Posts

Showing posts from January, 2022

भारत रत्न काव्य महोत्सव को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया ,,

Image
भारत रत्न काव्य महोत्सव को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया  संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर शुक्ल जी की जीवनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई  सक्ती- अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वेवसिटी गाजियाबाद दिल्ली निवासी डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी द्वारा भारत रत्न विजेताओं पर सृजित स्वरचित कविताओं को एक दिन में देश विदेश के 301 कवियों द्वारा लगातार बारह घण्टों में आनलाइन लाइव काव्य पाठ कराकर इतिहास रचते हुए गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया गया है। छत्तीसगढ़ से श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा विश्व प्रसिद्ध सितार वादक भारत रत्न विजेता पंडित  रविशंकर शुक्ल जी जीवनी गाथा को जीवनी यशगान के रूप में रचना वद्ध कर ग्रुप नंबर 02 कविता प्रस्तुति क्रमांक 27 में प्रस्तुत किया गया जिसकी उक्त कार्यक्रम आयोजकों एवं संचालक द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ अवसर पर दिनांक...

लाखों रुपए के गांजा के साथ एक आरोपी को तुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

Image
लाखों रुपए के गांजा के साथ एक आरोपी को तुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार पत्थलगांव:--- मामला इस प्रकार है कि दिनांक 29.01.2022 को थाना प्रभारी तुमला को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सराईटोला बैगापारा का रहने वाला शोभित राम चौहान अपने घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने के उद्देश्य से छिपाकर रखा है, इस सूचना पर थाना तुमला से स.उ.नि. जीवनाथ गिरी स्टॉफ के तत्काल मौके पर जाकर दबिश देकर रेड कार्यवाही करने पर शोभित राम चौहान के कब्जे से 09 पैकेट में 09 किलो 390 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त गांजा को जप्त कर आरोपी शोभित राम चौहान को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा को ओड़िसा राज्य से लाना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से *आरोपी शोभित राम चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सराईटोला बैगापारा थाना तुमला* को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. जीवनाथ गिरी, आर. अशोक कुमार भगत, आर. नीलेश कुमार भगत, आर. आनंद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका ...

"शहीदों की याद में विकास खण्ड नगरी के शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने रखा मौन .. -

Image
"शहीदों की याद में विकास खण्ड नगरी के शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने रखा मौन  ..                              बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद कर दी विनम्र श्रद्धांजलि .."           नगरी-धमतरी:--  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2022 को शहीद दिवस के अवसर पर  नगरी विकास खण्ड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर देश के प्रति उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी ।  इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर देश की आज़ादी में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए श्रदांजलि अर्पित की गई । विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी  सतीश प्रकाश सिंह ने शहीद दिवस पर मह...

पटेवा कन्या छात्रावास घटना एवं आदिवासियों के धर्मांतरण पर कार्यवाही हेतु सौंपा गया ज्ञापन

Image
पटेवा कन्या छात्रावास घटना एवं आदिवासियों के धर्मांतरण पर कार्यवाही हेतु सौंपा गया ज्ञापन कवर्धा:--  सर्वआदिवासी समाज सेवा समिति कबीरधाम (छ.ग.) के पदाधिकारियों के द्वारा प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा ,वि.खं-महासमुंद में हुई घटना पर त्वरित कार्रवाई एवं आवशयक पांच मांगे रखते हूए माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।जिससे मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।साथ ही साथ बोड़ला तथा पंडरिया क्षेत्र के आदिवासियो में लगातार हो रहे ईसाई धर्मांतरण पर रोक लगाने एवं निगरानी करने हेतु   कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक  कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा गया। जिससे आदिवासियों की विशिष्ट संस्कृति और रूढ़ी प्रथा का संरक्षण किया जा सके।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष  रूपसिंह धूर्वे,सचिव मुकेश मरकाम तथा अन्य पदाधिकारी  पुरूषोत्तम तिलगाम, जयसिंह पंद्राम, तुलस कुमार पंद्राम जलेश मेरावी, आत्माराम मेरावी,मानसिंह मरावी, रोशन मेरावी अमित धुर्वे सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग शामिल रहें। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा:--- नई बना रही सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों की नाराजगी,

