Posts

Showing posts from February, 2023

इतिहास विभाग ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के पुण्यतिथि पर याद किया ,,

Image
इतिहास विभाग ने  शहीद चंद्रशेखर आजाद के पुण्यतिथि पर याद किया  कवर्धा: -नगर के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में इतिहास विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ बीएस चौहान के मार्गदर्शन में डॉ राकेश चंदेल विभाग अध्यक्ष एवं प्रोफेसर केके देवांगन के  साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत इतिहास विभाग में बीए प्रथम, द्वितीय,  तृतीय तथा प्द्वितीय तथा  चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश चंदेल ने अपने उद्बोधन में बताया 27 फरवरी को ही इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश हुकूमत से लड़ते हुए स्वयं को गोली मार ली थी,,,  और कहा था की आजाद हूं और आजाद रहूंगा इस तरह उन्होंने भारत की आजादी के लिए अंत तक संघर्ष करते रहे ,आज उन्हें महाविद्यालय परिवार श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके महान कार्यों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  कृष्णा बंजारे  दानीराम एवं विद्यार्थी वासुदेव, पूजा कौशिक ,वर्षा निर्मलकर सुनीता, जयश्री एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे,

स्वामी आत्मानन्द इंगलिश मिडियम स्कूल डभरा मे नेशनल साइंस डे में विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल

Image
 स्वामी आत्मानन्द इंगलिश मिडियम स्कूल डभरा मे नेशनल साइंस डे में विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल डभरा:-- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान विषय के विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल बनाकर अपनी प्रस्तुति दी। जिसका निरीक्षण विद्यालय के प्राचार्य एवं  अन्य शिक्षकों के द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा ज्वालामुखी, पवन चक्की, सौर मंडल,जल संरक्षण, तितली का जीवन चक्र,पानी के स्रोत, पौधे के विभिन्न अंग, बीज अंकुरण आदि के वर्किंग मॉडल को देखकर प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की।

जोगपाल में 9वीं और 11वीं का वार्षिक परिणाम घोषित,,,

Image
जोगपाल में  9वीं और 11वीं का वार्षिक परिणाम घोषित   जशपुर:-- दिनांक 25/2/2023 दिन शनिवार को 9वीं और 11वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। मेरिट लिस्ट मेंआए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के संचालक  सरनजीत सिंह भाटिया और प्राचार्य जोगिंदर मेहर एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान के अनुसार पुरस्कार के रूप में मेडल दिया गया।  कक्षा 9वीं में प्रथम स्थान पर आन्या अग्रवाल(94%) द्वितीय स्थान पर सक्षम गुप्ता(92.4%) तृतीय स्थान पर  सुरेंद्र निषाद और वर्षा बेहरा रहे। इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान में अलका भगत द्वित्तीय स्थान पर आशुतोष शुक्ला और तृतीय स्थान पर अरमान तिवारी रहे। विद्यार्थियों के परिणाम घोषित होने के पश्चात 1 मार्च 2023 से विद्यार्थियों के नए सत्र आरंभ होने वाला है । विद्यालय के संचालक तथा प्राचार्य महोदय द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

विधायक निवास घेरने गए भाजपा कार्यकर्ताओ की आवभगत की सूचना सरासर गलत...जब प्रदेश का मुखिया ही झूठा हो तो उनके विधायक कैसे रहेंगे - गोपाल कश्यप,,

Image
विधायक निवास घेरने गए भाजपा कार्यकर्ताओ की आवभगत की सूचना सरासर गलत...जब प्रदेश का मुखिया ही झूठा हो तो उनके विधायक कैसे रहेंगे - गोपाल कश्यप जिला संवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट,, कुनकुरी :-- मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अपने प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर कल शनिवार को भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओ के साथ क्षेत्र की जनता कुनकुरी विधानसभा के विधायक यू.डी. मिंज के निवास का घेराव करने पहुंचे थे लेकिन कार्यक्रम के पश्चात अचानक से सोसिअल मीडिया में खबर वायरल हुई कि विधायक निवास घेरना आये भाजपा कार्यकर्ताओं की विधायक समर्थकों ने आवभगत की है जब हमने कुनकुरी विधानसभा के युवा नेता गोपाल कश्यप से बात की तो उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही खबर सरासर गलत है सच्चाई तो यह है,,  कि पूरे प्रदेश में चल रहे प्रधानमंत्री आवास हेतु मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में आम जन की भीड़ देखकर प्रदेश सरकार को अपनी कुर्सी हिलती नजर आ रही है जिसकी वजह से फर्जी वाहवाही लूटने विधायक ने षड्यंत्र के तहत इस तरह का कार्य किया लेकिन हमारे आंदोलन में आये कार्यकर्ताओ के साथ आम जन ने भी इसे ...

अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन "तेजस्विनी" द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर "लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग" .. स्त्री विमर्श 2k23" महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ..

Image
अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन "तेजस्विनी" द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर "लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग"  .. स्त्री विमर्श 2k23" महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ,,, रायपुर:--- भारत में महिला अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के लिये अग्रणी रूप से कार्य कर रही अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन "तेजस्विनी" द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला सप्ताह के अंर्तगत दिनाँक 1 मार्च से 8 मार्च 2023 के मध्य छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में "स्त्री विमर्श-2k23" - अंतर्गत "लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग" थीम पर महिला संगोष्ठी,महिला जागृति कार्यशाला, नृत्य नाटिका, नुक्कड़ नाटक,कविता पाठ,काव्य गोष्ठी, नारी शक्ति शिखर सम्मान समारोह,महिला जनचेतना -जनजागृति स्कूटी रैली आदि कार्यक्रमों  का गौरवमयी आयोजन किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न ज़िले में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन "तेजस्विनी" , छत्तीसगढ़  कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , "राष्ट्रीय वन्देमातरम"-  राष्ट्र प्रथम अभियान-भार...

जिले में हाई स्कूल और हायरसेण्केडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कोलाहल और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

Image
जिले में हाई स्कूल और हायरसेण्केडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कोलाहल और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित सक्ती 21 फरवरी 2023:-- शैक्षणिक सत्र 2022-23 के स्कूली एवं महाविद्यालयीन वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए, ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा किसी भी स्त्रोत से निकाली गई इस प्रकार ध्वनि प्रदूषण, जो अध्ययन एवं अन्य कार्य में विघ्न डालती है या जिससे ऐसा विघ्न पड़ना संभाव्य है, को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण नियम 2000 एवं छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-18 के तहत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आगामी आदेश पर्यन्त रात्रि 10ः00 से प्रातः 06ः00 बजे तक की अवधि के लिए अधिनियम की धारा-13 में उल्लेखित अवसरों को छोड़कर अधिनियम की धारा 2 क, ख एवं ग के अंतर्गत परिभाषित कोलाहल और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।        इस आदेश का उल्लंघन अधिनियम की धारा-15 के तहत् दण...

वरिष्ठ कांग्रेसी राईस किंग खुंटे कॊ अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी,,,

Image
वरिष्ठ कांग्रेसी राईस किंग खुंटे कॊ अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी,,, रायपुर:-- जांजगीर लोकसभा के ऊर्जावान सक्रिय लोकप्रिय नेता राईस किंग खूंटे  को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग छग के प्रदेश  सचिव रह चुके उनके कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें   प्रदेश उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया है, नियुक्त करने पर राइस किंग खूंटे द्वारा शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जून खर्गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत , राष्ट्रीय अध्यक्ष अजा विभाग राजेश लिलोथिया,प्रदेश प्रभारी दीदी कुमारी सेलजा, वरिष्ठ मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी,शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू,संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी,जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजा विभाग राजकुमार अंचल सहित सभी नेताओं का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया । सा...

