Posts

Showing posts from July, 2023

कवर्धा।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया थाना पिपरिया/चौकी दशरंगपुर का वार्षिक निरीक्षण अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश

Image
कवर्धा।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया थाना पिपरिया/चौकी दशरंगपुर का वार्षिक निरीक्षण अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आज दिनांक- 30.07.2023 को थाना पिपरिया और चौकी दशरंगपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भूषण एक्का से लेते हुए पुलिस टीम के समक्ष उत्पन्न होने वाले समस्याओं की जानकारी लेकर उक्त पेंडिंग अपराधों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुनः नये सिरे से गंभीर अपराधों के जांच करने निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य जिले से लगा हुआ थाना/ चौकी होने से अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ गाँजा परिवहन पर गंभीरता पूर्वक मुखबिर तंत्र को मजबूत कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। थाने में उपस्थित आवश्यक विहित पंजीयों की सूची वार प्रत्येक रजिस्टर रोजनामचा, केस डायरी, प्रथम सूचना पत्र, अपराध रजिस्टर,...

कवर्धा।मोबाईल एवं कागज के पन्नो पर सट्टा पट्टी लिखते तीन आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत पंडरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*।आरोपीयों से नगदी रकम,03 नग मोबाइल, केलकुलेटर एवं सट्टा पट्टी(कीमती 82,900 रु.) गया जप्त।

Image
कवर्धा।मोबाईल एवं कागज के पन्नो पर सट्टा पट्टी लिखते तीन आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत पंडरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*।आरोपीयों से नगदी रकम,03 नग मोबाइल, केलकुलेटर एवं सट्टा पट्टी(कीमती 82,900 रु.)  गया जप्त।  कवर्धा( मनोज बंजारे):-- पुलिस अधीक्षक कवर्धा डा.अभिषेक पल्लव,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया  पंकज कुमार पटेल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी रूप से कार्यवाही करने समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है,इसी क्रम में दिनांक 29.07.23 को पंडरिया पुलिस को सूचना मिला कि पाढ़ी निवासी खेम लाल पटेल अपने दुकान में आम जगह पर अंक- गणित के अंको से सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है, सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर एसडीओपी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जो मौक़े से खेमलाल पटेल पिता खेदू पटेल उम्र 58 साल साकिन पाढी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को पकड़ा गया, जो सट्टा पट्टी से सट्ठा लिखते मिला, जिसके कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी, एक डाटपेन नगदी रकम 1950/-रू....

कवर्धा:-चिल्फीघाटी के युवाओं ने जोगी कांग्रेस की सदस्यता लिया बीजेपी और कांग्रेस चिल्फीघाटी , रेंगाखार क्षेत्रवासियों का हमेशा शोषण करती हुई आयी है।शिक्षा ,सड़क और स्वास्थ्य में दोनो पार्टियों को सुध नहीं - सुनील केशरवानी

Image
कवर्धा:-चिल्फीघाटी के युवाओं ने जोगी कांग्रेस  की सदस्यता लिया  बीजेपी और कांग्रेस चिल्फीघाटी , रेंगाखार क्षेत्रवासियों का हमेशा शोषण करती हुई आयी है।शिक्षा ,सड़क और स्वास्थ्य में दोनो पार्टियों को सुध नहीं -  सुनील केशरवानी कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कवर्धा विधानसभा के चिल्फीघाटी रेंगाखार के युवाओं ने जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के नेतृत्व जोगी कांग्रेस में शामिल हुए । युवाओं को पार्टी में शामिल कराते हुए जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की बधाई शुभकामनाए दिया । जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस चिल्फीघाटी , रेंगाखार क्षेत्रवासियों का हमेशा शोषण करती हुई आयी है ,अब शोषण करने नही देंगे    ।  शिक्षा ,सड़क ,स्वास्थ्य में दोनों पार्टीया कांग्रेस बीजेपी ने सुध नही लिया ,क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है  । हम सब मिलकर क्षेत्रवासियों की समस्या उठाएंगे और अन्याय ,शोषण ,भष्ट्राचार करने वालो के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे । चिल्फी रेंगाखार ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश झारिया ने कहा कि जब ऐसे युवा सामने आएंगे...

ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहन एवं केजव्हील युक्त ट्रैक्टर चलाने वालों पर करें कार्यवाही - कलेक्टर जनपद सदस्य नरेश चौहान ने पत्र लिखकर कराया ध्यानाकर्षण..