Image
कवर्धा:--- नई बना रही सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों की नाराजगी, सड़क किनारे बाउंड्री (बैरिकेट्स)  की मांग, नवयुवा क्रांति संघ ने  कबीरधाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन। कवर्धा( मनोज बंजारे):--  आपको बता दे की नगर पंचायत बोडला से दलदली जाने वाली मुख्य मार्ग में खदौड़ा खुर्द और सिंघारी के मध्य पुल निर्माण किया जा रहा है। जिसमे किसी भी प्रकार की सुरक्षा बाउंड्रीवाल(बैरिकेट्स) नहीं बनाए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।  ग्रामीणों का कहना है की यहां रोड किनारे बाउंड्री वॉल (बैरिकेट्स) नहीं  होने से दुर्घटना की आशंका  है, रास्ता में मोड़ की वजह से आगे का रास्ता साफ नहीं दिखती।, जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती होती है। वही आपको ये भी बता दे की तराशिंग से पचारही के मध्य एक खतरनाक मोड़ है, जहा पर हर रोज हादसे होता रहा है।इस मामले पर नवयुवा क्रांति संघ कबीरधाम के युवाओं के द्वारा आये दिन सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बाउंड्री वॉल (बैरिकेट्स) लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया एवं चर्चा परिचर्चा किया गया । जिसमें नवयुवा क्रांति संघ कबी...

कवर्धा:--कवर्धा के चन्द्रवंशी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत मौके पर कार चालक व्यक्ति की मौत। ट्रक ड्राइवर फरार

Image
कवर्धा:--कवर्धा के चन्द्रवंशी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत मौके पर कार चालक व्यक्ति की मौत। ट्रक ड्राइवर फरार।    कवर्धा:-  दरअसल पूरा मामला कवर्धा जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम बिरकोना के चन्द्रवंशी पेट्रोल पंप के सामने का है जहां एक ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड गए और  कार पर ट्रक चढ़ गया दुर्घटना मे कार चालक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा  रायपुर रोड से कवर्धा की ओर जा  रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 3686 और कवर्धा से रायपुर  की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 09 जेएम 4883 दोनों वाहन तेज रफ्तार मे थे और मोड़ पर दोनों वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे ट्रक कार के उपर चढ़ गया और कार के परखच्चे उड गए जिससे कार चालक स्टेरिंग पर ही फंस गया और उसकी मौत हो गई, पुलिस कार मे फंसे मृत व्यक्ति को बहार निकलने की कोशिश कर रही है।  पिपरिया पुलिस मृतक के बारे मे पता लगाने की कोशिश कर रही हे, फिलहाल मृतक के बारे मे अभी तक पता नही चला है। वही दुर्घटना के बाद ट्रक च...

ग्राम पंचायत महुआडीह मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न......जगनारायण सिदार ने जीत हासिल की .......गांव मे खुशी की माहौल......झूम उठे ग्राम वासी......

Image
ग्राम पंचायत महुआडीह मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न......जगनारायण सिदार ने जीत हासिल की .......गांव मे खुशी की माहौल......झूम उठे ग्राम वासी...... जशपुर(फरसाबहार):- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत महुवाडीह मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न।इस पंचायत मे सरपंच की चुनाव हुई।मैदान पर तीन प्रत्याशी  खडे हुए थे जिसमे जगनारायण सिदार ने 200 से अधिक वोट पर जीत हासिल की।जगनारायण सिदार एक सरल शुशील व्यक्ति है।तीन प्रत्याशी मे एक देवान राम, जगनारायण सिदार, रूपेश चन्द्र पप्पू थे।जगनारायण सिदार जीतते ही गांव जगमगा उठा लोग खुशी से झूम उठे। मतदान के दौरान कहीं भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना अथवा मतदान में व्यवधान की सूचना नहीं मिली है। सभी मतदान केन्द्रों में कोविड-19 गाईडलाईन का पालन कराते हुए मतदान संपन्न कराया गया। केन्द्रों में मतदाताओं के लिए थर्मल स्कैनर, सेनेटाईजर, हैंडवॉश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। साथ ही मतदाताओं द्वारा भी मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया ।

युवासेना ने पं.रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौपा ज्ञापन ।

Image
युवासेना ने पं.रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौपा ज्ञापन । रायपुर :- शिवसेना की इकाई युवासेना ने पं.रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन तारीख बढ़ाने की मांग के लिए कुल सचिव को ज्ञापन सौपा । छात्रनेता संजय सोनकर ने कहा कि लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के कारण आर्थिक तंगी बढ़ गयी है जिसके चलते कई छत्र- छात्राये आवेदन नही कर पाये है जिसके कारण छात्रों के एक वर्ष का भविष्य खराब न हो यह ध्यान रखते हुवे आवेदन तिथि बढ़ाया जाने की मांग की गई । इस मौक़े पर मुख्यरुप से शिवसेना दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता संजय छात्र,टोनू यादव, ललित कूरे, समीर यादव,चन्दन देवांगन,मिलिंद,सूरज,सोनू एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।

ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में वैल्यू ऐडेड कोर्स का शुभारंभ

Image
ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में वैल्यू ऐडेड कोर्स का शुभारंभ   जशपुर:-- ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु तथा उनमें कौशल अभिरुचि के साथ -साथ रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सत्र 2021-22 मे वैल्यू एडेड कोर्स प्रारंभ किया गया।यह कोर्स उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में विद्यार्थियों को कैरियर         उन्मुखी ज्ञान प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रम के अलावा अतिरिक्त पाठ्यक्रम के रूप में जोड़कर प्रारंभ किया गया l इसके समन्वयक सुश्री अनुपमा प्रधान (विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र )को नियुक्त किया गया है,जिनके द्वारा पाठ्यक्रम का संयोजन व कक्षाओं के सुचारू संचालन करवाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य महोदय प्रोफेसर डी.के अंब्रेला, नैक समन्वयक डॉक्टर आर.के.कुर्रे (विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र)तथा अन्य अध्यापक गणों की उपस्थिति में आइक्यूएसी द्वारा VAC कोर्स के पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया।माह अक्टूबर से गणित एवं वाणिज्य संकाय द्वारा क्वांटिटी एप्टिट्यूड फॉर कंपीटेटिव एग्ज...

उज्जवल दीवान एवं पुलिस परिवार के निर्दोष सदस्यों के विरुद्ध हुये अन्यायपूर्ण एवं असवैधानिक गिरफ्तारी तथा प्रकरण निरस्त कर तत्काल रिहा किये जाने हेतु जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन,

Image
उज्जवल दीवान एवं पुलिस परिवार के निर्दोष सदस्यों के विरुद्ध हुये अन्यायपूर्ण एवं असवैधानिक गिरफ्तारी तथा प्रकरण निरस्त कर तत्काल रिहा किये जाने हेतु जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को सौंपा गया ज्ञापन,, जशपुर :-- उज्जवल दीवान एवं पुलिस परिवार के निर्दोष सदस्यों के विरुद्ध हुये अन्यायपूर्ण एवं असवैधानिक गिरफ्तारी तथा प्रकरण निरस्त कर तत्काल रिहा किये जाने हेतु जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को पुलिस परिवार की महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो की मंगलवार की दोपहर भारी संख्या में पुलिस परिवार की महिलाएं जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे,यहाँ उन्होंने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मांग किया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त पुलिस परिवार द्वारा: पुलिस कर्मियों के उत्थान के लिये वैध मांगों को पूरा करने हेतु शासन के संज्ञान में लाने बाबत दिनांक 10.01.2022 को राजधानी रायपुर में शान्तिपूर्ण सम्मेलन एवं रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाना प्रस्तावित था। संपूर्ण कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित होना था, किन्तु पुलिस परिवार के हित...

भारत सरकार द्वारा 2021 में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता मिसन आरंभ,, विद्यार्थियों में नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा देना ,,

Image
  भारत सरकार द्वारा 2021 में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता मिसन आरंभ,,   विद्यार्थियों में नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा देना ,,  जशपुर:-- भारत सरकार द्वारा 2021 में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता मिशन आरंभ किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा देना तथा उनकी रचना को सुरक्षित रखने के अधिकार के बारे में जागरूकता फैलाना। इसी तत्वाधान में ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट नागपुर के साथ संयुक्त रुप से 'इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पेटेंट्स एंड डिजाइंस प्रोसेस' विषय पर 17 जनवरी 2022 को दोपहर 12 से 1 बजे ऑनलाइन वर्क शॉप का आयोजन किया जाएगा। स्पीकर के रूप में इस विषय की विशेषज्ञ श्रीमती पूजा मौलिकर,पेटेंट व डिजाइन परीक्षक , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, केंद्रीय शासकीय कार्यालय,आईपीआर के विभिन्न पहलुओं विशेषकर पेटेंट और डिजाइन प्रक्रिया पर प्रकाश डालेंगी। कार्यक्रम की संयोजक सुश्री अनुपमा प्रधान विभागाध्यक्ष रसाय...

