Posts

Showing posts from February, 2021

विद्यार्थी रवि शंकर खांडे को मिला ₹200000 की सहायता राशि,कैबिनेट मंत्री लाडले विधायक अकबर जी को कहा धन्यवाद

Image
विद्यार्थी रवि शंकर खांडे को मिला ₹200000 की सहायता राशि,कैबिनेट मंत्री लाडले विधायक अकबर जी को कहा धन्यवाद जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की रिपोर्ट  कवर्धा :--- कबीरधाम जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावन छात्र रवि शंकर खांडे पिता साहेब लाल खांडे ग्राम अमलीमालगी पंडरिया को स्वेच्छा अनुदान मद के माध्यम से क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री  माननीय अकबर भैया ने ₹200000 का चेक प्रदान किया।रवि शंकर खांडे चिकित्सा शिक्षा के लिए चयनित होकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में पढ़ाई कर रहा है,साथ ही उनके परिवार वालों ने इस सहयोग के लिए दिल की गहराई से आभार ज्ञापित ,  भैया जी से जुड़ कर उनके प्रेरणा में काम करते रहेंगे,आपका स्नेह और प्रेम साथ ही सहयोग आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे,ऐसा हम लोग आशा करते हैं।मेरे अथक प्रयास से माननीय मंत्री जी ने हमारे बातों को सुना और कर के दिखाया धन्यवाद मंत्री जी

गरीब कन्याओं का विवाह कराना शासन की प्राथमिकता - विधायक उत्तरी जांगडे ,,,,16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण विवाह संस्कार है - एन के चौबे

Image
गरीब कन्याओं का विवाह कराना शासन की प्राथमिकता - विधायक उत्तरी जांगडे  16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण विवाह संस्कार है - एन के चौबे   लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से,,,,, कोसीर(सारंगढ़) :--- स्थानीय नगर के नवनिर्मित मंगल भवन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा 42 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तम गनपत जांगड़े  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जाँगड़े , सरिता गोपाल, श्रीमती वैजंती लहरे डीडीसी,श्रीमती तुलसी विजय बसन्त, श्रीमती पिंकी शंकर चौहान बीडीसी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधि. राजस्व नंद कुमार चौबे कर रहे थे । महिला बाल विकास द्वारा विवाह से संबंधित गाजा - बाजा और आतिशबाजी की तैयारी कर रखी थी । जैसे ही मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ , गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया  । साथ ही साथ आरती उतार , तिलक लगाते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पहुंचाया गया । विदित हो कि - मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सारंगढ़ मं...

खबर का असर-- खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही,,,

Image
खबर का असर-- खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही,,, अवैध रेत परिवहन करते  8 ट्रैक्टर  को  खनिज विभाग के अधिकारीयों ने किया जप्त,,,,, बागी पत्रकार के कलम से ,,,, जांजगीर:--- इन दिनों जांजगीर चांपा जिले में अवैध रेत उत्खनन का मामला जोरों पर चल रहा था वही हमारे "खास-खबर छत्तीसगढ़" में प्रमुखता से इस खबर कॊ  प्रकाशित किया गया ,खनिज विभाग जांजगीर द्वारा अवैध रेत उत्खनन के मामला को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर खनिज विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मालखरौदा ब्लाक के  भडोडा  अवैध रेत खदान से पांच ट्रैक्टर व अचरितपाली अवैध रेत खदान से तीन ट्रैक्टर ,,कुल मिलाकर आठ ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते हुए खनिज विभाग ने पकड़ा,, इन सभी जप्त किये गये   ट्रैक्टरों को  सुरक्षा की दृष्टि से 5 सेक्टर को मालखरौदा थाना मे  और  तीन ट्रैक्टर को हसौद थाने में रखा गया है इन सभी ट्रैक्टरों के ऊपर अपराध दर्ज करते हुए   जप्त कर लिया गया है,, आपको बता दें की 26-02 -2021 को "खास खबर छत्तीसगढ़" न्यूज़ में प्रकाशित क...

कुनकुरी के सलियाटोली मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 50 जोड़ो का विवाह हुआ विधिविधान से संपन्न ,, मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने (ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम) से किया सम्बोधित,, कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज रहे उपस्थित

Image
कुनकुरी के  सलियाटोली मिनी स्टेडियम में  मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 50 जोड़ो का विवाह हुआ विधिविधान से संपन्न  ,, मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने  (ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम) से किया सम्बोधित,, कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज रहे उपस्थित लीलापत यादव की खास रिपोर्ट  कुनकुरी:---आज कुनकुरी के  सलियाटोली  में  मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी  (ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम) एवम कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज जी की उपस्थिति में कुनकुरी के सलिया टोली में संपन्न हुआ कन्या विवाह कार्यक्रम इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी धर्म के मिलाकर 50 जोड़ो का विवाह संपन्न करवाया गया कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी एवम कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज ने सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया एवं कार्यक्रम सम्पन्न करवाया,अपने उधबोदन में संसदीय सचिव महोदय ने कन्याओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार कन्याओ के लिए एवम उनके हितों की ...

जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा ,क्या कहते है ....जनप्रतिनिधि ,शिक्षक और अधिकारी,,,

Image
जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा ,क्या कहते है ....जनप्रतिनिधि ,शिक्षक और अधिकारी   काँसाबेल:--ग्राम पंचायत पतरापाली के आश्रित ग्राम गरियाडोहर के माध्यमिक शाला में आज अजीब मामला देखने को आया जिसमें की शिक्षक अजीत कुमार चौहान के द्वारा इस स्कूल को ताला बंद कर अपने निजी कार्यों से गया हुआ बताया जा रहा है इस शिक्षक की पहले भी कई बार शिकायतें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की जा चुकी हैं तथा इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पिछले माह का वेतन इनका रोका गया था उसके बाद भी शिक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया रोज की शिकायतों से तंग आकर आज ग्राम पंचायत पतरापाली के पंच और नागरिक गण दोपहर 1:00 बजे स्कूल परिसर में पहुंचे स्कूल परिसर में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि स्कूल में ताला लटक रहा है जबकि स्कूल का समय 11:00 से 3:00 तक बताया गया है इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्त पंच एवं ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पंचनामा तैयार कर  काँसाबेल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए है।  तथा भविष्य मे...

विष्णु पूजा महायज्ञ के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन,,,,,,,,रंगारंग नाटक कार्यक्रम भी होंगे,,,,,,,

Image
विष्णु पूजा महायज्ञ के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन,,,,,,,,रंगारंग नाटक कार्यक्रम भी होंगे,,,,,,,,जनपद पंचायत सदस्य सुनीति भोय ,पूर्व जनपद पंचायत सदस्य कौशल्या देवी यादव एवं ललित कुमार यादव फड मुंशी(लघु वनोपज),सहित कई लोग शामिल थे  फरसाबहार संवाददाता- हेमसागर यादव  जशपुर(फरसाबहार):-जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाथीबेड मे तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं श्री विष्णु पूजा महायज्ञ प्रारंभ हुआ ।प्रथम रात्रि से डांस प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया ।27-02-2021को छत्तीसगढ़ी हिन्दी भोजपुरी नागपुरी भाषा द्वारा रंगारंग नाटक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।  हाथीबेड में चल रही विष्णु पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता  का हुआ आयोजन,जनपद पंचायत सदस्य सुनीति भोय रहे मुख्य अतिथि, कहा कार्यक्रम को सब मिलकर आगे और बढ़ाएंगे।         ग्राम पंचायत हाथिबेड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विष्णु पूजा का आयोजन किया गया।विष्णु पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का भी उद्घाटन कि...

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों सेअधिक भुगतान की वसुली नहीं करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Image
तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों सेअधिक भुगतान की वसुली नहीं करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश रायगढ:---नियोक्ता के गलती से किये गए अधिक भुगतान की वसूली तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कार्यरत कर्मचारी,सेवानिवृत्त एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी से नहीं करने सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पुब्लिक ग्रेविएन्सेस एंड पेंशन्स,डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनल एंड ट्रेनिंग,भारत सरकार के कार्यालय ज्ञापन (आदेश) भारत सरकार के सभी विभागों /उपक्रमों को 2 मार्च 2016 को जारी किया गया था। आदेश के पालन हेतु सभी राज्य शासन को पृष्ठांकन किया गया था। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की जानकारी के अभाव में,कार्यालयों  द्वारा अधिक भुगतान की वसूली  आदेश जारी हो रहा है,जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना है ।      छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं सक्ति जिला अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने जानकारी दिया कि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी,एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी,कर्मचारियों से...

