Posts

Showing posts from September, 2021

विधायक उत्तरी व संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह का जिले भर के चतुर्थ कर्मचारियों ने जताया आभार,,,

Image
विधायक उत्तरी व संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह  का जिले भर के चतुर्थ कर्मचारियों ने जताया आभार   कर्मचारियों बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंच किया अभिनंदन                                जिले के ट्रायबल चतुर्थकर्मचारियों का हुआ नियमितीकरण।     कोसीर:-- ट्रायबल चतुर्थ कर्म का नियमित किए जाने पर संवेदनशील कलेक्टर साहब को आज भारी  संख्या में कलेट्रोरेट पहुंचकर गुलदस्ता श्रीफल मीठा खिलाकर वंदन नमन कर आजीवन आभारी रहगें कहा व आभार व्यक्त किए कर्मचारियों को कलेक्टर साहब मान विधायक सारंगढ़ ने बधाई दिए  रायगढ़ जिले बहुप्रतीक्षित गंभीर समस्या आदिम जाति कल्याण विभाग में सीधी भर्ती वर्ष 2012 के परिवीक्षा पश्चात वेतन नियमन विगत 6 साल से लंबित रहा जिसको लेकर पीड़ित आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म ने लंबी लड़ाई 100 दिन की आंदोलन निरन्तर संघर्ष के बाद नहीं हो पाया था जिसे निराकरण को लेकर पीड़ित कर्मचारी संघ ने लैलून भारद्वाज जी प्रदेश अध्यक्ष की नेतृत्व में जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भी...

कवर्धा:--जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बढ़ रही नक्सलियों की सक्रियता, एसपी मोहित गर्ग ने किया हाई अलर्ट जारी,

Image
कवर्धा:--जिले के  नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बढ़ रही नक्सलियों की सक्रियता, एसपी मोहित गर्ग ने किया हाई अलर्ट जारी,, कवर्धा:-- पुलिस जवानों को किया अलर्ट कवर्धा पुलिस ने सर्चिंग किया तेज बता दें कि कोरोना के हो रहे खात्मे के साथ ही कवर्धा जिले में नक्सलियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है. लगातार जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के कई गांवों में ये बैठक कर रहे हैं. कई जगहों पर तो राशन लूटने की भी खबर है. वहीं, इस तरह की खबरों के बीच पुलिस भी चौकन्ना हो गई है. लगातार इन इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. पुलिस की मानें तो नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है.चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान, केस दर्ज, जल्द होगी कानूनी कार्रवाई2018 में हुआ था पुलिस-नक्सली मुठभेड़ बताया जा रहा है कि जिले में साल 2018 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ था, जिसमे जिले के पुलिस जवानों ने पहली बार एक इनामी नक्सली को मारा था. उसके बाद लगातार बीच-बीच मे मुठभेड़ होती रही. अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में कुल तीन नक्सलियों को मारने में पुलिस जवानों के हाथ सफलता हाथ लगी है. वहीं, पुल...

कवर्धा:-मरवाही विधानसभा के ग्राम पंचायत बंजरिया व कपसिटिया की अनियमितताओं से रूबरू हुए, कामू बैगा

Image
कवर्धा:-मरवाही विधानसभा के ग्राम  पंचायत बंजरिया व कपसिटिया की अनियमितताओं से रूबरू हुए, कामू बैगा कवर्धा:-- ग्राम पंचायत मरवाही अंतर्गत आश्रित गांव बंजरिया व कपसिटिया के बैगा आदिवासी कवर्धा में कामू बैगा के कार्यालय मंगलभवन उनसे मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने गांव में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं में हो रही दिक्कतों से रूबरू कराया। 20 से भी अधिक संख्या में पहुंचे बैगाओं ने कामू बैगा को बताया कि उनके गांव में मुख्यरूप से सड़क की समस्या व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी खुल तो गया है लेकिन संचालित नहीं है जैसी बड़ी समस्याओं के मामलों पर सरकार का ध्यान उनके छोटे से गांव की ओर लाने आग्रह किया । वन पट्टा से जुड़ी समस्याओं व आजीविका से जुड़े मुद्दों के साथ साथ उन्होंने कामू बैगा को अपने क्षेत्र की मवेशियों को पीने के पानी की समस्या को भी सामने रखा व मदद के लिए गुहार लगाई, इधर कामू बैगा ने आगंतुक बैगाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार से समस्याओं को लेकर बातचीत करने व मदद का हांथ आगे बढ़ाने का वादा किया । कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरप्तार,,

Image
मोटरसाइकिल  चोरी कर बेचने वाले  आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरप्तार,,   पामगढ:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति हिरो एच एफ डिलक्स मो . सा . क . सीजी 11 सी 3189 को बिकी करने हेतु ग्राहक की तालाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहन के साथ जाकर घटना स्थल जांजगीर रोड पामगढ़ शराब भट्ठी के पास विकी करने हेतु मो . सा . में बैठा था जिससे नाम पता पूछने पर वह भागने लगा जिसे स्टाफ के द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर सूरज चौहान पिता गणेशराम चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन औरईकला चौकी नैला हा . मु . खरौद सुकुलपारा थाना शिवरीनारायण बताया जिसे उक्त मो . सा . रखने के संबंध में धारा 91 जा . फौ . का नोटिस जारी किया गया जो स्वतः लिख कर दिया कि मेरे पास उक्त मो . सा . से संबंधित कोई भी कागजात नहीं है गवाहों के समक्ष आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत कथन लेख बद्ध किया गया पश्चात आरोपी के कब्जे से 1. मो . सा . एच एफ डिलक्स जिसका चेचीस नम्बर MBLHATIACE9D06688 इंजन नम्बर HATTEGOD11187 जिसमें नम्बर प्लेट सीजी 11 सी ...

