Posts

Showing posts from November, 2021

सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित,,

Image
सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित,, जशपुर :-- आज दिनाँक 29/11/2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो टी आर पाटले द्वारा शिविर स्थल ,शिविर आयोजन तिथि, शिविर की विषयवस्तु, शिविर दिनचर्या के सम्बंध में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी।शिविर संचालन संबंधी विभिन्न समितियों की भूमिका पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रो पाटले द्वारा अधिक से अधिक रासेयो गतिविधियों में भागीदारी हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरणाप्रद उदबोधन दिया गया। अनुशासन को उन्होंने किसी भी कार्यक्रम का प्राण तत्व बताया और कहा कि यदि हम अनुशासन के महत्व को समझ कर चलें तो सात दिन ही क्या सात सौ दिन की शिविर कर सकतें हैं और जहाँ अनुशासन नहीं वहाँ सात मिनट भी रहना दुस्वार हो जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना एक शैक्षणिक व गरिमामय आयोजन में अपना अहम योगदान निभाता रहा...

गंगई तालाब मे फैला गंदगी का पसरा,,रवान,,,,

Image
गंगई तालाब मे फैला गंदगी का पसरा,,रवान रवान,,,, बाजार चौक के पास स्थित बस्ती की मुख्य तालाब गंगई के नाम से जाने वाले सरोवर गंदगी की पूरी दंश झेल रही है चारो तरफ से घर बना हुआ है और प्रत्येक घर से शौचालय की टंकी तालाब में लगी हुई है गलियो से गंदा पानी भी इसी तालाब में अपनी धारा प्रवाह कर रही है और कचड़े कि ढेर भी इस तालाब मे आम जनो द्वारा फेका जा रहा है एक झोलाछाप डॉक्टर के घर के पीछे पूरी तरह हॉस्पिटल की कचरा को फेका जाता है मलबे के ढेर में उस कचरे को दबा दिया गया है पूरी पंचायत टीम जब जांच के लिए निकली तो कई विषयो का सामना भी करना पड़ा कुछ घर से आक्रोशित होकर एक दूसरे की शिकायत भी किया गया गंगाजल जैसे पवित्र तालाब को आम जनता के द्वारा इस तरह गंदगी की ढेर से पाटा जा रहा है तो आगे क्या होगा निश्चित तौर पर तालाब की सफाई के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है किंतु सफाई से ज्यादा गंदगी करने वालो का आतंक बढ़ गया इस कारण इसका दुष्परिणाम बढ़ते जा रहा है भविष्य में यह तालाब अपनी आत्मदाह की ओर है निश्चित तौर पर पानी की बदबू लगातार बढ़ती जा रही है ...

कवर्धा :- कुसुमघटा में प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजनविभन्न कलाओं ने बिखेरे रंगे,लोगो में बनी रही आकर्षण का केंद्र ,,

Image
कवर्धा :- कुसुमघटा में प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन विभन्न कलाओं ने बिखेरे रंगे,लोगो में  बनी रही आकर्षण का केंद्र ,, कवर्धा( मनोज बंजारे)  :-  शनिवार के दिन कुसुमघटा में प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष सम्माननीय चंद्र कुमार चंद्रवंशी के करकमलों के द्वारा हुआ जिसमे ललित कला के अंतर्गत बच्चों ने मूर्ति कला, आयल पेंटिंग, वैक्स पेंटिग किये थे।एक से बढ़कर एक आकर्षक पेंटिंग ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया कलश सज्जा, थाली सज्जा, रंगोली और मेहदी लगाने की कला में विद्यार्थियों ने आगे बढ़चढ़ कर सहभागिता लिया। जिसके मार्गदशक शिक्षक शिक्षिकाओं में अश्वनी कोसरे सर व्याख्याता भौतिक,श्रीमती विमला महोबिया मेडम व्याख्याता जीव विज्ञान, जान एक्का सर व्याख्याता अंग्रेजी, महेश्वर दिवेदी सर व्याख्याता संस्कृत , शिव कुमार चंद्रवंशी सर व्याख्याता वाणिजय , भूषण ठाकुर सर व्याख्याता वाणिज्य,   बुधराम निषाद सर, डी के चंद्रवंशी और डी के बंजारा सर ने बच्चों को निर्धारित स्थल देने  व प्रदर्शनी को व्यवस्थित कराने,...