Image
ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहन एवं केजव्हील युक्त ट्रैक्टर चलाने वालों पर करें कार्यवाही - कलेक्टर  जनपद सदस्य नरेश चौहान ने पत्र  लिखकर कराया ध्यानाकर्षण... सारंगढ़:-- भारी वाहन एवं केजव्हील युक्त ट्रैक्टर से जिले के ग्रामीण सड़कों की आत्मा भी क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन कुछ लोग अपने तनिक फायदे के लिए सार्वजनिक नुकसान करने से भी गुरेज नही करते। सरकार की लाख समझाईश और निर्दर्शों को हवा मे उड़ाकर मनमाने ढंग से केजव्हिल और भारी वाहन चलाकर सड़कों की जान निकालकर लाखों करोड़ों की सड़क को बर्बाद करने मे तुले हैँ । उपरोक्त स्थिति से विचलित समाजसेवी एवं जनपद सदस्य नरेश चौहान ने जिलाधीश को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। जिस पर कर्तव्यनिष्ठ कलेक्टर दी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ सीईओ को पत्र लिखकर ग्रामीण सड़कों मे भारी वाहन एवं केजव्हिल युक्त ट्रैक्टर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।   कलेक्टर से जारी निर्देशानुसार जनपद सीईओ को भेजे गये पत्र मे  लेख है कि नरेश चौहान, ज.प. सदस्य क्षे.क्र. 12 ग्राम बोरिदा,...

ग्राम कुंदरू में साहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

Image
ग्राम कुंदरू में साहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन   तिल्दा नेवरा से ब्लाक संवाददात - अमजद खान    तिल्दा नेवरा :- साहू समाज किरना परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदरु में साहू समाज हेतु सरपंच महोदय के दुवारा भूमि सुरक्षित किया गया साथ ही सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा अर्चना करने के पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया  गया l इस अवसर पर उपस्थित साहू सामाज किरना परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री पवन कुमार साहू उपाध्यक्ष श्री संतोष  कुमार साहू,एवं पदाधिकारीगण सुरेंद्र कुमार साहू, नाथूराम साहू, सुकालु राम साहू, जीराखन साहू, कुंदरू ग्राम समाज उपस्थित पदाधिकारी रमेश साहू, रामप्यारे साहू, सुरेश साहू, रुखुम साहू, चतुर्भुज साहू मनराखन साहू, नरेन्द्र साहू बीरबल साहू, इतवारी साहू, माधव साहू, कार्तिक साहू पंचायत पदाधिकारी मनोज निषाद, संतोष मानिकपुरी की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया साथ ही सामाजिक चर्चा भी की गई |

महेन्द्रा स्पंज आयरन उद्योग ने पंचायत को भेंट किया एवं ई डी बल्ब

Image
महेन्द्रा स्पंज आयरन उद्योग ने पंचायत को भेंट किया एवं ई डी बल्ब ब्लाकक संवाददाता -अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा-नेवरा:--  समाज सेवा को समर्पित महेन्द्रा स्पंज आयरन के चेयरमैन मनोज अग्रवाल क्षेत्र के विकास में इन दिनों अग्रणी भुमिका निभा रही है । रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सरोरा में प्रकाश  ब्यवस्था हेतु हजारों रुपए का एल ई डी लाईट की ब्यवस्था किया गया है । गौरतलब हो कि इसके पूर्व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर ग्राम सरोरा पंचायत परिसर के बाहर वाटर कूलर की स्थापना किया गया ।इसी तरह तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा-नेवरा में वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया था ।समाज सेवा में अग्रणी महेन्द्रा स्पंज आयरन उद्योग का समाज सेवा के अलावा धार्मिक , रचनात्मक कार्यक्रमों में सहभागिता देखी गई है ‌। समय समय पर क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित करने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है ।वहीं विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी योगदान कथित उद्योग की होती है । ग्राम पंचायत सरोरा को रोशनीयुक्त करने महेन्द्रा स्पंज...

जुगनू अग्रवाल ग्राहक सेवा केंद्र की मनमानी, अपने स्थान क्षेत्र खरवानी छोड़ कर ,सारंगढ़ में कर रहें है संचालित, क्षेत्र वासीयों को हो रही भारी परेशानी