स्वर्गीय मूर्ति देवी गोयल के पुण्यतिथि में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र ,बालक प्राथमिक स्कूल बाजार पारा ,पुरानी बस्ती स्कूल में फल एवं बिस्कुट का किया वितरण

Image
स्वर्गीय मूर्ति देवी गोयल के पुण्यतिथि में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र ,बालक प्राथमिक स्कूल बाजार पारा ,पुरानी बस्ती स्कूल में फल एवं बिस्कुट का किया वितरण जशपुर से हरि जायसवाल की रिपोर्ट जशपुर:--- स्वर्गीय मूर्ति देवी गोयल इनका पूरा जीवन सादगी भरा रहा इनकी खासियत थी कि जो  कोई भी इनके घर मिलने जुलने आते थे उन्हें बिना भोजन कराए बिना नाश्ता कराएं ये वापस नहीं भेजती थी गरीब दीन दुखी मिलने-जुलने आने वाले सभी लोगों को खिलाने नास्ता करवाने का शौक था जिसे आज भी बहुत से लोग याद करते हैं   इनके पुण्यतिथि में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र ,बालक प्राथमिक स्कूल बाजार पारा ,पुरानी बस्ती स्कूल में फल एवं बिस्कुट का किया वितरण स्वर्गीय मूर्ति देवी पति स्वर्गीय श्री रामकरण गोयल के पुण्यतिथि में परिजन दोपहर 1:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ मिंज से मुलाकात की एवं जनरल वार्ड,महिला,  प्रसूति, एनआरसी एवं विभिन्न वार्डों में फल सेब केला बिस्किट का किया,,, वितरण समाज के सम्मानीय सदस्य अग्रवाल सभा संरक्षक राम लाल अग्रवाल पूर्व अग्रवाल...

सारंगढ़ अनुसूचित जाति कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त हुए रमेश खूंटे

Image
सारंगढ़ अनुसूचित जाति कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त हुए रमेश खूंटे     कोसीर:-- सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति ग्रामीण के अध्यक्ष घनश्याम मनहर के अनुसंशा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति कांग्रेस अध्यक्ष धनेश पाटिला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़ पुरुषोत्तम साहू निर्देशानुसार रमेश खूंटे को सारंगढ़ ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया और कांग्रेस की नीति रीति से लोगों को अवगत तथा अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करने हेतु वरिष्ठों ने बात कही साथ ही रमेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ में पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग एवं ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, घनश्याम मनहर जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष,संजय दुबे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़,अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति जिला कांग्रेस राजेश भारद्वाज,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस ...

अनुसूचित जाति कांग्रेस ने पवन केजरीवाल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की

Image
अनुसूचित जाति कांग्रेस ने पवन केजरीवाल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की कोसीर :-- जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एवं समाजसेवी पवन केजरीवाल जी की प्रथम पुण्यतिथि अनुसूचित जाति कांग्रेस द्वारा पवन केजरीवाल जी को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया पुण्यतिथि पर पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग एवं ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, घनश्याम मनहर जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष,संजय दुबे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़,अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति जिला कांग्रेस राजेश भारद्वाज,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस रमेश खूंटे,पार्षद सम्मेलाल कुर्रे,प्रवक्ता राकेश तिवारी, महामंत्री अश्वनी चंद्रा, राकेश जाटवर, कमल यादव, अरविंद साहू, सिद्धु, सुरेश मनहर , नन्दू साहू , कुणाल कुर्रे ,समीर कुर्रे आदि लोग पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

62 लाख के पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार निर्माण का विधायक उतरी जांगड़े ने किया भूमि पूजन

Image
62 लाख के पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार निर्माण का विधायक उतरी जांगड़े ने किया भूमि पूजन कोसीर:-- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने ग्राम मानिकपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार के लिए भूमि पूजन कार सौगात दी है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,ईश्वर पटेल सरपंच,प्रहलाद पटेल ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,सरिता गोपाल,अर्जुन पटेल,भोगी पटेल,नरसिंह पटेल,सुरेश मुन्ना पटेल,खीरमोहन पटेल,की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किए उसके बाद अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन किए इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आपके ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार के लिए 62 लाख की स्वीकृति हुई है जो खुशी की बात है पानी टंकी व पाइप लाइन विस्तार होने से घर घर नल से पानी मिलेगी जिससे हमारी बहनों घर से बाहर नही जाना पड़ेगा और पूरे परिवार को घर में ही...

प्रथम पुण्य तिथि पर आज 29 सितम्बर को सरपंच रामदुलार लहरे को दी जायेगी श्रद्धांजलि ,

Image
प्रथम पुण्य तिथि पर आज 29 सितम्बर को  सरपंच रामदुलार लहरे को दी जायेगी श्रद्धांजलि ,, (लक्ष्मी नारायण लहरे)  कोसीर:--- कोसीर मुख्यालय के  ग्राम भांठागांव सरपंच रामदुलार लहरे भांठागांव के दूसरी बार पँचायत चुनाव के सरपंच चुने गए थे । कोरोना काल के समय कोरोना संक्रमित से महज अपने 09 माह के ही कार्य काल के बाद 29 सितम्बर 2020 को निधन हो गया था ।   उस वक्त शोक की लहर दौड़ पड़ी थी जब गाँव के युवा सरपंच रामदुलार लहरे की एकाएक मौत हो गई और चन्द लम्हो में सरपंच कोरोना से जंग हार गए थें सरल मृदुभाषी रामदुलार लहरे के अचानक मौत से कोसीर व भांठागांव स्तब्द्ध हो गया था । एक हस्ते खेलते परिवार को झकझोर कर रख दिया था परिवार के प्रमुख की अकास्मिक निधन से पूरे परिवार और गाँव मे शोक की लहर थी राम दुलार लहरे का जन्म 2 मार्च 1976 को हुआ था वे 44 वर्ष की अल्प आयु में  भरा पूरा परिवार को  रोते बिखलते छोड़ गए थे  ग्राम भाठागांव पिछले पंचवर्षीय में नए पंचायत के रूप में अस्त्तिव में आया था और वे 2020 में दूसरे नम्बर के युवा सरपंच चुने गए थे ।कम उम्र में ही इस कोरो...