जांजगीर जिला व रायगढ़ जिला में रेत माफियाओं का आतंक ,,,,,,छत्तीसगढ़ शासन हो रही है लाखों की राजस्व कर की हानी ,,,,,

Image
जांजगीर जिला व रायगढ़ जिला में रेत माफियाओं का आतंक ,,, छत्तीसगढ़ शासन  हो रही है लाखों  की राजस्व कर की हानी ,,,, , (बागी पत्रकार के कलम से ,,,,) जांजगीर:--- जांजगीर-चांपा जिले व रायगढ़ जिले के अधिकांश जगह पर अवैध रूप से रेत खदान चलाया जा रहा है जिसमें किसी प्रकार का कोई ठेका नहीं होने के बावजूद भी प्रतिदिन हजारों ट्रिप रेत निकाल कर रेत माफियाओं द्वारा ओने पौने दाम पर बेच रहे हैं जिससे छत्तीसगढ़ शासन कॊ हजारों लाखों रुपये की राजस्व हानी हो रही है  ,,सोचने वाली बात ए है की जहां किसान अपने निजी उपयोग के लिए  एक ट्रेक्टर रेत लेके आ जाए तो यही खनिज विभाग  के अधिकारी तुरन्त पहुंच कर किसान के ट्रेक्टर कॊ जप्त कर लेते है ,,,जब की मालखरौदा ब्लाक के अचरितपाली ,भडोरा जैसे अवैध रेत खदान से रोज सैंकडो डम्फर अवैध रुप से रेत निकाल जा रहा हैै यही हाल डभरा ब्लाक का भी है पर खनिज विभाग के अधिकारी इनके उपर कार्यवाही नही कर पा रहे है ,,,,, यही हाल रायगढ़ जिले के भी है रायगढ़ जिले मे भी कयी जगह अवैध रेत खादान संचालित है जैसे की सहसपुरी उदाहरण है यहां भी रोज हाजरो ...

सदन में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग पर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पूरे प्रकरण में जवाब देने उठे

Image
सदन में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग पर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पूरे प्रकरण में जवाब देने उठे रायपुर :---  धान खरीदी और कस्टम मीलिंग को लेकर आज सदन में जमकर हंगामा हुआ। अजय चंद्राकर के सवाल मंत्री अमरजीत भगत के जवाब पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। अजय चंद्राकर ने सदन में सवाल पूछा था कि कितनी कस्टम मीलिंग हो चुकी है, कितनी बाकी है? वहीं सेंट्रल पुल में कितना चावल जमा कराना शेष है? जवाब में अमरजीत भगत ने बताया कि 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी में 32.22 लाख टन कस्टम मीलिंग हो चुकी है, जबकि 59.78 लाख मीट्रिक टन कस्टम मीलिंग बाकी है। मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब में बताया कि साल 2019-20 में सेंट्रल और स्टेट पुल में जमा कराने के बाद अतिशेष धान 3.44 लाख मीट्रिक टन धान कुछ समिति और कुछ संग्रहण केंद्रों में पड़ा है। इस जवाब पर विपक्ष भड़क गया। पहले अजय चंद्राकर, फिर शिवरतन शर्मा और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बारी-बारी से सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाये। अमरजीत भगत ने कहा कि सेंट्रल पुल में चावल जमा कराने के पीछे की बड़ी वजह कोरोना रहा। वहीं केंद...

जशपुर जिले के इस ग्राम पंचायत मे किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ.....मुख्य अतिथि रहे यादव जी .....

