मांग !

Image
भाजपा. जिलाध्यक्ष  जालान ने कांग्रेसियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर भड़काऊ भाषण दे अपमानित किया एफ आई आर दर्ज की मांग ! जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,! सारंगढ़ बिलाईगढ़:-- जिला के भाजपा. अध्यक्ष सुभाष जालान द्वारा सार्वजनिक मंच से कार्यकर्तायों व आम जनताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों के विरूद्ध अपशब्दों का प्रयोग कर कांग्रेसियों को गाय बांधने वाले गेरवा से बांधकर गौठानों में रखने के भड़काऊ भाषण देकर अपमानित किया  है । गौठानों का निर्माण की परिकल्पना छ.ग. शासन राज्य में कांग्रेस सरकार ने गौ माताओं के रक्षा एवं सुरक्षा हेतु गांव-गांव में गौठानो का निमार्ण करने का प्रयास कर यथा संभव क्रियांन्वयन किया ।  उनकी निंदा करते हुए सभी कांग्रेसियों को उन्ही गौठानो में गाय बांधने के गेरवा से बांधकर रखा जावेगा कहा गया है । जिसका विडियो सोशल मिडिया युट्यूब में स्वयं व उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा फेसबुक व्हाट्सअप में वायरल किया जा रहा है । उक्त अपशब्द का प्रयोगकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओ को उकसाते हुए कांग्रेसियो को गेरवा से बांधने जैसे कार्य करन...

थाना डोंगरीपाली द्वारा गांजा के विरुद्ध की गयी कार्यवाही !घेराबंदी कर पकड़ा गया इनोवा क्रिस्टा सहित 151 किग्रा गांजा!

Image
थाना डोंगरीपाली द्वारा गांजा के विरुद्ध की गयी कार्यवाही ! घेराबंदी कर पकड़ा गया इनोवा क्रिस्टा सहित 151 किग्रा गांजा! जिला संवाददाता-लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट! सारंगढ़ :-- पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डोंगरीपाली के द्वारा  गांजे के अवैध परिवहन  सम्बन्धी मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की गयी l घेराबंदी के दौरान एक सफ़ेद रंग की इन्नोवा क्रिस्टा को रोकने का प्रयास किया गया l गाड़ी के ना रुकने पर उसका पीछा करने के दौरान गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर जंगल में फरार हो गया l गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमेँ 6 बोरी में कुल 151 किग्रा गांजा रखा पाया गया जिस पर उक्त गांजा और इन्नोवा क्रिस्टा वाहन सी जी 06 जी वी 8111 को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 70/24 धारा 20 b एन डी पी एस कायम कर विवेचना की जा रही है l

जातिगत गाली गलौच करने वाली भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक के ऊपर हुआ FIR दर्ज।

Image
जातिगत गाली गलौच करने वाली भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक के ऊपर हुआ FIR दर्ज। जिला संवाददाता :- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट ! सारंगढ़ बिलाईगढ़ :– सारंगढ़ में इन दोनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की तो वहीं अब कांग्रेस भी भाजपा नेताओं पर कई मामलों में एफआईआर दर्ज करने थाने पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर आज सारंगढ़ जनपद पंचायत में बरमकेला अंचल की दबंग भाजपा नेत्री हेमकुंवर पटेल ने डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद कुर्रे के कक्ष में जाकर राशन कार्ड से नाम काटने की बात कही जहां नारद कुर्रे ने कहा कि यह बरमकेला का मामला है। यह सारंगढ़ जनपद पंचायत है मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। तो कहने लगी की ये तो जिला हैँ यहाँ कैसे नहीं होगा काटना पड़ेगा बोलती रही मामला विवाद मे बढ़ गया भाजपा नेत्री गुस्से से आग बबूला हो गई कहने लगी मैं तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूगी कहा सीएम की पत्नी कौशल्या साय के साथ घूमती हूं भाजपा की नेत्रि हूं और बरमकेला जनपद पंचायत से मुझे यहां भेजा गया है बाबू ने फिर से मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है कहां और आप जिला पंचा...

बहु ने दुध मे चूहे मारने की दवा मिलाकर,अपने ससुर को पिलाई , ससुर की हुई मौत !

Image
बहु ने  दुध मे चूहे मारने की दवा  मिलाकर,अपने ससुर को पिलाई , ससुर की हुई मौत ! जिला संवाददाता-लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट! बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा  आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल !           सारंगढ़:-- जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीर अपराध में शीघ्र विवेचना करते हुए आरोपियों  को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज अति पु अधि श्रीमती निमिषा पांडे  और SDOP श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर अपने ससुर को पिलाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।              मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम सोनाडुला निवासी श्री मति मीना साहू पति गौरीशंकर साहू उम्र 40 वर्ष सा सोनादुला ,थाना बिलाईगढ़ अपने ससुर प्रेमलाल साहू  उम्र 70 वर्ष से  इस बात को लेकर रंजिश रखती थी कि उसका पति गौरीशंकर साहू जो कि दिल्ली मे रहता था और उस...

