Posts

Showing posts from July, 2021

कवर्धा:-- 45 हजार का कंप्यूटर स्कूल से गायब, पोंडी में बढ़ रहे चोरी की वारदात

Image
कवर्धा:-- 45 हजार का कंप्यूटर स्कूल से गायब, पोंडी में बढ़ रहे चोरी की वारदात  कवर्धा:--(मनोज बंजारे) 45 हजार का कंप्यूटर स्कूल से उठा ले गए चोर,पोंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ने लगी चोरी की वारदात पोंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी के वारदात से लोग काफी नाराज नजर आ रहे है पोंडी चौकी से मात्र 200-500 की दूरी में लगातार चोरी होने और चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर रहने से पोंडी पुलिस के कार्यो पर सवाल खड़ा हो रहा है अगर बीते एक महीने की बात करे तो पोंडी चौकी में चोरी के तीन-चार प्रकरण आ चुके है जिस पर पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज करने का काम कर रही है चोर को गिरफ्त में नही ले पा रही है जिससे चोरों के भी हौसले बुलंद नजर आ रहे है इसी के चलते 15 दिनों के भीतर चोरी की यह दूसरी वारदात है जहां पोंडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के हेल्थ केयर लैब में रखे एक पूरा कंप्यूटर का पूरा सेट जिसमे सीपीयू,माउस,कीबोर्ड,स्क्रीन सबको चोर चोरी करके ले गया जिसकी सूचना शाला प्रबंधक लोगो 28 तारिक को लगी जिसके बाद हेल्थ केयर विभाग की शिक्षिका सुमन देवांगन ने पोंडी चौकी में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्कूल के हेल...

झीरम घाटी के नक्सली हमले मे शहीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व० उदय मुदलियार की जन्म जयंती मनाया ,,,

Image
झीरम घाटी के नक्सली हमले मे शहीद  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व० उदय मुदलियार की जन्म जयंती मनाया ,,, जांजगीर:--- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व उदय मुदलियार जी की जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर  चंद्राकर,व  पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू जी के विशेष उपस्थिति मे  कचहरी चौक के पास स्थित शहीद स्मारक में मनाई गई l  इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय उदय मुदलियार जी के जीवन  पर प्रकाश डालते हुए उन्हे कांग्रेस के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए उनका स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की,  कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी ने किया व आभार ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश पैगवार द्वारा किया गया l इस अवसर पर उत्तम पाट्ले,बजरंग शर्मा, अनिल राठौड़ , परमेश्वर राठौर,अजीत सिंह राणा,आकाश तिवारी,महेश्वर लदेर,मुस्कान परवीन, किशोर साहू,कमल किशोर साव,सुनील, महेश राठौर, अतिक कुरेशी,जितेंद्र दिनक...

झीरम घाटी के नक्सली हमले मे शहीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व० उदय मुदलियार की जन्म जयंती मनाया ,,,

Image
झीरम घाटी के नक्सली हमले मे शहीद  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व० उदय मुदलियार की जन्म जयंती मनाया ,,, जांजगीर:--- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व उदय मुदलियार जी की जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर  चंद्राकर,व  पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू जी के विशेष उपस्थिति मे  कचहरी चौक के पास स्थित शहीद स्मारक में मनाई गई l  इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय उदय मुदलियार जी के जीवन  पर प्रकाश डालते हुए उन्हे कांग्रेस के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए उनका स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की,  कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी ने किया व आभार ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश पैगवार द्वारा किया गया l इस अवसर पर उत्तम पाट्ले,बजरंग शर्मा, अनिल राठौड़ , परमेश्वर राठौर,अजीत सिंह राणा,आकाश तिवारी,महेश्वर लदेर,मुस्कान परवीन, किशोर साहू,कमल किशोर साव,सुनील, महेश राठौर, अतिक कुरेशी,जितेंद्र दिनक...

कवर्धा:-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बोड़ला ने चलाया 1 वर्ष पूर्व सफाई के नाम पर तोड़े गये नालियों एवं दुकानों के पुनर्निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान

Image
कवर्धा:-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बोड़ला ने चलाया 1 वर्ष पूर्व सफाई के नाम पर तोड़े गये नालियों एवं दुकानों के पुनर्निर्माण के लिए  हस्ताक्षर अभियान जिस समय नगरवासियों को कोविड - 19 के दौरान मदद की जरूरत थी उस समय मदद करने के बजाय नगरवासियों का दुकान तोड़ा गया ,नाली तोड़ा गया - सुनील केशरवानी कवर्धा  से मनोज बंजारे की रिपोर्ट         कवर्धा:-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बोड़ला के सदस्यों द्वारा विगत वर्ष कोरोना काल  के समय बोड़ला नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई एवं पुनर्निर्माण के नाम पर नाली और बहुत सी दुकानों के तोड़ा गया 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत द्वारा ना ही नाली का निर्माण किया गया और ना ही सफाई किया गया ,वार्ड क्रमांक 7 ,8,9 एवं 13 जो कि मुख्य मार्ग में और बोड़ला का मुख्य बाजार है इस वजह से विगत 1 वर्षों से सभी व्यापारी एवं आम जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इंतज़ार करते करते कि नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उक्त नाली का निर्माण जल्द से जल्द करवाएंगे 1 वर्ष बीत जाने क...

