Posts

Showing posts from August, 2021

जिला बलौदा बाजार- भाटापारा प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान टीम का हुआ विस्तार

Image
जिला बलौदा बाजार- भाटापारा प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान टीम का  हुआ विस्तार जिला संवाददाता  रवि वर्मा की कलम से ,,, बलौदा बाजार:-- सच्चिदानंद उपासने राष्ट्रीय महासचिव प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना जागरूकता अभियान, मुकेश सोनकर प्रदेश अध्यक्ष, आलोक श्रीवास्तव संगठन मंत्री, आदित्य झा रायपुर संभाग प्रभारी ,श्रीमती लक्ष्मी बघेल (पूर्व विधायक बलौदा बाजार) जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा की अनुशंसा पर अनीत कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जितेंद्र धुरंधर जिला अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, रेवाराम साहू  विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार,द्वारिका प्रसाद वर्मा  गोवर्धन पाल  संतोष पटेल श्रीमती शीला वर्मा श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, डोमार सिंह वर्मा मंडल अध्यक्ष पलारी ,राजेंद्र साहू मंडल महामंत्री पलारी, कृष्ण कुमार देवांगन  मंडल महामंत्री पलारी, रामकुमार साहू मंडल अध्यक्ष सुहेला , विष्णु खंडेलवाल  मंडल महामंत्री सुहेला ,अशोक निषाद मंडल महामंत्री सुहेला ,नंद कुमार जायसवाल मंडल अध्यक्ष दक्षिण पलारी ,राजेश साहू मंडल ...

लोककलाकारों के हित में 12 बिन्दुओ पर मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित करने बनी सहमति,,

Image
छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ सारंगढ़ ब्लॉक कार्यकारणी गठित,,   लोककलाकारों के हित में 12 बिन्दुओ पर मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित करने बनी सहमति,, लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर:--- छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गुरुदास मानिकपुरी जी के निर्देशानुसार,रायगढ़ जिला अध्यक्ष श्री खगेश जांगड़े, उपाध्यक्ष श्री सीताराम चौहन एवं सचिव पुष्कर साहू जी के नेतृत्व  में ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी का गठन किया गया जो निम्नानुसार है जिसमें सर्वसम्मति से  अध्यक्ष- केशव साहू,उपाध्यक्ष रामनारायण साहू, सचिव- कोमल कर्ष, कोषाध्यक्ष- दीनबन्धु चौहान संयोजक- तुषार चौहान,महामंत्री- सुनील चौहान,संगठन मंत्री- दाताराम चौहान, सहसचिव- किरणदास मानिकपुरी सलाहकार- बुधराज चौहान , मीडिया प्रभारी- विजय महिलाने ,क्षेत्र प्रभारी- राजेश चौहान, क्षेत्र प्रभारी- मुकेश यादव को पदाधिकारी नियुक्ति किया गया रायगढ़ जिला अध्यक्ष खगेश जांगड़े ने छ.ग. लोक कलाकार कल्याण संघ(छ.ग.) पं. क्र. 122202023661 के 12 सुत्रीय मांगो से भी अवगत कराया रायगढ़ ज़िला अध्यक्ष खगेश जांगड़े जी ने बताया की छ....

ग्रामीणों ने जताया आपत्ति ,,रसूखदार बना रहे है बिल्डिंग.

Image
गवर्मेन्ट लैंड में प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल का निर्माण,, ग्रामीणों ने जताया आपत्ति ,,रसूखदार बना रहे है  बिल्डिंग.  बगीचा संवाददाता:- संतोष गुप्ता की कलम से ,,, बगीचा:-- शासकीय भूमि मे अवैध कब्ज़ा करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब लाखों रूपये की कीमती घास प्लाट में रसूखदार ने प्राइवेट इंग्लिश मीडियम की बिल्डिंग बनाने मे जुट गया है. मिली जानकारी के अनुसार महादेवडांड हल्का कुर्रोग में एक खाली पड़ी गोवेर्मेंट लैंड  मे इंग्लिश मीडियम स्कूल का   निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है की सरगुजा के एक  निवासी ने स्थानीय तौर पर पिछले कुछ सालों से महादेवडांड में इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन कर रहे हैं. वर्ल्ड वाइड स्कूल के मालिक अब लाखों की इस  गवर्मेन्ट लैंड में    बिल्डिंग का निर्माण करने में जुट गए हैं. खास बात यह है की इसी जमीन के बगल में सरकारी प्राथमिक स्कूल संचालित है . बेलडेगी में स्थित सरकारी  स्कूल के बच्चों पर इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के ऑनर की नजर है.  गोरमेंट लैंड को बचाने ग्रामीणों ने...

