Posts

Showing posts from December, 2021

शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ठेंगा दिखाते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,,,

Image
शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ठेंगा दिखाते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,,,  हितग्राहियों को दिया जाने वाला सामान रखरखाव के अभाव में बेकार होने के कगार पर जशपुर:-- कृषि विभाग को जहां शासन किसानों के ज्यादा खेती और ज्यादा लाभान्वित करने मौसम के अनुरूप शासकीय योजनाओं से फसल के लिए बीज उपलब्ध कराती हैं। जिससे किसान हित ग्राहियों को शासन के तय दिशा निर्देशों के तहत वितरण करना होता है। जिससे किसानों को अच्छी बीज मिल संके और वे किसान ज्यादा पैदावार कमा संके और जिससे ज्यादा रूपयो कि आमदनी कर संके परन्तु पत्थलगांव कृषि विभाग के वरिस्ट कृषि विस्तार अधिकारी एमसी विस्वास कि जिम्मेदारी को देखिए विभाग में चने जैसा बीज बिखरा पड़ा है। जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि अधिकारी शासन से मिले बीजो को किस तरह रखरखाव करते है। जब अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारी से दूर भागने लगे तो समझ लीजिए कि सरकारी सामानों का क्या हाल होगा जबकि वही अधिकारी अपने घरों के हर सामानों को बेहतर ढ़ंग से रखते देखे जाते है। चूंकि विभाग को मिला बीज सरकारी है। तो वो वितरण हो या न हो या फिर विभाग में ही रह कर खराब हो जाय...

कवर्धा:- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में हफ्ते चार दिन में किया जा रहा अवैध भर्ती

Image
कवर्धा:- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में हफ्ते चार दिन में किया जा रहा अवैध भर्ती राज्य के सबसे बड़े भोरमदेव सहकारी कारखाना में अनुपस्थित रहता है MD     कवर्धा(मनोज बंजारे):-- अजित जोगी छात्र संगठन कवर्धा के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने बताया कि जिले के सबसे बड़े भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में हमेशा MD रहता है अनुपस्थित जिसके चलते कारखाना में अनियमितता जारी है और सभी फ़ाइल कवर्धा मंगा लेता है महीना में एक दो बार चला जाये तो बहुत मुश्किल है और दो चार दिन में हमेशा कारखाना में अवैध भर्ती किया जा रहा है और जो वहां पहले से भर्ती है उसे निकालने का धमकी दिया जाता है और एक ही व्यक्ति को चार पद में रखकर पेमेंट दिया जा रहा है लेकिन कारखाना प्रबन्धन को कोई जानकारी नही है इसी तरह बहुत से अवैध काम हो रहा है ऐसा इसलिए हो रहा है कि कारखाना को स्थायी MD चाहिए न की अस्थायी और कुछ दिन पहले कारखाना में टूल डाउन हुआ था उसका लिखित में आश्वासन देने के बाद भी मांग पूरा नही किया है अगर मांग पूरा नही होता है वहा के कर्मचारी का तो उनके समर्थन में प्रदर्शन करेंगे और कारखाना के अनियमितता नही ...

सेक्टर स्तरीय अन्तरमहाविद्यालयीन बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय बनी विजेता,,

Image
सेक्टर स्तरीय अन्तरमहाविद्यालयीन बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय बनी विजेता जशपुर:--- उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ शासन द्वारा शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए जारी शैक्षणिक कैलेण्डर में दिये गये दिशा निर्देश केअनुरूप संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के तत्वाधान मे सेक्टर स्तरीय अन्तरमहाविद्यालयीन बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय महाविद्यालय सीतापुर मे दिनांक 29/12/2021 को किया गया। इस प्रतियोगिता मे सरगुजा सम्भाग के विभिन्न महाविद्यालय के टीमों ने हिस्सा लिया। ठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय की टीम और पं रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर टीम के बीच फाइनल मैच खेलते हुए रोमांचक मुकाबले के पश्चात ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगाँव की टीम विजयी घोषित हुई। इस तरह  सरगुजा विश्वविद्यालय मे पत्थलगांव महाविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर अपने संस्था का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता के पश्चात् राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु अनूप मिंज बीएससी भाग दो, विनय कुमार एक्का बीए भाग...

