Posts

Showing posts from April, 2022

कवर्धा:- विश्व मलेरिया दिवस पर अनेकों जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

Image
कवर्धा:- विश्व मलेरिया दिवस पर अनेकों जागरुकता  कार्यक्रम  का आयोजन। कवर्धा:-- नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन.सी.सी इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ . बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटस एवं छात्र - छात्राओं द्वारा मलेरिया से संबंधित पोस्टर , स्लोगन आदि बनाए गए मलेरिया से सम्बंधित जन जागरूता हेतु मलेरिया के मच्छर के पनपने के कारणों बचाव एवं रोकथाम की जानकारी साक्षा की गई । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने आसपास पर्याप्त स्वच्छता रखने की बात कही गई । चूँकि ग्रीष्मकालीन मौसम होने से घरों में कूलर इत्यादि में पानो भरा जाता है जो कि मच्छरों को पनपने का अवसर होता है । इसलिए समय - समय पर साफ सफाई की आवश्यकता पड़ती है । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एस . के . मेहर , डॉ . ऋचा मिश्रा , डॉ . दीप्ति जॉगड़े , एस . के . मेहर , प्रो . मुकेश कामले , नरेन्द्र कुलमित्र , एन.सी.सी. प्रभारो श्रीमती मंजूदेवी कोचे , भानूप्रताप सिं...

रूद्राक्ष रथ यात्रा -सारंगढ़ अंचल में बांटे जाएंगे रूद्राक्ष, धर्म जागरण समन्वय रायगढ़ विभाग ने किया रुद्राक्ष यात्रा आयोजन समिति सारंगढ़ का हुआ गठन

Image
रूद्राक्ष रथ  यात्रा  - सारंगढ़ अंचल  में बांटे जाएंगे रूद्राक्ष, धर्म जागरण समन्वय रायगढ़ विभाग ने किया रुद्राक्ष यात्रा आयोजन समिति सारंगढ़ का  हुआ गठन  कोसीर :--- सारंगढ़ अंचल  में रुद्राक्ष यात्रा निकालकर निःशुल्क रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। सोमवार को यात्रा समिति की बैठक गायत्री मंदिर सारंगढ़ में सम्पन्न हुई। रुद्राक्ष यात्रा 2 जून 2022 को प्रातः 8 बजे से महानदी तट स्थित टीमरलगा शिवमंदिर से प्रारंभ होगी जो विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए 7 जून 2022 को शाम 5 बजे समलाई मंदिर, राजापारा सारंगढ़ में समाप्त होगी। यात्रा के उद्देश्य को लेकर समिति ने बताया कि सभी भेद मिटाकर हिंदू समाज को संगठित करने और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की गई है। भगवान शिव के रूद्राक्ष को जो धारण करता है वह शिवमय हो जाता है और भगवान भोलेनाथ किसी में भेद नहीं करते हैं। उनके लिए सभी समान है, इसलिए यह रूद्राक्ष नि:शुल्क वितरित कर लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगाने का मुख्य उद्देश्य है, ताकि समाज एकजुट हो और आपसी मतभेद भुलाकर हिंदू...

नेक पियर टीम के गहन निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद द्वारा शोभा सिंह महाविद्यालय को मिला बी ग्रेड

Image
नेक पियर टीम के गहन निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद द्वारा शोभा सिंह महाविद्यालय को मिला बी ग्रेड पत्थलगांव ( जशपुर):-- शासन द्वारा महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को विशेष प्राथमिकता दी जाती रही है। इसी तारतम्य में ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव का  दिनांक 21 व 22 अप्रैल को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक) पियर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।टीम में कॉमर्स के प्रोफेसर एवं बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ.एच.के. सिंह चेयर पर्सन ,रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. एन. एन. दास, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर समन्वयक,एवं राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर डॉॅ.टी.एम. जोसेफ केरला यूनिवर्सिटी सदस्य के रूप में रहे।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य महोदय व सभी विभाग प्रमुखों का बारी बारी से पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन हुआ इसके पश्चात पियर टीम द्वारा सभी विभागों, प्रयोगशाला,ग्रंथालय,जिम्नेशियम एन एस एस,एन सी सी,व कार्यालय का भौतिक निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र- छात्राओं व वर्तमान  विद्यार्थियों से भी परिचर्चा की गई। नैक के शेड्यूल क...

दाऊ सोनी अपने घर लौटा अपने परिवार से मिकर आंख भर आये परिवार में खुशी लौटी ,,,लौट के बुद्धू घर को आये !