कबीरशोध पीठ द्वारा फोटो जर्नलिस्ट स्व. दानिश सिद्धकी की फोटो प्रदर्शनी तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ,,

Image
कबीरशोध पीठ द्वारा फोटो जर्नलिस्ट स्व. दानिश सिद्धकी की फोटो प्रदर्शनी तथा  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया रायपुर:--- कबीरशोध पीठ द्वारा फोटो जर्नलिस्ट स्व. दानिश सिद्धकी की फोटो प्रदर्शनी तथा  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार श्री विनोद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुवात श्री विनोद वर्मा द्वारा स्व. दानिश सिद्धकी की फोटो में पुष्पांजलि अर्पित कर की गई एवं उसके बाद वहां उपस्थित सभी जनों ने  मोमबत्ती जला कर दो मिनिट का मौन रख कर दानिश सिद्धकी को श्रद्धांजलि दी। श्री विनोद वर्मा ने दानिश सिद्धकी को याद करते हुए कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी आज की वर्तमान परिस्थितियों को बतला रही है, तस्वीरें हमेशा सच को बयां करती हैं। कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि दानिश सिद्धकी की यह तस्वीरें अपने आप में इतिहास हैं और यह वह अमर दस्तावेज हैं जो भारतवर्ष में कोरोना काल में हुई त्रासदी को हमारे सामने ला कर जीवंत कर देते हैं। कार्यक्रम के संयोजक र...

जब तीसरी लहर की संभावना है तो, स्कूल खोलने की कवायद क्यूँ- लालू गबेल

Image
जब तीसरी लहर की संभावना है तो, स्कूल खोलने की कवायद क्यूँ- लालू गबेल मालखरौदा जांजगीर चाम्पा:--- कोरोना की तीसरी लहर संकेत के वावजूद स्कूल खोलने के निर्णय पर बड़ा सवाल करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने कहा कि कोरोना काल मे स्कूल जब इतने दिन से बंद है तो, एक दो महीना और नही सही। गबेल ने कहा कि अगस्त सितम्बर में तीसरी लहर की संकेत है फिर भी बच्चों की जान जोखिम में क्यूँ डाल रहे। कोरोना काल के आने वाले इन दोनों खतरा भरे महीना को जाने देते फिर खोलते स्कूल। पालको को तो कोई हड़बड़ी नही है, लेकिन ऐसे आनन फानन में शासन प्रशासन "कोरोना और कोरोना के जोखिम में स्कूल" खोल कर दोनों तरफ से लोगो को दिमाकी दबाव क्यूँ देना चाह रही। तीसरी लहर की संकेत में एक तरफ शासन प्रशासन तमाम नगरों शहरों और गांव-गांव में कोरोना की तीसरी लहर से बचने दुनियाभर का फ्लैग मार्च और जागरूकता अभियान चला रही और दूसरी तरफ आफत को न्यौता दे रही। जबकि सभी जान रहे कि तीसरी लहर की असर बच्चों पर है, हड़बड़ी में निर्णय कही बच्चों के लिए जहर ना बन जाएं। इस कोरोना काल मे स्कूली बच्चों का पढ़ाई तो दो साल खराब हो ह...

कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन गूगलमिट में अभिभावकों का साथ किया बैठक,,

Image
कवर्धा:- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन गूगलमिट में अभिभावकों का साथ किया बैठक,, कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन ऑनलाईन पद्धति से गूगलमीट के माध्यम से किया गया।बैठक में विभाग के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लगभग 15 छात्र - छात्राओं के अभिभावक उपस्थित हुए । बैठक के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभागाध्यक्ष श्री मुकेश कामले द्वारा बताया गया कि उक्त बैठक का उददेश्य छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन का आकलन करना होता है . उसके साथ ही साथ इस प्रकार की बैठक से अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी अवसर प्राप्त होते है । अभिभावकों को जहाँ अपने बच्चों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है वही शिक्षकों को पालको का मार्ग दर्शन एवं सुझाव प्राप्त होता है । इस अवसर पर छात्रा दीपेश्वरी साहू के अभिभावक द्वारा ऑनलाईन कक्षा के समय सारणी की समस्या पर शिक्षकों को अवगत कराया गया । तथा छात्रा मिथलेश , मीरज , छात्र चोक सिंह राजपूत के अभिभावक द्वारा विभाग से संतुष्ट होना ...