महाभारत के संजय की तरह दूर से देखने वाले धरमजयगढ़ एसडीओ पत्थलगांव रायगढ़ रोड की जानलेवा सड़क देख पायेंगे?

Image
महाभारत के संजय की तरह दूर से देखने वाले धरमजयगढ़ एसडीओ पत्थलगांव रायगढ़ रोड की जानलेवा सड़क देख पायेंगे? जशपुर :-- शहर के बीचोबीच इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड़ की पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क पूरी तरह हो चुकी जर्जर सडको में चलने वालों को हो रही है। मुश्किल वही विभाग के अफसर पूरी तरह बेफ्रिक हो गए है। जिससे शहर वासियों की मुशीबत बढ़ने लगी है। सड़क जो पत्थलगांव शहर के लिए हमेशा से मुसीबतें खड़ी करती आया है। विभागीय लापरवाही सड़कों की गुणवत्ता पूर्वक कार्य नही करने और बड़ी छोटी हजारों गाड़ियों की 24घटे आवाजाही से सड़कों की हालत बत से बत्तर हो चुकी है। जहां आम जनों को इन सड़कों में चलना मुश्किल हो चला है। क्योकि शहर की मुख्य सड़क होने की वजह सभी शहर वासियों सहित बाहर से आने जाने वाली गाड़ियों को लिए इन्ही सडको से आना जांना पड़ता है। इंदिरा चौक से 1 हजार मीटर तक खासकर स्टेट बैंक विभाग तक कि सड़क को देखने से लगता नही है। कि ये शहर की ब्यस्तम मुख्य सड़क है क्योंकि बड़े बड़े गड्ढे और जर्जर हो चुकी सड़क सडको में चलने वाले राहगीरों के लिए अपनी जान हथेली में रख कर चलने को मजबूर करती है। पर शहर वासियों की मजबू...

सारंगढ़ ब्रेकिंग:--थाना प्रभारी विवेक पाटले ने गांजा तस्करों को दिखाया पुलिस का दम,,

Image
सारंगढ़ ब्रेकिंग:--थाना प्रभारी विवेक पाटले ने गांजा तस्करों को दिखाया पुलिस का दम,, …ग्राम मल्दा के पास नाकेबंदी कर तश्करों को दबोचा…लग्जरी कार में गांजा की तस्करी, 105  किलो गांजा के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार… रायगढ़ :--  पुलिस अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सीमावर्ती प्रांत ओडिसा से हो रहे अवैध गांजा तस्करी रोकने जिला पुलिस लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है । आईजी श्री रतनलाल डांगी द्वारा भी अपने प्रवास पर गांजा परिवहन की कार्रवाई पर रायगढ़ पुलिस का पीठ थपथपाये थे । इसी क्रम में आज दिनांक 29/12/2021 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में गांजा रेड की कार्रवाई में आरोपी गांजा तस्कर से 105  किलो ग्राम अवैध गांजा की जप्ती की गई है । आज सुबह टीआई विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि नई जेस्ट कार में उड़ीसा के बरगढ़ से गांजा लेकर तस्कर सरिया के रास्ते जांजगीर गांजा ले जा रहा है । सूचना के पुख्ता होने की अंदेशा पर थाना प्रभारी द्वा...

बेमौसम बारिस से जन -जीवन अस्त -ब्यस्त लोग घरों में दुबके ,,

Image
बेमौसम बारिस से जन -जीवन अस्त -ब्यस्त लोग घरों में दुबके ,, स्कूल ,धान मंडियां और मौसमी फसल बारिस से प्रभावित,, कोसीर :-- कोसीर मुख्यालय और आस -पास के गाँवों में महानदी के इस पार और उस पार 28 दिसम्बर की शाम आंधी -तूफान के साथ बारिस हुई वही ओले भी पड़े जिससे देर रात से ही जन जीवन प्रभावित रही ।रात भर रिमझिम बारिस होती रही सुबह होते होते मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ सुबह से गरज के साथ बारिस होती रही आज पूरे दिन भर बेमौसम बारिस से जन जीवन अस्त ब्यस्त रहा लोग घरों में दुबकर रहने को मजबूर रहे वही 28 दिसम्बर के आंधी तूफान से विद्युत आपूर्ति पूरे 8- 9 घण्टे बाधित रही वहीं मोबाईल नेटवर्क भी लोगों को सताती रही। 27 दिसम्बर से मौसम में आद्रता शुरू हुई थी जो बेमौसम बारिस लेकर आई और जन जीवन को प्रभावित किया ।लगातार बारिस होने से स्कूलें ,प्रभावित रही वही रोजमर्रा की चौपटियां बन्द रही इस बारिस से जन जीवन तो प्रभावित हुई ही साथ ही साथ किसानों के मौसमी फसल प्याज़ आलू की फसल प्रभावित होने की संभावनाएं है वही धान मंडियों में किसानों के धान फंसे हैं बारिस से धान मंडियां भी प्रभावित ह...