आम लोगों को कानून की जानकारी देकर किया जा रहा जागरूक ,, ग्रामीण जन -चौपाल कार्यक्रम में पहुंचकर रख रहे कानून की जानकारी ,,,

Image
सारंगढ विधयाक के गृह ग्राम मुड़वाभांठा में लगा जन -चौपाल ,, आम लोगों को कानून की जानकारी देकर किया जा रहा जागरूक ,,   ग्रामीण जन -चौपाल कार्यक्रम में पहुंचकर रख रहे कानून की जानकारी ,,, (लक्ष्मी नारायण लहरे ) कोसीर :--- रायगढ़ जिला पुलिस अधिक्षक अभिशेख मीणा के निर्देशन और मार्ग दर्शन में रायगढ़ जिला के थाना क्षेत्रों में लगातार आम लोगो के बीच गांव -गांव पहुंच कर जन - चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा ।वही जन चौपाल में गांव में लोगो की रुचि बढ़ रही है ।जन चौपाल के माध्यम से पुलिस गांव - गांव पहुंचकर आम लोगों की बीच पुलिस और जनता की दूरी को भी कम करने की कोशिश की जा रही है ।कोसीर पुलिस के दुवारा कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल के मार्गदर्शन में अपने टीम के साथ थाना प्रभारी गांव पहुंचकर जागरूक कर रहे हैं । इस कड़ी में आज कोसीर पुलिस टीम सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे के गृह ग्राम मुड़वाभांठा में  जन -चौपाल का कार्यक्रम आयोजन किया गया । ग्राम मुड़वाभांठा   में आयोजित जन -चौपाल में कोसीर थाना प्रभारी उप -निरीक्षक जयमंगल पटेल ने कानून की जानकारी देते हु...

कोसीर की कु.विभा खरे जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुई चयनित,,,

Image
कोसीर की कु.विभा खरे जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुई चयनित कोसीर:-- देश भर में आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6वीं में भर्ती हेतु  की परीक्षा में हमारे कोसीर छेत्र से भी अनेक बच्चे हिस्सा लिए रहे। जिनका परीक्षा केंद्र सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर रहा है। कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षा 2 बार कैन्सल भी हुआ। अंततः  11 अगस्त 21 को लिया गया, प्रश्न के स्तर मध्यम रहा मगर कोरोना के आपाधापी में बच्चे डिस्टर्ब भी रहे फिर भी अपनी निरन्तरता को बनाये रखे और उक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए और डेढ़ माह के लम्बे इंतजार के बाद परिणाम 27 सित0 रात 10.30 बजे आया जिसमे कोसीर से कु0 विभा खरे पिता डॉ0 प्रभुदयाल खरे , ल जो हैप्पी पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) पेन्ड्रावन, सरसींवा में अध्ययनरत थे। ज्ञात हो कि सभी स्कूल, कॉलेज बन्द के बावजूद भी बच्ची विभा खरे ने अपने दम पर और ऑनलाइन क्लास( द्रोण स्कूल डी0डी0 सर जो स्वयं इंजीनियर हैं) की मदद से सतत अध्ययन कर 93% मार्क्स लाकर सफलता हासिल की, जो काबिले तारीफ़ है समस्त परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कवर्धा:- न,प बोड़ला के एल्डरमैन भरत सोनकर द्वारा आज दोपहर कैबिनेट मंत्री माननीय मो,अकबर जी को 13 सूत्रीय सुझाव शासन की योजना में शामिल करने के लिए पत्र सौंपा गया,,

Image
कवर्धा:- न,प बोड़ला के एल्डरमैन भरत सोनकर द्वारा आज दोपहर कैबिनेट मंत्री माननीय मो,अकबर जी को 13 सूत्रीय सुझाव शासन की योजना में शामिल करने के लिए पत्र सौंपा गया कवर्धा(बोड़ला) :- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमैन भरत सोनकर द्वारा आज दोपहर आधुनिक संसाधन दूरभाष के माध्यम से  कैबिनेट मंत्री मो अकबर जी से  चर्चा कर श्री सोनकर द्वारा 13 बिंदू सुझाव अपने क्षेत्र एवम पूरे छ,ग प्रदेश के विकास के साथ-साथ इस महत्वपूर्ण बिंदू को शासन की योजना में शामिल किए जाने हेतू पत्र सौपा गया, बता दे इस महत्वपूर्ण सुझाव को शासन की योजना में शामिल किया जाता है तो क्षेत्र के साथ ही साथ पूरे छ, ग प्रदेश के लोगो को भी इसका लाभ  मिलेगा कुछ भी हो अगर इसमे से एक भी सुझाव को शासन की योजना में शामिल किया जाता है तो श्री सोनकर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी वरन छेत्र,व प्रदेश के लोगो के लिए योजना वरदान साबित होगी ,, ज्ञात हो कि श्री सोनकर की इसी कार्य प्रणाली बाकी जनप्रतिनिधियों व लोगो से अलग करती है

ग्राम रेड़ा में 17 लाख केसी0सी0रोड व पुलिया निर्माण के लिए सारंगढ़ विधायक उत्तरी ने किया भूमिपूजन,,

Image
ग्राम रेड़ा में 17 लाख के सी0सी0रोड व पुलिया निर्माण के लिए  सारंगढ़ विधायक उत्तरी ने किया भूमिपूजन  कार्यक्रम में सरपंच सहित सैकड़ो युवाओं ने कांग्रेस का  दामन थामा  (लक्ष्मी नारायण लहरे)  कोसीर:-- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज ग्राम पंचायत रेड़ा में डी0एम0एफ0 मद से स्वीकृत 9 लाख के सी0सी0रोड निर्माण एवम 8 लाख के पुलिया निर्माण का भूमिपूजन कर सौगात  दी है इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी,जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी नायक,अजय बंजारे ,जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी शंकर चौहान ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,सरपंच श्रीमती अनिता घनश्याम साहू ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश अजय ,रोहित महिलाने पूर्व जनपद सदस्य सुधा वारे,भूपेंद्र ठाकुर ,कन्हैया गिरी गोस्वामी,जितेंद्र पुराइन, गरिमामयी उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर भ...