जाम नालियों की सफाई को लेकर वार्ड पार्षद हुए सक्रिय

Image
जाम नालियों की सफाई को लेकर वार्ड पार्षद हुए सक्रिय पाईप लाईन विस्तार से बंद पड़ी नाली की नहीं हो रही थी सफाई,, कोतबा से सुभाष साहू की रिपोर्ट,, कोतबा :--- नगर पंचायत की सफाई अभियान मे पिछड़ने और नगर की साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं देने के कारण आज एक नया नजारा देखने को मिला जब वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद और पीआईसी मेंबर को नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ जाम नालियों के लिए उतरना पड़ा। नालियों की सफाई कराते हुए बताया कि नगर पंचायत की उदासीनता का सजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा निर्वाचितों की स्थिति ऐसी है तो आम जनों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। पाइप लाइन विस्तार से नगर की गलियों में बने सीसी रोड़ पूरी तरह तोड़ दी गई है जिसके कारण नालियां मलबे से जाम हो गया। जिसे वार्ड पार्षद व वार्डवासियों ने कई बार नगर पंचायत प्रशासन को नाली सफाई के लिए अवगत कराया लेकिन नगर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं रहा। वर्तमान में लगातार बारिश ने अब पानी निकासी नहीं होने से लोगों की बड़ी समस्या बन गई थी। जिसे वार्ड पार्षद की अगवाई में नाली से मलबे निकाल कर सफाई किया गया। ...

भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना भूपेश सरकार की सफलतम योजना - अनिका भारद्वाज

Image
भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना भूपेश सरकार की सफलतम योजना - अनिका भारद्वाज विशेष संवाददाता- लक्ष्मी नारायण लहरे,,,की कलम से,,  सारंगढ़:---  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को ढाई साल ही हुए हैं परंतु इन ढाई साल में कोरोना महामारी के बाउजूद  भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना दिया जिससे किसान हर्सोल्लास से भरे हुए हैं और अब भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के लिए राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना से प्रति परिवार को सलाना 6000/- रुपये दे कर उन भूमिहीन कृषि परिवार जिनके पास खुद की जमीन नहीं है उनके लिए संजीवनी बूटी  है ।हमारी कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार ने जिससे छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर ऐसे यसस्वी मुख्यमंत्री को कोटिश आशीर्वाद दे रहे हैं ।यह बात  जिला पंचायत रायगढ़ सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने कही ।

आदर्श गौठान कोसीर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,,,

Image
आदर्श गौठान कोसीर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण  कोसीर:-- जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह ने आज आदर्श गौठान कोसीर का औचक निरीक्षण किया और गौठान को मॉडल के रूप में विकसित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उल्लेखनीय हो कि इसके पूर्व जिला कलेक्टर आदर्श गौठान  का निरीक्षण कर चुके हैं आज कोसीर दौरा के दौरान उन्होंने गौठान पहुंचे जहां विहान महिला समूह ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया उसके बाद जिला कलेक्टर ने गौठान में संचालित वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण की जानकारी ली एवं नेपियर घास का निरीक्षण किया साथ ही  नेपियर घास लगाने में हुई,,  देरी एवं लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सेक्टर प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिम्मेदारी पूर्वक गौठान को विकसित करने निर्देश दिए आगे उन्होंने उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया  और गौठान में संचालित कड़क नाथ मुर्गा पालन का भी अवलोकन कर सराहना की और महिला समूह को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ने कहा साथ ही उन्होंने कहा कि कोसीर को एक आदर्श गौठान के रूप में व...

जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कोसीर नया बस्ती पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाने लोगों को किया जागरूक

Image
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कोसीर नया बस्ती पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाने लोगों को किया जागरूक   बिशेष संवाददाता - लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से ,,, कोसीर:--- जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह आज करीब 4:00 बजे ग्राम कोसिर पहुंचे व नया बस्ती मोहल्ला पहुंचकर उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने जागरूक किया और कहा कि सारंगढ़ ब्लॉक मैं आपका गांव कोसीर पिछड़ा हुआ है आप सब जागरूकता का परिचय दें और सभी वैक्सीन लगाएं ताकि कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचा जा सके उन्होंने जिले के अन्य ब्लॉकों का उदाहरण दिया और बताया कि रायगढ़ जिले में तमनार ब्लाक में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो गई है और अन्य ब्लॉकों में भी सत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्णता की ओर है सारंगढ़ ब्लॉक में कोसीर सेक्टर वैक्सीनेशन के लिए पिछड़ा है जिसे सब की सहभागिता से पूर्ण करना है आज देश दुनिया में कोरोना वैक्सीन की मांग बढ़ चुकी है और सभी आगे आकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं कोरोना वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है और सभी इसे लगवाएं मौके पर एक दर्जन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मितानिनओ एवं...

चंदुलाल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर,भूपेश सरकार बच्चों के भविष्य के लिए हर कदम उठाएगी--राईस किंग खूंटे,,,

Image
चंदुलाल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर,भूपेश सरकार बच्चों के भविष्य के लिए हर कदम उठाएगी--राईस किंग खूंटे भाजपा कर रही है इसी का विरोध,यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा रायपुर :--- कांग्रेस सरकार द्वारा स्व. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडीकल कालेज अधिग्रहण की दिशा में ठोस पहल की स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सचिव राईस किंग खूंटे ने कहा है कि यह फैसला राज्य के लोगों के लिए ही स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक साबित होगा। छत्तीसगढ़ को हर साल मिलेंगे 150 डॉक्टर,भाजपा कर रही है इसी का विरोध, छत्तीसगढ़ की जनभावना से जुड़े एआईसीसी प्रवक्ता रहे दैनिक हिंदुस्तान के संपादक  स्व. चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति में बने मेडिकल कॉलेज और 700 बिस्तरों का अस्पताल की सरकारी अधिग्रहण कर बच्चों के भविष्य की रक्षा कर पाना हम सब के लिये गौरव की बात है। प्रदेश कांग्रेस सचिव राईस किंग खूंटे ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की पूरी जनता और छात्रों के हित में तथा प्रदेश में तेजी से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से चन्दूलाल चन्...