धुरकोट गांव के बाजार में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगा,,

Image
धुरकोट गांव के बाजार में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगा,,   लक्ष्मी नारायण लहरे ,, धुरकोट:--- डभरा विकास खण्ड के ग्राम धुरकोट में आज शनिवार बाजार में सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के अंतर गत डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी पहुंच कर क्लीनिक लगाए ।  डॉ गुलाब सिंग ने बताया कि आज पहली बार आये है आज शुरुवात है अब हर शनिवार को यहां क्लीनिक लगेगी।  धुरकोट उप स्वास्थ्य केंद्र से गांव के लोगो को जो लाभ मिलना चाहिये नहीं मिल पा रही है इस विषय पर आला अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है ।वही यह अंचल गरीब तबकों से तालुक रखता है स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह अंचल पिछड़ा क्षेत्र है ।कोटमी एक बड़ा गांव है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है धुरकोट ,बघौद गांव भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के योग्य है पर नहीं बन सका है स्वास्थ्य विभाग को इस ओर पहल की जरूरत है ।  मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक में आज धुरकोट में डभरा से डॉ गुलाब सिंग ,डॉ सुधा सिंग और लोरेंज भारद्वाज ने सेवा दिए । प्रचार प्रसार होने पर गांव के साथ साथ अन्य गांव को भी लाभ मि...

कवर्धा:-- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी में स्कूली बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया

Image
कवर्धा:-- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी में स्कूली बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया  कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कवर्धा ब्लाक के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला खपरी शाला प्रबंधन के अध्यक्ष पुष्कल चन्द्रवंशी के दुवारा 122 विद्यार्थियों को ड्रेस /गणवेश/वितरण किया गया अभिभावक अपने बच्चों को कोविद 19 के नियम का पालन करते हुए लेकर ड्रेस लेने आये अध्यक्ष पुष्कल चन्द्रवंशी ने कहा कि  सभी बच्चों को निःशुल्कगणवेश उपलब्ध हो रही है उन्होंने विद्यालय की अच्छी पढ़ाई लिखाई एवम अच्छी व्यवस्था पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नारद चन्द्रवंशी व सभी शिक्षकों की खूब प्रसंसा की हर शाशकीय स्कूल में हमारे गांव जैसा पढ़ाई हो तो कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में नही पढ़ाएंगे सभी शासकीय विद्यालय में पढ़ाना पसंद करेंगे खपरी के विद्यालय का पढ़ाई सर्वश्रेष्ठ है  प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधन में कहा कि ऊँचे सपने देखने तथा सपने को साकार करने हेतु कड़े मेहनत की जरूरत होती है  इस दौरान स्कूल के शिक्षक बलदेव साहू टंकेश्वर गिरी गोस्वामी व मेडम सरोज गेन्द्रे उपस्थित रह...

कवर्धा:- पीजी कालेज कवर्धा में स्वयं ई - लर्निंग विषय पर वेबीनार संपन्न

Image
कवर्धा:- पीजी कालेज कवर्धा में स्वयं ई - लर्निंग विषय पर वेबीनार संपन्न कवर्धा (मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा में शनिवार  को आई . क्यू.ए.सी.एवं स्वयं प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअल माध्यम से एक दिवसीय वेबीनार " स्वयं ई - लर्निंग ' विषय पर आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस. चौहान जी ने बताया कि वर्ष 2017 में स्वयं पोर्टल को भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के द्वारा लांच किया गया है । इसमें विद्यार्थी कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं । इसमें 9 वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक के सभी पाठ्यक्रम मुफ्त उपलब्ध है । इसमें नौ संस्थान UGC , AICTE आदि को को - आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है । वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में श्री शंकरराचार्य महाविद्यालय भिलाई से डॉ.जे.दुर्गा प्रसाद राव जी रहे । उन्होहंने स्वयं ई - लर्निंग पर विस्तृत चर्चा किये । मूक कोर्स के बारे में बताया कि इसमें सीईसी नई दिल्ली द्वारा मूक कोर्स के पाठ्यक्रम डेव्लप किया गया है जिसमें क्रेडिट तथा नानक्रेडिट दो...