Image
जुगनू अग्रवाल ग्राहक सेवा केंद्र की मनमानी, अपने स्थान क्षेत्र खरवानी छोड़ कर ,सारंगढ़ में कर  रहें है संचालित, क्षेत्र वासीयों को हो रही भारी परेशानी जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ :-- सारंगढ़ मे भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमरों को बेहतर सुविधा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी अपना ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर रहे है ताकि लोगो को बैंक आने की जरुरत न पड़ सके और उन्हे अपने ही निवास स्थान के नजदीक में ही सुविधा मिले। लेकिन सारंगढ़ में ऐसे कई दर्जन  ग्राहक सेवा केंद्र है जिनका लोकेशन कहीं और का है लेकिन चला रहे किसी दूसरे स्थान पर है  ऐसा ही एक मामला सारंगढ़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप लगे जगनू अग्रवाल ग्राहक सेवा केंद्र है जिन्होंने जब ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आवेदन किया तो उसका मुख्य लोकेशन ग्रामीण क्षेत्र खरवानी का लिया गया है लेकिन जुगनू अग्रवाल नियम को दरकिनार कर एसबीआई बैंक के बगल मे अपने निवास पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर दिया गया है , देखा जाए तो नियम कहता है कि जिस स्थान का लोकेशन लिया गया है उसी स्थान पर ग्...

आदिवासी वर्ग के बारह जातियों के मात्रात्मक त्रुटि सुधार किए जाने पर समाज में हर्ष, भाजपा ने किया अभिनंदनभाजपा हमेशा आदिवासी वर्ग के साथ- हरिनाथ खुंटे प्रदेश मंत्री

Image
आदिवासी वर्ग के बारह जातियों के मात्रात्मक त्रुटि सुधार किए जाने पर समाज में हर्ष, भाजपा ने किया अभिनंदन भाजपा हमेशा आदिवासी वर्ग के साथ- हरिनाथ खुंटे प्रदेश मंत्री सारंगढ़:-- भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ द्वारा सर्व आदिवासी समाज के बिच पहुंच कर दिया बधाई। मात्रात्मक त्रुटि के कारण लंबे अर्से से जाति प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे छत्तीसगढ़ के 12 जातियों के 60 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने बड़ी राहत दी है। मात्रात्मक सुधार सहित अन्य तकनीकि समस्याओं को दूर करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर प्रदान की है। बता दे की सारंगढ़ प्रतापगंज स्थित भवन में समाज के पदिधिकारी नेताओं से मिलकर तिलक लगाकर,नारियल भेंट कर सामाजिक अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ज़िला अध्यक्ष सुभाष जालान के निर्देश पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा ज़िला अध्यक्ष कमल सिदार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दल समाज के बैठक में उपस्थित होकर बाहर जातियों  के लम्बे समय से जारी माँग को पूरा किए जाने का बधाई प्रेषित किया गया, इस अवसर पर भाजपा अजा...

मणिपुर हिंसा रोकने में राज्य व केंद्र नाकाम: पप्पू अली

Image
मणिपुर हिंसा रोकने में राज्य व केंद्र नाकाम: पप्पू अली तिल्दा नेवरा: - पिछले ढाई महीने से मणिपुर प्रदेश में जारी हिंसा पर बयान जारी करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने कहा कि मणिपुर जल रहा है। राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार यहां शांति बहाली करने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे है। सैकड़ो लोगों की हत्याएं अब तक हो चुकी है। महिलाओं को सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्वस्त्र घूमाने के वीडियो ने झकझोर कर रख दिया है। यहां महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें पार हो चुकी हैं। ऐसी घटनाए हो रही है जिससे पूरे देश को शर्मसार होना पड़ रहा है। इसे रोकने यहां की राज्य व केंद्र की सरकार अब तक नाकाम साबित हुई है। पप्पू अली ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा के लिए देश की बेटियों की सुरक्षा सिर्फ नारे तक ही सिमित रह गई है। मणिपुर में महिला राज्यपाल होने के बाद भी यहां महिलाओं को न तो सुरक्षा मिल पा रही और न ही न्याय। देश के पीएम नरेंद्र मोदी सांसद परिसर पर तो मणिपुर हिंसा पर बोल रहे है पर सदन के भीतर अपनी जवाबदेही पर चुप्...

नागपुर में आयोजित सत्कार सम्मान समारोह में शामिल हुए राम गिंडलानी

Image
नागपुर में आयोजित सत्कार सम्मान समारोह में शामिल हुए राम गिंडलानी आज नागपुर में भगत कंवरराम सेवा मंडल नागपुर व सिंधु सभा,नागपुर द्वारा आयोजित सत्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिंडलानी जी द्वारा सिन्धी समाज के गौरव साईं श्री कंवरराम जी के हर समाज के प्रति किये गए मानवतावादी कार्यों के देखते हुए उनके स्वरूप उनकी बहन दादी ईश्वरी देवी जी का सॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया , नीतिन गडकरी जी ने अपने उद्द्बोधन में कहा की समाज और राष्ट्र को आगे बढाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान गुरु जनों का रहता है इन्ही के द्वारा हमें सत्य - असत्य की पहचान और अच्छे और परोपकार के कार्यो को करने की प्रेरणा मिलती है , गिंडलानी जी ने भी अपने उद्द्बोधन के द्वारा मानवतावादी कार्यो को आगे बढाने के बातों पर जोर दिया और सम्मानता और भाई - चारे की भावना के साथ प्रेम और व्यवहार बनाकर एक दूसरे की मदद करते रहना की बात कही । राम गिंडलानी द्वारा साईं श्री संत कंवररा...