Image
दाऊ सोनी अपने घर लौटा अपने परिवार से मिकर आंख भर आये परिवार में खुशी लौटी ,,,लौट के बुद्धू घर को आये ! ------------ 17 साल से लापता जिस सदस्य को मान लिया था कि दुनिया में नहीं है, पुलिस ने उसे आखिर जिंदा ढूंढ निकाला तो परिजनों को यकीन नहीं हुआ, सामने देख बह निकले खुशी के आंसू कोसीर अपने गांव पहुंचा तो परिवार के लोग गले मिकर रो पड़े परिवार में अपने बीच दाऊ को पाकर खुशी का पल देखने को मिला क्या है पूरी कहानी ,,,,  वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर :-- सुनने में भले ही यह किसी फिल्म की कहानी की तरह लग रहा होगा पर यह रायगढ़ जिले के  कोसीर गांव में रहने वाले सोनी परिवार की सच्ची कहानी है। गांव में रहने वाला दाऊ सोनी 29 साल की उम्र में गरीबी की वजह से घर छोड़कर चला गया था। एम ए करने वाले इस युवा को परिवार की माली हालत रास नहीं आ रहा था।गरीबी के चलते आए दिन ताना मारा करते थे जो वह बर्दास्त न कर सका । और 2005 में दाऊ सोनी घर से यह कह कर निकला कि वह खूब पैसा कमा कर वापस घर लौटेगा । 17 साल बीत गए पर कमाई उतनी नहीं हुई थी कि वह घ...

कवर्धा:- निर्दोष विद्युत संविदाकर्मियों पर लाठी चार्ज कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैय्या उजागर -सुनील केशरवानी

Image
कवर्धा:- निर्दोष विद्युत संविदाकर्मियों पर लाठी चार्ज कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैय्या उजागर -सुनील केशरवानी संसद में प्रधानमंत्री मोदी को सहिष्णुता का पाठ  पढ़ाने वाले राहुल गांधी, सहिष्णुता का थोड़ी पाठ मुख्यमंत्री बघेल को भी पढ़ाते तो निर्दोष विद्युत कर्मी लाठी नहीं खाते - सुनील केशरवानी विद्युत संविदा कर्मियों पर लाठी चार्ज, लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कवर्धा:-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने 44 दिनों से अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके धरना प्रदर्शन करने वाले संविदा विद्युतकर्मचारियों पर पुलिस के द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा संविदा विद्युत कर्मियों पर लाठीचार्ज और उनको जेल भेजने की घटना से कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया उजागर हो गया है। निर्दोष संविदा कर्मचारियों पर लाठी बरसाने की जितना भी निंदा की जाए कम है। सरकार के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में जो वादा किया गया था वह तो पूरा नहीं कर रही है बल्कि उल्टे उनके आंदोलन को बलपूर्वक कुचलने का काम कर रही है उनके साथ अन्य...

मोटर साइकिल डिस्काउंट में दिलाने तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर देने का ठगी करने वाले फरार आरोपीयों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

Image
मोटर साइकिल डिस्काउंट में दिलाने तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर देने का ठगी करने वाले फरार आरोपीयों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, जशपुर:--- मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी अताउल खान निवासी धरमजयगढ़ एवं अन्य 07 लोगों के द्वारा दिए शिकायत आवेदन पर जांच उपरांत ठगी का अपराध पाए जाने से दिनांक 19.08.2021 को धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी अताउल खान उम्र 28 साल निवासी धरमजयगढ़, संजय भोय उम्र 29 वर्ष निवासी कोडकल खजरी, पंकज लकड़ा उम्र 30 साल निवासी तमनार, महेंद्र साव उम्र 29 वर्ष निवासी धरमजयगढ़, सुरेंद्र पैंकरा उम्र 29 साल निवासी लैलूंगा, धनंजय राम उम्र 19 वर्ष निवासी गुतुरमा, अमिताभ निवासी बतौली, विकास सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी अंबिकापुर का आरोपीगण भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश कुमार यादव से विगत 01 वर्ष पूर्व से जान पहचान हुई थी। उक्त दोनों आरोपीगणों द्वारा इन 8 व्यक्तियों से यह कहा गया कि दो पहिया वाहन खरीदने पर वाहन का पैसा तुरंत देने पर रुपये 5000 /- डिस्काउंट में एवं एक माह में गाड़ी लेने पर रुपये 10,000 /- से 15,000 /- रुपये डिस्का...

कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

Image
कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया  कवर्धा:-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा आज दिनांक 22 अप्रेल, 2022 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर Invest In our Planet Theme  पर पोस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्धिकारीगण, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.ऋचा मिश्रा आई.क्यू.ए.सी. को-आर्डिनेटर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाने उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् प्राचार्य महोदय द्वारा धरती की सूरक्षा में मानव की भूमिका एवं पौधे लगाये जाने हेतु सभी से अपील की। तत्पश्चात् डॉ.सुनिता जाखड़ द्वारा विद्यार्थियों को अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में एन.सी.सी. प्रभारी अधिकारी श्रीमती मंजू देवी कोचे एवं श्री नरेन्द्र कुमार कुलमित्र द्वारा पौधारोपण हेतु शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात् सुश्री क...

कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा एवं संत थॉमस कॉलेज भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन

Image
कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा एवं संत थॉमस कॉलेज भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा एव ंसंत थॉमस महाविद्यालय भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में आई.पी.आर. पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की वर्चुअल अराधना से हुआ। कार्यक्रम में प्रारंभ में डॉ.चंदा वर्मा, सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र ने वेबीनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् डॉ.जेम्स मैथ्यु विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् फादर द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ.देबजानी मुखर्जी ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित किया। तत्पश्चात् डॉ. चन्द्रा वर्मा ने कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ.विवेकानन्द मण्डल के प्रोफाईल पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् डॉ. विवेकानन्द मण्डल द्वारा आई.पी.आर. (IPR) के Indian Patent Filing एवं Document Handling  पर Han...

कवर्धा:- आदिवासी ,बैगा जनजाति की थोड़ी सी भी चिंता है तो इनके पीने की पानी की व्यवस्था करे ,,,,

Image
कवर्धा:- आदिवासी ,बैगा जनजाति की थोड़ी सी भी चिंता है तो इनके पीने की पानी की व्यवस्था करे , झिरिया का पानी पीने मजबूर आदिवासी ,राष्ट्रपति दत्तक पुत्र  पानी भरने के लिए पहाड़ के नीचे एक गांव से दूसरे गांव जाती महिलाएं  कावर्धा (मनोज बंजारे):-- पहाड़ों में बसे बैगा जनजाति समुदाय के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पहाड़ी गांव से आई सूचना के अनुसार कई गांव ऐसे हैं जहां  हैंडपंप तो है लेकिन दलदली में बाक्साइड के लिए माइंस में पथ्थर तोड़ने से पानी का स्तर नीचे चला गया है और ग्रामीण गर्मी के दिनों में पानी के लिए पसीना बहा रहे हैं। ग्राम बोदई के लोग का कहना है कि उनके गांव सहित आश्रित ग्राम रबदा, में ग्रामीण पानी के लिए पहाड़ियों के नीचे उतरते हैं और नाले का पानी ढोते हैं ,तब पीने का पानी की व्यवस्था हो पाती है । जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी का कहना है कि पहले ये सभी गांव हरा भरे पेड़ पौधे से आच्छादित थे भरपूर मात्रा में पानी था  लेकिन जब से बॉक्साइट का खनन प्रारम्भ हुआ ,ब्लास्टिंग हुआ तब से पानी का लेवल नीचे चला गया । अब यहां के ...

निवास कार्यालय में खैरागढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने की मुलाक़ात

Image
आज निवास कार्यालय में खैरागढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने मुलाक़ात की।  इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने श्रीमती वर्मा को खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन में शानदार विजयश्री हासिल करने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस जनादेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की पिछले साढ़े तीन वर्षों में हुए कार्यों पर अपनी मुहर लगा दी है।  पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 56 हजार से अधिक मत मिले है। यह सब सरकार के काम-काज और जनता के विश्वास से संभव हुआ है। इस दौरान खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। इसके साथ ही  साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा की।

17 अप्रैल को दो दिवसीय चंद्रनाहू समाज महा सम्मेलन सलौनीकला में पहुंचेंगे सीएम भूपेश बघेल

Image
17 अप्रैल को  दो दिवसीय चंद्रनाहू समाज महा सम्मेलन सलौनीकला में पहुंचेंगे सीएम भूपेश बघेल   जैजैपुर :--   चंद्रनाहु ( चंद्रा  ) विकास महासमिति महासमिति के तत्वाधान में 76 वां वार्षिक चंद्रनाहु चन्द्रा महा अधिवेशन आदर्श  ग्राम  सलौनीकला (भटगांव) वि,खं, बिलाईगढ़, जिला बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) में  दिनांक 17 अप्रैल रविवार से 18 अप्रैल सोमवार तक दो दिवसीय महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का आगमन होने जा रहा है जिसमें अध्यक्षता माननीय राम रतन  चंद्रा  जी के अध्यक्षता में संपन्न होगा। जिसमें समाज के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर जिला कार्यसमिति की बैठक,,

Image
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर जिला कार्यसमिति की बैठक,, हरि जायसवाल की खास रिपोर्ट:- जशपुर:-- आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर जिला कार्यसमिति की बैठक कुनकुरी में रखी गई जिसमें युवा मोर्चा में आगमी होने वाले कार्यक्रमों का विस्तीरित रूप से पूरी जानकारी में युवा मोर्चा के साथियों को दी गई साथ ही अब तक के किए कार्यो को पूरा लेखा जोखा हर मण्डल के अध्यक्षों ने जिला टीम को दिया और 2023 में होने वाली चुनाव की तैयारी की जानकारी लिया गया साथ ही हर विधानसभा में होने वाले बड़े तहसील  घेराव का रूप रेखा रेखा तैयार किया गया साथ ही जिले में कलेक्टर कार्यालय का घेराव की रूप रेखा तैयार किया गया साथ ही प्रदेश में होने वाले बड़े धरना प्रदर्शन में अपनी संख्या की योजना बनाई गईं ! इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नितिन राय जी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन शर्मा जी जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव युवा मोर्चा  बाबा शौर्य प्रताप जूदेव जी जिलामहामंत्री युवा मोर्चा अवधेश गुप्ता जिला जिला उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप साथ ही जिला के कार्यकारणी साथ ही मण...

कवर्धा :-प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन पर यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण

Image
कवर्धा :-प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन पर यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण  कवर्धा:-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर का प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  कार्यशाला का प्रारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा पर डॉ बी एस चौहान तथा महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी प्रभारी प्रोफेसर मुकेश कामले द्वीप प्रज्वलित कर किया गया पश्चात्‌ प्रभारी मुकेश कामले  ने इकाई द्वारा गठन के उपरांत किए गए कार्यो को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किए  फ़िर जिले के रेड क्रॉस सोसाइटी समन्वयक श्री बाला राम साहू और 108 प्रभारी श्री आर के चंद्रवंशी ने आकस्मिक दुघर्टना पर पीड़ित व्यक्ति की कैसे प्राथमिक सहायता की जा सकती है को प्रायोगिक तरीके से बताया साथ ही साथ किसी व्यक्ति के गले में अचानक कुछ फस  जाने से चोकीग से पीड़ित व्यक्ति की प्राथमिक मदद कर उसकी जान को बचाने मे कैसे सहायता की जा सकती है पर भी प्रैक्टिकल कर जानकारी दी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय ...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाजपाईयों ने बांटी फल,स्वस्थ्य लाभ की कामना

Image
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाजपाईयों ने बांटी फल,स्वस्थ्य लाभ की कामना पत्थलगांव :-- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भाजपाइयों ने सिविल अस्पताल पत्थलगांव में  मरीजों को फल वितरण किया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के वार्डो में जाकर गर्भवती महिलाओं मरीजों, बच्चों, सहित अन्य लोगों को फल वितरित किया । इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ्य लाभ की कामना किया। कार्यकर्ताओं ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने व किसी प्रकार की बीमारी होने पर डॉक्टर से दिखाने हेतु प्रेरित भी किया । इस मौके पर भाजयूमो जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जयपाल राजपूत, सांसद प्रतिनिधि महेश गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष नरेश यादव, मंडल मंत्री सुरेश साहू, मुकेश राजपूत, बालकुमार नारंगे, सुनील गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

दीपावली की रात पुरानी रंजिश को लेकर तलवारनुमा हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी मुकेश सिदार को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Image
दीपावली की रात पुरानी रंजिश को लेकर तलवारनुमा हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी मुकेश सिदार को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल पत्थलगांव :-- पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पुरानीबस्ती गली में पुरानी रंजिश को लेकर दीपावली की रात धारधार तलवारनुमा हथियार से सर पर दर्जनों बार प्राणघातक हमला के बाद फरार चल रहे आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने कांसाबेल से गिरफ्तार किया है।  मिली जानकारी के अनुसार  बीते दीपावली की रात रात्रि लगभग 12ः30 बजे उमेश तिवारी घर से कुछ दूर स्थित एक मित्र के घर गए हुए थे, वही पड़ोस में कुछ युवकों की विवाद होने की आवाज को सुनकर उमेश तिवारी उनके पास जाकर विवाद करने का कारण पूछ रहा था, उसी दौरान आरोपी मुकेश सिदार पास में खड़े चारपहिया बोलेरो वाहन से धारधार तलवारनुमा हथियार को निकाला और उसे लहराते हुये उमेश तिवारी से किसी पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज कर एवं जान से मारने की धमकी देते हुये तीन-चार बार वारकर प्राणघातक हमला कर वहां से भाग गया।मुकेश सिदार का पूर्व में भी उमेश तिवारी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मारपीट से उमेश तिवारी ...