कवर्धा:--हमेशा जन सेवा पर सुर्खियों में छाए रहने वाले न,प बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर फिर गरीबो की सहायता कर मसीहा बने

Image
कवर्धा:--हमेशा जन सेवा पर सुर्खियों में छाए रहने वाले न,प बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर फिर गरीबो की सहायता कर मसीहा बने  कवर्धा(मनोज बंजारे ) :-- कोरोना महामारी में न जाने कितनो ने अपनो को खोया है इसी दौर में  कोरोना काल में मृत्यु हुए  मृत परिवारो के घर जाकर दुख की घड़ी में समा बांध एल्डरमैन भरत सोनकर द्वारा परिवार को हर सम्भम मदद करने का आस्वासन दिया,जो शासन के योजना के अंतर्गत आने वाले योजनायों का लाभ दिलाने कहा जिसमें प्रथम योजना के तहत दो हित ग्राहियों को 2,2 हजार कि राशि श्रधांजलि योजना के तहत श्री सोनकर द्वारा अपने हाथों से वितरण किया गया एवम दो परिवारों को 20000 ,20000 रु राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत सीधा परिजन के खाते में डाला गया जिस राशि को पाकर , खुसी व्यक्त किया गया  बता दे कि परिजन दिव्या बंजारे,व राधा बाई राधेश्याम वार्ड क्र 06 के निवासी हैं  साथ ही परिजनों ने इस कार्य के लिए  भरत सोनकर जी का धन्यवाद व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

फेडरेशन 5 को करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव...... सूर्यवंशी,,

Image
फेडरेशन 5 को करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव...... सूर्यवंशी,, डभरा:-- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा और प्रांतिय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश में कार्यरत 109000 सहायक शिक्षक अपनी सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति की मांग को लेकर पूर्व में प्रदेश के सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंप चुका है , तथा शिक्षा मंत्री और अन्य मंत्रियों से और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जा चुका है। विगत दिनों 12 मार्च के एक दिवसीय आंदोलन के पश्चात शिक्षा मंत्री से प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा किया और उनके द्वारा शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था। सहायक शिक्षक विगत 1998 से एक ही पद पर पदस्थ हैं , पहले शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के नाम से जाने जाते थे और आज सहायक शिक्षक के नाम से । फेडरेशन के डभरा ब्लाक अध्यक्ष दीलिप सूर्यवंशी ने बताया कि सहायक शिक्षक के पद पर जो कार्यरत सांथी हैं उनके साथ अन्याय हो रहा है । प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को भी सहायक शिक्षकों के वेतन में जो भारी  ...

युवा कांग्रेस द्वारा निजीकरण को लेकर पुतला दहन किया गया

Image
युवा कांग्रेस द्वारा निजीकरण को लेकर पुतला दहन किया गया  लक्ष्मी नारायण लहरे   कोसीर:-- आज युवा कांग्रेस सारंगढ़ के द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न उपक्रमों के निजी हाथों में सौंपने व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे सड़क, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों से लेकर बंदरगाहों तक को निजी कंपनीयों को बेचने का एक स्पष्ट प्रयास है, जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का पुतला दहन किया गया। जिसमें विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी, कोषाध्यक्ष राकेश पटेल जी, राकेश तिवारी प्रवक्ता उलखर कोसीर ब्लॉक,राजकमल अग्रवाल जी जिला महासचिव युवा कांग्रेस, राजू यादव जिला सचिव युवा कांग्रेस,महेंद्र गुप्ता अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा सारंगढ, राम सिंह ठाकुर विधानसभा ,सतीश श्रीवास,विनोद भारद्वाज, राजेश भारद्वाज,विधानसभा संयोजक केशव महिलाने, ब्लॉक संयोजक रामेश्वर चंद्रा,रोहित महिल...

कवर्धा:- जनता कांग्रेस जोगी के 09 सदस्यों के ऊपर झूठा एफआईआर के विरोध में जनता कांग्रेस ने कवर्धा कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,,

Image
कवर्धा:- जनता कांग्रेस जोगी के 09 सदस्यों के ऊपर झूठा एफआईआर के विरोध में जनता कांग्रेस ने  कवर्धा कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,, भारतीय इतिहास में पहली बार Sc st के ऊपर ही एक्टोसिटी एक्ट,, जनता की आवाज़ जनता कांग्रेस को दबाने की कोशिश- अमीत जोगी कवर्धा:-- आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कबीरधाम में प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित जोगी जी द्वारा जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के नेतृत्व में कलेक्टर द्वारा राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके जी को ज्ञापन सौपा। प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जनता एवं जनता कांग्रेस की आवाज़ को दबाने की कोशिश किया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नही है।, भारत के इतिहास में पहली बार ST, SC के ऊपर ही एक्टोसिटी का केस दर्ज किया गया। जनता कांग्रेस से घबराई हुई कांग्रेस सरकार ने हमारे 09 सदस्यों के ऊपर फर्जी एफआईआर कर हमारी आवाज़ नही दबा सकती।  श्री जोगी ने कहा कि कवर्धा जिला के अंतर्गत सड़क निर्माण में एक करोड़ उन्नीस लाख रुपया के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने वाले तेरह जोगी कांग्रेसियों पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्...

बिलासपुर नगर निगम जोन 2 के कमिश्नर प्रवेश कश्यप के निलंबन एवं जांच करने की मांग राज्यपाल,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई ,,

Image
बिलासपुर नगर निगम जोन 2 के कमिश्नर प्रवेश कश्यप के निलंबन एवं जांच करने की मांग राज्यपाल,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई ,, पत्रकार द्वारा लिखे समाचार  के खिलाफ झूठी शिकायत जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप द्वारा करने को लेकर की गई शिकायत,, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप पर निलबंन एवं जांच न होने की स्थिति में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय पत्रकारों के साथ नगर निगम बिलासपुर का घेराव एवं धरना आंदोलन करेगी  बिलासपुर :--- आपको बताना चाहता हूं कि विगत दिनों गोविन्द शर्मा पत्रकार के द्वारा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सिरगट्टी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप पर शह की आशंका जताते हुए, सम्पूर्ण दस्तावेज के आधार पर एक खबर बनाई जिसके चलते जोन कमिश्नर ने पत्रकार को दबाने का प्रयास करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है जबकि अभी भी सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहे है जिसको जोन कमिश्नर रोक पाने में असमर्थ है या उन्ही की शह में हो रहा है? जोन कमिश्नर के द्वारा इस प्रकार की लापरवाही नगरनिगम को बदनाम क...

दिवंगत पार्षद कमल पटेल को विधायक उतरी जांगड़े अरुण मालाकार ने दी श्रद्धांजलि,,,

Image
दिवंगत पार्षद कमल पटेल को विधायक उतरी जांगड़े  अरुण मालाकार ने दी श्रद्धांजलि,,, कोसीर:-- रायगढ़ के लोकप्रिय पार्षद कमल पटेल जी का विगत दिवस आकाशमिक निधन हो गया था जिससे पूरे रायगढ़ जिले में शोक की लहर है उल्लेखनीय हो कि नेता पार्षद दिवंगत कमल पटेल जी रायगढ़ में लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित हो चुके थे उनके चले जाने से कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति पहुंची है उनके दशगात्र कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके किए गए कार्यों को याद कर सराहना की साथ ही इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से कामना की इस अवसर पर कांग्रेस परिवार व विकाश शर्मा,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, आशिष शर्मा, बल्लू थवाईत, कुलदीप नरसिंग,चारु शर्मा, विकास ठेठवार ,रमेश भगत  मौजूद रहे

कवर्धा:-- पोंडी शराब भठ्ठी हटाने को हटाने ABVP ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन,,

Image
कवर्धा:-- पोंडी शराब भठ्ठी हटाने को हटाने ABVP ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन,, एक सप्ताह के अंदर निर्णय नही लेने पर नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करने की दी चेतावनी कवर्धा (मनोज बंजारे):--- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सौपे गए ज्ञापन में पोंडी शराब भठ्ठी के वर्तमान नवीन स्थान में परिवर्तित किया गया है जो पोंडी बोड़ला स्व बोड़ला मुख्य मार्ग में स्थित है वही शराब भठ्ठी से मात्र 100 से 500 मीटर की दूरी में 3 विद्यालय संचालित है।जिसमे लगभग हजारों स्कूली बच्चे अध्ययन के लिए जाते है शराब भठ्ठी के सामने भीड़ होने और सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने के चलते  छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानियां का सामना करना पड़ता है साथ असामाजिक तत्वों से छात्राओं को डर व भय की स्थिति बनी रहती है साथ आने वाले समय मे किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो इन्ही सभी मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पोंडी में स्थित शराब भठ्ठी को हटाने की मांग की है और उक्त स्थान से शराब भठ्ठी को अन्य स्थान पर परिवर्तन करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है। *एक सप्ताह में उचित निर्णय नही लेनें पर नेशन...

विधायक विनय भगत की कलाई बहनों का प्यार राखी से भरा...बहनों ने कहा अब और सुरक्षित है अपना भाई हमारी स्नेह प्यार और आशीर्वाद से उनका हाथ और हुवा मजबूत.....

Image
विधायक विनय भगत की कलाई  बहनों का प्यार राखी से भरा...बहनों ने कहा अब और सुरक्षित है अपना भाई हमारी स्नेह प्यार और आशीर्वाद से उनका हाथ और हुवा मजबूत..... कांसाबेल संवाददाता लीलापत यादव की कलम से जशपुरनगर:---- आज भाई बहनों का अटूट प्रेम विश्वास समर्पण एवं रक्षा का प्रतीक पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन पर लोग मिलों दूर जाकर भाई के हाथ मे सुरक्षा कवच राखी बांध कर भाई के उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं वहीं जशपुर के युवा विधायक विनय भगत के अब क्षेत्र में इतने बहन हो गए हैं कि अब विधायक श्री भगत पर भी सुरक्षा कवच बहनों ने राखी के रूप में पहना दिया है।  विधायक श्री विनय भगत ने कहा पूरे क्षेत्र से और दूर दूर से कई बहनों ने राखी भेजवाये कइयों ने घर आकर प्यार दिया ये मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य की बात है कि मेरे जनता मेरी बहने मुझे अपना समझ कर हांथ में थाली चंदन राखी मिठाई लेकर मेरे को राखी बांधने आईं सच कहूं तो ये मेरे लिए बड़ा ही भावुकता क्षण है मैं मेरी सभी बहनों को कभी निराश नही करूँगा मैं उन्हें ये वचन देता हूँ। विधायक श्री विनय भगत अपने शालीनता औ...

इस गांव के ग्रामीणों ने विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक सहित ब्लॉक अध्यक्ष को कराया था रूबरू, विधायक की पहल से रोशन हुआ गांव, कमेटी के अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने विधायक को दिया साधुवाद..........

Image
इस गांव के ग्रामीणों ने विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक सहित ब्लॉक अध्यक्ष को कराया था रूबरू, विधायक की पहल से रोशन हुआ गांव, कमेटी के अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने विधायक को दिया साधुवाद..........  कांसाबेल:--- विकासखंड कांसाबेल के ग्राम बगिया करंजटोली में बीते 4-5 दिनों से ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से  विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी थी,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तुरंगाखार स्थित ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पूनम गुप्ता से मुलाकात कर समस्या को लेकर अवगत कराते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की थी जिस पर ,ब्लॉक अध्यक्ष ने तत्काल विद्युत के अधिकारियों एवं पथलगाव विधायक रामपुकार सिंह को दुरभाष से ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू कराते हुए तत्काल विद्युत आपूर्ति की बहाल करने की चर्चा की थी,जिस पर विधायक ने विभाग के उच्च अधिकारियों को ग्राम करंज टोली में तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए थे जिस पर विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक रामपुकार सिंह एवं ब्लॉक के अध्यक्ष प...

चीते की चाल, बाज़ की नजर और “विवेक पाटले की मुस्तैदी” पे संदेह नही..20 दिन में 6 गांजा और 10 अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही….फिर 51 किलो गांजा, 02 मोटरसाइकिल और मोबाईल जप्त…

Image
चीते की चाल, बाज़ की नजर और “विवेक पाटले की मुस्तैदी” पे संदेह नही..20 दिन में 6 गांजा और 10 अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही….फिर 51 किलो गांजा, 02 मोटरसाइकिल और मोबाईल जप्त… रायगढ़:-- एसपी अभिषेक मीना के कुशल मार्गशन पर सरिया टीआई विवेक पाटले एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 21/08/2021 के शाम मुखबिर सूचना पर बोरिदा बेरियर में ओड़िशा से मोटर सायकल पर गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनसे 51 किलो गांजा बरामद हुआ है, खास बात यह है कि पुलिस की ओड़िशा बार्डर पर बढाई गई चौकसी को देखते हुये गांजा तस्करों के आगे एक मोटर सायकल पर उनका एक साथी पुलिस की जांच पड़ताल, नाकेबंदी को पीछे अपने दोनों साथियों को लगातार संकेत दे रहा था, बावजूद सरिया पुलिस की सूझबूझ में दोनों आरोपी पकड़े गये हैं, जिन पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है ।जानकारी के अनुसार दिनांक 21/08/2021 के दोपहर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को एक काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर दो लड़के उड़ीसा के गढियापाली से गांजा लेकर निकले हैं जिनके साथ एक नीले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर एक लड़का पायलटिंग करता जा...