प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए सौंपा ज्ञापन,,,,

Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग प्रमुख अभियंता से रायपुर मे की मुलाकात,,,,  प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए सौंपा ज्ञापन,,,,     रायपुर  :--- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने नवा रायपुर स्थित लोक निर्माण विभाग प्रमुख अभियंता श्री भतहरी से मुलाकात कर जांजगीर चांपा मुख्य मार्ग की मरम्मत एवं चांपा गेमन पुल का जीर्णोद्धार सहित धार्मिक एवं पर्यटन नगरी शिवरीनारायण में पांच मंजिला भव्य सर्किट हाउस निर्माण की मांग की है। डॉ चंद्राकर ने अपने पत्र में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को संबोधित करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ को मूर्त रूप दिया जाने की दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है          इस तारतम्य में प्राचीन नगरी शिवरीनारायण जो कि त्रिप्पला महानदी के तट पर है बसा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल है इस स्थान के आसपास गिरौदपुरी धाम बारनवा पारा जंगल सहित तूतूरियाधाम समीप जाज्वल्य नगरी जाजगीर चंद्रपुर चंद्रहासिनी शिरपुर आदि मनमो...

युवा कांग्रेस रायगढ़ जिला का मासिक समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न

Image
युवा कांग्रेस रायगढ़ जिला का मासिक समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव को लेकर बनी रणनीति  युवा कांग्रेस सारंगढ़ ने गर्मजोशी  स्वागत कर दिखाया दम  कार्यक्रम में 1 दर्जन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश  बिशेष संवाददाता - लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से ,,, कोसीर(सारंगढ़) :--27 जुलाई को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम जी  एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सज्जन बाग जी रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस प्रभारी प्रदेश महासचिव श्री आकाशदीप शर्मा जी सह प्रभारी प्रदेश सचिव श्री आशीष गोयल जी प्रभारी प्रदेश सहसचिव सुश्री अंशिका कुजूर जी का रायगढ़ जिले में प्रथम आगमन पर सारंगढ़ युवा कांग्रेस भव्य स्वागत द्वारा किया गया ,जिसमें 20 - 25 गाड़ियों के काफिले के साथ करीब 500 युवा कांग्रेस के साथियों अतिथियों का जोरदार स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया भारी बारिश के अंतर्गत भी अतिथियों का ऐतिहासिक स्वागत सारंगढ़ युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा किया गया       सम्मानित सभी प्रदेश ...

कवर्धा:- कुछ ही दिनों में सड़क हो जाएगा जर्जर ,ठेकेदार और अधिकारियों के साठगांठ से गुणवत्ताहीन निर्माण,,

Image
कवर्धा:- कुछ ही दिनों में सड़क हो जाएगा जर्जर ,ठेकेदार और अधिकारियों के साठगांठ से गुणवत्ताहीन निर्माण,, फारेस्ट से बिना अनुमति लेकर ,मुरुम और पत्थर का किया दोहन ,राजस्व विभाग को लगाया लाखों रुपए का चपेट,, कवर्धा( बोडला- मनोज बंजारे):-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने घटिया एवं गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जांच और कार्यवाही को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के दुर दराज वाले छोटे बड़े गांवो को शहर की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सड़क योजना लागू की गई ,बता दें कि इस मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य अच्छी तरह से हो इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है। लेकिन इस विभाग के अंतर्गत जिला कबीरधाम में जिस भी मार्ग का  निर्माण कार्य किया गया है, वह सभी रास्ते बनने के एक से दो साल में ही पूरी तरह खराब हो गए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सराई खारिया से बावपथरा तक 268.97 लाख की लागत ...

कवर्धा। बोड़ला राज्य का पहला नगर पंचायत होगा जहां न कांजीहाउस न गौठान

Image
कवर्धा। बोड़ला राज्य का पहला नगर पंचायत होगा जहां न कांजीहाउस न गौठान।  कवर्धा(मनोज बंजारे):--- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और केबीनेट मंत्री अकबर भाई को चुनौती है एक बार बोड़ला पहुँचे और रोका छेका अभियान की हक़ीक़त देखे दिख जाएगा अभियान का पोल। जोगी कांग्रेस ने नगर में मवेशियों के जमावड़े की समस्या को लेकर कांजीहाउस और गौठान के लिए दिया ज्ञापन । जोगी कांग्रेस ने नगर में मवेशियों के जमावड़े की समस्या को लेकर कांजीहाउस और गौठान निर्माण  के लिए ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य सरकार  के द्वारा  मवेशियों के लिए रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसका असर नगरपंचायत में  दिख नहीं रहा है।  नगर पंचायत बोड़ला 1 ऐसा नगर पंचायत है जहाँ ना तो काजी हाउस और ना ही गौठान है,यहाँ पर पशु सड़कों पर ही 24 घंटे रहते है । इस विषय को लेकर जोगी कांग्रेस ने ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है । भाजपा यहां विपक्ष में लेकिन चुप है क्योंकि उनके 15 सालों के राज में कुछ नही हो पाया...