लूट की घटना करने वाले 03 आरोपी व 01 अपचारी बालक गिरफ्तार,,,

Image
लूट की घटना करने वाले 03 आरोपी व 01 अपचारी बालक गिरफ्तार लूट की रकम से  1 लाख 73 हजार रुपए व नया स्पेलन्डर बरामद किया लाल बाइक को काला टेप चिपकाकर बनाया काला जिला संवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट,,, पत्थलगांव :--  पत्थलगांव शहर में दूकान से घर लौट रहे स्कूटी सवार व्यापारी राहुल अग्रवाल के साथ 4 लाख 80 हजार की लूट  की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी राशि जब्त की हैं। गौरतलब हैं कि 10 फ़रवरी की रात स्कूटी सवार किराना के थोक व्यापारी राहुल अग्रवाल के साथ फिल्मी स्टाईल मे लूटेरो ने चलती पल्सर बाईक से चलती स्कूटी सवार व्यापारी से रूपयो से भरा बैग ले उड़े थे। पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलते ही लूटेरो की पतासाजी मे जुट गई थी। आखिरकार इस बहुचर्चित लूट के मामले में पत्थलगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बताया की आरोपियों से 01 लाख 73 हजार नगद एवं 03 मोटर सायकल, बैग व जैकेट बरामद हुआ है। उक्त घटना क्रम में श्रीराम गोपाल गर्ग (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा, श्री डी. रविशंकर (आई.पी.एस.) पु...

कवर्धा:-वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन,,,

Image
कवर्धा:-वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन कवर्धा (मनोज बंजारे):--  जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनिनाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.बी.एस.चौहान प्राचार्य उपस्थिति रहे। एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.संतोष कुमार पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय जामगांव, दुर्ग उपस्थित रहें। उन्होंने स्नातकोत्तर स्तर के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को Career Opportunity in Botany विषय पर अपना व्याख्यान दिया। व्याख्यान में उन्होंने छात्र-छात्राओं को वनस्पति शास्त्र विषय में अपना कैरियर बनाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए जिससे छात्र-छात्राएँ लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में पी.जी.महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

पत्थलगांव में महाशिवरात्रि के दिन होने वाले शिव पार्वती विवाह को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Image
पत्थलगांव में महाशिवरात्रि के दिन होने वाले शिव पार्वती विवाह को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न जिला संवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट जशपुर:-- पत्थलगांव में महाशिवरात्रि के दिन होने वाले शिव पार्वती विवाह को लेकर शांति समिति की बैठक पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल ,एसडीओपी हरीश पाटिल, थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के मौजूदगी में स्थानीय नागरिक एवं शिव पार्वती विवाह समिति के सदस्यों की उपस्थिति में की गई।शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिव पार्वती विवाह के लिए शोभा यात्रा सायं काल 4:00 बजे निकाली जावेगी शोभा यात्रा रायगढ़ रोड स्थित नर्वदेश्वर मंदिर से होते हुए रायगढ़ रोड, अंबिकापुर रोड, जसपुर रोड होते हुए स्थानीय सतनारायण मंदिर में समापन की जावेगी जहां सतनारायण मंदिर में रात्रि 8:00 बजे से विधि विधान से पूजा पाठ कि पश्चात अविरल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। पत्थलगांव एसडीएम रामशिलालाल ने समिति के सदस्यों से शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालने की बात कही है वही पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल ने शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजा...

पत्थर खदान मे विस्फोट के दौरान एक छात्रा मौत के मामले मे जिला कलेक्टर उत्खनन मे लगाई रोक

Image
पत्थर खदान मे विस्फोट के दौरान एक छात्रा मौत के मामले मे जिला कलेक्टर उत्खनन मे लगाई रोक जिला संवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट जशपुर:-- बुधवार को मयाली के एक पत्थर खदान में विस्फोट के दौरान एक छात्रा की जुड़े मौत के बाद जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया है।जिला प्रशासन ने  इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच उपजे आक्रोश और कार्रवाई की मांग के बाद खनिज विभाग ने उक्त खदान में उत्खनन पर रोक लगा दिया है।विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि आगामी आदेश पर्यंत पट्टा क्षेत्र के सभी उत्खनन संक्रियाओं को बंद किया जाता है । इसके अलावा खदान में ब्लास्टिंग से हुई छात्रा की मौत की घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। कलेक्टर रवि मित्तल ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए है।इसकी जांच के लिए जिले के 6 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।अपर कलेक्टर जशपुर,एसडीओपी कुनकुरी,खान सुरक्षा निदेशक रायगढ़,क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल रायगढ़,तहसीलदार कुनकुरी और जिले के खनिज अधिकारी की एक जांच टीम बनाई गई है। आपको बता दें कि खदान संचालक अभय सोनी को विभाग द्वारा पूर्व म...