भगौलिक दृष्टि और जनसुविधा को देखते हुए सक्ती नया जिला मुख्यालय मालखरौदा में बनना उचित होगा- सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल

Image
भगौलिक दृष्टि और जनसुविधा को देखते हुए सक्ती नया जिला मुख्यालय मालखरौदा में बनना उचित होगा- सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल सक्ती, चन्द्रपुर, जैजैपुर तीन विधानसभा के आम लोगो और किसानों के बेहतर सुविधा के लिए नया जिला मुख्यालय तीनो विधानसभा और चारो विकासखंड के बीच मालखरौदा आस पास बनाना ही सर्वोचित और न्यायोचित होगा। जांजगीर:--- प्रदेश में नये जिला बनने की घोषणा होते ही लोगो में काफी हर्ष देखा जा रहा। वही नए जिलों में भगौलिक दृष्टिकोण से जनसुविधाओं का पूरा ध्यान रखना बहुत जरूरी है।  जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नये जिले की घोषणा की गई वह लोगो के लिए निश्चित रूप से बड़ी खुशी और बेहतर सुविधा की बात है। लेकिन जिलों की स्थापना और मुख्यालय निर्माण में भगौलिक दृष्टिकोण का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सक्ती को नए जिले की सौगात देने पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद और आभार प्रकट कर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने कहा कि मालखरौदा तीन विधानसभा क्षेत्र सक्ती, चन्द्रपुर और जैजैपुर के अंतर्गत चार विकासखंड सक्ती, मालखरौदा, डभरा (चन्द्रपुर) तथा जैजैपुर(हसौद) के ब...

कवर्धा :- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ती "बेरोजगारी एवम बढ़ती अपराध" विषय पर एक दिवसीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया

Image
कवर्धा :- पीजी कॉलेज कवर्धा के समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ती  "बेरोजगारी एवम बढ़ती अपराध"  विषय पर एक दिवसीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया   कवर्धा(मनोज बंजारे) :--- जिले के अग्रणी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से बढ़ते जननांकी दबाव एवम समसामयिक वैश्विककरण युग में रोजगार बाजार , युवकों में प्रतिस्पर्धात्मक सोच उत्पन्न कर रही है,तो वही रोजगार संस्थाएं कुशल प्रतियोगी की मांग कर रही है, जिसके कारण युवकों में मानसिक असंतोष  उत्पन्न  हो रही है।  परिणामस्वरूप  समाज में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है,जिस पर विस्तृत  विचार विमर्श करने हेतु आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में समाजशास्त्र एवम अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती अपराध विषय पर एक दिवसीय आमन्त्रित व्याख्यान आयोजित किया गया थ...

के० के ० लहरे निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित, संघ पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत,,

Image
के० के ० लहरे निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित, संघ पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत,, रायपुर  :-- जांजगीर चाम्पा  जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, राजस्व अधिकारियों के संघ के प्रांत स्तरीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गये, साथ ही प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संभाग बिलासपुर के प्रभारी प्रकाश चंद साहू भी सर्वसम्मति एवं निर्विरोध चुने गये, जिनका जिला स्तरीय सदस्यों ने गर्मजोशी एवं तह-ए-दिल से स्वागत एवं अभिनंदन किया,  इसके साथ ही आज जांजगीर-चाम्पा के जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष  पवन कोसमा, उपाध्यक्ष  अतुल वैष्णव, सचिव शेखर पटेल और कोषाध्यक्ष सीता शुक्ला को चुना गया, सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है,,

विजया शक्ति महिला उत्थान समिति ने कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाली महिलाओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