विवेक पाटले के सरिया थाना संभालते ही अवैध धंधे बाजों के बीच मचा हड़कंप,,

Image
 विवेक पाटले के सरिया थाना संभालते ही अवैध धंधे बाजों के बीच मचा हड़कंप,,   बागी पत्रकार की कलम से,,, रायगढ:--- विवेक पाटले ने सरिया थाने का प्रभार संभाल लिया है, मंगलवार को उनके थाना आते ही क्षेत्र के अपराधियों और अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गई है ,, वहीं विवेक पाटले ने प्रभार गृहण करने के बाद पूरे क्षेत्र का दौरा किया, उन्होंने गांजा और कफ सिरप तस्करी के लिहाज से संवेदनशील कंचनपुर चेक पोस्ट सहित  बोरीदा एवंं नवापारा चेकपोस्ट का जायजा लिया और थाने की टीम को पूरी तरह से मुस्तैद होकर कार्य करने का निर्देश दिया,,, नये थाना प्रभारी विवेक पाटले ने रायगढ़ जिले के विभिन्न थानों चक्रधर नगर, तमनार, धर्मजयगढ़ एवं छाल में प्रभारी के रूप में बेहतर कार्य किया है, चक्रधर नगर थाने में प्रभारी के रूप में रहते हुए विवेक पाटले ने ओड़िशा के पूर्व विधायक को मां-बेटी के बहुचर्चित हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था , विभिन्न थानों में रहते हुए ये अपराधियों के दिलों में कानून का  खौफ बनाए रखें  हैं  ऐसे में अब सरिया थाना का प्र...

निशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम नरियरा में किया गया

Image
निशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम नरियरा में किया गया विशेष संवाददाता- धनाऊराम आदित्य की कलम से,,, डभरा :--- आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता निशुल्क शिविर का आयोजन ग्राम नरियरा में आयोजित किया गया इस शिविर में भगवान धन्वंतरी का पूजा एवं नारियल तोड़कर कर शिविर का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सुमित आदित्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि नरियरा के आसपास के गांव एवं लोगों को आयुर्वेद अस्पतालों औषधि का लाभ लेना चाहिए आयुर्वेद की दवाई किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं करती आयुर्वेद हमारे जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक है आयुर्वेद का होना एक प्रकार का संजीवनी के समान है इस अवसर पर ग्राम पंचायत नरियरा में पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व की बात कही एवं समस्त ग्रामवासियों से अनुरोध किया की प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं सावित्री आशा महेश ने अपने उद्बोधन में कहा की आयुर्वेद अमृत के समान है इसे अपनाकर हम अपने परिवार एवं समाज को स्वस्थ रख सकते हैं शिविर के प्रारंभ में उक्त आयुष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के बारे में डॉ अनिल पटेल के ...

श्याम संगीत सृजन संस्थान को संगीत भवन निर्माण हेतु,,शासकीय भूमि प्रदान किये जाने संबंधी ‌कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा द्वारा ज्ञापन जारी,,

Image
श्याम संगीत सृजन संस्थान को संगीत भवन निर्माण हेतु,, शासकीय भूमि प्रदान किये जाने संबंधी ‌कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा द्वारा ज्ञापन जारी,, जांजगीर:--- श्याम संगीत सृजन संस्थान  सक्ती द्वारा संचालित "श्याम संगीत प्रशिक्षण केन्द्रों" के नाम से संगीत भवन निर्माण किए जाने हेतु कार्यालय कलेक्टर, जिला जांजगीर- चांपा (छ.ग.) द्वारा भू-बंटन संबंधी ज्ञापन जारी किया गया है।         संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष, संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा ने बताया कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय शास्त्रीय संगीत व लोक कला संस्कृति के संरक्षण- संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास हेतु  राज- भवन रायपुर जाकर महामहिम राज्यपाल महोदय जी को मांग पत्र सौंप कर संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त (146 ) विकास खण्डों में "श्याम संगीत सृजन केन्द्र" के नाम से संचालित किए जाने हेतु मांग की गई है। जिसमें संगीत प्रशिक्षण व्यवस्था संबंधी आवश्यकतानुसार सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश करने की मांग की गई है।       इस संबंध में ग्राम पंचायत बरभांठ...

मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय रानीसागर सारंगढ़ में गुरु पूर्णिमा मनाये,,,

Image
मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय रानीसागर सारंगढ़ में गुरु पूर्णिमा   मनाये,,,         कोसीर(सारंगढ़):--- गुरु पूर्णिमा के  अवसर पर मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय गायत्री कुंज रानीसागर सारंगढ़  में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया वहीं संगीत के कार्यक्रम हुए । समस्त छात्र छात्राये  माता सरस्वती एवं गुरु के पूजन कर अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किए । गुरु वंदना के कार्यक्रम को प्रारंभ कर कत्थक के छात्राएं अपना बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिए। संगीत महाविद्यालय के गायन एवं वादन पक्ष के छात्र छात्राओं ने   अपने तैयारी के अनुसार से कई एक रागों में    बहुत ही सुंदर ढंग  से प्रस्तुति दिए ।      संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य एल डी वैष्णव द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को आशीर्वचन के साथ , (बिना अभ्यासे  विषम विद्या,) का उदाहरण देते हुए, अभ्यास करने के लिए प्रेरित किए ,एवं शुभकामनाएं प्रदान किए।            शासन के आदेशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगीत क...