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव,,

Image
जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गया है। वे पिछले 3 दिनों से आइसोलेट हैं और अब होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार कराएंगे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में सर्दी, बदन दर्द, हल्का फीवर जैसा लक्षण था जिसके तुरन्त बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया और तब से वे आइसोलेट थे। आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को कोविड जांच करवाने की अपील की। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा:- ग्राम पंचायत बेंदा में बैगा आदिवासी करमा नृत्य का आयोजन,

Image
कवर्धा:- ग्राम पंचायत बेंदा में बैगा आदिवासी  करमा नृत्य का आयोजन।  मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनो राज्यो की बैगा जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा  वर्षो से चल रही अनेकों परंपरा को मान्यताओं के साथ आज भी जीवित रखने की  बेमिसाल प्रयास कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कबीरधाम जिला के बोडला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेंदा में बैगा जनजाति के युवक युक्तियों  के द्वारा  करमा नृत्य की परंपरा का निर्वहन आज भी किया जा रहा है। मैकल श्रेणी में स्तिथ वनांचल क्षेत्रो में निवासरत बैगा जनजातियों के द्वारा क्वांर के माघ माह के आखरी तक पारंपरिक रीत रिवाज का पालन करते हुए  नृत्य किया जाता है।इस  आयोजन मध्यप्रदेश के आए हुए बैगा  जनजाति समुदाय के लोगो के द्वारा  छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र के  आदिवासियों युवक युक्तियों  के  संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।  इस आयोजन के में जनपद सदस्य बृजलाल मेरावी में बात करने पर उन्होंने बताया की  करमा पारंपरिक  नृत्य रीत रिवाज के साथ विजयादशमी के दिन से स्थानीय देवी...

कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन श्री भरत सोनकर द्वारा 15 पात्र लोगो को विभिन्न पेंशनों से जोड़कर एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया,,

Image
कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन श्री भरत सोनकर द्वारा 15 पात्र लोगो को विभिन्न पेंशनों से जोड़कर एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया कवर्धा(बोड़ला- मनोज बंजारे):-- नगर पंचायत बोड़ला के तेज तर्रार जनप्रतिनिधि न,प बोड़ला के एल्डरमेन  भरत सोनकर जी का जिन्होंने एक बार फिर 15 पात्र लोगों को विभिन्न प्रकार के पेंशनों से जोड़ कर सुर्खियो में है जो सरकार के योजनाओ को लोंगो तक पहुचा कर योजना का लाभ दिलाने में हमेशा तत्पर रहते है ऐसे जनप्रतिनिधि जिनकी कार्य प्रणाली  जमीनी स्तर पर जुड़ी होती है ,उनका प्रमुख उद्देश्य लोगो के सुख दुख में साथ देना एवम शासन की योजनाओ को जन जन तक पहुचाना होता है      15 पात्र लोगो में वार्ड क्र.06 चांदनी/चन्द्रप्रकाश सत्यवंशी , वार्ड क्र 06 दिव्या/राजू बंजारे ,वार्ड क्र 06 राधाबाई/राधेश्याम सत्यवंशी,  वार्ड क्र 09 के रूखमणी / बलराम पांडेय, वार्ड क्र 10 के सत्या/मोहन धुर्वे, वार्ड क्र 10 महारानी /वीरेंद्र सेन वार्ड क्र 10 सुखराम /धीरू बैगा वार्ड क्र 10 शोभा/संजय कुमार वार्ड क्र 10 सकरु/मानसिंग,  वार्ड क्र 08 कु रो...

कवर्धा:--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों पोंडी में भावपूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानन्द जयंती

Image
कवर्धा:--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों पोंडी में भावपूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानन्द जयंती विद्यार्थीयों में उत्साहिकता उच्चस्वर में लगाया गया जयघोष कवर्धा:-- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों पोंडी मे बुधवार 12 जनवरी को बड़ी ही धूम धाम से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया।जिसे युवा दिवस भी कहा जाता है प्रतिदिन की भाती राष्ट्रगान के बाद स्वामी विवेकानन्द जी की फोटो की पूजा  अर्चना शाला के प्रभारी प्राचार्य एन.के चंद्रवंशी के द्वारा कर के कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। पूजा के बाद शुक्ला सर के द्वारा विवेकानंद जी की जीवनी का व्याख्यान किया गया इसके बाद सर के द्वारा अनेक शिक्षको को मंच में बुला के विवेकानंद के जीवनी व्यक्तित्व काव्व्याख्यान किया गया इसी कड़ी में विद्यालय के विद्यार्थी भी मंच में आ के जीवनी का ज्ञान दिया गयाइसी के साथ बी पतरे,वर्मा सर,श्रीवास्तव मैडम,के द्वारा भीं जानकारी दिया गया साथ ही अनेक विद्यार्थी आयुष्मान तिवारी,देवराज पटेल,अभिजीत,भूमिका बघेल आदि विज्ञार्थियों के द्वारा जानकारी दिया गयाइसी के साथ कार्यक्रम क...

कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-कवर्धा के रीखा गांव के पास पुल के नीचे मिली लास, लोगों में दहशत माहौल, जांच में जुटी पुलिस

Image
कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-कवर्धा के रीखा गांव के पास पुल के नीचे मिली लास, लोगों में दहशत माहौल,  जांच में जुटी पुलिस  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कवर्धा के सरीखा गांव के पास पुल के नीचे लाश मिलने से इलाके में सनसनी पूरा मामला कवर्धा जिला के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेखा के पास फूल का है जहां पुलिस को पुल के नीचे एक युवक की लाश बरामद हुई है मृतक के जैन से मिले मोबाइल फोन और पर से युवक की शिनाख्त थी सीनू सेन कवर्धा के ऊर्जा पार्क के रूप में हुआ है पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है युवक मंगलवार से अपने घर से लापता था और युवक की लाश बुधवार बरामद हुई है बताया जा रहा है युवक घर से निकला तो उसके साथ उसकी एक स्कूटी भी थी लेकिन घटनास्थल में पुलिस को वाहन बरामद नहीं हुआ है पुलिस ने छानबीन करने में जुट गई है। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा:- राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रकाश और दूसरा स्थान रोहीत यादव ने प्रप्त किये

Image
कवर्धा:- राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रकाश और दूसरा स्थान रोहीत यादव ने प्रप्त किये कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब इकाई द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया पश्चात "युवा शक्ति पर स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रभाव" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चौहान ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मुकेश कामले द्वारा किया गया प्रतियोगिता में प्रकाश नाथ योगी ने प्रथम  रोहित यादव ने द्वितीय और विकास चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथि डॉ रिचा मिश्रा, श्री सुरेन्द्र मेहर, डॉ अनिल शर्मा, डॉ शिव कुमार, ओ एन कुरे ने प्रशस्ति पत्र मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किये इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ के एल साहू, के के देवांगन, गोचंद पटेल, मंजू शर्मा, किरण ...

पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर वसूली का खेल जोरों पर

Image
पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर वसूली का खेल जोरों पर जशपुर :-- पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर वसूली का खेल जोरों पर अस्पताल में भर्ती छुट्टी के दिन गरीब मरीजों को इलाज के नाम पर होती हैं वसूली जोरों पर  कई सालों से पदस्थ कर्मचारी बिना पैसे के पट्टी तक नहीं बांधते  पत्थलगांव  पत्थलगांव स्वास्थ्य विभाग हमेशा से ही अपने कारनामों के लिए जिले में चर्चित रहा है सिविल अस्पताल में शासन द्वारा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में भेजने के बावजूद यहां मरीजों को पट्टी बांधने तक के लिए दवाइयां बाहर से खरीद कर लानी पड़ती है गरीब वर्ग के मरीज अपनी जान को बचाने के लिए सामानों को गिरवी रख बाहर से दवाइयां व पैसे देकर इलाज करवाने को मजबूर हैं जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री ने गरीबों को सस्ते सुंदर इलाज की सुविधाएं हमेशा ही मुहैया कराते आ रही है एवं इसके लिए बहुत सारी योजनाएं भी संचालित की जा रही है । ताजा मामला जब देखने को मिला जब 8 तारीख को विश्वनाथ प्रजापति पिता मनोज प्रजापति बटुराबहार का पोकलेन ड्राइवर के प्रेशर ...

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील इकाई डभरा द्वारा तहसीलदार डभरा को अपनी 2 सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन

Image
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील इकाई डभरा द्वारा तहसीलदार डभरा को अपनी 2 सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन :- डभरा:-- राज्य के कर्मचारी अधिकारियों के मौलिक अधिकार केंद्र के समानमहंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज के मार्गदर्शन में तहसील संयोजक डभरा डी.सी.देवांगन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  को ज्ञापन सौंपा,जिसमें फेडरेशन के मांग पत्र के मुद्दों के निराकरण हेतु प्रमुख सचिव स्तरीय समिति का गठन 17 सितंबर 2021 को किया था। समिति को तीन माह के भीतर परीक्षण करअपना अभिमत शासन के समक्ष प्रस्तुत करना था किंतु 3 माह समयावधि बीत जाने के बाद भी समिति के द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी नहीं है।  ज्ञात हो कि राज्य शासन के द्वारा 14% लंबित महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक कुल 2 वर्ष 5% दर पर महंगाई भत्ता के बकाया एरियर का भुगतान,सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति एवं सातवें वेतनमान का बकाया राशि भुगतान को तिथि अनुसार नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियो...