Posts

Showing posts from February, 2022

ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी. वी. रमन की उल्लेखनीय खोज रमन प्रभाव को याद करते हुए 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम' का आयोजन ,,

Image
ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी. वी. रमन की उल्लेखनीय खोज रमन प्रभाव को याद करते हुए 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम' का आयोजन ,, जशपुर:-- ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी. वी. रमन की उल्लेखनीय खोज रमन प्रभाव को याद करते हुए 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य महोदय  श्री डी. के. अम्ब्रेला, विशिष्ट अतिथि के रूप में इतिहास के विभागाध्यक्ष श्री आर एस कांत व राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष श्री टी.आर. पाटले मंच पर विराजमान थे। अतिथियों के स्वागत व सरस्वती पूजन पश्चात निर्णायक मंडली द्वारा चलित विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया गया, जिसमें वाटर हीटर के मॉडल हेतु आरती यादव को प्रथम,ज्वालामुखी विस्फोट मॉडल के लिए संगीता यादव को द्वितीय व जल शुद्धि उपकरण मॉडल के लिए गौरव अग्रवाल को तृतीय स्थान दिया गया। इस अवसर पर विज्ञान दैनिक जीवन में 'विज्ञान के अनुप्रयोग' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आय...

वनांचल क्षेत्र नगरी में 15 दिवसीय विकासखंड स्तरीय योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ"

Image
" वनांचल क्षेत्र नगरी में 15 दिवसीय विकासखंड स्तरीय योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ" नगरी -धमतरी :-- वनांचल क्षेत्र विकासखंड नगरी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग नगरी के संयुक्त तत्वावधान में  कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक इंडोर स्टेडियम नगरी में सम्पादित होने वाले योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ  28 फरवरी को मुख्य अतिथि डा. लक्ष्मी ध्रुव विधायक- विधान सभा क्षेत्र सिहावा एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण  के द्वारा किया गया | इस अवसर पर विधायक डा.लक्ष्मी ध्रुव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योग एवं ध्यान को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास कर अपने आत्मिक बल तथा शारीरिक बल को बढ़ाने को कहा | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला ने स्वस्थ मन तथा स्वस्थ तन के लिए योग को महत्वपूर्ण बताया | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने 15 दिवसीय योग एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के उद्देश्यों को...

कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजनआशीष भोई को श्रोत वक्ता के लिए किया गया आमन्त्रित

Image
कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन आशीष भोई को श्रोत वक्ता के लिए किया गया आमन्त्रित कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिले की अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मन साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज कवर्धा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के लिए आशीष भोई (शासकीय नवीन महाविद्यालय झलमला) एवम्  विशिष्ठ अतिथि प्रो0 आशित मिश्रा को आमन्त्रित किया गया।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने निर्देशन में रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजिन कारायी गई थी। अतिथि स्वागत के उपरांत महाविद्यालय  के प्राचार्य प्राचार्य ने सब छात्र छात्राओं की संबोधित करते हुए कहा की महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रत्येक व्याख्यान में शामिल होकर लाभान्वित होने की बात कही। रिसोर्स पर्सन  डॉ आशीष भोई ने कहा की किसी भी विषय पर  हमें सफलता    प्राप्त करने की लिए उस विषय पर  कुशल होना अति आवश्यक है। क्योंकि जब तक आप अपने सब्जेक्ट पर पूर्ण ज्ञान नहीं रख लेंग...

मालखरौदा में भव्य शिवबारात महाशिवरात्रि 1 मार्च से शुरु

Image
मालखरौदा में भव्य शिवबारात महाशिवरात्रि 1 मार्च को प्रथम वर्ष के इस आयोजन में अनेक बाजा गाजा व आकर्षक झांकियों के साथ भोले बाबा बैल में सवार निकलेंगे अपनी दुल्हनिया लेने भूतनाथ जी की बाराती लिए क्षेत्र भर को झारा झारा नेवता दे रहे आयोजक। मालखरौदा:-- बोलबम कांवरिया संघ मालखरौदा एवं क्षेत्र वासियों के तत्वावधान मे आगामी 1 मार्च महाशिवरात्रि को मालखरौदा में भव्य शिवबारात का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान शिव जी की बारात ओंगनपाठ देव स्थल चौक (मिशनचौक) से शाम 4 बजे प्रस्थान कर कलमी, बीरभांठा चौक से ब्लाक कालोनी मार्ग से होते हुए मालखरौदा बस्ती श्रीराम जनकी मंदिर पहुँचेगी। जहाँ शिव विवाह उपरांत दशहरा मैदान में विशाल भंडारा भोजन प्रसाद के बाद आयोजन का समापन होगा। मालखरौदा में शिवबारात की प्रथम वर्ष आयोजन के लिए आयोजन समिति द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है और अनेक बाजा गाजा और आकर्षक झांकियां शिवबारात में आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजन समिति द्वारा पूरे क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान शिव जी की बराती में शामिल होने की अपील किये है।