कवर्धा:- कवर्धा के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मे कार्यरत सौकड़ों ठेका श्रमिक अपनी चार सुत्रिय मांगों को लेकर काम बंद कर अनिश्चितताकालीन हड़ताल मे बैठे,,,

Image
कवर्धा:- कवर्धा के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मे कार्यरत सौकड़ों ठेका श्रमिक अपनी चार सुत्रिय मांगों को लेकर काम बंद कर अनिश्चितताकालीन हड़ताल मे बैठे,,, कवर्धा (मनोज बंजारे):-- कवर्धा जिले के राम्हेपुर गाँम मे स्थित जिले का प्रथम भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मे कर्मचारी व प्रबंधक के बीच की जंग खत्म नही हो रही है,जिसके चलते अपनी मांगों को लेकर अब कारखाना मे कार्यरत 370 से अधिक ठेका श्रमिकों ने काम बंद कर अनिश्चितताकालीन हड़ताल पर बैठ गए है, कर्मचारियों के हड़ताल मे जाने से कारखाना का समस्त कार्य बंद हो गया है।  कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष जगदीश बंजारे ने बताया की भोरमदेव शक्कर कारखाना मे सन 2014 मे श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंधक और युनियन के बीच सहमति बनाकर प्रस्ताव प्रारित किया गया था, कि रिक्त पदों की भर्ती को जायेगा। लेकिन 07 साल बीत जाने के बाद भी प्रबंधक की लापरवाही के चलते आज तक श्रमिक हित मे कार्य नही किया गया। श्रमिकों की मांग  1/ भोरमदेव शक्कर कारखाना मे 2014 मे श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर प्रबंधक और यूनियन के बीच सहमति बनाकर प्...

चिराग परियोजना के अंतर्गत आवश्यक पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में हुई सम्पन्न

Image
चिराग परियोजना के अंतर्गत आवश्यक पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में हुई सम्पन्न छत्तीसगढ़ - चिराग Chhattisgarh Inclusive Rural and Accelerated Agriculture Growth (CHIRAAG) एक बहु-क्षेत्रीय परियोजना है जिसे छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के 25 आदिवासी जनसंख्या वाले क्षेत्रों में कृषि विकास के लिए लागू करने की तैयारी कर रही है। किसानों की आमदनी के अवसरों को बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों में पौष्टिक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और क्षेत्रीय जलवायु पर आधारित पोषण-उत्पादन प्रणाली के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों के समुचित प्रबंधन हेतु कार्यप्रणाली का विकास करना चिराग परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। विश्व बैंक से सहायता प्राप्त चिराग परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आवश्यक पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। दिनांक 26 सितंबर के दिन इस हेतु परीक्षा का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह परीक्षा 4 पालियों में आयोजित की गयी। पहली पाली में ...

पुलिस ने दिखाई मानवता,,डभरा थाने मे पदस्थ एस० आई० गोपाल सतपथी लौटाया नोटो से भरा पर्स,,,

Image
पुलिस ने दिखाई मानवता,,डभरा थाने मे पदस्थ एस० आई० गोपाल सतपथी लौटाया नोटो से भरा पर्स,,, अपने अलग अंदाज की कार्यशैली के लिए जाने जाते  हैं ये डभरा में ये पुलिस अधिकारी,,, डभरा:- -जांजगीर जिले के डभरा थाना में पदस्थ एस ०आई० गोपाल सतपथी ने लौटाया नोटो से भरा पर्स,,, घटना कुछ इस प्रकार है  डभरा थाना में पदस्थ एस०आई० गोपाल सतपथी को ट्यूटी  के दौरान नए बस स्टैंड के पास एक लावारिस पर्स मिला था ,जिसमें पर्स के अंदर ₹16000 हजार था जिसे आसपास के लोगों को पूछताछ करने पर पता चला कि पर्स जिसका था उन लोग सामान खरीददारी करने के लिए डभरा में कोमल साहू के यहां तखत खरीदने के लिए आए हुए थे, उसी बीच में नए बस स्टैंड के पास उनका पर्स गुम हो गया था, जिससे आसपास पूछने पर पता चला कि जिन का पर्स गुम हो गया है वह बस स्टैंड के आसपास ढूंढ रहे थे इसकी जानकारी ऐसा ही गोपाल सतपथी को होने पर कोमल साहू आरा मील एवं मनोज साहू डभरा से पूछताछ पर पता चला कि जिसका पर्स घुमा है वह साराडीह के गोलू यादव पिता मालिक राम यादव का है वह हर बार तखत की खरीदारी करने के लिए कोमल साहू के दुकान में आता है कल भी...

कवर्धा-बिग ब्रेकिंग:- 18 वर्षो से श्रमिको एवम कर्मचारियों को शोषण जारी, अब नहीं होगा बर्दास्त ,24 घंटे के अंदर टूल डाउन हड़ताल - जगदीश बंजारे,,

Image
कवर्धा-बिग ब्रेकिंग:- 18 वर्षो से श्रमिको एवम कर्मचारियों को शोषण जारी, अब नहीं होगा बर्दास्त ,24 घंटे के अंदर टूल डाउन हड़ताल  - जगदीश बंजारे अपनी मांगों को लेकर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में अनिश्चित कालीन हड़ताल - जगदीश बंजारे कवर्धा (मनोज बंजारे) :-- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर में    श्रमिक एवम कर्मचारी  कल्याण  संघ  ने मांगे पूरी नहीं होने पर 24 घंटे के बाद कारखाने के अंदर टूल डाउन हड़ताल की तैयारी कर ली है। विदित हो की 2014 में  कारखाने के प्रबन्ध संचालक , कलेक्टर ,सहकारिता विभाग एवम एटक यूनियन के बीच 62 वा बोर्ड मीटिंग हुआ था , जिसमे  सहमति बनाते हुए  पारित किया गया था की यूनियन की सभी मांगों को गंभीरता से लेंगे ,तथा कलेक्टर पी  दयानंद द्वारा आश्वाशन  भी दिया गया था ,की यूनियन की मांगों को अनुमोदन हेतु रजिस्टार  को प्रेषित कर दिया गया है,और अति शीघ्र अनुमोदिन कर दिया जायेगा परंतु अभी तक इनकी मांगों पर अमल  नहीं किया गया ।  यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर  कुछ दिनों पहले  कारखा...

चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा हृदय सम्राट माने जाने वाले पुर्व विधायक युद्धवीर सिह जूदेव के निधन पर शोक सभा आयोजित ,,

Image
चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा हृदय सम्राट माने जाने वाले पुर्व विधायक युद्धवीर सिह जूदेव के निधन पर शोक सभा आयोजित ,, डभरा (चन्द्रपुर):-- जशपुर नगर के शान, छत्तीसगढ़  भाजपा पार्टी के शान व हिन्दुओं के अभिमान माने जाने वाले युवा नेता व चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक युद्धवीर सिह जूदेव के निधन पर डभरा के अटल चौक मे शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा कॊ नम आंखॊ से  श्रद्धांजलि दी गयी ,,,   चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व हिंदू तिलक माने जाने वाले युद्धवीर  सिंह जूदेव जी का  इलाज के दौरान निधन,,, छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले परिवार के छोटे बेटे व चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव जी का इलाज के दौरान बेंगलुरु में दुखद निधन हो गया है ,जिससे पुरे छत्तीसगढ़ मे शोक की लहर छाई हुई है, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं  की आखों मे आशू छलक रहे है अपने प्रिय नेता की खोने का गम  छाया हुआ है बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने से उन्ह...

ब्रेकिंग न्युज:-- पुर्व विधायक व हिन्दु तिलक युद्धवीर सिह जूदेव का निधन,,

Image
ब्रेकिंग न्युज:--  पुर्व विधायक व हिन्दु तिलक युद्धवीर सिह जूदेव का निधन,, डभरा (चन्द्रपुर):-- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व हिंदू तिलक माने जाने वाले युद्धवीर  सिंह जूदेव जी का  इलाज के दौरान निधन,,, छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले परिवार के छोटे बेटे व चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव जी का इलाज के दौरान बेंगलुरु में दुखद निधन हो गया है ,जिससे पुरे छत्तीसगढ़ मे शोक की लहर छाई हुई है, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं  की आखों मे आशू छलक रहे है अपने प्रिय नेता की खोने का गम  छाया हुआ है बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने से उन्हें इलाज हेतु बेंगलुरु हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था जहां आज सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली, आज सोशल मीडिया और फेसबुक में पूरी तरह से लोग माननीय पुर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों की आंखें नम है  दुख व शोक मे डुबे है ,,...

मुख्यमंत्री 19 सितम्बर को वर्चुअल के माध्यम से लगभग 170 करोड़ 26 लाख की विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि पूजन करेगें

Image
जशपुरवासियों को मिलेगी विकास कार्यो की सौगात मुख्यमंत्री 19 सितम्बर को वर्चुअल के माध्यम से लगभग 170 करोड़ 26 लाख की विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि पूजन करेगें शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेटबा का भवन निर्माण कार्य लागत राशि 121.16 लाख विकास खण्ड स्तरीय 500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रावास जशपुर का निर्माण कार्य लागत राशि 14 करोड़ 57 लाख  प्रयास आवासीय विद्यालय पांडुल लागत राशि 17 करोड़ 26 लाख  जशपुरनगर :--- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आगामी 19 सितम्बर 2021 को वर्चुअल के माध्यम से लगभग जशपुर जिले में कुल 1457 कार्यों 170 करोड़ 26 लाख 66 हजार की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेगें। इनमें 50 कार्यो का लोकार्पण करेगें जिसकी लागत राशि 27 करोड़ 4 लाख 37 हजार एवं विभिन्न निर्माण एवं विकास के 1407 कार्यो का भूमि पूजन करेगें जिसकी लागत राशि 143 करोड़ 22 लाख 29 हजार हैं। मुख्यमंत्री आगामी 19 सितम्बर को जशपुर जिले में निर्माण एवं विकास के 50 कार्यो का लोकार्पण करेगें जिसकी लागत राशि 27 करोड़ 4 लख 37 हजार है। इनमें शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय च...

नगरी विकासखंड के दिवंगत शिक्षक के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि"

Image
" नगरी विकासखंड के  दिवंगत शिक्षक के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि" नगरी-धमतरी :--  आदिवासी विकासखंड नगरी शिक्षा विभाग के शिक्षक महेन्द्रप्रताप शांडिल्य प्रधान पाठक, माध्यमिक शाला खुदूरपानी  का दिनांक 14.09.2021 को आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने तत्काल संवेदनशीलता बरतते हुए शासन के नियमानुसार स्वर्गीय महेंद्र प्रताप शांडिल्य की पत्नी को उनके परिजनो की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये जाने के त्वरित निर्देश दिए | बी.ई.ओ. नगरी श्री सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर दिनांक 16 सितम्बर 2021 को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी श्रीमती महेश्वरी ध्रुव, कार्यालयीन कर्मचारी व्ही.के.मरकाम , एल.के.साहू, रमेश कुमार वर्मा ने स्वर्गीय शिक्षक महेंद्र प्रताप शांडिल्य की पत्नी श्रीमती सुनिती  बाई शांडिल्य को उनके गृह ग्राम फरसियां जाकर परिजनों की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि  पचास हजार रुपये प्रदान किये 