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद गठन, अलंकरण समारोह एवं शपथ ग्रहण का आयोजन

Image
सर्वोदय पब्लिक स्कूल  में विद्यार्थी परिषद गठन, अलंकरण समारोह एवं शपथ ग्रहण का आयोजन चन्द्रपुर( डभरा):-- दिनांक 26.07.2022 को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थी परिषद गठन, अलंकरण समारोह एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्याम वारे जी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा, एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री टी. आर. खँुटे सी.बी.एस.सी कोर्स प्रधान पाठक माध्यमिक शाला डभरा एवं श्री कमलेश कुमार लहरे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला डभरा उपस्थित थे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वारे जी के द्वारा सरस्वती माँ के कर कमलों में पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभापति श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल संचालक श्री मनोज अग्रवाल, श्री किशोर अग्रवाल एवं सुश्री वंशिता अग्रवाल भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कृष्ण पंडा जी ने अपने संबोधन में बच्चों को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया तथा बच्चों को खुद में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की प्रेरणा दी ताकि वे आगे चलकर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच...

संतोष कुमार यदु बने जिला बलौदाबाजार विधानसभा शिवसेना प्रभारी

Image
संतोष कुमार यदु   बने जिला बलौदाबाजार विधानसभा शिवसेना प्रभारी  ब्लाक संवाददाता - अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा :- उद्धव बालासाहेब ठाकरे छत्तीसगढ  के प्रदेश अध्यक्ष  मा डॉक्टर आनंद सिंह मल्होत्र जी ने तिल्दा नेवरा निवासी  संतोष कुमार यदु  को बलौदाबाजार विधानसभा के  प्रभारी  बनाया गया   जिला मुख्यालय बेमेतरा  के फुड  प्लाजा  होटल मे शिवसेना का  विशेष बैठक  बुलाया गया था जिसमे संगठन को विस्तार करते हुए  जिम्मेदारी दी गई   प्रदेश प्रमुख डॉक्टर आनंद सिंह मल्होत्र  ने संतोष यदु  को नई जिम्मेदारी सौपी है जिला बलौदाबाजार का विधानसभा का घोषणा करते हुए  प्रदेश प्रमुख डॉक्टर ने संतोष कुमार यदु को नियुक्ति पत्र देकर  सम्मानित कर  बधाई व शुभकामनाऍ दी जिससे पुरे शिवसैनिको मे खुशी हुई व नऐ नियुक्त  प्रभारी को बधाई दी  संतोष यदु ने कहा की शिवसेना पार्टी  ने जो जिम्मेदारी दी है  उसे मै मन वचन कर्म से पुरी तरह  से संगठन विस्तार कर...

सारथी समाज द्वारा राज्य में प्रतिनिधित्व की पुरजोर मांग:-

Image
सारथी समाज द्वारा राज्य में प्रतिनिधित्व की पुरजोर मांग:-      डभरा:-- चंद्रपुर विधानसभा के ब्लॉक डभरा के सारथी समाज द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के 45 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, सारथी सहीस समाज द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोरबा लोकसभा के सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को सारथी सहिस समाज को विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा,आयोग, निगम, मंडल,व परिषद में प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। डभरा क्षेत्र के सारथी समाज के साथ छत्तीसगढ़ सारथी समाज के प्रांतीय प्रवक्ता राज्यपाल पुरस्कार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक कला साहित्य अकादमी दुर्ग दानवीर सम्मान प्राप्त टीकाराम सारथी की उपस्थिति में समाज के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में सारथी समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपी गई, साथ ही सांसद श्रीमती महंत  एवं  जय सिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से औपचारिक चर्चा कर इस बात से अवगत कराया गया कि पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग में सतनामी समाज...