कवर्धा:- रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन,,

Image
कवर्धा:- रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन। कवर्धा( मनोज बंजारे):--  आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के तत्वाधान के रसायन शास्त्र विभाग के तत्वाधान में महाविद्यालय के सभाकक्ष में प्राचार्य बी एस चौहान के अध्यक्षता में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया ।जिसमे श्रोत वक्त के रूप में डॉ डाकेश्वर कुमार वर्मा सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय दिग्विजय स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजनादगांव के द्वारा बहुत ही  मूल्यपरक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । अपने व्याख्यान के दौरान डॉ वर्मा के ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा एवम् सेट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईं साथ ही राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परिषाओ के तैयारी करने की रणनीति भी बताए। डॉ वर्मा के द्वारा अपने शैक्षणिक जीवन को के बारे में जानाकारी साझा करते हुए विज्ञान संकाय के स्नाकोत्तर स्तर के छात्र छात्राओं को आगामी समय में शोधार्थी के रूप में शोध करने के लिए किस तरह की तैयारी किए जाए उसके बारे में विस्तार जानकारी प्रद...

जशपुर ब्रेकिंग न्यूज:- खदान विस्फोट में एक बच्ची की हुई मौत सवालों के घेरे में प्रशासन

Image
जशपुर ब्रेकिंग न्यूज:- खदान विस्फोट में एक बच्ची की हुई मौत सवालों के घेरे में प्रशासन  (जिला संवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट) जशपुर:-- अभी हाल में ही छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल मनाली नेचर महोत्सव में आ कर गए हैं जहां कुछ दिन ही गुजरे हैं एवं सुबे के मुखिया ने मयाली को राज्य में पर्यटन के लिए बहुत बड़ा केंद्र बनाने की बात कही थी लेकिन उनके जाने के बाद ही वही आज ताजा मामला जो इस प्रकार है कि केश्वरी बाई पिता नंदे राम निवासी ग्राम पंचायत खटँगा की पत्थर खदान मे हुए ब्लास्टिंग की वजह से मयाली नेचर पार्क के पास मौत हो गयी खदान मे हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था की एक किलोमीटर दूर स्थित पार्क के पास बच्ची के उपर गिरे पत्थर ने बच्ची का पुरा सिर खोल दिया अभी परसों ही मुख्यमंत्री मयाली आकर गये हैँ खदान मे होने वाले ब्लास्टिंग की वजह से विश्व क सबसे बड़े मधेश्वर महादेव पर्वत के उपर भी दरार आने लगी है मयाली गुफा का मुंहाना यूँ भी बंद होने के कगार पर है

कवर्धा। ब्रेकिंग। प्रदेश का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में।

Image
कवर्धा( ब्रेकिंग) प्रदेश का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में। पी.पी.पी. मॉडल से ईथेनॉल प्लांट की स्थापना का पूरे देश में यह पहला। इथेनॉल उद्योग से जिले के हजारों गन्ना उत्पादक किसानों को मिलेगा लाभ। कवर्धा ( मनोज बंजारे):-- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की प्राथमिकता वाली कृषि पर आधारित इथेनॉल प्लांट का निर्माण अब अंतिम चरणों में है। कलेक्टर  जनमेजय महोबे उद्योग का निर्माण शीघ्रता से पूरा करने के लिए लगातार बैठक लेकर इसकी समीक्षा कर निर्देश दे रहे है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर  महोबे ने इथेनॉल प्लांट में निर्माण से संबंधित तकनीकी अधिकारियों की बैठक ली और निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट के निर्माण कार्यों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने उद्योग के प्रगति के रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लांट के लिए आवश्यक अनुज्ञा लायसेंस प्राप्त करने के लिए कार्यवाही करते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उद्योग के संचालन के लिए आवश्यक...

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से गांव गांव में चंहुमुखी विकास

Image
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से गांव गांव में चंहुमुखी विकास डभरा,:-- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से गांव गांव में चंहुमुखी विकास हो रहा है चंद्रपुर विधानसभा में आज तक विकास नहीं हुआ था परंतु जब से रामकुमार यादव चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तब से लगातार विकास हो रहा है हम बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरघटा में साहू सामाजिक भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा 15 लाख राशि स्वीकृत की गई  है ,,, वही ग्राम सकराली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख एवं नगर पंचायत चंद्रपुर में उरांव समाज सामाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए ग्राम फगूरम में सतनाम सेवा संस्थान समिति परिसर  में अहाता निर्माण के लिए 15 लाख राशि एवं नगर पंचायत डभरा में माली समाज सामाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख राशि साथ ही नगर पंचायत चंद्रपुर में माली समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख नगर डभरा में निषाद समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख राशि एवं नगर पंचायत ड...