डॉ. अनिल भतपहरी सचिव छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सियानी म उरकिस जिला समन्वयक मनके बइठका,

Image
डॉ. अनिल भतपहरी सचिव छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सियानी म उरकिस जिला समन्वयक मनके बइठका, कार्यकाल के पहिली सफल आयोजन खातिर संसदीय सचिव, विभाग के सचिव, संचालक संग साहित्यकार मन दिस बधाई - बलौदाबाजार-भाटापारा जिला म होही आयोग के 7वां प्रांतीय सम्मेलन - वार्षिक कलेंडर के मुताबिक बछर भर होही भाखा के संवर्धन बर बुता  - 28 नंबर ले सात दिन तक मनाये जाही छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पखड़ाया -जशपुर अउ बीजापुर म तको बइठा के आयोजन करे जाही  - कविता, कहानी के अलावा आन विधा के लेखन बर तको प्रोत्साहित करही आयोग  -कोरोना काल के बाद बड़का अधिकारी मनके छत्तीसगढ़ी प्रशिक्षण के बुता म तेजी आही   रायपुर:-- छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक मनके बइठका आज रायपुर के संस्कृति भवन के महंत सर्वेश्वर दास सभागार म होइस। आयोग के नवा सचिव डॉ. अनिल भतपहरी के कार्यकाल के ये पहिली आयोजन बड़ सुघ्घर ढंग ले उरकिस। ये मउका माई पहुना के रूप म प्रदेश सरकार म संसदीय सचिव कुवंर सिंह निषाद जी जलसा म वर्चअल रूप जुरे रिहिस। संग म संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक विवेक आचार्...

विधायक उत्तरी जांगड़े व तुलसी बसंत ने मां नाथल दाई परिसर में रोपे पौधे लिया आशीर्वाद,,,

Image
विधायक उत्तरी जांगड़े व तुलसी बसंत ने मां नाथल दाई परिसर में रोपे पौधे लिया आशीर्वाद परिसर व आसपास में 5000 हजार छायादार पौधे लगाए जाएंगे कोसीर:-- पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से आज टीमरलगा  क्रेशर उद्योग संघ के सहयोग से मां नाथल दाई मंदिर परिसर एवं आसपास 5000 छायादार वृक्ष लगाने लक्ष्य रखा गया है जिसका आज शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य एवं मां नाथल दाई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन पटेल, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती शशि मोहन पटेल, सरपंच टिमरलगा महेंद्र पटेल, उपसरपंच रोहित पटेल कॉन्ग्रेस महिला सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष मंजू लता आनंद, महिला कांग्रेस सारंगढ़ शहर अध्यक्ष सरिता गोपाल की गरिमामय उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम अतिथियों ने मां नाथल दाई के दरबार में मत्था टेक पूजा अर्चना किए क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की उसके बाद 200 छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाएं ...

कवर्धा( बिग ब्रेकिंग):-- नगर पंचायत बोडला के सी एम ओ अश्वनी शर्मा के ऊपर झूठी शिकायत और पैसा लेकर कार्य करने की शिकायत लेकर आवेदक पहुंचा थाना, सीएमओ पर एफआईआर की मांग

Image
कवर्धा( बिग ब्रेकिंग):-- नगर पंचायत बोडला के  सी एम ओ अश्वनी शर्मा  के ऊपर झूठी शिकायत और पैसा लेकर कार्य करने की शिकायत लेकर आवेदक पहुंचा थाना, सीएमओ पर एफआईआर की मांग  कवर्धा( मनोज बंजारे):---- बोड़ला - नगर पंचायत सी एम ओ अश्वनी शर्मा द्वारा काम रुकवाने के एवज में पैसे लिया गया जब उसे पूरा पैसा नही मिला तो उसने थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराकर एफ आई आर कराने की मांग की है इस विषय को लेकर सी एम ओ के खिलाफ शिकायत और एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आवेदन नगरवासी उमाशंकर केशरवानी द्वारा दिया गया है ।         उमाशंकर केशरवानी ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे द्वारा हमारे जमीन पर निर्माण कार्य रामकली मानिकपुरी, दानीदास  मानिकपुरी, उमादेवी मानिकपुरी के द्वारा किया जा रहा है जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है । इस विषय को लेकर कार्य को रुकवाने के लिए मैंने नगर पंचायत सी एम ओ को आवेदन दिया था ।तब सी एम ओ ने कार्य रुकवाने के लिए मुझसे पैसे की मांग किया गया मजबूरीवश मुझे पैसे देने पड़े तब कुछ दिन कार्य रोका ।उसके बाद पुनः पैसे की मांग किय...

गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे....एक यक्ष....प्रश्न...के जवाब के इन्तेजार में जनता....

Image
गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे....एक यक्ष....प्रश्न...के जवाब के इन्तेजार में जनता.... बागी पत्रकार की कलम से ,,, जांजगीर :--- यूँ तो सरकार अपने राज में चहुंओर विकास की गंगा प्रवाहित कर रही है...और गाँव के कस्बों से लेकर महानगरों तक सभी इलाकों में कार्ययोजनाओं का अंबार लगा हुआ है संवेदनशील मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की योजनाओं में स्वयं दिलचस्पी के साथ तल्लीन होकर सक्रिय हैं.... परन्तु ये सब तभी धरातल पर साकार दिख सकता है जब प्रशासन के मठाधीश अपनी सक्रियता और कार्यकुशलता के साथ कार्य को साकार कर गुणवत्ता के साथ पूरा करें तब जाकर कही एक खुशहाल और समृद्ध प्रदेश की कल्पना की जा सकती है ....एक हाथ से ताली न कभी बजी है न कभी बजेगी उक्त बातें इस संदर्भ में कही जा रही हैं कि जांजगीर चाम्पा जिले के छोटे से लेकिन विकासशील कस्बे ग्राम लछनपुर, कुधरी, घुटिया तथा मड़वा को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क जो कि इन दिनों प्रशासन की उपेक्षा एवम बदहाली से ग्रसित हो चुकी है अपनी बीमार हालत में सुधार की आस लगाए  हुए है और रोज इस गांव के ग्रामीण टकटकी लगाए शासन के नुमा...

डभरा पुलिस की बडी कार्यवाही, दो दिवस में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार महिला से जबरदती बलात्कार करने में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त

Image
डभरा पुलिस की बडी कार्यवाही, दो दिवस में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार  महिला से जबरदती बलात्कार करने में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त डभरा :-- डभरा थाना मे आकर प्रार्थीया ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि  तीन वर्ष पहले  रिश्तेदार शादी में शामिल होने के लिये अपने गांव सराईपाली जाने के लिए से बस मे सक्ती तक आयी ,,  वहां से गांव  जाने के लिये कोई साधन नहीं मिलने पर, वह नितेश भारद्वाज के  मोटर सायकल में बैठकर गयी थी ,  रास्ते में दोनों बातचीत करते हुये ग्राम सराईपाली पहुचे  जहां नितेश कुमार भारद्वाज के द्वारा मोबाईल नंबर मागने पर वह अपना मोबाईल नंबर उसे दे दिया , दोनों आपस में बातचीत करते थे जिससे दोनों के बीच अच्छे जान पहचान य दोस्ती हो गयी,, करीबन एक वर्ष पूर्व अप्रैल 2020 में नितेश भारद्वाज उसे फोन कर सक्ती बुलाया  तब वह बस से सक्ती आयी जहाँ से नितेश भारद्वाज अपने मोटर सायकल मे बैठाकर उसे सराईपाली ले जाते समय रास्ते में रात्रि करीबन 7.30 बजे ग्राम ओडेकरा तालाब के पास अपनी मोटर सायकल को रोककर तुमसे प्यार करता हूं  तुमसे शादी करूगा क...

खाद की समस्या को लेकर विधायक उतरी जांगड़े ने कलेक्टर से की मुलाकात

Image
खाद की समस्या को लेकर विधायक उतरी जांगड़े ने कलेक्टर से की मुलाकात विशेष संवाददाता :- लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से ,, कोसीर :-- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भीम सिंह से मुलाकात कर खाद् की समस्या को लेकर अवगत कराया और कहा कि वर्तमान में खेती किसानी के दिन शुरू हो गए हैं और किसानों को तत्काल खाद्य की आवश्यकता है लेकिन कहीं भी खाद् उपलब्ध नहीं है जिससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर है साथ ही किसान भाई बाजारों में ऊंचे दामों में खाद खरीदने को मजबूर है इस बेतहाशा महंगाई के दौर में किसानों के लिए खेती किसानी भी महंगी हो चुकी है ऐसे में समितियों से खाद ना मिल पाने से किसानों में हताशा देखी जा रही है अतः अन्नदाताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल खाद उपलब्ध कराने जिला कलेक्टर से मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि समितियों में तत्काल खाद भेजी जाए जिससे कि किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो ।

विधायक उतरी जांगड़े ने सारंगढ़ व सुलोनी में 30 लाख के आरसीसी सड़क निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

Image
विधायक उतरी जांगड़े ने सारंगढ़ व सुलोनी में 30 लाख के आरसीसी सड़क निर्माण के लिए किया भूमि पूजन विशेष संवाददाता :- लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से ,, कोसीर:--- छत्तीसगढ़ अजा0 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री शुभम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत ग्राम सुलोनी में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल पहुंच मार्ग आरसीसी सड़क निर्माण लागत राशि 19 लाख एवं सारंगढ़ में मुख्य मार्ग से विकासखंड शिक्षा कार्यालय पहुंच मार्ग आरसीसी सड़क निर्माण लागत 11 लाख का भूमि पूजन कर सौगात दी है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े , विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, ब्लाक कोसाध्यक्ष राकेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य बैजन्ती नंदू लहरे ,जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी नायक, सरिता गोपाल,सरपंच अजय ,दिलीप यादव, प्राचार्य पत्रिक सर्, व्याख्याता देवंगन सर्, ग्राम सचिव , बिंटू छाबड़ा,महेंद्र गुप्ता, शुभम बाजपेयी, राजकमल अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, बाबू स्वर्...

