कवर्धा:-- 45 हजार का कंप्यूटर स्कूल से गायब, पोंडी में बढ़ रहे चोरी की वारदात
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgerOPT80P14ugJ4bdXudwiIwOLX9lJDXs0tOv6kZ_0eRazwu3yweUSgZYYpDbndxtoQgLvbxLociuYFX1Y19vZVbfR2gQ6Gd9ClrmooRQ1LxmHuKsL0Ss7wBsr56Cg2zMSWVhtsr6a8BuG/s1600/1627752003102936-0.png)
कवर्धा:-- 45 हजार का कंप्यूटर स्कूल से गायब, पोंडी में बढ़ रहे चोरी की वारदात कवर्धा:--(मनोज बंजारे) 45 हजार का कंप्यूटर स्कूल से उठा ले गए चोर,पोंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ने लगी चोरी की वारदात पोंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी के वारदात से लोग काफी नाराज नजर आ रहे है पोंडी चौकी से मात्र 200-500 की दूरी में लगातार चोरी होने और चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर रहने से पोंडी पुलिस के कार्यो पर सवाल खड़ा हो रहा है अगर बीते एक महीने की बात करे तो पोंडी चौकी में चोरी के तीन-चार प्रकरण आ चुके है जिस पर पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज करने का काम कर रही है चोर को गिरफ्त में नही ले पा रही है जिससे चोरों के भी हौसले बुलंद नजर आ रहे है इसी के चलते 15 दिनों के भीतर चोरी की यह दूसरी वारदात है जहां पोंडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के हेल्थ केयर लैब में रखे एक पूरा कंप्यूटर का पूरा सेट जिसमे सीपीयू,माउस,कीबोर्ड,स्क्रीन सबको चोर चोरी करके ले गया जिसकी सूचना शाला प्रबंधक लोगो 28 तारिक को लगी जिसके बाद हेल्थ केयर विभाग की शिक्षिका सुमन देवांगन ने पोंडी चौकी में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्कूल के हेल...