Image
जशपुर जिले के इस ग्राम पंचायत मे किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ.....मुख्य अतिथि रहे यादव जी .....   फरसाबहार संवाददाता हेमसागर यादव   जशपुर(फरसाबहार):- जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के  ग्राम पंचायत लवाकेरा मै टेनिस बॉल नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच लवाकेरा वस झारमुन्डा के बीच खेला जा रहा है।जिसमे झारमुन्डा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। क।र्यक्रम के मुख्य अतथि जशपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री मनोज सागर यादव जी रहे। साथ ही विशिष्ट आतिथी के रूप में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिक गण में श्री नरेंद्र बाजपेई जी, गणेश राम जी,लोचन प्रसाद यादव जी, पैट्रिक मिंज जी,अरविंद साह जी तथा क्रिकेट समिति लवाकेरा के सदस्य गण उपस्थित रहे।

पत्थलगांव के पाकपानी में डैम के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबकर चालक की मौत

Image
पत्थलगांव के पाकपानी में डैम के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबकर चालक की मौत ( जिला संवाददाता- हरी जायसवाल की रिपोर्ट) पत्थलगांव:--- पत्थलगांव थाना क्ष्रेत्र के पाकपानी डेम सामीप रास्ते मे एक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से उसके चपेट में आने से ड्रायवर की मौत हो गई, हादसा गुरूवार को सुबह आठ बजे करमीटिकरा के पाकपानी डेम के पास हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार कर्मीटिकरा गांव निवासी बसंत लाल ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र  ख़ुशी लाल ठाकुर बताया जा रहा है कि मृतक पत्थलगांव के लुड़ेग स्थित हाई स्कूल काडरों में लिपिक के पद पर पदस्थ है।   गुरुवार की सुबह वह अपना ट्रैक्टर लेकर डेम में धोने ला रहा था, सुबह पाकपानी डेम के सकरे रास्ते मे अचानक टै्रक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराता हुआ रास्ते के  नीचे लगभग 10 फिट गड्ढे में  जाकर पलट गया। और खुशी लाल  ट्रक्टर की नीचे दब गया । सब इतनी जल्दी हुआ कि ट्रैक्टर चला रहा चालक संभल भी नहीं पाया। लिहाजा ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पत्थल...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा परिसर बना निजि पार्कीग स्थल,,,

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा परिसर बना निजि पार्कीग स्थल,,, (मालखरौदा से उमेश साहू की रिपोर्ट,,,) मालखरौदा:--- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास एक घर में निजी कार्यक्रम हो रहा था इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने वाहन पार्किंग के लिए दे दिया और करोना संक्रमण के दौर में आसपास के लोगों को खतरे में डाल दिया ऐसा क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है हैरानी की बात तो यह है कि चारों ओर से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घीरा हुआ है  पर स्वास्थ्य विभाग के  अधिकारी ने मानवता का परिचय देते हुए कार्यक्रम में आए हुए लोगों को वाहन पार्किंग के लिए पीछे का दरवाजा खोल कर दे दिया यह एक तरफ तो ठीक है लेकिन दूसरी ओर ग्रामीणों की माने तो लगातार क्षेत्र  ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करोना जांच के लिए मरीज पहुंच रहे हैं जिसमें से कई पॉजिटिव मरीज भी निकल रहे हैं  वही निजी कार्यक्रम में भारी भीड़ पहुंचे थे  ऐसे में संक्रमण एक दूसरे की ओर आदान-प्रदान हो जाता है तो यह भयंकर रूप ले सकता है ऐसे में लोगों की जान माल की की ओर ध्या...

बगीचा मे जल संसाधन विभाग की घोर लापरवाही का हुआ ख़ुलासा,,,

Image
बगीचा मे जल संसाधन विभाग की घोर लापरवाही का हुआ ख़ुलासा,,,   (बगीचा संवाददाता- संतोष गुप्ता की खास-खबर,,,) :-- कहाँ गए एक करोड़ 84 लाख..? जल संसाधन विभाग सवालों के घेरे में..? पेयजल के लिए तरसेंगे लोग,इस वर्ष नहीं मिलेगा जल आवर्धन योजना का लाभ....कलेक्टर ने कही ये बात ....तो विभाग के EE ने कहा मै निलंबित हो गया हूँ ..??   जशपुर,:----जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा में लगभग साढ़े तीन करोड़ की नगर आवर्धन जल प्रदाय योजना अब खटाई में पडती हुई नजर आ रही है।आने वाले दिनों में पेयजल संकट गहरा सकता है।पिछले दो वर्षों से लंबित इस प्रोजेक्ट पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने हिस्से का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है वहीँ  एक करोड़ 84 लाख की शेष राशि पीएचई विभाग ने जल संसाधन विभाग को दे दी है जिसमें राजपुरी नदी पर एनीकट का निर्माण होना है।खास बात यह है कि जल संसाधन विभाग पिछले डेढ़ साल से उक्त राशि पर कुंडली मार के बैठा हुआ है।खबर है कि एनीकट निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है लेकीन अब तक काम शुरू न होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। ए है कार्य यो...

बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के साथ दुर्व्यवहार,,,

Image
बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के साथ दुर्व्यवहार,,, बगीचा संवाददाता- संतोष गुप्ता की खास-खबर,,, बेकिंग बगीचा:-- बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं इंजेक्शन रूम मैं कार्यरत स्टाफ नर्सों द्वारा मरीीजों से दुर्व्यवहार किया जाता है मरीजो द्वारा जूते चप्पल नही खोलने पर उल्टी सीधी बात बोली जाती है एक मरीज द्वारा पूछा गया कि यहाँ कहा लिखा हुआ है कि जूते चप्पल उतार कर आये तो उनके द्वारा बोला जाता है क्या आप अपने घरों मैं भी लिख कर रखते है कि जूते चप्पल उतार कर आये इस तरह के उल्टे सीधे जवाबो से सामना करना पड़ता है  अगर इसी तरह उनका व्यवहार रहा तो आने वाले हर मरीजो के साथ ही ऐसा ही वर्ताव करते होंगे

बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के साथ दुर्व्यवहार,,,

Image
बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के साथ दुर्व्यवहार,,, बगीचा संवाददाता- संतोष गुप्ता की खास-खबर,,, बेकिंग बगीचा:-- बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं इंजेक्शन रूम मैं कार्यरत स्टाफ नर्सों द्वारा मरीीजों से दुर्व्यवहार किया जाता है मरीजो द्वारा जूते चप्पल नही खोलने पर उल्टी सीधी बात बोली जाती है एक मरीज द्वारा पूछा गया कि यहाँ कहा लिखा हुआ है कि जूते चप्पल उतार कर आये तो उनके द्वारा बोला जाता है क्या आप अपने घरों मैं भी लिख कर रखते है कि जूते चप्पल उतार कर आये इस तरह के उल्टे सीधे जवाबो से सामना करना पड़ता है  अगर इसी तरह उनका व्यवहार रहा तो आने वाले हर मरीजो के साथ ही ऐसा ही वर्ताव करते होंगे

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा

Image
 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा जशपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और सूरजपुर में प्रगतिरत कार्यों का करेंगे परीक्षण, समीक्षकों के मोबाइल नम्बर पर साझा कर सकते हैं शिकायतें रायपुर:---प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे जशपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और सूरजपुर जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री हरिबंश सिंह (मोबाइल नम्बर 9415221049) 23 फरवरी से 27 फरवरी तक जशपुर में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। श्री अशोक कुमार परवान (मोबाइल नम्बर 9941809109) दंतेवाड़ा में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक, श्री इलाही मोहम्मद (मोबाइल नम्बर 9412296112 एवं 9794329797) कबीरधाम में 19 फरवरी से 24 ...

रायपुर : महिला समूह के हर्बल गुलाल के सुरक्षित और खुशनुमा रंगों से रंगीन होगी होली

Image
 महिला समूह के हर्बल गुलाल के सुरक्षित और खुशनुमा रंगों से रंगीन होगी होली रोजगार मूलक गतिविधियों से जुड़कर महिलाओं ने पकड़ी स्वावलंबन की राह रायपुर:---हर साल की तरह इस बार भी होली के त्यौहार को रंगीन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। होली के खुशनुमा रंग कई बार केमिकल और मिलावट की वजह से एक बुरा अनुभव छोड़ जाते हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में महिला समूहों द्वारा हर्बल गुलाल तैयार कर होली को सुरक्षित और खुशहाल बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे महिलाओं के स्वावलंबन की राह खुलने के साथ इकोफ्रेंडली होली से लोग रंगों के साइड इफेक्ट से बचेंगे। हर्बल गुलाल बनाने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर द्वारा आदिवासी उप योजना अंतर्गत ग्राम कुलगांव, गढ़पिछवाड़ी, बेवरती, पटौद लुलेगोंदी एवं अन्य ग्राम के स्व-सहायता समूह की महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। होली का त्योहार आने वाला है जिसमें लोग रंग गुलाल का उपयोग करते हैं, जो विभिन्न रसायनिक सामग्रियों का उपयोग करते हुये बनाये जाते हैं, जिससे त्वचा में एलर्जी, आंखों में इंफेक्शन, दमा, अस्थमा, खुजली जैसे कई प्रकार की सम...