एनसीसी दिवस पर शोभा सिंह महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन,,,

Image
एनसीसी दिवस पर शोभा सिंह महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन जशपुर:-- आज दिनांक 26 11 2021 को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव जिला जशपुर में  73 वां एन. सी . सी. दिवस का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेटों द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित वनस्पति उद्यान एवं विवेकानंद उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। आंवला, लीची,सीताफल, जामुन जैसे फलदार वृक्ष तथा सुंदर फूलों का पौधा रोपण किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के नेक प्रभारी डॉ. आर. के. कुर्रे द्वारा कैडेटों को एकता और अनुशासन का शपथ दिलाया गया । कैडेटों द्वारा एनसीसी गान एवं मार्च पास्ट भी किया गया ।कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुर्रे ने एनसीसी दिवस का बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया तथा एनसीसी के स्थापना उद्देश्य पर प्रकाश डाला । केडेटों को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया । उदबोधन के इसी क्रम में महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक श्री शैलेंद्र साहू  कहा कि एनसीसी हमें एकता और अनुशासन में रहकर जीवन जीने की कला सिखाती है अनुशासन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वप...

सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग, महाविद्यालय के प्राध्यापको एवम् छात्र छात्राओं ने भी टीकाकरण अभियान में निभायी अपनी सहभागिताकवर्धा

Image
कवर्धा:- पीजी कॉलेज में एक दिवसीय टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने  क्लास में जाकर टिकाकरण हेतु विद्यार्थियो से की अपील सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग,  महाविद्यालय के  प्राध्यापको एवम् छात्र छात्राओं ने भी टीकाकरण अभियान में निभायी अपनी सहभागिता कवर्धा  (मनोज बंजारे):-- जिले अग्रणी आचार्य पंत श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया गया।  विदित हो कि कल कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा जिला कबीरधाम छ ग के पत्र में महाविद्यालय में कोविड टीकाकरण अभियान चलाने हेतु आदेश जारी किया गया था। जिसको लेकर आज महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  इस कार्यक्रम में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने जाकर टिकाकरण करवाए। छात्र छात्राओ के बीच पहुंचे ऋषि शर्मा टीकाकरण के लिए की अपील कॉलेज प्रांगण ने लगे शिविर का जायजा लेने कवर्धा नगर पालिका...

पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार,, :- मालखरौदा

Image
पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार,, मालखरौदा संवाददाता - हिरा लाल चन्द्रा की कलम से,,    मालखरौदा :-- म माले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03/11@2021 को दिपावली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने चौकी अडभार क्षेत्र के ग्राम लिमगॉव में जुआ खेल रहे जुआडियों द्वारा पुलिस के दबिश पर पुलिस कर्मचारियों से मारपीट एवं उनके मोटर सायकल को तोडफोड किये थे,, जिसपर अपराध धारा 294,506बी,323,353,332,427,147,149,186,307 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर(भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा(रा.पु.से के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर दिनॉक 06/11/2021 को आरोपी 01 तीजराम सिदार उर्फ नानकून पिता धनाराम सिदार उम्र 40 साल, 02 मोहरसाय सिदार उर्फ दाऊ पिता सहनी राम उम्र 30 साल, 03 पुनेश्वर सिदार उर्फ भुरू पिता परस राम सिदार उम्...

कवर्धा :- पी जी कालेज कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन,,

Image
कवर्धा :- पी जी कालेज कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन। कवार्धा :-- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एमएससी प्रथम सेमेस्टर   में नवीन प्रवेश समस्त छात्र छात्राओं को  एमएससी तृतीय सेमेस्टर समस्त  विद्यार्थियो के द्वारा भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान की अध्यक्षता में किया गया आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर की छात्र प्रवीण एवम् छात्रा आरती को  एमएससी तृतीयवर्ष के सभी विद्यार्थियो ने सर्व सहमति से विधिवत रिबन,मुकुट एवम् उपहार देकर  प्रेशर्स न्युक्ति किया गया। इस कार्यक्रम में मैक्रोबायोलॉजी विभागाअध्यक्ष की डॉ ऋचा मिश्रा,रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े , प्रो 0मुकेश कामले, प्रो कुलमित्र , डॉ ज्योत्सना लकरा, दुखित साहू, विवेक गैतम, तिलक सोनवानी, सिम्मी ठाकुर,उमेश राजपूत, एवम् अन्य सदस्य साथ ही साथ प्रथम सेमेस्टर एवम् तृतीय सेमेस्टर की ...