कवर्धा:- जनता कांग्रेस ने रोड सेफ्टी के नाम से अवैध वसूली करने वालो के खिलाफ जांच और कार्यवाही की मांग, ठगे जा रहे भोलभाले जिलेवासी पर रोक लगाना जरूरी

Image
कवर्धा:- जनता कांग्रेस ने रोड सेफ्टी के नाम से अवैध वसूली करने वालो के खिलाफ जांच और कार्यवाही की मांग, ठगे जा रहे भोलभाले जिलेवासी  पर रोक लगाना जरूरी  कवर्धा( मनोज बंजारे):---  रोड सेफ्टी के नाम से रायपुर से जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में बोड़ला के आगे जंगल मे दो पहिया से लेकर बड़े वाहन से अवैध तरीके से रुपए लेने की जांच और कार्यवाही को लेकर कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ,जिला परिवहन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि बाहर के लोगो के द्वारा रोड सेफ्टी के नाम से गाड़ी रुकवाकर वसूली किया जाता है ।इस विषय को लेकर स्पॉट में जाकर जानकारी चाही गयी तो उनके द्वारा आनाकानी करते हुए ऊपर से परमिशन है कहकर जवाब दिया गया उसके बाद वो वहाँ से फरार हो गए । जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीच बीच मे ये लोग बाहर से आते है और रात रात में ,सुबह सुबह ये अवैध उगाही करते है  ,केबिनेट मंत्री परिवहन विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर जी के क्षेत्र में इस तरीके से भोलेभाले जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है जो कि जांच का विषय है...

साईं बाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई को भी मिला गुणवत्तापूर्ण देखभाल और सुरक्षा के लिये एनएबीएच एंट्री लेवल सर्टिफिकेट

Image
साईं बाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई को भी मिला गुणवत्तापूर्ण देखभाल और सुरक्षा के लिये एनएबीएच एंट्री लेवल सर्टिफिकेट भिलाई ( छत्तीसगढ़):-- साईं बाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई के खाते में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। एनएबीएच ने साईं बाबा आई हॉस्पिटल को सुरक्षा व गुणवत्तापूर्ण देखभाल के लिये एंट्री लेवल एक्रेडिटेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया है। यह प्रमाण पत्र देश के प्रतिष्ठित संगठन राष्ट्रीय अस्पताल एवं हेल्थकेयर प्रमाणन बोर्ड(NABH) द्वारा प्रदान किया गया है। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड (एनएबीएच) भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक घटक बोर्ड है। इसे स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है। हाल ही में साईं बाबा वूमेन्स हॉस्पिटल, रायपुर को एनएबीएच द्वारा एंट्री लेवल एक्रेडिटेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था।  साईं बाबा नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ. आशीष महोबिया ने इस संबंध में कहा कि उन्होंने सुरक्षा के मानकों और गुणवत्तापूर्ण उपचार के लिये लगातार अस्पताल को अपडेट व...