कांग्रेस से छत्तीसगढ़वासी त्रस्त, भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने जनता तैयार- अरुण साव,,कांग्रेस में तानाशाही, वन मैन शो से कार्यकर्ताओं में आक्रोश,,

Image
कांग्रेस से छत्तीसगढ़वासी त्रस्त, भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने जनता तैयार- अरुण साव कांग्रेस में तानाशाही, वन मैन शो से कार्यकर्ताओं में आक्रोश रायपुर:- BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ED की कार्रवाई पर कांग्रेस ने झूठ बोला है। झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है। छत्तीसगढ़ में ईडी की कारवाई कई महीनों से चल रही है। इस कार्रवाई के कारण कोयला घोटाले से लेकर शराब घोटाले का उजागर हुआ है। वास्तविकता यही है कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को दोनों हाथ से लूटने का काम कर रही है। इनके खिलाफ ED की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर हो रही है।  वहीं शराब दुकानों में दो काउंटर है। ये आम लोगों को पता था जब आम लोगों को पता हो तो ED को भी पता चलेगा। जब ईडी को पता चलेगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। भाजपा की तैयारी से डरी कांग्रेस, पल-पल में बदल रहे बयान गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश ने बयान दिया था, इस पर साव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी पार्टी की बैठक लेने आते हैं। राज्य के कांग्रेस सरकार जिस प्रकार से ड...

कवर्धा:-उपभोक्ता जागरुकता एवं वस्तुओं के मानक पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,,,

Image
कवर्धा:-उपभोक्ता जागरुकता एवं वस्तुओं के मानक पर कार्यशाला का हुआ आयोजन कवर्धा8 मनोज बंजारे):-- उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन कवर्धा के जिला प्रवक्ता आशु चंद्रवंशी ने बताया कि कबीरधाम जिले में शनिवार को उपभोक्ता जागरूकता एवं वस्तुओं के मानक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।इस कार्यशाला में मुख्य रूप से भारतीय मानक ब्यूरो निदेशक सुमित कुमार,भारती मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक प्रभूनाथ,उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन संरक्षक डॉ. धर्मराज ताम्रकार,उपभोक्ता सुरक्षा शिक्षा फाउंडेशन अध्यक्ष, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारतीय दूरसंचार विनायामक प्राधिकरण, व अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सदस्य डॉ नवीन श्रीवास्तव,प्रदेश का.अध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव मयूरी सिंह,सुषमा पटनायक, जिला खाद्य औषधि अधिकारी जितेंद्र कुमार नेले,प्रदेश सदस्य मीनाक्षी,कीर्तन शुक्ला, अवधेशनंदन श्रीवास्तव,संजू तिवारी,अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला में डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता को उत्पाद की बनावट की बजाय उसकी गुणवत्ता पर ध्यान ...

सारंगढ जिले में इस समय काफ़ी चर्चा में है ये मामला.... रजनी जोल्हे रोजगार सहायक व पत्रकार संघ

Image
सारंगढ जिले में इस समय काफ़ी चर्चा में है ये मामला.... रजनी जोल्हे रोजगार सहायक व पत्रकार संघ  जिला संवाददाता - लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट जी हां आपको बता दे... सारंगढ में तथाकथित पत्रकार रजनी जोल्हे द्वारा अभी हाल में 12 जुलाई को सारंगढ के जिला कलेक्ट्रेड में रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे... इसी दौरान तथाकथित पत्रकार रजनी जोल्हे वहाँ बाईट लेने पहुंची और उनसे अनर्थल सवाल करते हुए कहा कि आप लोग फर्जी मास्टर रोल बनाकर फर्जीवाड़ा करते हो कहकर अनर्गल सवाल कर उनके संघ को अपमानित किया गया...। परन्तु रजनी के सवालों पर रोजगार सहायक शालीनता से जवाब दिए कि जो फर्जी मास्टर रोल जारी करते हैं... उनको बोलिए हम अपने मांगो को लेकर  यहां अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं... पर यह बात रजनी को मिर्ची लग गई और रजनी जिले में अपना अस्तित्व बनाने हेतु एक कहानी बनाई की रोजगार सहायक संघ ने मिलकर रजनी के साथ बत्तमीजी करते हुए उसके बाल खिंचे हाथ नोचे और मारपीट की देखते देखते इस बात को सोशल मीडिया के माध्यम से आग की तरह फैल गई, इस बात को पत्रकार संघ के अध्यक्ष...

प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को प्रेरित किया कलेक्टर नेशिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस के दिये निर्देश