समग्र शिक्षा अंतर्गत प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर एवं प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण संपन्न

Image
प्री-प्रायमरी बच्चों के शैक्षिक विकास एवं सीखने की क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु समन्वित होकर कार्य करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सुपरवाइजर एवं शिक्षक ..बीईओ सतीश प्रकाश सिंह                                                                                      समग्र शिक्षा अंतर्गत प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर एवं प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण संपन्न     नगरी-धमतरी :--  समग्र शिक्षा अंतर्गत प्री-प्रायमरी आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास हेतु कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सुपरवाइजर एवं शासकीय प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों का एक दिवसीय "प्री प्रायमरी बच्चों हेतु सहायक शैक्षिक सामग्री वितरण एवं कार्यक्रम सं...

मर चुकी  महिला को मछली पालन के लिए तालाब ठेके पर

Image
मर चुकी  महिला को मछली पालन के लिए तालाब ठेके पर मत्स्य विभाग जांजगीर का कारनामा  जानकारी के बाद भी नही किया ठेका निरस्त सरपंच को बचाने के लिए सहायक संचालक ग्राम पंचायत कोटगढ़ का मामला जांजगीर/ अकलतरा के ग्राम कोटगढ़ मे एक मर चुकी महिला को मछली पालन के लिये तालाब ठेके पर देने की शिकायत मछली पालन विभाग जांजगीर मे की गयी है । शासन के आदेश के बाद भी मछली पालन विभाग बेखबर है । गरीबों के हितार्थ बनायी गयी योजनाओं का फायदा साधन संपन्न लोग उठा रहे है । मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के ग्राम पंचायत कोटगढ़ के सचिव ने मतस्य पालन विभाग तथा शासन के संबंधित विभागों को मछली पालन कर रहे व्यक्तियो तथा समूहों की जानकारी भेजी है जिसमे क्रमांक -04 झझरंगिया तालाब ,खसरा नंबर -219 जिसका जलक्षेत्र 0.829 है , यशोदा बाई धीवर के नाम ठेके पर दिया है । बताया जा रहा है कि यशोदा बाई धीवर की मृत्यु हुए वर्ष भर बीत चुके है लेकिन सरपंच और सचिव द्वारा मृत महिला के नाम किसी और को तालाब ठेके पर दिया गया है जिसकी शिकायत पत्रकार सीता टंडन द्वारा मछली पालन विभाग मे की गयीं है । शासन के निर्देशानुसार दस वर्...

ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय के रासेयो स्वयं सेवक कु यमुना नाग को मिला विश्वविद्यालय स्तरीय उत्कृष्ट स्वयं सेवक का सम्मान