पत्थलगांव में लाइसेंस बनाने के लिए अधिकारियों से मिलीभगत कर चिकित्सक द्वारा मेडिकल के नाम पर वसूले गए प्रति लाइसेंस ₹100 100

Image
पत्थलगांव में लाइसेंस बनाने के लिए अधिकारियों से मिलीभगत कर चिकित्सक द्वारा मेडिकल के नाम पर वसूले गए प्रति लाइसेंस ₹100 100  पत्थलगांव:- पत्थलगांव में राज्य शासन व जसपुर जिले के संवेदनशील कलेक्टर के आदेश पर नागरिकों को सुविधाओं को इजाफा करने के लिए लाइसेंस बनाने की तकलीफों को दूर करने के लिए  ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जसपुर से आरटीओ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम पहुंच कर सभी लोगों के मौके पर ही लाइसेंस जारी करती है इसी के तहत पत्थलगांव में आज ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए जिसमें आरटीओ विभाग जसपुर के विजय निकुंज के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए इस शिविर में लगभग 300 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए हैं । वहीं दूसरी ओर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले लोक सेवा केंद्र में आवेदन ऑनलाइन किए जाते हैं किंतु कुछ अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से मेडिकल के नाम पर चिकित्सक द्वारा 100 ₹100 की अवैध वसूली की गई है जबकि मेडिकल उन्हीं व्यक्तियों को लगता है जिसकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा हो शासन द्वारा मेडिकल के लिए निशुल्क व...

पत्थलगांव में लाइसेंस बनाने के लिए अधिकारियों से मिलीभगत कर चिकित्सक द्वारा मेडिकल के नाम पर वसूले गए प्रति लाइसेंस ₹100 100

Image
पत्थलगांव में लाइसेंस बनाने के लिए अधिकारियों से मिलीभगत कर चिकित्सक द्वारा मेडिकल के नाम पर वसूले गए प्रति लाइसेंस ₹100 100  पत्थलगांव:- पत्थलगांव में राज्य शासन व जसपुर जिले के संवेदनशील कलेक्टर के आदेश पर नागरिकों को सुविधाओं को इजाफा करने के लिए लाइसेंस बनाने की तकलीफों को दूर करने के लिए  ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जसपुर से आरटीओ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम पहुंच कर सभी लोगों के मौके पर ही लाइसेंस जारी करती है इसी के तहत पत्थलगांव में आज ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए जिसमें आरटीओ विभाग जसपुर के विजय निकुंज के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए इस शिविर में लगभग 300 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए हैं । वहीं दूसरी ओर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले लोक सेवा केंद्र में आवेदन ऑनलाइन किए जाते हैं किंतु कुछ अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से मेडिकल के नाम पर चिकित्सक द्वारा 100 ₹100 की अवैध वसूली की गई है जबकि मेडिकल उन्हीं व्यक्तियों को लगता है जिसकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा हो शासन द्वारा मेडिकल के लिए निशुल्क व...

राजस्व अनुविभाग क्षेत्र डभरा मे तीन दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन,,7 अप्रेल से 9 अप्रेल तक किया जाएगा शिविर का आयोजन,,

Image
राजस्व अनुविभाग क्षेत्र डभरा मे  तीन दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन,,के सम्बंध मे बैठक सम्पन्न,, 7अप्रेल से 9 अप्रेल तक किया जाएगा शिविर का आयोजन,, डभरा:-- अनुविभाग डभरा क्षेत्र अंतर्गत सभी नगर तथा ग्रामों में जनसमस्या निवारण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनुविभाग डभरा क्षेत्र के प्रधान पाठक , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , हल्का पटवारी , ग्राम पंचायत सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन दिनांक 07.अप्रेल.2022 से 09.अप्रेल.2022 तक प्रत्येक नगर / ग्राम में मुनादी कर आम जनता से सम्पर्क कर  सभी  समस्याओं  का निराकरण  इनके टीम द्वारा  शिविर के माध्यम से किया जाएगा  ,, जिसमे  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा , मुख्य नगरपालिका अधिकारी डभरा / चंद्रपुर के नेतृत्व मे ,  नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी के निगरानी मे किया जायेगा!  प्राप्त सभी आवेदनो का मौके पर ही निराकरण करना है तथा जिन आवेदनो  का निराकरण मौके पर नही हो सकेगा उन आवेदन को  नोडल अधिकारी के द्वारा  एकत्रित कर राजस्...