इतिहास विभाग ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के पुण्यतिथि पर याद किया ,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEik6cR6MRl3bK59kzHVL6u8GqfurfKHG6RG3a9Yd3ZZyRE5HObcOYmLkpq7WVzsXLxb1XfeoKGvXnKZEXLDMSkFcxIuNOjrFqZBM7pD_1mMBBpj9Fjc_rTv0IgeAjZ9GrZl6O9xjMIcxBwv/s1600/1677592455476741-0.png)
इतिहास विभाग ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के पुण्यतिथि पर याद किया कवर्धा: -नगर के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में इतिहास विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ बीएस चौहान के मार्गदर्शन में डॉ राकेश चंदेल विभाग अध्यक्ष एवं प्रोफेसर केके देवांगन के साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत इतिहास विभाग में बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश चंदेल ने अपने उद्बोधन में बताया 27 फरवरी को ही इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश हुकूमत से लड़ते हुए स्वयं को गोली मार ली थी,,, और कहा था की आजाद हूं और आजाद रहूंगा इस तरह उन्होंने भारत की आजादी के लिए अंत तक संघर्ष करते रहे ,आज उन्हें महाविद्यालय परिवार श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके महान कार्यों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक कृष्णा बंजारे दानीराम एवं विद्यार्थी वासुदेव, पूजा कौशिक ,वर्षा निर्मलकर सुनीता, जयश्री एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे,