Posts

कल्प समाज सेवी संस्था द्वारा कोरोना टीकाकरण का उत्साह वर्धन कार्य जारी,,,,

Image
कल्प समाज सेवी संस्था द्वारा कोरोना टीकाकरण का उत्साह वर्धन कार्य जारी,,,, बलौदाबाजार से रवि वर्मा कि खबर,, रवान बलौदा बाजार:-- पूरे भारतवर्ष मे वह छत्तीसगढ़ मे कोरोना महामारी संक्रमण जैसे बीमारी ने तांडव मचा रहा था उस तांडव को रोकने के लिए कल्पर समाज सेवी संस्था के द्वारा बहुत ही दयनीय स्थिति से जूझ रही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के बलौदा बाजार ब्लॉक के अंतर्गत 106 ग्राम पंचायत मे कोरोना से बचाव के लिए लोगो को टीकाकरण अभियान के लिए प्रेरित करना चौपाल के माध्यम से प्रत्येक लोगो को मास्क सैनिटाइजर व दूरी बनाकर कैसे रखना है ,, इन बातो को लेकर जागरूकता चलाना वह प्रत्येक गांव के वॉलिंटियर के माध्यम से घर घर जाकर ऑक्सीमीटर थर्मामीटर थर्मलगन से प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से लोगो का चेकअप कर उसके शरीर मे की तापमान को बताना जागरूकता करना ऐसे कल्प समाजसेवी द्वारा कार्य किया जा रहा है उसी तरह ग्राम पंचायत रवान मे स्थानीय वॉलिंटियर राकेश यादव के द्वारा 9000 की आबादी वाली ग्राम मे घर घर जाकर सर्वे करके आक्सीमीटर  थर्मलगन थर्मामीटर से चेक कर लोगो की माप को बताना व टीका...

“राजी हैं हम उसी में जिसमे तेरी रजा है, इसमें भी वाह वाह है,उसमें भी वाह है “

Image
“ कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी - स्व.दिलीप सिंह जूदेव” भाजपा कार्यकर्ताओं ने नम आँखो से जूदेव को किया याद…स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का सपना..? “राजी हैं हम उसी में जिसमे तेरी रजा है, इसमें भी वाह वाह है,उसमें भी वाह है “ बगीचा संवाददाता:- संतोष गुप्ता की कलम से,,, बगीचा :-- आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व दिलीप सिंह जूदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाजपा के लिए उनके योगदान तथा जशपुर जिले के लिए किए गए कार्यों को याद कर कार्यकर्ताओं ने स्व जूदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  स्व दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के मौके पर मंडल भाजपा द्वारा भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर गुप्ता, हरिनारायण शर्मा, ज़िला भाजपा कोषाध्यक्ष वरुण जैन, मंडल अध्यक्ष सलोने मिश्रा, महामंत्री पवन सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजन कृष्ण गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शुभम जिंदल, भाजपा मंडल मंत्री महेंद्र सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष मृणाल पाठक, भाजयुमो महामंत्री रित्विक जैन, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, विवेक गुप्ता, आशुतोष कुमार गुप्ता, यश जैन, अधिवक...

श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा को भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन के क्षेत्र में "डाक्टर की मानद उपाधि" से सम्मानित,,,

Image
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा  को भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन के क्षेत्र में "डाक्टर की मानद उपाधि" से सम्मानित,,, अंतरराष्ट्रीय वेबीनार एवं सम्मान समारोह संपन्न, उत्तर प्रदेश मण्डल आफ अमेरिका कैलीफोर्निया, श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती, जिला-जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ एवं साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई । इन तीनों संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आन-लाइन कार्यक्रम में साहित्य, संगीत एवं मानस सम्मान प्रदान किया गया। साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई द्वारा संस्कृति सेवा में सदा समर्पित श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती, जिला-जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ को भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन के क्षेत्र में "डाक्टर की मानद उपाधि" प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा "विश्व मानस कोष" के प्रथम खण्ड का विमोचन समारोह दिनांक 12 अक्टुबर 2021 को विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित किया जाना स...

कवर्धा:-श्रद्धा के साथ मनाया गया नागपंचमी,,,

Image
कवर्धा:-श्रद्धा के साथ मनाया गया नागपंचमी।  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आज दिनांक 13/8/21दिन सुक्रवार को ग्राम खपरी के अंजना महिला समूह के दुवारा नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया भगवान शिव के प्रिय नाग देवता के इस पर्व में घर घर मे महिलाओं ने विशेष पूजा अर्चना की इस अवसर पर घर मे सुख सम्पटता व समृद्धि के लिए सुबह से ही परम्परागतपरिधान में सजी धजी महिलाओं व लड़कियों ने शिव मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की सुबह घर के बाहर कोई घर के भीतर कोई गोबर से कोई कोई आटा से नाग देवता का चिन्ह बनाकर उसकी पूजा की व पुष्प अर्पित किए और सौभाग्य की कामना की आज सायंकाल इस अंजना महिला समूह के दुवारा हनुमान मंदिर प्रांगण सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,  इस आयोजन में राम चरित्र मानस के प्रवक्ता श्री कमलेश पांडेय जी नागपंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जो व्यक्ति इस नागपंचमी पर नागदेवता की पूजा पाठ उपासना करता है उसको सर्प का भय नही सताता है जो भी व्यक्ति काल सर्प दोष से पीड़ित है उसे नागपंचमी के दिन नाग देवता की आस्था के पूजा उपासना करना चाहिए इस अवसर पर ग्रामीण महिल...

कवर्धा:- आज शा उ मा वि खरहट्टा का माननीय श्री तुकाराम चंद्रवंशी जी द्वारा अवलोकन किया गया

Image
कवर्धा:- आज शा उ मा वि खरहट्टा का माननीय श्री तुकाराम चंद्रवंशी जी द्वारा अवलोकन किया गया  कवर्धा(मनोज बंजारे):--- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में  जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी आज अपने क्षेत्रीय दौरे में रहें। जिसमे प्रमुख रूप से उन्होंने स्कूलों में जा जाकर स्कूल एवम अध्यनरत विद्यार्थियों का अवलोकन किया । उन्होंने कक्षा 10वी ,12 वी कक्षा में जाकर  छात्र छात्रों से कुछ प्रश्न किये छात्रों के जवाब से प्रसन्न  रहे। उन्होंने छात्रों को गाइड लाइन दिए कोरोना ,जनरल नॉलेज ,आगे लक्ष्य क्या है, इत्यादि ।बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारी दी छात्रों एवम शिक्षकों में खुशी का वातवरण बना रहा । फिर प्राचार्य ,शाला विकास समिति अध्यक्ष,सदस्य,सरपंच, स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ चर्चा किये  चर्चा में स्कूल की  कुछ समस्या,शिक्षकों की समस्या को हल करने का आश्वासन दिए। इनके साथ पवन चंद्रवंशी जनपद सदस्य ,नरेंद्र चंद्रवंशी,अजय चद्रवंशी,सरपंच श्री छोटूराम चंद्रवंशी,अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी,अयोध्या श्रीवास,योगेंद्र चंद्रवंशी,सुंदर चंद्रवंशी,मूलचंद चंद्र...

कवर्धा:- सर्वसमाज मांगलिक भवन हेतु दस हजार वर्ग फुट जमीन गुप्ता परिवार ने दिया दान,,

Image
कवर्धा:- सर्वसमाज मांगलिक भवन हेतु दस हजार वर्ग फुट जमीन गुप्ता परिवार ने दिया दान,, पांडातराई (मनोज बंजारे):--- पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फ़िरोज खांन के पहल करने के कारण और उनके नेतृत्व में नगर पंचायत पांडातराई में चारो ओर विकास कार्य और बेहतर कुशल नेतृत्व को देखते हुए नगर के प्रतिष्ठित परिवार गुप्ता परिवार श्रीमती स्नेहा गुप्ता ने अपने पिता स्व.श्री चंद्रिका प्रसाद गुप्ता की स्मृति में नगर वासियों के लिए सर्व समाज मांगलिक भवन हेतु नगर पंचायत को उक्त जमीन को दिया। अध्यक्ष फ़िरोज खांन ने किया पहल:-- उक्त भूमि पांडातराई में नगर पंचायत के बाजू में ही लगा हुआ जो कि काफी महँगी जमीन है ,फ़िरोज खान ने नगर वासियों को कई तरह के कार्य के हो रही असुविधा को देखते हुए गुप्ता परिवार के समक्ष इस बात को रखते हुए उन्हें प्रेरित किया और गुप्ता परिवार ने भी फ़िरोज खान को निराश न करते हुए सर्व समाज मांगलिक भवन के लिए उक्त जगह दान कर दी । यह जमीन और बनने वाले भवन का देख रेख नगर पंचायत करेगी नगर पंचायत अध्यक्ष फ़िरोज खान ने बताया कि यह भूमि और भवन बनने के पश्चात इसकी रख रखाव नगर पंचायत करेगी उन्ह...

सुपरिटेंडेंट तृप्ति गबेल लगातार दूसरी बार रक्तदान कर लड़कियों को देगी प्रेरणा

Image
सुपरिटेंडेंट तृप्ति गबेल लगातार दूसरी बार रक्तदान कर लड़कियों को देगी प्रेरणा शहीदों की स्मृति में बड़ी संख्या में गबेल समाज की बेटियां बहने और युवा वरिष्ठजन करेंगे रक्तदान जांजगीर(रायगढ़):--- गबेल समाज की जाँबाज और होनहार बेटी तृप्ति गबेल रक्तदान महादान के तर्ज पर लगातार दूसरी बार रक्तदान कर  समाज के लड़कियों और महिला वर्ग को रक्तदान हेतु प्रेरणा देगी। तीन माह पूर्व रक्तदान कर चुकी ग्राम ढिमानी सक्ती निवासी और प्री.मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास खरसिया की छात्रावास अधीक्षक सुश्री तृप्ति गबेल पिता श्री समय लाल गबेल आगामी 15 अगस्त को देश के वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर खरसिया में लगातार दूसरी बार रक्तदान करेंगी। ज्ञातव्य हो कि देश के वीर शहीदों की स्मृति में गबेल युवा संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त रविवार को खरसिया सिविल अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में गबेल समाज के महिला पुरूष रक्तदान करने जा रहे है। उक्त रक्तदान शिविर में गबेल समाज की जाँबाज और होनहार बेटी कु. तृप्त...