Image
ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय के रासेयो स्वयं सेवक कु यमुना नाग को मिला विश्वविद्यालय स्तरीय उत्कृष्ट  स्वयं सेवक का सम्मान जशपुर :-- ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव रासेयो इकाई अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए जानी जाती है।कार्यक्रम अधिकारी प्रो टी आर पाटले के निर्देशन में स्वयं सेवक रासेयो के कार्यक्रमो को जमीनी स्तर पर संपन्न करते रहें हैं। कोविड काल मे जरूरतमंदो को मास्क उपलब्ध कराना, सेनेटाइजर वितरण , राशन सामग्री वितरण,कोविड नियमो का पालन कराना, यातायात नियमो का पालन कराना, ब्लड डोनेट करना,हाथ धुलाई , बच्चों का मोहल्ला क्लॉस ,कोविड टीकाकरण जागरूकता जैसे मत्वपूर्ण कार्यक्रम इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा लगातार किया जाता रहा है।विश्वविद्यालय द्वारा दिनाँक 17/02/2022 को उत्कृष्ट स्वयं सेवकों का सम्मान समारोह विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में आयोजित किया गया जिसमें हमारी इकाई के स्वयं सेवक कु यमुना नाग को उत्कृष्ट स्वयं सेवक के रूप  में प्रसस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह व कुलपति प्रो अशोक सिंह...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन      जशपुर ( पत्थलगांव):-- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगर पंचायत पत्थलगांव में सौंपा ज्ञापन ,नगर के मध्य में स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में हस्त चलित जिम स्थित है जिसमें नगर के लोग लाभ सुबह शाम उठा रहा हैं लेकिन शाम के समय महिला और बच्चे उद्यान में आते हैं जिसमें लाइट की असुविधा होने के कारण बहुत कठिनाई होती है ,सभी को पता है की स्वामी विवेकानंद उद्यान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्मित की गई जिसे सवारने का काम भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रही है इसी क्रम में उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नगर पंचायत पत्थलगांव पहुंचे और नगर पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा तथा उन्होंने मांग को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने की आश्वासन दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे ,, ज...

महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर आज एस डी एम कार्यालय डभरा में बैठक सम्पन्न !

Image
महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर आज एस डी एम कार्यालय डभरा में बैठक सम्पन्न ! डभरा :-- छ.ग. की महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर आज एस डी एम कार्यालय  में बैठक हुआ जिसमे  नगर पंचायत डभरा मे राजीव  युवा मितान के सदस्यों की सुचि के सम्बन्ध मे चर्चा कि गयी ,, डभरा एस डी एम सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बैठक मे उपस्थित सभी लोगों को राजीव युवा मितान क्लाब के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए सभी कॊ समय पर अपना कार्य पुरा करने का निर्देश दिया ,,    उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के गठन से ग्राम स्तर पर  अनेक प्रकार के कार्यों एवं गांव  व नगर स्तर के युवाओं को सशक्त होने की  बात कही ।

कवर्धा:- सेक्टर स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में पी.जी. कॉलेज कवर्धा विजेता कवर्धा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिक्षेत्रीय स्तरीय हैण्डबॉल ( पु . ) प्रतियोगिता का आयोजन

Image
कवर्धा:- सेक्टर स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में पी.जी. कॉलेज कवर्धा विजेता कवर्धा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिक्षेत्रीय स्तरीय हैण्डबॉल ( पु . ) प्रतियोगिता का आयोजन कवर्धा( मनोज बंजारे):--  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा के तत्वावधान में करपात्री स्टेडियम कवर्धा में फलतापूर्वक सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस. चाहान एवं विशिष्ट अतिथि डॉ . ऋचा मिश्रा के साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ . दीप्ति जांगड़े , श्री मुकेश कामले .एन . के . कुलमित्र , मंजू देवी कोचे , डॉ . शिव कुमार कुरै भानुप्रताप सिंह एवं शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय , राजनांदगांव के क्रीडाधिकारी उपस्थित रहे । मंच संचालन महाविद्यालय के क्रीडाधिकारी  के . पी . माहुले द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में दो टीम पी.जी महाविद्यालय कवर्धा एवं दिग्विजय महाविद्यालय , राजनांदगांव सम्मिलित हुए । दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने का मिला । इस रोमांचक मैच में कवर्धा पीजी कॉलेज ने दिग्विजय महाविद्यालय के ट...

कवर्धा:- पीजी कॉलेज में कवर्धा- ड्रग डिजाइन विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

Image
कवर्धा:- पीजी कॉलेज में कवर्धा- ड्रग डिजाइन विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन मुख्य वक्ता प्रो 0पीयूष ठाकुर (आई सी एफ आई, रायपुर) को व्याख्यान के लिया गया आमन्त्रित,, कवर्धा (मनोज बंजारे):-- नगर के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंद्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा  एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया ,जिसमे प्रो0 पीयूष ठाकुर (आई सी एफ आई रायपुर )  मुख्य वक्ता के रूप  उपस्थित होकर ड्रग डिजाइन विषय पर व्याख्यान दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान के निर्देशन में रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजिन किया गया था।अतिथियों से स्वागत के उपरांत  महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्याख्यान में सम्मिलित होने एवन ड्रग से संबंधित सभी जानकारी  अर्जित करने की बात कही। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ ऋचा मिश्रा (माइक्रोबायोलॉजी विभागाअध्यक्ष) ने कोविड समय में मेडिसिन की उपयोग को...