ठाकुर शोभा सिह शासकीय महाविद्यालय मे संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित,- जशपुर

Image
ठाकुर शोभा सिह शासकीय महाविद्यालय मे संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित,- जशपुर जशपुर:-- ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय मे आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के उपलक्ष मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके एवं उनके योगदान को स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजली देकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डी. के. अम्ब्रेला द्वारा समस्त छात्र-छात्राओँ एवं संस्था के सभी शैक्षणिक एवं  अशैक्षणिक स्टाफ के सदस्यों के मौजूदगी मे संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया तत्पश्चात प्राचार्य महोदय जी के द्वारा संविधान की महत्ता एवं मानव जीवन में इसकी प्रासंगिता पर विस्तृत व्याख्यान्न दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० आर०एस० कांत के द्वारा संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तृत व्याख्या किया गया | इसी क्रम में रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो० अनुपमा प्रधान एवं प्रो० जे० के० भगत के द्वारा क्रमशः सं...

कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा में टीकाकरण हेतु विशेष अभियान आयोजनपहला और दूसरा दोनों डोज का किया जाएगा टीकाकर

Image
कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा में टीकाकरण  हेतु विशेष अभियान आयोजन पहला और दूसरा दोनों डोस का किया जाएगा टीकाकरण,  देखिए कब होगी टीकाकरण,क्या होगी टीकाकरण की समयावधि, कौन कौन होंगे लाभन्वित ------- कवर्धा( मनोज बंजारे):- जिले से अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में अध्यनरत अध्ययनरत् समस्त छात्र - छात्राओं तथा समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ को सूचित करते हुए सूचना निकली गई है। जिसमे  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा जिला कबीरधाम छ.ग. के पत्र  में महाविद्यालय में कोविड टीकाकरण अभियान का आयोजन दिनांक 27.11.2021 को प्रातः 10.30 बजे से महाविद्यालय परिसर में किया गया है । कोविड टीकाकरण अभियान दिनांक 27.11.2021 अतः कोविड टीकाकरण हेतु आधार कार्ड की मूल प्रति या मोबाईल से सॉफ्टकॉपी दिखाकर टीका लगवा सकते हैं । प्रथम डोस तथा द्वितीय डोस दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी । साथ साथ शहर में अगर यदि कोई व्यक्ति टीकाकरण के लिए छूट गई होंगे त...

,स्वामी आत्मान्द इग्लिस मिडियम स्कूल के बच्चो से पुछे जिला कलेक्टर शुल्का जी ने सवाल,,,डभरा:--

Image
जांजगीर कलेक्टर ने किया डभरा अनुविभाग   में औचक निरीक्षण,, स्वामी आत्मान्द इग्लिस मिडियम स्कूल के बच्चो से पुछे जिला कलेक्टर शुल्का जी ने सवाल,,, डभरा:-- चांपा जिले के जिला कलेक्टर शुक्ला जी ने आज दिनांक को अनुविभाग  डभरा  क्षेत्र मे  औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने डभरा में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरिक्षण किया वहां पढने वाले बच्चो से पढाई लिखाई के सम्बन्ध मे  चर्चा की , वही अनुविभाग डभरा क्षेत्र में एक दिसम्बर से शुरु होने  वाली धान खरीदी केन्द्रो  का  भी जायजा लिया साथ ही धान खरीदी की  तैयारी कैसे चल रही है उसका जायजा लेते हुए  चंद्रपुर में संचालित हो रहे स्वामी अत्मानंद ईग्लिस मिडियम स्कूल का भी निरीक्षण किया गया ,,, धान खरीदी केंद्रों में साफ सफाई बिजली पीने के पानी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए स्वामी आत्मानंद स्कूल में निरीक्षण किया स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों से चर्चा की पढ़ाई के बारे में पूछा,, इनके द्वारा PWD विभाग द्वारा कर...

