सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8q5dQEowljs7Myl8xXyasbVr2ayRl02XVSD7UzAawaKjXHxKnLguPRjPNNOPpe0XNEdthstz4O35da3S3QIwiWNZsWr0zOHLEU3CNf4nTpY4OstW4HVSrtyvmtnvn72w-OX4CX5PuU4-2/s1600/1638276651889616-0.png)
सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित,, जशपुर :-- आज दिनाँक 29/11/2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा शिविर आयोजन व अन्य गतिविधियों को लेकर आवशयक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो टी आर पाटले द्वारा शिविर स्थल ,शिविर आयोजन तिथि, शिविर की विषयवस्तु, शिविर दिनचर्या के सम्बंध में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी।शिविर संचालन संबंधी विभिन्न समितियों की भूमिका पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रो पाटले द्वारा अधिक से अधिक रासेयो गतिविधियों में भागीदारी हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरणाप्रद उदबोधन दिया गया। अनुशासन को उन्होंने किसी भी कार्यक्रम का प्राण तत्व बताया और कहा कि यदि हम अनुशासन के महत्व को समझ कर चलें तो सात दिन ही क्या सात सौ दिन की शिविर कर सकतें हैं और जहाँ अनुशासन नहीं वहाँ सात मिनट भी रहना दुस्वार हो जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना एक शैक्षणिक व गरिमामय आयोजन में अपना अहम योगदान निभाता रहा...