कवर्धा:- दशरंगपुर के 27 स्वयंसेवकों ने उत्तीर्ण की "ए" सर्टिफिकेट परीक्षा।

Image
कवर्धा:- दशरंगपुर के 27 स्वयंसेवकों ने उत्तीर्ण की "ए" सर्टिफिकेट परीक्षा।  कवर्धा:-- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर के प्राचार्य रवेंन्द्र सिंह चंद्रवंशी के संरक्षण तथा एस. एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी व सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में दो वर्षों में न्यूनतम 240 घंटे की सेवा कार्य करने वाले 27 स्वयंसेवकों को "ए" सर्टिफिकेट पाने के लिए लिखित,परियोजना कार्य तथा मौखिक साक्षात्कार के तीन चरणों से गुजरना पड़ा। साक्षात्कार पश्चात् उत्तीर्ण 27 स्वयंसेवकों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित "ए सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी "वजनराम साहू बाह्य परीक्षक के रूप में स्वयंसेवकों से "राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, उद्देश्य, समाज में किये गये कार्य, तथा एन.एस. एस. में रहने...

युवा उत्सव युवाओं के व्यक्तित्व विकास व प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच - टीकाराम सारथी

Image
युवा उत्सव युवाओं के व्यक्तित्व विकास व प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच - टीकाराम सारथी डभरा :--- नेहरु युवा केंद्र संगठन चाम्पा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नगर पंचायत डभरा के शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   युवा उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे स्थानीय सांस्कृतिक बोली, भाषा, नृत्य, नाट्य विरासतों, तीज-त्योहारों को को पुनर्जीवन करना है और कलाकारों को प्रोत्साहन दिलाना है।  सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डा.एफ.आर.भारद्वाज संस्था प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य व डा.के.सी. गुप्ता सहायक प्राध्यापक डभरा कॉलेज, टीकाराम सारथी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली, शिव भोई  व्यख्याता, अनिल कुमार चंद्रा संचालक एस.डी.ट्यूटोरियल एवं शिक्षक, एन.पी. त्यागी (कार्यक्रम अधिकारी डभरा महाविद्यालय के विशिष्ट आतिथ्य व गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।   सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ  राष्ट्रपिता बापूजी , देश के प्रथम प्...

पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानो कॊ नम आंखॊ से याद किया माली समाज ने

Image
पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानो कॊ नम आंखॊ से याद किया माली समाज ने ,, डभरा:-- जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम माजरकुद मे माली समाज द्वारा पुलवामा हमले मे शहीद हुए वीरों कॊ  याद किया तथा मोमबत्ती जलाकर उनके श्रद्धांजलि दी ,, यह कार्यक्रम  लक्ष्मी माली "एल्डरमैन नगर पंचायत डभरा "के नेतृत्व में 14-फरवरी -2022 को ग्राम मांजरकुद में युवा माली समाज द्वारा पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के याद में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, साथ ही वीर जवान अमर रहे कहते हुए नारे लगाये,,,इस कार्यक्रम मे भारी संख्या मे माली समाज के युवाओं ने अपनी उपस्थित दी ,,

डभरा के एस डी ट्योटोरियल मे संपन्न हुआ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम,,

Image
  डभरा के एस डी ट्योटोरियल मे संपन्न हुआ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम,, डभरा:-- नेहरु युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एस डी ट्योटोरियल चंद्रा भवन डभरा में कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । उपयुक्त कार्यक्रम का संयोजन विरेंद्र खंडेलवाल (अध्यक्ष यूथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री अनिल चंद्रा (संचालक एस डी ट्यूटोरियल एवं शिक्षक) द्वारा किया । कार्यक्रम का सुभारमंभ अतिथियों का स्वागत कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा के सी गुप्ता(प्रोफेसर शासकिय  महाविद्यालय डभरा),श्री एन पी त्यागी (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) ,श्री कमलकृष्ण बरेठ(कृषि विकास विस्तार अधिकारी), श्री जी एल बरेठ (सहायक चिकित्सक छेत्र पशु अधिकारी),श्री बी डी महंत( शिक्षक हायर सेकेंडरी स्कूल डभरा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप मिरी सर, श्री राजू बरेठ सर(लेक्चरर शासकीय महाविद्यालय डभरा),श्री हेम कुमार बरेठ(शिक्षक) ,प्रभात पटेल,लोकेश यादव(श...