कवर्धा:- कारखाना प्रबंधक एवं कर्मचारियों के बीच नाराजगी, कर्मचारी संघ ने सौपा दूसरा अल्टीमेटम, एक हफ्ते का समय,इन अवधि में मांग पूरी नहीं हुई तो 24 घंटे के अंदर भोरमदेव शक्कर कारखाने के अंदर करेंगे टूल डाउन हड़ताल,

Image
कवर्धा:- कारखाना प्रबंधक एवं कर्मचारियों के बीच नाराजगी, कर्मचारी संघ ने सौपा  दूसरा अल्टीमेटम, एक हफ्ते का समय,इन अवधि में मांग पूरी नहीं हुई तो 24 घंटे के अंदर भोरमदेव शक्कर कारखाने के अंदर  करेंगे  टूल डाउन हड़ताल, कवर्धा( मनोज बंजारे):--   भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में कार्यरत सभी  कर्मचारी एवम प्रबंध के बीच नाराजकी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कारखाना में कार्यरत समस्त कर्मचारीय एवम्   समस्त इंजीनियर ,  अपनी मांगों को लेकर दूसरा अल्टीमेटम प्रबंधक से समक्ष रखा है,अगर इनकी मांगों पर जल्द से जल्द फैसला नहीं लिया गया तो, कारखाने के अंदर टूल डाउन की तैयारी चल रही है।  आपको बता दे भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मजदुर कल्याण संघ ने बीते कुछ दिनों पहले अल्टीमेटम प्रबंधक के समक्ष रखी,।जिसमे 15 दिनों की समय सीमा तय किया गया था।लेकिन इनकी उक्त मांगों को नजर अंदाज कर दिया गया था।  अपनी मांगो को लेकर समस्त कर्मचारी, इंजीनियर ने नियमानुसार दूसरा अल्टीमेटम दिया गया । यदि इस बार 7 दिवस के अंदर  इनकी मांगों को उचित फ...

वनांचल क्षेत्र स्थित शासकीय उमावि दुगली में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित"

Image
" वनांचल क्षेत्र स्थित शासकीय उमावि दुगली में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित"                         नगरी -  धमतरी:--  हिन्दी दिवस के अवसर 14 सितंबर 2021 को  वनांचल क्षेत्र स्थित नगरी विकास खण्ड के शासकीय उ.मा.वि.दुगली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई । इस अवसर पर बी.ई.ओ. नगरी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओ, शिक्षको एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है। भारत देश में हिन्दी भाषा की महत्ता बताते हुये विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने नगरी विकासखण्ड के समस्त विद्यालय परिवार को राजभाषा हिंदी में संकल्पबद्ध होकर  शासकीय कामकाज में हिन्दी का अधिकतम प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा की भारत के राष्ट्रपिता मह...

बलौदा बाजार विकासखंड को अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग किया

Image
बलौदा बाजार विकासखंड को अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग किया    बलौदा बाजार से रवी वर्मा की रिपोर्ट,, बलौदा बाजार :--- भारतीय जनता पार्टी बलौदाबाजार मंडल शहर एवं मंडल ग्रामीण तथा लवन मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे तहसील स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम गार्डन चौक बलौदा बाजार मैं आयोजित किया गया उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सरकार से बलौदा बाजार विकासखंड को अकाल ग्रस्त घोषित करने बढ़े हुए बिजलीदर को वापस लेने सभी सहकारी शाख समितियों मे उर्वरक उपलब्ध कराने, दो साल की बकाया बोनस की राशि उपलब्ध कराने, अघोषित बिजली कटौती बंद करने, स्थायी पंप कनेक्शन की तत्काल अनुमति प्रदान करने,,  तथा 01 नवंबर 2021 से समर्थन मूल्य 2500 रु प्रति क्विंटल एकमुस्त धान खरीदी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही विकासखंड के किसानों के लिए राहत पैकेज देने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन के मुख्यव्यक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसूलाल धुरंधर ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती...

कवर्धा:- कवर्धा पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा, मीडिया से की खास बात चीत...

Image
कवर्धा:- कवर्धा पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा, मीडिया से की खास बात चीत...  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा वेब सीरीज की फ़िल्म शूटिंग के लिए कवर्धा पहुंचे और मैकल पर्वत के साथ ही कवर्धा रियासत के राजमहल में सेट बनाकर वेब शूटिंग किया जा रहा है,,इस दौरान अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए लोगों का हुजूम भी उमड़ गया। अभिनेता आशुतोष राणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए एक्टिंग को लेकर चर्चा किया। बॉलीवुड के कई फिल्मों में कई तरह के अलग पहचान बना चुके आशुतोष राणा ने बताया कि  अजय देवगन प्रोडक्शन के तहत वेब सीरीज़ की फ़िल्म शूटिंग के लिए कवर्धा पहुंचे हैं।  कहा कि छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा में फ़िल्म शूटिंग और एक्टिंग के अपार प्राकृतिक सीन व संभावनाएं हैं,उसे तरासने की आवश्यकता है। आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसे कई लोकेशन है जो सीनेमाइश नही हुए हैं और दर्शक ऐसे ही नए लोकेशन को देखना पसंद करते हैं इसलिए कवर्धा के राजमहल और मैकल पर्वत की प्राकृतिक खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग करने पहुंचे हैं। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

बरमकेला अंचल के निवासियो को बरगला कर कराया जा रहा है विरोध?

Image
सारंगढ़ जिला को लेकर विरोधी तत्वो के द्वारा फैलाया जा रहा है भ्रम! बरमकेला अंचल के निवासियो को बरगला कर कराया जा रहा है विरोध? बिलाईगढ़ मुख्यालय होने का अफवाह फैलाकर सारंगढ़ जिला का विरोध करवा रहे है विकास विरोधी नेता? सारंगढ़ जिला को लेकर सारंगढ़ के सर्मथक नेता अब खुलकर सामने आये, वही बरमकेला-सरिया अंचल में भी सारंगढ़ जिला के सर्मथन मे लोग खुलकर आ रहे है, कोसीर(सारंगढ़):-- 73 वर्षो से सारंगढ़ अनुविभाग का हिस्सा रहे सरिया-बरमकेला-डोगरीपाली अंचल को बिलाईगढ़ में जिला मुख्यालय खोलने का अफवाह फैलाकर चंद विकास विरोधी नेता सारंगढ़ जिला का विरोध करने का असफल प्रयास करते हुए सारंगढ़-सरिया-बरमकेला-डोंगरीपाली क्षेत्र का वर्षो पुराना संबंध को खराब करने के षड़यंत्र मे लगे हुए है जो कि सफल नही होगा। सारंगढ़ अंचल के हस्तियो ने साफ शब्दो मे विरोधी तत्वो को समझाते हुए कहा है कि बिलाईगढ़ में जिला मुख्यालय के कार्यालय खोलने जैसे अफवाह फैलाकर नवगठित हो रहा सारंगढ़ जिला को बदनाम करने का प्रयास ना करें। 1 जनवरी 1948 से सारंगढ़ अनुविभाग का गठन किया गया था तथा इसमे उसी समय से सारंगढ़ तहसील, बरमकेला तहसील तथा व...

पंडरिया ब्लॉक के लालपुर गाँव के तलाब किनारे ग्रामीणों ने देखा दो शावक के साथ तीन तेंदुआ,,,

Image
पंडरिया ब्लॉक के लालपुर गाँव के तलाब किनारे ग्रामीणों ने देखा दो शावक के साथ तीन तेंदुआ,,,  ग्रामीणों मे दहशत का माहौल,  सरपंचों ने कराया 06 गाँव मे मुनादी, ग्रामीणों ने पगमार्क के फोटो पांडातराई पुलिस को भेजी,,, कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कबीरधाम  जिले के पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर लालपुर गाँव के तलाब मे ग्रामीण देवप्रसाद टोंडे ने बड़े तेंदुआ के साथ दो शावक को देखा, ग्रामीण ने आवाज लगाया तो तेंदुआ गन्ना खेत के अंदर घुस गया, फिर इसकी सूचना गाँव के लोगों को दी, तब गाँव के लोग एकजुट होकर जहां तेंदुआ को देखा गया था वहा पहुंचे तो वहा तेंदुआ तो नही था पर तेंदुआ के फुटप्रिंट मिले। जिसके बाद गाँव के सरपंच ने गाँव मे मुनादी करके अकेले तलाब और खेत के तरफ नही जाने लोगों के चेतावनी दी है, साथ ही आसपास के 06 गाँव मे मुनादी कराकर अलर्ट किया गया है, तेंदुआ की दमक सुनकर ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग दिन मे भी घर से अकेले निकलने से घबरा रहे है। प्रत्यक्षदर्शी देवप्रसाद टोंडे ने बताया की वहां साम को तालाब की तरफ गया हुआ था इसी दौरान तला...

पंडरिया ब्लॉक के लालपुर गाँव के तलाब किनारे ग्रामीणों ने देखा दो शावक के साथ तीन तेंदुआ,,,

Image
पंडरिया ब्लॉक के लालपुर गाँव के तलाब किनारे ग्रामीणों ने देखा दो शावक के साथ तीन तेंदुआ,,,  ग्रामीणों मे दहशत का माहौल,  सरपंचों ने कराया 06 गाँव मे मुनादी, ग्रामीणों ने पगमार्क के फोटो पांडातराई पुलिस को भेजी,,, कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कबीरधाम  जिले के पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर लालपुर गाँव के तलाब मे ग्रामीण देवप्रसाद टोंडे ने बड़े तेंदुआ के साथ दो शावक को देखा, ग्रामीण ने आवाज लगाया तो तेंदुआ गन्ना खेत के अंदर घुस गया, फिर इसकी सूचना गाँव के लोगों को दी, तब गाँव के लोग एकजुट होकर जहां तेंदुआ को देखा गया था वहा पहुंचे तो वहा तेंदुआ तो नही था पर तेंदुआ के फुटप्रिंट मिले। जिसके बाद गाँव के सरपंच ने गाँव मे मुनादी करके अकेले तलाब और खेत के तरफ नही जाने लोगों के चेतावनी दी है, साथ ही आसपास के 06 गाँव मे मुनादी कराकर अलर्ट किया गया है, तेंदुआ की दमक सुनकर ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग दिन मे भी घर से अकेले निकलने से घबरा रहे है। प्रत्यक्षदर्शी देवप्रसाद टोंडे ने बताया की वहां साम को तालाब की तरफ गया हुआ था इसी दौरान तला...

आरपीआईए जिला प्रभारी विपीन सिंह के सानिध्य में पाठक्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) की ली सदस्यता

Image
आरपीआईए जिला प्रभारी विपीन सिंह के सानिध्य में पाठक्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) की ली सदस्यता संतोष गुप्ता की कलम से ,, जशपुर (बगीचा):-- जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा अन्तर्गत सुरम्य वादियों से घिरा पाठक्षेत्र पण्ड्रापाठ, जहाँ के निवासी बहुत ही सिधे साधे और ईमानदार हैं बस ईसी बात का फायदा राजनैतिक पार्टियां उठाती हैं। पर अब वनांचल क्षेत्र की जनता समझदार हो चुकी है, कौन सही है कौन गलत है स्वविवेक फैसला कर सकती है , और अब स्वतः जनता जनार्दन का झुकाव रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की तरफ हो रहा है । कारण आरपीआईए के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता के निस्वार्थ समाजसेवा और उनकी कार्यशैली ने पुरे जिलेवासियों के दिलों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ ईन्डिया (आठवले) की एक अलग छवि बना दी है । शायद यही कारण है जिससे पाठक्षेत्र की जनता धड़ल्ले से आरपीआईए की सदस्यता ग्रहण कर रही है , ईसी कड़ी में आज पाठक्षेत्र के कद्दावर युवा नेता , आरपीआईए जशपुर जिला प्रभारी , समाजसेवी और जनपद सदस्य विपीन जब अपने क्षेत्रभ्रमण पर निकले तो सुबह सवेरे पण्ड्रापाठ क्...