Image
प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को प्रेरित किया कलेक्टर ने शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस के दिये निर्देश डभरा:-- आज दिनांक 21/7/22 कलेक्टर सक्ति के द्वारा स्वामी आत्मानंद   उत्कृष्ट विद्यालय डभरा का निरीक्षण किया गया।  जिसमें उनके द्वारा बच्चों से सवांद स्थापित कर 12 भौतिकी के क्लास में बच्चों से नियमित टेस्ट , विभिन्न विषयों के पढ़ाई, पाठ्यक्रम की पूर्णता, तथा पढ़ाई जा रही विषय से सभबधित लिखित एवं मौखिक प्रश्न पूछे । कक्षा 10 वीं के निरीक्षण के दौरान साप्ताहिक टेस्ट के लिया जाना पाया गया जिस पर खुशी जाहिर की गई। तथा सभी बच्चों को अलग अलग विषय के फेयर कॉपी बनाने के निर्देश प्राचार्य हेमचरण पटेल को दिए। साथ ही किचन शेड एवं डानिंग हाल को तत्काल पूर्ण करने हेतु आर ई एस एस इंजीनियर परमेश्वर पटेल निर्देशित किए, तथा अन्य स्वीकृति आत्मानंद के  निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु नगर पंचायत सी एम ओ को निर्देशित किए।विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए  बच्चों को प्रेरित किया गया। तथा बच्चों को अपने भविष्य के लिए गोल निर्धारित करने को कहा गया। ...

ग्राम पंचायत ग्वालिनडीह में मनहर कबाड़ की दुकान की गति तेजी से, चोरी का माल भी होता है खपत?

Image
ग्राम पंचायत ग्वालिनडीह में मनहर कबाड़ की दुकान की गति तेजी से, चोरी का माल भी होता है खपत? जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ - सारंगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ग्वालिनडिह में खुलेआम कबाड़ियों का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। क्षेत्र में ग्वालिनडीह मनहर कबाड़ी के नाम से फेमस है जो चोरी का भी समान आसानी से खपा लेते है? इस व्यसाय में पुलिस और प्रशासन का कोई रोकटोक नहीं है। जिले में भी सैकड़ो से अधिक जगहों पर कबाड़ दुकान चल रही हंै। कबाड़ सामान को सड़क तक फैलाकर रखते हैं। कबाड़ संचालक बेधड़क बिजली टावरों के लोहे को खरीद रहे हैं। फिर दूसरी जगह महंगे दाम में सप्लाई करते हैं। बाइक व अन्य चोरी के सामान खपाना आम बात हो चुकी है। चोरी की घटनाएं भी बढ़ी इन दिनों शहर के गली मोहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह कबाड़ दुकान संचालित हो रही है। सभी संचालक प्रत्येक सप्ताह सैकड़ों टन लोहे का कबाड़ खरीद रहे हैं। इतनी मात्रा में लोहे कहां से आ रहा है। इसके बारे में किसी को पता नहीं है। दूसरी ओर जैसे-जैसे कबाड़ दुकानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, उसी तरह चोरी की घटनाएं भी बढ़...

राईस किंग खूंटे ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई दिया

Image
राईस किंग खूंटे ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई दिया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी का दिल्ली से रायपुर आगमन पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजा विभाग राईस किंग खूंटे ने भव्य स्वागत किया। राईस किंग ने कहा कि दीपक बैज जी युवा सांसद हैं और छत्तीसगढ़ की बातों को संसद में बखूबी उठाते रहते हैं। इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है और इनकी अगुवाई में कांग्रेस 2023 की विधानसभा चुनाव में बम्फर जीत हासिल कर,जो 75 पार का लक्ष्य है उसे हासिल करके रहेगी। राईस किंग खूंटे ने आगे कहा कि मोहन मरकाम जी का कार्यकाल काफी सफल रहा,उनके कार्यकाल में नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव तथा विधानसभा के सभी उपचुनाव में कांग्रेस जीत हासिल कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। खूंटे ने मोहन मरकाम को उनके मंत्री बनने पर बधाई दिया।

कवर्धा:-कृषि सहकारी समिति में जमा धरता की राशि हेतु भटक रहे है किसान ज़िले के सभी किसानों को धरता राशि की जानकारी लिखित में देने की मांग -अश्वनी यदु,,

Image
कवर्धा:-कृषि सहकारी समिति में जमा धरता की राशि हेतु भटक रहे है किसान  ज़िले के सभी किसानों को धरता राशि की  जानकारी लिखित में देने की मांग -अश्वनी यदु कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कृषि सहकारी समितियों में कर्जा लेते वक्त किसानों से अंशदान के रूप में राशि काटी जाती है आम भाषा में जिसे किसान धरता कहते हैं मगर वही किसान जब कर्जा लेना बंद करके अपना पैसा वापिस लेने जाते हैं तब समीति द्वारा किसानों को बार बार चक्कर लगवाया जाता है कृषि सहकारी समिति द्वारा धरता की राशि देने में जिस तरह से किसानों के साथ व्यवहार किया जाता है उससे किसान काफी आहत होते हैं, दामापुर बाज़ार सेवा सहकारी समिति के कुछ किसान आज उप पंजीयक सहकारी समिति कवर्धा आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं हैं बंशापुर निवासी तुलसी खांडे का कहना है की उसके द्वारा अब कृषि ऋण लेना बंद कर दीया गया है इस लिये अपनी जमा अंश राशि को वापिस लेने दिनांक 22/07/2022 को पीछले वर्ष आवेदन दीया गया था मगर आज तक राशि वापिस नहीं मिली है पिछले एक वर्ष में कई चक्कर लगाते हो गया लेकिन प्रबंधक द्वारा आज तक राशि नहीं दी गई वहीं बहबलिया निवासी जनक साहू...