सरकारी भूइयां मं कब्जा करे हे कोटवार ।बनवावत हे घर अउ ओढ़र करे हे कोठार।।

Image
सरकारी भूइयां मं कब्जा करे हे कोटवार । बनवावत हे घर अउ ओढ़र करे हे कोठार।। थाना ले लेके राजभवन तक आवेदक के गोहार। कब्जा छोड़वाय बर भीड़े हे श्याम कुमार।। गऊ चरागन ल बेजा कब्जा मुक्त बर करत हे जोहार। एक घ पढ़बेच्च करव, मयारू भाखा समाचार ।।     सक्ती  :-- समाचार अइसे हे कि -  बरभांठा ( घोघरी )के कोटवार यादराम ह सरकारी भूइयां मं कोठार के ओढ़र करत कब्जा करके  घर कुरिया घले बनवावत हे, तेकरे खातिर श्याम कुमार चन्द्रा ह तसील मालखरौदा मं फिरियाद करे हे, जेकर मुताबिक बरभांठा के कोटवार- यादराम चौहान, संतराम चौहान अउ दसाराम चौहान पिता अघोरीराम तीनों झन सरकारी भूइयां ख.नं. १०४/२ ल पोगरिया के कोठार बनाय हें अउ येकरे भीतर मं दसाराम के ना मं घर बनावावत हे।     इहां के हल्का पटवारी ह मौका- जांच करके जगा- पंचनामा बनाईस अउ  तसील मालखरौदा के तहसीलदार साहेब मेर प्रतिवेदन ल जमा करीस तेकरे अधार ले तसील मालखरौदा मं श्याम कुमार चन्द्रा ह फिरियाद करे हे जेमां तसील साहेब ह घर बनाय के काम बूता ल  बंद करे बर अऊ बेजाकब्जा ल हटाय बर स्थगन-आदेश...

पत्थलगांव एसडीएम ने किया शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण में 29 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित एसडीएम ने की शो कॉज नोटिस जारी

Image
पत्थलगांव एसडीएम ने किया शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण में 29 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित एसडीएम ने की शो कॉज नोटिस जारी जिला संवाददाता हरि जायसवाल की खास रिपोर्ट जशपुर :-- छत्तीसगढ़ सरकार ने सप्ताह में 2 दिन छुट्टी की घोषणा करते हुए बाकी पांच दिवस 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालयों में काम करने की निर्देश जारी किए गए हैं जिसका परिपालन करने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश जारी किए हैं वही कलेक्टर के माध्यम से लगातार निरीक्षण का निर्देश जारी किया गया है । आज पत्थलगांव- एसडीएम ने शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल ने पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग जनपद कार्यालय, शिक्षा विभाग ,पीएचई सहित कई विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें 29 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम ने हमारे संवाददाता को बताया कि अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शासकीय कार्य समय पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अन्यथा अनुश...

छग भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए धान खरीदी की अवधि 15 फरवरी 2022 तक बढ़ाये जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र व्यवहार किए,,

Image
  छग भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए धान खरीदी की अवधि 15 फरवरी 2022 तक बढ़ाये जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र व्यवहार किए जांजगीर-चांपा :-- छग भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए धान खरीदी की अवधि 15 फरवरी 2022 तक बढ़ाये जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र व्यवहार किए हैं ।   श्रीमती जूदेव ने लिखा  है कि हमारा छत्तीसगढ़ जिसे "धान का कटोरा" कहा जाता है, यहाँ की लगभग 80 प्रतिशत जनसंख्या पर निर्भर है, की ओर से खरीदी का समय 01 दिसम्बर से 31 जनवरी तक निर्धारित करने के पश्चात् अल्पवधि मात्र 7 दिवस बढ़ाया गया. इस अवधि में कई बार बेमौसम बारिस और कई स्थानों में ओला वृष्टि हुई है, जिसके कारण किसान भाईयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस अवधि में कई बार सेवा सहकारी समितियों ने धान खरीदी और टोकन जारी करना बंद कर दिया था।उपरोक्त कारणों से हमारे छत्तीसगढ़ के कई किसान भाईयों ने सेवा सहकारी समिति ...