बलौदा बाजार तहसील साहू संघ का चुनाव संपन्न प्रेम नारायण साहू बने अध्यक्ष

Image
बलौदा बाजार तहसील साहू संघ का चुनाव संपन्न प्रेम नारायण साहू बने अध्यक्ष बलौदाबाजार:-- विगत दिनो दिनांक 25,12, 2021 को तहसील साहू संघ बलौदा बाजार का चुनाव प्रदेश व जिला ,तहसील तथा ग्रामीण क्षेत्र की पदाधिकारियों एवं सजाती बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ चुनाव मतदान अधिकारी ने नियमावली के तहत साहू छात्रावास बलौदा बाजार में चुनाव संपन्न कराया चुनाव में 12 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रेम नारायण साहू विजय हुए वहीं उपाध्यक्ष पद पर युगल किशोर साहू महिला उपाध्यक्ष में श्रीमती लक्ष्मी साहू विजय हुए ज्ञात हो कि अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसने प्रेमनारायण साहू जीवन लाल साहू पुरुषोत्तम साहू अयोध्या साहू प्रत्याशी थे उपाध्यक्ष पद के लिए युगल किशोर साहू पुनेश्वर साहू नेतराम साहू डोमार साहू प्रत्याशी थे वही महिला उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती लक्ष्मी साहू श्रीमती ललिता साहू श्रीमती विमला साहू श्रीमती निर्मला साहू श्रीमती गंगोत्री साहू प्रत्याशी थे वही  निर्वाचन अधिकारी के तौर पर पंचराम साहू बुधराम साहू लोचन साहू राजेश साहू सुशील सा...

कवर्धा:- कुकरापानी पंचायत सचिव के संदिग्ध मौत के मामले को लेकर न्यायिक जांच कराने पंचायत सचिव संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

Image
कवर्धा:- कुकरापानी पंचायत सचिव के संदिग्ध मौत के मामले को लेकर न्यायिक जांच कराने पंचायत सचिव संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।   कवर्धा( मनोज बंजारे):--- उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि जनपद पंचायत बोडला जिला कबीरधाम के ग्राम पंचायत कुकरापानी में पदस्थ पंचायत सचिव बैजनाथ चन्द्रवंशी की दिनांक 23.12.2021 को संदिग्ध मौत हो गई है इस संबंध में जिला सचिव संघ कवर्धा ने सड़क दुर्घटना नहीं साजिश की तहत हत्या है बताते हुए न्यायिक जाँच की मांग की है । क्योंकि पंचायत सचिव वैजनाथ चन्द्रवंशी विगत कुछ दिनों से परेशान थे , ग्राम कुकरापानी के पंचायत सरपंच , पंच व पूर्व सरपंच , उपसरपंच द्वारा सचिव से 30000 / - रू की माग कर रहे थे । पूर्व में भी दीपावली के समय दबाव बनाकर 70,000 / - रु . सचिव से पंचायत पदाधिकारियों ने मांग लिया था । उस क्षेत्र में मेला होने के नाम पर रु 70000 / - रू . देने का दबाव बना रहा था एवं दिनांक 2312.2021 को उपसरपंच के घर में 10.00 बजे रात्रि को समझौता के नाम पर बैठक रखा गया था । जिसमें पंचायत सचिव बैजनाथ चन्द्रवंशी उपस्थित थे एवं पंचायत पदाधिकरियों से रात...

कवर्धा :- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर के मजदुर कल्याण संघ की 6 सूत्री मांगे अभी तक लंबित, प्रबंध कर रही लापारवाही, मांगे पूरी नहीं होने पर जनवरी में पुनः करेंगे टूल डाउन हड़ताल – जगदीश बंजारे

Image
कवर्धा :- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर के मजदुर कल्याण संघ की 6 सूत्री मांगे अभी तक लंबित, प्रबंध कर रही लापारवाही, मांगे पूरी नहीं होने पर जनवरी में पुनः करेंगे टूल डाउन हड़ताल – जगदीश बंजारे लिखित आश्वासन के बावबूद भी आपने वादों से मुकर रही प्रबंध संचालक – जगदीश बंजारे कवर्धा:-- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर मजदुर कल्याण संघ ने  एक बार फिर अपनी मांगों को पूरा करने हेतु,कारखाना प्रबंधक के खिलाफ  हुंकार भरना चालू कर दिया है।  आपको बता दें की मजदूर कल्याण संघ ने अपनी छः सूत्री मांगो को लेकर  सितंबर –अक्टूबर माह में टूल डाउन हड़ताल किया गया था। लंबी दिनों से चली  हड़ताल के बाद कारखाना प्रबंधक ने मजदूर कल्याण संघ की सभी मांगों को दिसम्बर माह में पूरा करने की एवम जनवरी से कर्मचारियों  लाभ देने की  लिखित आश्वासन दिया था। जिसके बाद सभी कर्मचारी अपने अपने कार्यों में वापस चले गए थे। परंतु अभी तक इनकी मांगों को अमल नही किया गया है। जिसके चलते कर्मचारीयों में आक्रोश है। मजदुर कल्याण संघ के अध्यक्ष...