कलेक्टर ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक, कहा- गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई

Image
कलेक्टर ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक, कहा- गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई सक्ती, (14 जनवरी 2023):-- कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा, भोजन व्यवस्था, शिक्षक व विद्यार्थियों की संख्या, शौचालय, पेयजल आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावासों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है और सभी सीसीटीवी कैमरा कार्यरत होना चाहिए। खराब होने की स्थिति में तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने छात्रावासों के मरम्मत योग्य भवनों की भी जानकारी ली।
कलेक्टर पन्ना ने कहा कि छात्रावास में दूर-दराज के विद्यार्थी पढ़ने आते है। शासन द्वारा उन्हें तमाम सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने से व्यक्तित्व और एक दूसरे में सहयोग की भावना का विकास होता है। अतः उन्होंने छात्रावासों के नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की ...

सक्ती जिले में अवैध क्लिनिक में शुरू हो गई सीलबंद की कार्यवाही,,,,

Image
सक्ती जिले में अवैध क्लिनिक में शुरू हो गई सीलबंद की कार्यवाही सक्ती, (14 फरवरी 2023):--  नर्सिंग होम एक्ट पर्यवेक्षी प्राधिकारी जिला कलेक्टर सक्ती नुपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि प्रभा बंजारे तहसीलदार अनुराग, थाना प्रभारी सतरूपा की संयुक्त टीम ने जैजैपुर नगर स्थित  अवैध  क्लिनिक राव दवाखाना तथा  मां क्लिनिक पर निरीक्षण किया,,   जहां बिना वैध डिग्रि के  क्लिनिक संचालित किया  जा रहा  था ,दस्तावेज निरीक्षण , उपरांत पंचनामा करते हुए उक्त अवैध क्लिनिक संचालन  पर सीलबंद की कार्यवाही की गई ।मौके पर स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस विभाग , तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जशपुर जिले मे राजस्व व वनभूमि में बोल्डर व गिट्टी का जमकर उत्खनन

Image
जशपुर जिले मे राजस्व व वनभूमि में बोल्डर व गिट्टी का जमकर उत्खनन जिलासंवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट,, पत्थलगांव:--- पत्थलगांव क्षेत्र में सक्रिय खनिज माफियाओं द्वारा राजस्व एवं वनभूमि में बोल्डर तथा गिट्टी का बड़े पैमाने पर बेखौफ अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। संबंधित महकमे की साठगांठ के कारण अवैध उत्खनन से शासन प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं क्षेत्र का पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है। पत्थलगांव में ग्राम पंचायत मुड़ापारा में कई जगहों पर बिना लीज लिए गिट्टी बोल्डरों का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। अवैध उत्खनन के कारोबार में लिप्त खनिज माफिया छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज राजस्व विभाग की शासकीय भूमि तथा वन भूमि में पत्थर चट्टानों में कई स्थान पर गिट्टी- बोल्डर का अवैध उत्खनन कर अवैध पत्थर खदाने संचालित कर रहे हैं। कमोवेश पुरे क्षेत्र भर में अवैध खनिज उत्खनन की यही स्थिति है। अवैध उत्खनन की बार-बार शिकायतों के बावजूद कारगर कार्रवाई के अभाव में खनिज माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। अवैध पत्थ...

