भारत रत्न काव्य महोत्सव को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया ,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5xtmwkMVL0qrSvNJP7UyxmBUTZh6Qh_GZxGo2FcmvZvzMXLLDw7sJ9LsoUOv3iTtK1dsccbvQ31WVCp4KnYAz4QFmSuzMykEUo5wDPyxZX6JoEQxT3LVHG0mcWN6hmRmP0cDBIJKJV5E9/s1600/1643721614078909-0.png)
भारत रत्न काव्य महोत्सव को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर शुक्ल जी की जीवनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई सक्ती- अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वेवसिटी गाजियाबाद दिल्ली निवासी डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी द्वारा भारत रत्न विजेताओं पर सृजित स्वरचित कविताओं को एक दिन में देश विदेश के 301 कवियों द्वारा लगातार बारह घण्टों में आनलाइन लाइव काव्य पाठ कराकर इतिहास रचते हुए गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया गया है। छत्तीसगढ़ से श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा विश्व प्रसिद्ध सितार वादक भारत रत्न विजेता पंडित रविशंकर शुक्ल जी जीवनी गाथा को जीवनी यशगान के रूप में रचना वद्ध कर ग्रुप नंबर 02 कविता प्रस्तुति क्रमांक 27 में प्रस्तुत किया गया जिसकी उक्त कार्यक्रम आयोजकों एवं संचालक द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ अवसर पर दिनांक...