ब्रह्मकुमारीज सेंटर में पंच तत्व एवं पंचगव्य चिकित्सा शिविर आयोजित !

Image
ब्रह्मकुमारीज सेंटर में  पंच तत्व एवं पंचगव्य चिकित्सा शिविर आयोजित  भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति आज भी असाध्य रोगों को दूर करने में कामयाब ... अधिवक्ता चितरंजय पटेल सक्ती:-- पंच तत्व आरोग्यम सेवा संस्थान, पलवल (हरियाणा) एवं पंचगव्य चिकित्सक गव्य सिद्ध डॉ धीरेन्द्र कुमार यादव के सान्निध्य में दो दिवसीय (२१_२२ दिसंबर) चिकित्सा शिविर स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती के सभागार में आयोजित किया गया है । आज का शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवं डॉ धीरेन्द्र यादव तथा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पश्चात ब्रह्मकुमारीज ने विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी लोगों को  ध्यान योग का अभ्यास कराया।  इन पलों में डॉ धीरेन्द्र यादव ने  बताया कि पंच तत्व आरोग्यम पद्धति से पांच तत्वों से रचित शरीर के पंच तत्वों को चुंबकीय तरंगों व रंगों के द्वारा नियंत्रित कर व्याध...

पी एम श्री सेजस डभरा में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण !

Image
पी एम श्री सेजस डभरा में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण ! डभरा:-- सेजेस डभरा में स्वाथ्य विभाग के द्वारा  विद्यालयीन छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बताया कि आज दिनांक 20/12/2024 को नगर डभरा में संचालित पी एम श्री सेजस डभरा में बी एम ओ डॉ राजेन्द्र पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। इस दौरान द्वारा 250 छात्रों को टी टी का इंजेक्शन लगाया गया ।साथ ही स्कूली के 10 वर्ष  तथा जिनकी उम्र 16 या 16 से अधिक हैं उन विद्यार्थियों को शरिता ध्रुव एवं श्रीमति कल्याणी साहू द्वारा टिटनेस से होने वाले नुकसान तथा स्वास्थ्य  सम्बन्धी अन्य जानकारी प्रदान किया  गया । पी एम श्री सेजस विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जाता है।

मनखे मनखे एक समान और वन्दे मातरम्-जय सतनाम जय सतनाम की नारे लगाते वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा से निकली भव्य आदर्श सतनाम यात्रा, जैत खाम्भ में जलाए गए 101 श्वेत दीप !

Image
मनखे मनखे एक समान और वन्दे मातरम्-जय सतनाम जय सतनाम की नारे लगाते वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा से निकली भव्य आदर्श सतनाम यात्रा, जैत खाम्भ में जलाए गए 101 श्वेत दीप ! मालखरौदा संवाददाता श्यामलाल खुराना की रिपोर्ट मालखरौदा:-- वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा में आज 18 दिसम्बर बुधवार को धूमधाम से मनाया गया बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक लालू गबेल और प्राचार्य बी.डी. मेहेर द्वारा सर्वप्रथम बाबा गुरुघासी दास जी की तैलचित्र और भारत माता की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही बाबा गुरुघासी दास जी की जीवनी और उनके आदर्श पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्राचार्य बी.डी. मेहेर ने कहा कि जो व्यक्ति बाबा गुरुघासी दास जी की जीवनी पढ़ ले और उनके सात आदर्श जीवन सिद्धांत को अपना ले वह महान व्यक्ति होगा उन्होंने कहा बाबा ने मानव समाज में बिना भेदभाव के समरसता का संदेश दिया है और हिंसा का त्याग किया है इसको संसार में पूरे मानव जाति को आत्मसात करना चाहिए। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न वेष भूषा धा...

अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार ...कंपकंपाती ठंड से स्कूली बच्चों को डीईओ के आदेश से मिली राहत

Image
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार ... कंपकंपाती ठंड से स्कूली बच्चों को डीईओ के आदेश से  मिली राहत  अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने मौसम में बदलाव और ठिठुरती ठंड को देखते हुए विद्यालयीन समय प्रातः ८ बजे निर्धारित करने हेतु समुचित कार्यवाही बाबत जिलाधीश अमृत विकास टोपनो के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाधीश के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने १९ दिसंबर से १८ जनवरी तक विद्यालयीन समय प्रथम पाली प्रातः ८ से १२ बजे तक एवं १२.१५ से ४ ३० बजे तक  तथा एकल पाली वाले विद्यालयों में ८ से १२ बजे तक संचालित करने आदेश जारी करते हुए परीक्षाएं यथावत जारी रखने का आदेश जारी किया गया है। अशासकीय प्रबंधक संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की इस सहृदयता के लिए साधुवाद व्यक्त किया है।

धान की अवैध परिवहन करते एक पीकअप मे भरे धान कॊ किया गया जप्त,डभरा राजस्व विभाग के टीम की कार्यवाही !

Image
  धान की अवैध परिवहन करते एक पीकअप मे भरे धान कॊ किया गया जप्त,डभरा राजस्व विभाग  के टीम की कार्यवाही ! डभरा:-- अवैध धान ख़रीद विक्री पाए जाने पर सक्ति कलेक्टर के कार्यवाही के निर्देश है, इसी क्रम में ग्राम टूण्ड्री में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा  नायब तहसीलदार डभरा , राजस्व निरीक्षक डभरा के दौरा के दौरान अवैध धान का विक्रय हेतु ग्राम टूण्ड्री से कँवली लाया जा रहा था. संदेह होने पर पूछ ताछ की गई, जिसमें किसान समारु द्वारा कँवली का टोकन प्रस्तुत किया गया, ! जबकि धान ग्राम टूण्ड्री से लाया जा रहा था. जाँच करने पर पाया गया की कृषक समारु का सम्पूर्ण भूमि कँवली में है.! अवैध धान परिवहन के पुष्टि होने पर धान को जब्त करके धान खरीदी केंद्र प्रभारी कँवली को सुपुर्द किया गया. उक्त  कार्यवाही में sdm डभरा श्री बालेश्वर राम , नायब तहसीलदार डभरा श्री आशीष पटेल , राजस्व निरिक्षक डभरा श्री अरुण कुर्रे, हल्का पटवारी चितरंजन महिलांगे, सुरेंद्र, नरेंद्र उपस्थित रहे l

नगर पंचायत डभरा में नहीं अलाव की व्यवस्था, नगर वासियों को हो रही है, ठंड में विशेष परेशानी !

Image
नगर पंचायत डभरा में नहीं अलाव की व्यवस्था, नगर वासियों को हो रही है, ठंड में विशेष परेशानी ! डभरा:-- सक्ती जिले के नगर पंचायत डभरा में, जब से दिसंबर लगा है ! ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है , और कड़ाके की ठंड में नगर वासी अलाव की खोज में, पन्नी डिस्पोजल, जलाकर, अपना ठंड से राहत ले रहे हैं ! वहीं नगर पंचायत डभरा द्वारा, नगर में अलाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है! जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है ! नगर वासियों को कहना है, कि हर वर्ष ठंड से राहत  हेतु हर वार्ड में, नगर पालिका द्वारा, लकड़ी की व्यवस्था की जाती थी ! परंतु इस वर्ष अलाव के लिए, किसी प्रकार की कोई, व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नहीं की गई है ! जिससे हमें ठंड में विशेष परेशानी हो रही है! वही जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात की तो, उनके द्वारा कहा गया कि, जल्द ही अलाव की व्यवस्था की जाएगी!  वह हर वार्ड में लकड़ी भिजवाई जाएगी ! परंतु ठंड अब चरम पर है, परंतु अभी तक वार्ड वासियों को,अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं हो सकी है ! आपको बता दे की नगर पंचायत डभरा  में भिक्षु...

सचिव व बीएलओ के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर मनमानी से मतदातासूची में नाम को बिना बताये मूल वार्ड से अन्य में स्थानानतरीत करने की हुई कलेक्टर से शिकायत

Image
सचिव व बीएलओ के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर मनमानी से मतदातासूची में नाम को बिना बताये मूल वार्ड से अन्य में स्थानानतरीत करने की हुई कलेक्टर से शिकायत  बरमकेला:-- ग्राम पंचायत रानीडीह वि.ख. बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के निवासीयों द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिया गया है कि उनके पंचायत के सचिव व बी.एल.ओ. के द्वारा अपने पद का गलत उपयोग कर के मतदाताओं को बिना बताये उनके नाम को  मूल वार्ड से अन्य वार्ड मे स्थानानतरीत कर दीया गया है जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो मतदाताओं द्वारा उनको पूछा गया कि उनके नाम को मूल वार्ड से अन्य वार्ड में क्यो कर दीये तो वे बोले पहले जैसा था वह वैसा ही है हमलोग कुछ भी परिवर्तन नहीं किये है। किन्तु जब उनके द्वारा इसका प्रमाण दिया गया कि उनके नाम का स्थानातरण हुआ है तो सचिव व बी.एल.ओ के द्वारा  दिनाँक 26.10.2024 को कहा गया कि तुम लोग इसका दावा आपत्ति दिनाँक 24.10.2024 से 29.10.2024 को कर सकते हो इसके बात बी.एल.ओ के द्वारा हमारे दावा आपत्ति का फार्म दिनाँक 27.10.2024 से 29.10.2024 तक भरा गया एवं उसके द्वारा और कहा गया कि आप लोग दिनांक 29.10...