एक मुलाकत :-बचपन में संगीत से हुई लगाव और लोक गायक के रूप में उभरे टी आर कुर्बान

Image
एक मुलाकत :- बचपन में संगीत से हुई लगाव और लोक गायक के रूप में उभरे टी आर कुर्बान लक्ष्मी नारायण लहरे ,,,   कोसीर :-- संगीत का जीवन में उतना ही महत्व है जितना जीवन जीने के लिए हवा की जरूरत होती है। गीत -संगीत मनुष्य के जीवन में नई उमंग नई जोश और उत्साह भर देती है कभी-कभी तो इंसान गीत सुनकर स्वयं से हंसता है और स्वयं से रोता है। यही संगीत है यह जो जीवन को एहसास कराती है। आज ऐसे ही एक बालक की चर्चा करेंगे जो अपने जीवन में उम्र के साथ लोक गायक बन गया और संगीत ने जीवन में बदलाव लाया । उनसे एक मुलाकत के दौरान हुई बात चीत के कुछ अंश ,टीकाराम कुर्बान अपने बचपन को याद करते हुए कहते हैं कि जब वे लगभग 10 वर्ष के थे  तब वे तीसरी कक्षा में पढ़ रहे थे कोसीर  गांव में संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ वहां संगीत की भी कार्यक्रम थी तब वे सीता की वेश में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वह गीत था "करूं होगे  आंसू  कतेक ल रोवँव " इस दिन से उनकी संगीत के प्रति लगाव इतना बढ़ गया कि वे हाई स्कूल पहुंचते-पहुंचते गीत लिखना शुरू किए और संगीत के प्रति ल...

कवर्धा ब्रेकिंग:- नहर मे नहाने गई 8 महिने की गर्भवती महिला की डुबने से मौत,,

Image
कवर्धा ब्रेकिंग :- नहर मे नहाने गई 8 महिने की गर्भवती महिला की डुबने से मौत,, महिला को मर्गी का दौरा पडने से हुई घटना,,  मृतक का नाम गायत्री बाई उम्र 28 साल,, पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा गाँव की घटना,, कवर्धा( मनोज बंजारे):-- दरअसल घटना कवर्धा जिले के धरमपुरा गाँव के नहर का है जहां , नहर मे नहाने गई चार महिने की गर्भवती महिला को नहाने के दौरान मिर्गी आ गया सिस्से महिला नही मे गिर कर पानी के तेज बहाओ मे बह गई, साथ मे नहाने गई महिला सास  लोगों को मदद के लिए आवाज देकर बुलाती रही तब तक महिला पानी के तेज बह गई थी, तब परिजनों ने मामाले की जानकारी  डॉयल 112 की पुलिस टीम को दिया और डॉयल 112 की टीम और पिपरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच सुरु की तब घटना स्थल के कुछ दूरी पर महिला की लाश झांडी मे फांसी हुई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बहार निकल कर लास का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया  पिपरिया थाना प्रभारी कमल किशोर वासनिक ने बताया कि धरमपुरा गाँव मे नहर मे नहाने गई गायत्री उम्र 28 साल डुबने से मौत हो गई, पुलि...

स्कूली बच्चों सहित स्थानीय नागरिकों आ रही थीं दिक्कतें , फिर से रवि शर्मा आये एक्शन में,,

Image
स्कूली बच्चों सहित स्थानीय नागरिकों आ रही थीं दिक्कतें , फिर से रवि शर्मा आये एक्शन में,, कांसाबेल से लीलापत यादव की कलम से कांसाबेल:---  कांसाबेल चर्च रोड की स्थिति बरसात की वजह से जर्जर हो चुकी जिसके चलते सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे व् पानी का भराव हो चूका था जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को एवं स्कूली छात्र छात्राओ को सडक पर आने जाने के लिए भारी कठिनाइयों पड़ रहा था । जिसका स्वतः संज्ञान लेते हुए जनपद सदस्य एवम जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस  रवि शर्मा के द्वारा प्रशासन को कड़े शब्दो मे  ध्यान आकर्षित कराया था ।आज  पीएमजीएसवाई के अधिकारी व ठेकेदार  मौके पर  पहुँचकर  गड्ढो के भराव एव जल निकासी योजना  बनाकर फिर से कार्य शुरू कराया गया ।आपको बता दे कि विगत समय भी जनपद सदस्य रवि शर्मा के प्रयास से गड्ढे भराव व मरम्मत कार्य गया था ।

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोला त्यौहार मे रंग छठा बिखरी रवान मे,,,

Image
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोला त्यौहार मे रंग छठा बिखरी रवान मे,,, बलौदा बाजार संवाददाता रवी वर्मा की कलम से,,, बलौदा बाजार :--- ग्राम रवान में तीजा पोरा के त्यौहार हर्ष उल्लास का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं ने हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोग कलाकारों ने गीत संगीत से अनोखा समा बांध दिया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का चरण छूकर तौलिया भेट कर सम्मान किया गया  विदित हो कि तीजा पोरा त्यौहार छत्तीसगढ़ की ग्रामीण से संस्कृति का एक प्रमुख  प्रतिक हैं गाँव मे पारंपरिक रूप से मिट्टी के नदिया बैला को बच्चों ने सजाकर दौड़ाया विभिन्न प्रतीकों को चित्र और मिट्टी के बर्तनों के प्रतिक को ग्रामीण परिवेश में देखकर खुश हो गए इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल बाजार चौक में मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने उल्लास के साथ हिस्सा लिया इसके बाद पोरा दौड़ कुर्सी दौड़ का कार्यक्रम संपन्न हुआ पर्व के इस उत्साह पूर्व माहौल में गांव के युवा और वृद्ध ग्रामीणों ने बेहतरीन राउत नाचा की प्रस्...