प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Image
प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार बधाई एवं शुभकामनाएं दी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने  छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। हरियाली अमावस्य में व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। इस दीन किसान भाई नांगर (हल) एवं कृषि औजार की पूजा करते है, जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। वही दूसरी तरफ ओर देखा जाए तो हरेली पर्व का महत्व को भी प्रदशित करता है। इस अवसर पर पप्पू अली ने नागरिकों एवं किसानों मजदूरों की खुशहाली की कामना की है। पप्पू अली ने कहा कि  प्रदेश सरकार द्वारा तीन वर्ष पूर्व 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत हरेली तिहार के दिन से गोबर खरीदी कार्य की शुरुआत की गई थी। इससे ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो रही है। इस योजना से गौ पालक एवं महिला स्वा-सहायता समूह को स्वावलंबी  बनाया जा रहा है पप्पू अली ने कहा है कि गत वर्ष 2022 में हरेली तिहार के दिन प्रदेश सरकार द्वारा 4 रु प्रति लीटर की दर से गौ मूत्र की खरीदी अभियान कि शु...

कवर्धा:--3 वर्षों से जिला में बंद पोषण पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ करने स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा एवम प्रमुख सचिव के नाम जोगी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन ।

Image
कवर्धा।3 वर्षों से जिला में बंद पोषण पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ करने स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा एवम प्रमुख सचिव के नाम जोगी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन । जिला में बढ़ी है कुपोषण से पीड़ित बच्चो की संख्या ,मंत्री अकबर के विधानसभा के 3 एनआरसी 3 वर्षों से बंद, मंत्री अकबर की निष्क्रियता का परिणाम । कवर्धा।मनोज बंजारे:- -सहसपुर लोहारा ,बोड़ला ,झलमला में पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ नही किया गया तो जोगी कांग्रेस करेगी आंदोलन  - सुनील केशरवानी  कुपोषण भगाओ अभियान के लिए लाखों करोड़ों खर्च सिर्फ कागजों में इसी वजह से सिर्फ लोहारा ब्लॉक में 2952 कुपोषण से पीड़ित बच्चे -गजेंद्र मरकाम  3 वर्षों में हजारों बच्चे कुपोषण से दूर होते लेकिन एनआरसी बंद होने से कई बच्चे मौत के शिकार हो गए होंगे - नेमसिंह यादव  3 वर्षों से जिला में बंद पोषण पुनर्वास केंद्र प्रारम्भ करने स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा एवम प्रमुख सचिव के नाम जोगी कांग्रेस ने तहसीलदार एवम बीएमओ को ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कबीरधाम जिला में कुपोषण से पीड़ित बच्च...

साहू समाज लखना परिक्षेत्र का वृक्षारोपण व पौधा वितरण महाअभियान सत्रह गांवों में जाकर लगाएंगे 5-5 पौधे व 11,000 पौधा वितरण करने का रखा है लक्ष्य प्रकृति की खूबसूरती के लिए करें पौधरोपण- _पोषण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा_

Image
साहू समाज लखना परिक्षेत्र का  वृक्षारोपण व पौधा वितरण  महाअभियान  सत्रह गांवों में जाकर  लगाएंगे 5-5 पौधे व 11,000 पौधा वितरण करने का रखा है  लक्ष्य  प्रकृति की खूबसूरती के लिए करें पौधरोपण- _पोषण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा_   तिल्दा नेवरा :- साहू समाज लखना परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंगेरा  मे रविवार को साहू समाज के भवन व तालाब के पार में लखना परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष स्व. देवचंद साहू की स्मृति में ग्रामीण साहू समाज सुंगेरा व लखना परिक्षेत्र युवा  प्रकोष्ठ के सहयोग से  पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मा कर्मों की पूजा अर्चना करने के पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। ग्रामीण साहू संघ के अध्यक्ष रंजीत साहू की   अध्यक्षता में वृक्षारोपण  हुआ। कहा कि वृक्षारोपण से बहुत बड़ा पुण्य मिलता है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पांच पौधे लगाये गए। इस अवसर पर   तहसील साहू संघ के अध्यक्ष  ने कहा कि प्रकृति की खूबसूरती के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। हर व्यक्ति ...

