शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ठेंगा दिखाते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhsk158BSQFNQ9h5rdIiaLg4hNbNBwNlHZ_9qqfWnEWuKjsUfe5n9broWntur0COp0PXUoLZePbtKhUwx4kPdL_t4qgv-qfeu8jmv8utOgOuv4cK5UvjvXD30sFZocMnCjsVggjQAxy7UAe/s1600/1640961654302726-0.png)
शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ठेंगा दिखाते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,,, हितग्राहियों को दिया जाने वाला सामान रखरखाव के अभाव में बेकार होने के कगार पर जशपुर:-- कृषि विभाग को जहां शासन किसानों के ज्यादा खेती और ज्यादा लाभान्वित करने मौसम के अनुरूप शासकीय योजनाओं से फसल के लिए बीज उपलब्ध कराती हैं। जिससे किसान हित ग्राहियों को शासन के तय दिशा निर्देशों के तहत वितरण करना होता है। जिससे किसानों को अच्छी बीज मिल संके और वे किसान ज्यादा पैदावार कमा संके और जिससे ज्यादा रूपयो कि आमदनी कर संके परन्तु पत्थलगांव कृषि विभाग के वरिस्ट कृषि विस्तार अधिकारी एमसी विस्वास कि जिम्मेदारी को देखिए विभाग में चने जैसा बीज बिखरा पड़ा है। जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि अधिकारी शासन से मिले बीजो को किस तरह रखरखाव करते है। जब अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारी से दूर भागने लगे तो समझ लीजिए कि सरकारी सामानों का क्या हाल होगा जबकि वही अधिकारी अपने घरों के हर सामानों को बेहतर ढ़ंग से रखते देखे जाते है। चूंकि विभाग को मिला बीज सरकारी है। तो वो वितरण हो या न हो या फिर विभाग में ही रह कर खराब हो जाय...