शासकीय घास मद की भूमि खरीदी बिक्री – बालपुर !

Image
शासकीय घास मद की भूमि खरीदी बिक्री – बालपुर ! चन्द्रपुर:-- पटवारी व तहसील अधिकारियों जमीन दलालों के द्वारा खरीदी बिक्री व नामान्तरण किया गया मामला ग्राम बालपुर हल्का नंबर ११ तहसील चंद्रपुर जिला सक्ती का है जहां सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया फिर भी शासकीय घास मद की जमीन को भु माफिया से साठ-गाठ कर तत्कालीन हल्का पटवारी छत्तरसिंह सिदार व तत्कालीन चंद्रपुर तहसीलदार अभिजीत राजभानु इस कार्य को अंजाम दिया गया है  इस सम्बन्ध में नजदीकी थाना चंद्रपुर में भी शिकायत किया गया फिर भी चंद्रपुर पुलिस के द्वारा FIR दर्ज नहीं किया गया, और चंद्रपुर पुलिस के द्वारा बोला गया की  ये तहसीलदार का काम है ये हमारा काम नहीं, सरपंच व ग्रामीणों को हिदायत दिया गया तहसीलदार के पास जाओ, इस लिए भू माफिया नि संकोच कोई भी शासकीय भूमि को किसी के नाम पर नामान्तरण कर खरीदी बिक्री किया जा रहा है  खसरा नंबर 358/17  रकबा 0.5060 हे.  जो कि मूल खसरा नं 358/1 बटाकन है राजस्व अभिलेखों मिसल रिकॉर्ड में घास मद में दर्ज हैं इस भूमि को विक्रेता - हीराधर पटेल पिता कृतराम पटेल उम्र 75 ...

डभरा-तहसिलदार की टीम की कार्यवाही! अवैध धान परिवहन करते एक ट्रेक्टर धान जप्त !

Image
डभरा-तहसिलदार की टीम की कार्यवाही!   अवैध धान परिवहन करते एक ट्रेक्टर धान  जप्त ! डभरा:-- सक्ती जिले के डभरा तहसिल क्षेत्र मे, दिनांक 09 दिसम्बर  को ग्राम कुसुमझर में, स्वराज ट्रेक्टर में अवैध धान, बड़े सीपत, तहसील मालखरौदा से, तुलसीडीह (किरारी) तहसील डभरा,परिवहन किया जा रहा था ! कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के आदेशानुसार, तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के निर्देशन में, मौक़े पर नायब तहसीलदार  आशीष पटेल एवम उनके टीम द्वारा, उक्त धान से भरे ट्रेक्टर को रोका गया, वाहन चालक धान के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज पेश नही किया गया ! डभरा तहसिलदार के द्वारा,120 कट्टी धान को जप्त करके, धान खरीदी केंद्र डभरा प्रभारी के सुपुर्द किया गया ! उक्त कार्यवाही में हल्का पटवारी देव प्रसाद कश्यप, खाद्य निरीक्षक अविनाश पटेल. मौक़े पर उपस्थित रहे !

विधायक पति गनपत जांगड़े पर एफआईआर का मामला महज साजिश - उत्तरी

Image
विधायक पति गनपत जांगड़े पर एफआईआर का मामला  महज साजिश - उत्तरी जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,! विभिन्न मामलों से परेशान कांग्रेसी करेंगे 11 दिसंबर को आंदोलन - अरुण सारंगढ़ :--  जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आहुत की गई । प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार , वरिष्ठ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकुमार तिवारी , पूर्व गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू , विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे , प्रमोद मिश्रा,राकेश पटेल , राज कमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पार्षद , सरिता गोपाल , बबलू बहिदार , चारू शर्मा के साथ ही साथ वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे ।इस दौरान लगभग प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पच्चीस से अधिक पत्रकार साथी उपस्थित रहे । प्रेस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि - जून से पूर्व के गौड़ खनिज की राशि जिला पंचायत के द्वारा रोक दी गई है जो राशि जनपद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा करवाए जाने वाले जनहित के कार्यों की राशि है  उसे भाजपा नेता...