विधायक उत्तरी जांगड़े की पहल पर 24 घंटे के भीतर ग्राम सुलोनी में लगा ट्रांसफार्मर,,,विधायक ने जनसंपर्क कर लोगों का जाना हाल-चाल,,

Image
विधायक उत्तरी जांगड़े की पहल पर 24 घंटे के भीतर ग्राम सुलोनी में लगा ट्रांसफार्मर विधायक ने जनसंपर्क कर लोगों का जाना हाल-चाल कोसीर:--- आज छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी  जांगड़े जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, उपाध्यक्ष संजय दुबे,जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी नायक,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े एवं साथियों के साथ ग्राम सुलोनी पहुंची थी और ग्राम वासियों  हाल चाल पूछ ही रही थी कि ग्राम वासियों ने विधायक को अपने बीच पाकर कुछ दिनों से गांव में बिजली के हो रही समस्या को अवगत कराया और कहा कि हमारे गांव में बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है और आए दिन कटौती के साथ-साथ लो वोल्टेज के कारण गांव में अंधेरा छाया रहता और हम ग्रामवासी काफी परेशान हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए संवेदनशील विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े द्वारा तुंरत बिजली आफिस संपर्क कर समस्या से अवगत कराया एवम् जल्द से जल्द समाधान करने की निर्देशित किया,जिसके तहत आज नया ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर लगने से गांव में खुशी की माहौल है और गांव...

नव नियुक्त गौ सेवा आयोग के सदस्य बनने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम साहू को उनके निवास पर सामाजिक बन्धुओं द्वारा किया,,

Image
नव नियुक्त गौ सेवा आयोग के सदस्य बनने पर  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम साहू को उनके निवास पर सामाजिक बन्धुओं द्वारा किया गया अभिनन्दन   कोसीर ( सारंगढ़):--- छत्तीसगढ़ शासन में गौ सेवा आयोग के सदस्य बनाये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता  पुरुषोत्तम साहू को उनके  निवास पर लगातार  सामाजिक बंधुओं दुवारा अभिनन्दन और बधाईयां दी जा रही है । छत्तीसगढ़  में  अपनी विशेष पहचान रखने वाले  साहू समाज के सामाजिक नेता और छत्तीसगढ़ साहू संघ के संयुक्त सचिव और सारंगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू के निवास लगातार राजीतिक और सामाजिक नेता कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ ब्यापरिक लोगों के द्वारा निवास  पहुच कर  बधाई प्रेसित किया जा रहा है! बुधवार शाम साहू समाज के ग्रामीण, नगर, तहसील, एवं जिला के पदाधिकारियों ने अभिवादन स्वरूप गुलदस्ते श्रीफल भेंट कर  एवं  मिठाई खिलाकर पुरुषोत्तम साहू को बधाई दी साथ ही  साथ साहू समाज के पधाधिकारों ने एक स्वर में कहा आप हमारे समाज के धेय ध्वजा और कर्णधार है आप पर हमारे साहू समाज ...

तपकरा हास्पिटल मे स्थित एक्स-रे मशीन के लिये ट्रांस्फरमर की मांग करने पहुचे जिला उपाध्यक्ष अमर कु. सोनी

Image
तपकरा हास्पिटल मे स्थित एक्स-रे मशीन के लिये ट्रांस्फरमर की मांग करने पहुचे जिला उपाध्यक्ष अमर कु. सोनी कुनकुरी संवाददाता- लीलापत यादव,,,की कलम से,,, कांसाबेल:--- तपकरा हास्पिटल मे ट्रांस्फरमर की कमी के कारण एक्स-रे मशीन चालू नही हो पा रहा जिससे क्षेत्रवासी एक्स-रे मशीन के लाभ से नही मिल पा रहा.. तपकरा को पूरे छत्तीसगढ़ मे नागलोक के नाम से जाना जाता है अब तो यह गजलोक भी बन चुका है कुनकुरी से लेकर तपकरा तक की सडक भी काफी जर्जर अवस्था मे है,,, जिससे हादसे होते रहते है जिनके उपचार और एक्सरे के लिये बाहर जाना पडता है जशपुर जिला उपाध्यक्ष अमर कुमार सोनी ने कहा की ट्रांस्फरमर की समस्या का जल्द समाधान हो जाने से निश्चित ही क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधाएं इसलिये आज कलेक्टर महोदय से मिल कर ज्ञापन सौपा गया  है इस विषय को लेकर जल्द ही कुनकुरी विधायक जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का प्रयास करेगे. मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय कुनकुरी विधायक यु. डी मिंज एव जशपुर कलेक्टर महोदय जी के द्वारा इस समस्या का समाधान जल्द हो जायेगा...... इस मौके पर अंकित ...