कवर्धा:- जन सेवा कल्याण समिति के युवाओं ने वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को किया गरम वस्त्र दान,,,

Image
कवर्धा:- जन सेवा कल्याण समिति के युवाओं ने वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को किया गरम वस्त्र दान (मनोज बंजारे) कवर्धा:-पंडरिया :- समाजकार्य की ललक पूरी करने के लिए उम्र और अवसर की जरुरत नहीं होती है,और न ही इसके लिए कोई विशेष पात्रता की ही जरूरत होती है। बस जरूरत होती है सोच और समय की मांग के मद्देनजर समाज कार्यो को सफल बनाने की मंशा रखने की। ऐसा ही कुछ रौहा के जनसेवा कल्याण समिति के युवाओं ने रविवार को वनांचल क्षेत्र में जाकर गरीब–असहाय परिवारों के बीच गरम वस्त्र दान किया। पूर्व की भांति इस वर्ष भी समिति के युवाओ ने स्वंय की संग्रह किये गए राशि से गरीबो के बीच वस्त्र दान का बीड़ा उठाया। युवाओ ने छत्तीसगढ़ के सूदूर वनांचल क्षेत्र बांगर, और अमनियाआदि गाँवो में जाकर गरीब-असहाय ,वृद्ध महिला, वनवासी बन्धुओं, बुजुर्गों, महिलाओं, बहनों,बच्चों को फल, खिलौने व गरम वस्त्र साल, कम्बल, स्वेटर, और सभी प्रकार से उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया गया, जिसे ग्रामवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया। अंत में प्रत्येक परिवार को साल भी प्रदान किया गया। जिसे पाकर लोगो मे काफी खुशी देखी ...

कृषक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पुजेरीपाली मेविधायक रामकुमार यादव हुए कार्यक्रम मे सामिल,,

Image
कृषक संगोष्ठी का आयोजन   ग्राम पुजेरीपाली मे विधायक रामकुमार यादव हुए कार्यक्रम मे सामिल,, डभरा:--  ब्लॉक डभरा के अंतर्गत ग्राम पुजेरीपाली में कृषि विभाग  द्वारा 24 दिसंबर को कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि  छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसान हितेषी सरकार है किसानों के हितों के लिए काम कर रही है किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है उन्होंने छ.ग. शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में तैयार किए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद को किसानों को अपने खेतों में डालने तथा रासायनिक खाद कम उपयोग करने , डी एम एफ योजना से प्राप्त बैटरी स्प्रेयर एवं ब्राश कटर को अपने खेतों में उपयोग करने , महिला स्व सहायता समूह को मिलने वाले लाभ , धान खरीदी , रबी फसल एवं ग्रीष्मकालीन फसल में धान कम लगाने तथा उसके स्थान पर मक्का की खेती करने तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का किसानों को लाभ लेने की बात कही। वही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डभरा  डी सी देवांगन द्वारा क...

कवर्धा:-पीजी कॉलेज कवर्धा के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Image
कवर्धा:-पीजी कॉलेज कवर्धा के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी  विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन कवर्धा( मनोज बंजारे):- नगर के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 22/12/21 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान के निर्देशानुसार माइक्रोबायोलॉजी विभाग के माइक्रोबायोलॉजीकल एसोसिएशन एवम्  बायोटेक्नोलॉजी विभाग के टेक्नोलॉजिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम को  माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ ऋचा मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया जिसमे स्रोत वक्ता के रूप में डॉ लतिका भाटिया ,(सहायक प्राध्यापिका, माइक्रोबायोलॉजी  बिलासपुर यूनिवर्सिटी ) के द्वारा *basic concept of immunology* विषय पर रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिए। कार्यक्रम में माइक्रो एवं बायोटेक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ऋचा मिश्रा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग...