रायपुर : बस्तर जिले में छः नए राजस्व निरीक्षक मंडल बनेंगे

Image
 बस्तर जिले में छः नए राजस्व निरीक्षक मंडल बनेंगे रायपुर:---छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राजस्व विभाग के प्रशासनिक काम-काज को जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वहां छः नए राजस्व मंडलों का गठन किया जाएगा। बस्तर जिले में बस्तर तहसील में लामकेर एवं मुण्डागांव लोहण्डीगुड़ा तहसील में मारडूम बास्तानार तहसील में बड़े किलेपाल दरभा तहसील में नेगानार और तोकापाल तहसील में करंजी राजस्व निरीक्षक मंडल का गठन किया जाएगा। इससे बस्तर जिलें में राजस्व निरीक्षक मंडलों का संख्यां 14 से बढ़कर 20 हो जाएगी। राजस्व निरीक्षक मंडल के पुनर्गठन का प्रस्ताव जिले के सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व तहसीलदार के न्यायालय में उपलब्ध है। उक्त प्रस्ताव के संबंध में किसी भी व्यक्ति, या संस्था को किसी प्रकार का दावा आपत्ति हो तो इस उद्घोषणा के प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर जिला बस्तर के कलेक्टर कार्यालय की रीडर शाखा में न्यायालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत अवधि के समापन पश्चात किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेंड़िया मानिकपुरी पनिका समाज के सम्मेलन में हुई शामिल: सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

Image
 समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेंड़िया मानिकपुरी पनिका समाज के सम्मेलन में हुई शामिल: सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण रायपुर:--महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया बालोद जिले के नगर पंचायत चिखलाकसा में मानिकपुरी पनिका समाज के सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुई। वहा उन्होंने 5 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर अपनी शुभकामनाए दी। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्ग के लोगों के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित जनों को उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित : 28 फरवरी तक भेज सकते हैं आवेदन

Image
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित : 28 फरवरी तक भेज सकते हैं आवेदन रायपुर:---राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए कार्यपालन अभियंता (सिविल) या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियंताओं तथा छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों (सिविल इंजीनियरिंग) से आवेदन मंगाया गया है। आवेदकों को इन व्यावसायिक योग्यताओं के साथ ही सड़क या पुल या दोनों के निर्माण एवं रखरखाव का अनुभव होना आवश्यक है। आवेदन 28 फरवरी 2021 तक जमा किए जा सकते हैं। इम्पैनलमेंट के लिए पात्रता की शर्तें, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के कर्तव्य (Duty) और आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट  www.pmgsy.nic.in   पर ‘डीओ एंड एसक्यूएम सलेक्शन एंड परफॉर्मेंस इवेल्यूएशन ( DO and SQM selection and performance evaluation )’ शीर्षक के तहत देखी जा स...

मनरेगा से बने कुएं ने बदला भोजन और जिंदगी का स्वाद,,,

Image
 मनरेगा से बने कुएं ने बदला भोजन और जिंदगी का स्वाद धान की खेती के बाद खाली रहने वाली जमीन पर अब आलू, टमाटर, बैंगन, कुंदरु, करेला, बरबट्टी फूलगोभी, पत्तागोभी, बैंगन, टमाटर और मटर की पैदावार रायपुर:--सरगुजा के पोतका गांव के श्री दिका प्रसाद के भोजन और जिंदगी, दोनों का स्वाद अब बदल गया है। जीवन साथी श्रीमती लक्ष्मनिया के हाथों की बनी तरकारी में अब उन्हें पहले से कहीं अधिक स्वाद और आनंद आने लगा है। और आए भी क्यों न! आखिरकार ये तरकारियां उनकी अपनी बाड़ी की जो हैं, जिन्हें पहली बार दिका प्रसाद ने लक्ष्मनिया के साथ मिलकर उगाया है और मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) से बने अपने कुएं के पानी से सींचा व संवारा है। मनरेगा से घर की बाड़ी में कुआं खुदाई के बाद से इस परिवार की जिंदगी बदल गई है। अब दिका प्रसाद सब्जी उत्पादक किसान कहलाने लगे हैं। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पोतका के किसान दिका प्रसाद और लक्ष्मनिया अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं। उनके जीवन में आए इस बदलाव की शुरुआत करीब दो साल पहले हु...