समाचार कवरेज करने गई हुई महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी,,

Image
समाचार कवरेज करने गई हुई महिला पत्रकार  के साथ हुई बदसलूकि जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़:-- सवाल पूछना महिला पत्रकार को पढ़ा भारी, भीड़ ने बाल को खींचा,हाथ को पकड़ा,पीड़िता ने थाने में की शिकायत रिपोर्टिंग करने गई हुई महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी  सवाल पूछना पत्रकारों का अहम कर्तव्य है लेकिन सारंगढ़ के एक  महिला पत्रकार जब रोजगार सहायकों की प्रदर्शन का समाचार बनाना महंगा पढ़ गया। इनको घेर कर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया वही इनके मोबाइल को छीनकर सभी वीडियो फोटो को डिलीट भी किया गया जब इनकी गुस्सा शांत नहीं हुई तो पत्रकार की गाड़ी की चाबी भी छीना गया जिसकी विवरण देकर पीड़िता ने थाने में की लिखित शिकायत। महिला पत्रकार को खबर कवरेज करने से रोका गया और डिलीट किए गए सारे फोटोस और वीडियोस सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अपने प्रदर्शन के दौरान रोजगार सहायक संघ के द्वारा सारंगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने आए जिसमें सैकड़ों की तादाद में भीड़ इकट्ठा रही और प्रदर्शन इतना शांतिपूर्ण नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट तक आई और कलेक्ट्रेट में ...

साहिब-दिल्ली आने तक के पैसे नही है कृपया पुरुस्कार डाक से भिजवा दो !

Image
साहिब-दिल्ली आने तक के पैसे नही है कृपया पुरुस्कार डाक से भिजवा दो!  दिल्ली :-- हलधरनाग - जिसके नाम के आगे कभी श्री नही लगाया गया, 3 जोड़ी कपड़े ,एक टूटी रबड़ की चप्पल  एक बिन कमानी का चश्मा और जमा पूंजी 732 रुपया का मालिक आज पद्मश्री से उद्घोषित होता है ।। ये हैं ओड़िशा के हलधर नाग ।  जो कोसली भाषा के प्रसिद्ध कवि हैं। ख़ास बात यह है कि उन्होंने जो भी कविताएं और 20 महाकाव्य अभी तक लिखे हैं, वे उन्हें ज़ुबानी याद हैं। अब संभलपुर विश्वविद्यालय में उनके लेखन के एक संकलन ‘हलधर ग्रन्थावली-2’ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। सादा लिबास, सफेद धोती, गमछा और बनियान पहने, नाग नंगे पैर ही रहते हैं। ऐसे हीरे को चैनलवालों ने नहीं, उड़‍िया लोक-कवि हलधर नाग के बारे में जब आप जानेंगे तो प्रेरणा से ओतप्रोत हो जायेंगे। हलधर एक गरीब दलित परिवार से आते हैं।10 साल की आयु में मां बाप के देहांत के बाद उन्‍होंने तीसरी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। अनाथ की जिंदगी जीते हुये ढाबा में जूठे बर्तन साफ कर कई साल  गुजारे। बाद में एक स्कूल में रसोई की देखरेख का काम मिला। कुछ वर्षों बाद ब...

कवर्धा।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आन्दोलनरत कर्मचारी भोरमदेव तक पदयात्रा करेगा

Image
कवर्धा।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आन्दोलनरत कर्मचारी भोरमदेव तक पदयात्रा करेगा ।  कवर्धा( मनोज बंजारे):- छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय   24 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन 4 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है लगभग 6 दिन हो गए हैं पूरे राज्य के साथ साथ हमारे जिले में हड़ताल का व्यापक असर दिख रहा है  मगर शासन प्रशासन अभी तक हमारी मांगों पर कोई भी विचार नहीं किया गया है   जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि शासन को ज़न स्वास्थ्य कि कोई चिंता नहीं है पूरे प्रदेश में एक्स रे,  खुन पेशाब जांच ,ऑपरेशन ,दवा वितरण,   साफ सफाई, के साथ साथ उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर से रिपोर्टें की काम प्रभावित हो गयी , छत्तीसगढ़ प्रदेश   स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सदस्य अपनी मांगों को लेकर दिनाँक 10_07_2023 को धरना स्थल से भोरमदेव  तक पैदल यात्रा करके बाबा भोलेनाथ से अपनी मांगों को पूरी करने की अर्जी लगायेंगे साथ ही बाब भोलेनाथ पर जल चढ़ा कर मनोकामना मांगेंगे       ...