कवर्धा:--पश्चिम बंगाल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लौटी रासेयो छत्तीसगढ़ की टीम

Image
कवर्धा:--पश्चिम बंगाल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लौटी रासेयो छत्तीसगढ़ की टीम कवर्धा:-- राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया गया,जिसमे भारत के 14 राज्यों के 200 स्वयंसेवक शामिल हुए हुएदेशप्रेम,जनजागरण,निश्वार्थ सेवा को जिनें वाले स्वयंसेवकों का यह समागम अद्भुत रहा।  राष्ट्रीय एकता शिविर में जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ प्रत्येक संध्या विभिन्न सांस्कृतिक विरासत को हस्तांतरित करने हेतु वालंटियर्स के द्वारा अपनी लोक विधाओं को प्रस्तुत किया जाता। इस एकता शिविर में समस्त गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को छत्तीसगढ़ी लोकगीतों एवम् लोकविधाओ से रंग दिया। छत्तीसगढ़ टीम 16 दिसंबर को सुवा नृत्य,17 दिसंबर को राजगीत,18 दिसंबर संत शिरोमणि घासी दास बाबा जी की जयंती पर पंथी नृत्य, 19 दिसंबर सरगुजिया नृत्य,20 दिसंबर को बस्तरिहा नृत्य,21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ी जस गीत से सभी को छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दिखाया।  राष्ट्रीय...

डभरा एसडीएम द्वारा धान खरीदी केंद्र किया निरीक्षण,धान की गुणवत्ता की जांच किया,,

Image
डभरा एसडीएम द्वारा धान खरीदी केंद्र किया निरीक्षण,धान की गुणवत्ता की जांच  किया,,  डभरा:-- जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल द्वारा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक को कटेकोनी छोटे  धान खरीदी केंद्र में जाकर निरीक्षण किया गया, धान की गुणवक्ता की जांच किया,, वही  धान बेचने आये  किसानों से बात की तथा सुविधाओं के बारे में चर्चा की गयी , किसानों द्वारा बताया गया कि उनको इस खरीदी केंद्र में कोई विशेष परेशानी नहीं है, वही खरीदी प्रभारी को मैडम द्वारा समझाइश दी गई की  शासन द्वारा दिए गए मापदंड के अनुसार धान खरीदी करनी है तथा साथ ही किसानो को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए खरीदी का कार्य करने के निर्देश दिये,,

कवर्धा:- यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के संयुक्त तत्वाधान में दि ब्लूब्रिगेड टीम-दशरंगपुर के द्वारा ,बच्चों के उनके अधिकार से कराएं रूबरू,,

Image
कवर्धा:- यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के संयुक्त तत्वाधान में दि ब्लूब्रिगेड टीम-दशरंगपुर के द्वारा ,बच्चों के उनके  अधिकार से कराएं रूबरू। बच्चों को अपने  ऊपर हो रहे अत्याचार का प्रतिकार करने  प्रेरित किया। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के संयुक्त तत्वाधान में दि ब्लूब्रिगेड टीम-दशरंगपुर के द्वारा ,बच्चों के अधिकार जैसे - जीवन जीने का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,पोषण का अधिकार,स्वास्थ्य व शिक्षा का अधिकार को  दशरंगपुर रासेयो  के  कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में ग्राम -बिसनपुरा के प्राथमिक शाला में गीतों के माध्यम से गाकर,"बच्चो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया" बच्चों के साथ- मारपीट किया जाना भी अपराध की श्रेणी में आने की जानकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के प्राचार्य  रवेन्द्र सिंह चंन्द्रवंशी ने दी । शासकीय प्राथमिक शाला-बिसनपुरा  के प्रधानपाठक अशोक  मेरावी ने  बच्चों को अपने  ऊपर हो रहे अत्याचार का प्रतिकार करने  प्रेरित किया।बच्चों के...

कवर्धा:-- धू-धू कर जली गन्ने की फ़सल। शॉर्ट सर्किट के कारण लेंजाखार के 200 एकड़ गन्ने की खेत में आग लगी है। तेजी सी लगी आग को नहीं थाम ,पाई दमकल की टीम

Image
कवर्धा:-- धू-धू  कर जली गन्ने की फ़सल। शॉर्ट सर्किट के कारण लेंजाखार के 200 एकड़ गन्ने की खेत में आग लगी है। तेजी सी लगी आग को नहीं थाम ,पाई दमकल की टीम  कवर्धा :-- मिली जानकारी के मुताबिक लेंजाखार के 200 एकड़ गन्ने की खेत में आग लगी है, जिसे बुझाने में दमकल की टीम नाकाम रही. बोड़ला पुलिस पहुंची मौके पर मौजूद है. इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा किसानों का नुकसान हुआ है. नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, जिससे उन्हें हुए नुकसान की भरपाई हो सके. इस समय किसानों की स्थिति दयनीय है. आग ने मेहनत पर पानी फेर दिया. कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

विधायक केशव चन्द्रा ने प्रदेशवासियों को बाबा गुरू घासीदास जयंती की दी शुभकामनाएं…

Image
विधायक केशव चन्द्रा ने प्रदेशवासियों को बाबा गुरू घासीदास जयंती की दी शुभकामनाएं…   जैजैपुर:-- बसपा विधायक दल के नेता माननीय श्री केशव प्रसाद चन्द्रा ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विधायक केशव चन्द्रा ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है और अनुकरणीय है। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ‘मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। गुरू गुरुघासीदास जी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। बाबा गुरू घासीदास के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। बाबा गुरू घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उक्ताशय की जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी रमेश साहू ने दी

प्रगतिशील सतनामी समाज विकास खण्ड डभरा में भव्य शोभायात्रा डभरा से चंद्रपुर तक,,

Image
प्रगतिशील सतनामी समाज विकास खण्ड डभरा में भव्य शोभायात्रा डभरा से चंद्रपुर तक ब्लाक संवाददाता - सुन्दरमणी निराला डभरा:--- गुरु पर्व 18 दिसम्बर को गुरु घासी दास बाबा जी 265वीं जयंती समारोह आयोजित कार्यक्रम डभरा में होगी। सतनामी समाज के कई जगह से आए ग्रामीण तथा नगरीय कार्यकर्ता मालखरौदा, सक्ति, जैजैपुर वा डभरा सम्मिलित होकर भव्य शोभायात्रा बाईक रैली निकली,, यह यात्रा डभरा से चंद्रपुर तथा चंद्रपुर से डभरा की ओर 17/12/2021 को सुबह 10AM बजे शुरू हुई जिनके मुख्य अतिथि  मा. श्री यशवंत कुमार सारथी (अपर सत्र न्यायाधीश सक्ति), डॉ. एफ. आर. भारद्वाज (प्राचार्य शा. महा वि. डभरा), मा. श्री बाबुलाल कुर्रे (तहसीलदार डभरा), मा. श्री भोजराम डहरिया (नायब तहसीलदार डभरा), मा. श्री डी. आर. टंडन (थाना प्रभारी डभरा), मा. श्री बी. एस. बंजारे (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डभरा), मा. श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी ( जनपद पंचायत अध्यक्ष डभरा),  विशिष्ट अतिथि श्री रेशम कुर्रे (अध्यक्ष- प्रगतिशील सतनामी समाज), श्रीमति अनिता घृतलहरे (जिला उपाध्याय- प्रगतिशील सतनामी समाज), श्री विजय क...

सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति का निराकरण करे छत्तीसगढ़ शासन- फेडरेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,..

Image
सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति का निराकरण करे छत्तीसगढ़ शासन- फेडरेशन  छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,.. छत्तीसगढ़:-- सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति का निराकरण करे छत्तीसगढ़ शासन- फेडरेशन  छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,.......... जिला के अध्यक्ष....... एवं महामंत्री ....... ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के माँग का पुरजोर समर्थन किया है।       पदाधिकारियों का कहना है कि सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षक संवर्ग को हर मामले में नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षकों को क्रमशः पाँचवें वेतन आयोग के अनुशंसा अनुसार केंद्र शासन ने  4500-125-7000,छठवें में 9300-34800+4200 तथा सातवे में 35400-112400  स्वीकृत किया था। लेकिन,राज्य शासन ने पुनरीक्षित वेतनमान में क्रमशः 4000-100-6000, 5200-20200+2400 एवं 25300-80500 स्वीकृत किया। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षित वेतनमान में उच्च वर्ग शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य को केंद्र के समान वेतन...