लूट के विरोध में अग्रवाल सभा एकजुट पुलिस को सौपा ज्ञापन ,,

Image
लूट के विरोध में अग्रवाल सभा एकजुट पुलिस को सौपा ज्ञापन  पत्थलगांव:--- क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों में रोष है। रविवार की सुबह अग्रवाल सभा के सदस्य व्यापारी पत्थलगांव थाना प्रभारी भाष्कर शर्मा से मिलने थाना पहुंचे। व्यापारियों ने बढ़ते अपराध की निदा करते हुए इसे रोकने और बीते  रात छत्तीसगढ़ किराना स्टोर के संचालक के साथ हुई लूट का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की। अग्रवाल सभा पत्थलगांव ने पत्थलगांव क्षेत्र में हो रहे लूटपाट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा देने हेतु पत्थलगांव पुलिस को ज्ञापन दिया है विदित हो कि 10 फरवरी को छत्तीसगढ़ किराना स्टोर के संचालक राहुल अग्रवाल के साथ पल्सर बाइक सवारों द्वारा लूटपाट की घटना के बाद से व्यापारी वर्ग भयभीत है उन्होंने थाना प्रभारी को बताया कि लगातार आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। व्यापारी कारोबार करने में भी डर रहे हैं। लगातार लूट और चोरियों की घटनाओं से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटनाओं का जल्द पर्दाफाश करने ...

05 कोलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,चन्द्रपुर पुलिस की कार्यवाही

Image
05 कोलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,चन्द्रपुर पुलिस की कार्यवाही चन्द्रपुर:-- घटना कुछ इस प्रकार है कि मंदिर तिराहा चौक  चन्द्रपुर में वाहन चेकिंग के दौरान लात नाला तरफ से एक मैरून कलर की स्कूटी में एक व्यक्ति सवार होकर चन्द्रपुर तरफ आ रहा था जिसे रोकने पर नही रूका, रायगढ की ओर भागने लगा तब संदेह के आधार पर चन्द्रपुर पुलिस द्वारा  मोटर सायकल से पीछा किया तो ग्राम बरहागुडा मेन रोड मे नरेश जांगड़े के दुकान के सामने मिला, जिसको रुकवा कर पुछताछ किया गया, तो गोल मोल जवाब देने गला जब  आरोपी से  बारिकी से पुछताछ किया गया तो  अपना नाम दिलीप कुमार चौहान पिता ननकी सिंह चौहान उम्र 34 साल निवासी लालीमाटी थाना उरगा जिला कोरबा का निवासी होना बताया,, स्कूटी के सामने एक बेग रखा हुआ था  तलाशी लिया हो उसमे पांच पैकेट मे मादक पदार्थ गांजा मिला,   जिस पर मादक पदार्थ बरामदगी पंचनामा तैयार कर  तथा मादक पदार्थ गांजा को पैकेट से निकाल कर जप्त किया गया एवं तराजू का भौतिक सत्यापन पंचनामा तैयार कर मादक पदार्थ तौल पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी ...

जोगपाल पब्लिक स्कूल में नर्सरी, के जी1 एवं के जी 2 के बच्चों के साथ मॉम्स किचन कार्यक्रम का सफल आयोजन

Image
जोगपाल पब्लिक स्कूल में नर्सरी, के जी1 एवं के जी 2 के बच्चों के साथ मॉम्स किचन कार्यक्रम का सफल आयोजन जशपुर:-- जोगपाल पब्लिक स्कूल में नर्सरी के जी1 के जी 2 के बच्चों के साथ मॉम्स किचन कार्यक्रम का सफल आयोजन फ्रूट सलाद नर्सरी ,ग्रीन सलाद के जी वन एवं स्प्रूट सलाद के जी टू जिसमें तकरीबन 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया बच्चों के साथ उनकी मां प्रतियोगिता में हिस्सा ली जिसमें समय सीमा एक घंटा दिया गया था,,  कार्यक्रम में डायरेक्टर शरणजीत सिंह भाटिया व्यवस्थापक मनजोत सिंह भाटिया प्रिंसपल जोगिंदर मेहर मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन अग्रवाल एवं समस्त शिक्षक प्रतियोगिता का जजमेंट श्रीमती नवनीत कौर एवं श्रीमती सुमन अग्रवाल ने किया इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर शरणजीत सिंह भाटिया ने कहा कि अभिभावकों को स्कूल से जोड़ना एक दूसरे को समझना क्या सही है और क्या गलत इसको  समझना  हम बच्चों को क्या खाने में दें बच्चों के साथ अभिभावकों का अटैचमेंट होना बहुत जरूरी सभी प्रतियोगियों ने जबरदस्त मेहनत की जिसमें नर्सरी वर्ग में प्रथम श्रीमती चिंकी जिंदल (मां अदिति जिंदल) ...