9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर….

Image
9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर…. रायपुर:-- डीपीआई ने दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। 9वीं और 11वीं में अब छात्रों को 28 फरवरी तक प्रवेश दिया जा सकेगा। इससे पहले दाखिले की अंतिम तारीख 15 फरवरी तक ही था। 15 फरवरी के बाद से स्कूलों में नामांकन बंद हो गया था। हालांकि इस बात की लगातार सूचना मिल रही थी कि स्कूलों में छुट्टी और कोरोना की वजह से कई जगहों पर स्कूलों में दाखिला नहीं हो पाया है। कई स्कूलों में सीटें काफी खाली रह गयी थी, जिसके बाद 15 फरवरी के दाखिले की तारीख को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक के पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की होगी भर्ती

Image
छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापक के पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की होगी भर्ती रायपुर:---  छत्तीसगढ़ के शासकीय कॉलेजों में गेस्ट लेक्चेरर की ज्वॉइनिंग का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल उच्च उच्च शिक्षा संचालनालय के अपर संचालक चंदन संजय त्रिपाठी ने महाविद्यालयों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि कोरोना काल के चलते गेस्ट लेक्चेरर की भर्ती और ज्वॉइनिंग लंबित थी। जारी आदेश में कहा गया है कि “फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूर्व स्वीकृत मापदंडों एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था किया जाए।

कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए निर्देश……

Image
कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए निर्देश…… रायपुर:---  छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियाती कदम उठाते हुए अन्य राज्यों से विभिन्न माध्यमों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए विभिन्न माध्यमों से अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था की जाए। रायपुर एवं जगदलपुर (बस्तर) एयरपोर्ट पर विशेष रूप से मुबंई एवं दिल्ली से आने वाले यात्रियों सहित सभी यात्रियों की निर्धारित एस.ओ.पी. अनुसार कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। जारी निर्देशों में कहा गया है कि विशेषकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं दिल्ली से सड़क एवं र...

कुनकुरी में पेट्रोल डीजल के दर वृद्धि एवम किसानों के तीन काले कानूनों के विरोध में पद यात्रा एवम धरना प्रदर्शन ,,

Image
कुनकुरी में पेट्रोल डीजल के दर वृद्धि एवम किसानों के तीन काले कानूनों के विरोध में पद यात्रा एवम धरना प्रदर्शन ,, कुनकुरी संवाददाता- लीलापत यादव ,,, कुनकुरी:--कुनकुरी में पेट्रोल डीजल के दर वृद्धि एवम किसानों के तीन काले कानूनों के विरोध में पद यात्रा एवम धरना प्रदर्शन किया गया, अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने  केंद्र द्वारा किसानों के खिलाफ तीन काले कानून एवम पेट्रोल डीजल गैस के बढ़ते दामो के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया ,, एवम जनता से आग्रह किया कि अगले चुनाव में जनता इस जनविरोधी सरकार को मुह तोड़ जवाब दे, एवम लगातार हो रही महंगाई के खिलाफ जनता को खुद आगे आने को कहा और केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी का साथ देने की बात की,  पद यात्रा एवम विरोध प्रदर्शन में उपस्थित जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव,ब्लॉक अध्यक्ष श्री एस इलियास,जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल,जिला महा मंत्री महेश त्रिपाठी,  जनपद अध्यक्षा श्रीमती अंजना मिंज ,जनपद उपाध्यक्ष श्री सेराज खान,ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री रोबर्ट एक्का,नगर पंचायत अध्यक्ष ...