कवर्धा:-- जिला के सबसे बड़े महाविद्यालय में नही रहता प्रभारी प्राचार्य उपस्थित भटकते रहते है छात्र-छात्राओं:-चेतन वर्मा,,

Image
कवर्धा:-- अजित जोगी छात्र संगठन कवर्धा ने शा पी जी कॉलेज के समस्या के सम्बंध में प्रभारी मंत्री मान श्री टी एस सिंह देव को सौपा ज्ञापन:-रंजीत वर्मा जिला के सबसे बड़े महाविद्यालय में नही रहता प्रभारी प्राचार्य उपस्थित भटकते रहते है छात्र-छात्राओं:-चेतन वर्मा कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिला के सबसे बड़े महाविद्यालय में अव्यवस्था का आलम को लेकर अजित जोगी छात्र संगठन कवर्धा ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपा और छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने बताया कि जिला के सबसे बड़े पी जी महाविद्यालय में प्राचार्य हमेशा अनुपस्थिति रहता है और कोई जिम्मेदार अधिकारी नही रहता हमेशा छात्र -छात्राये भटकते रहते है महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य की आवश्यकता है और कंप्यूटर का कक्षा जो पिछले 10-15 वर्षों से ठेका में संचालित हो रहा है जो इतना वर्षो से किराया में चला रहे है इतना महीनों के पैसा से 100-150 कंप्यूटर महाविद्यालय  प्रबन्धन द्वारा खरीदा जा सकता था लेकिन मिलीभगत के वजह से आज भी छात्र-छात्राओं का पैसा बर्बाद कर रहे है और आज महाविद्यालय में स्वयं संचालित करने के लिए पर्याप्त...

प्रेम नगर पुरानी बस्ती ढोडी़ टिकरा के बच्चों को सुमन अग्रवाल एवं नेहा गोयल ने स्वेटर वितरण

Image
प्रेम नगर पुरानी बस्ती ढोडी़ टिकरा के बच्चों को सुमन अग्रवाल एवं नेहा गोयल ने स्वेटर  वितरण  पत्थलगांव:--- अग्रवाल महिला मंडल की सदस्य श्रीमती सुमन के मन में विचार आया कि संसाधनों की कमी से जूझ रहे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पढ़ाया जाए कोरोना काल में ऑनलाइन के कारण बच्चे पढ़ाई से दूर होते जा रहे थे 6 माह पूर्व 13 जून को इन्होंने बच्चों के बस्ती में जाकर पढ़ाना चालू किया जिस में बारिश के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था फिर उन्होंने अपने घर में ही बच्चों को शिक्षा देना प्रारंभ किया बरसात के समय में बच्चों को आने में दिक्कत ना हो उन्हें छाता उपलब्ध कराया पढ़ने लिखने में समस्या ना हो कापी पेन पुस्तक पानी बोतल एवं पढ़ाई से संबंधित सामान बच्चों को दिया गया दिवाली के समय में बच्चों के घरों में जाकर उन्हें मिठाई एवं पटाखे देकर दिवाली मनाई बच्चों के चेहरे अपनी मैडम को अपने पास आया देखकर खिल उठे ठंड आने पर छोटे बच्चों को ठंड ना लगे कर सुमन अग्रवाल एवं उनकी सहेली श्रीमती नेहा गोयल द्वारा स्वेटर वितरित किया गया बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ संसाधन भ...

गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराये जाने के प्रयास सफलता पूर्वक सम्पन्न ,,

Image
गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराये जाने के प्रयास सफलता पूर्वक सम्पन्न । संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा संस्थापक एवं अध्यक्ष श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती, जिला- जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ द्वारा "देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त महापुरुष  सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर शुक्ल जी" की जीवनी स्वरचित कविता पाठ किया गया। देश की आजादी के अंमृत महोत्सव अवसर पर  अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली भारत द्वारा विश्व कीर्तिमान कल्पनातीत इतिहास रचते हुए दिनांक  21 नवंबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से रात के 10 बजे तक लगातार 12 घंटे तक देश विदेश के 301 सुप्रसिद्ध कवि एवं कवयित्रियों को आमंत्रित कर "भारत रत्न काव्य महोत्सव" दिल्ली से आनलाइन "अखण्ड कवि सम्मेलन"  में देश के  "भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त महापुरुषों " की जीवनी गाथा को अमरत्व प्रदान करने के उद्देश्य से संस्कृति एवं साहित्य की सच्ची सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस आनलाइन कवि समारोह के संयोजक एवं अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन मंच के संस्थापक ...