Image
विजया शक्ति महिला उत्थान समिति ने कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाली महिलाओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान बलौदा बाजार संवाददाता:- रवी वर्मा की रिपोर्ट,,, बलौदा बाजार :--- विजया शक्ति महिला उत्थान समिति ने कोरोना काल महामारी संक्रमण जैसी बीमारी मे अपने जीवन को दांव मे लगाकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया महिलाओं में भी उत्साह का संचार जागृत हुआ भविष्य में ऐसे कार्य को प्रगति देने के लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका के अध्यक्ष चितावर जायसवाल वह मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने सबसे अपेक्षा निवेदन किया वही विजया शक्ति महिला उत्थान उत्थान समिति द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ,प्रीति ठाकुर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया NGO के अध्यक्ष नीलम सोनी द्वारा विजय शक्ति महिला उत्थान समिति के कार्यों को विस्तृत रूप से लोगों को बताया गया जिनका उद्देश्य महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार करके उसे जल्द अमल मे कार्य योजना मे लाया जाएगा और ...

गोस्वामी तुलसीदासजी जयंती मनाई गई,,साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार एवं सम्मान समारोह संपन्न,,

Image
गोस्वामी तुलसीदासजी जयंती मनाई गई। साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार एवं सम्मान समारोह संपन्न। संस्था के महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह मुम्बई द्वारा भारतीय 75 वें स्वतंत्रता दिवस की  हार्दिक शुभकामनाएं दी गई एवं गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती समारोह के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में आमंत्रित साहित्यकारों एवं संगीतकारों का स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था द्वारा रामकथा से संबंधित "विश्व मानस कोष" निर्माण के प्रथम खण्ड का विमोचन समारोह दिल्ली या लखनऊ में आयोजित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल चयन संबंधी एक सप्ताह में सुनिश्चित कर लिया जायेगा। तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार जी मगध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई एवं गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार समारोह में आमंत्रित साहित्यकारों एवं कलाकारों तथा संस्था के समस्त पदाधिकारियों व सद्स्यों को काव्यात्मक उद्बोधन के साथ हार्द...

कवर्धा:- आदिवासी वनांचल में बारिश नहीं होने से किसान परेशान

Image
कवर्धा:- आदिवासी वनांचल में बारिश नहीं होने से किसान परेशान कवर्धा:-- बोड़ला विकास खण्ड़ के बैजलपुर आदिवासी वानांचल में बारिश नहीं होने से किसान चिंता में है, और खेतों में बोय व लगाये गये धान को पानी नहीं मिलने से सूख रहा है धान जिससे किसान को चिंता भी सता रहा है,इस साल बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है। बोरवोल साधन से भी पानी पूर्ति नहीं हो पा रहा है और इस क्षेत्र के बहुत से किसान के पास बोरवेल का अभाव,जिससे और किसानों के चिंता बढ़ गया है। खरिया ,मुड़घूसरी,खड़ौदा खुर्द,कामाड़बरी, कांशीपानी,सिंघारी ,बैजलपुर, तरसिंग ,पचराही,बोदा ,लब्दा मंगवाड़ा, तरेगाँव जंगल सहित पूरा क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंता में है ,इस साल फसल अच्छा होगा की नहीं ,बारिश ने भी तो किसानों के उम्मीद पर खरा नहीं उत्तरा है इस साल।वही गर्मी और उमस व बिजली कटौती  से मानव जीवन की परेशानी और बड़ गया है। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा( बिग ब्रेकिंग) :-पांडातराई लाइन वितरण केंद्र ने 8 घण्टे लाइट बंद करने की सूचना की जारी

Image
कवर्धा( बिग ब्रेकिंग) :-पांडातराई लाइन वितरण केंद्र ने 8 घण्टे लाइट बंद करने की सूचना की जारी कवर्धा(मनोज बंजारे):- पांडातराई लाइन में आने वाले 22 गावो में लगातार 8-8 घण्टे अलग-अलग गांवों में लाइट बंद रहेगा कवर्धा:----जिले में लगातार 145 दिनों से बारिश नही होने के चलते बिजली फीडरों में काफ़ी मार पड़ रहा है लगातार वोल्टेज में काफी इजाफा होने के चलते पांडातराई लाइन वितरण केंद्र ने सूचना जारी किया है कि लगातार 22 गांवों में 8-8 घंटे लाइट बंद रहेगी। मेंटेनेंस नही होने के चलते किया जा रहा है लाइन बंद बारिश नही होने गर्मी और उमस बढ़ी है साथ-साथ किसानों के द्वारा अत्याधिक मात्रा में मोटर पंप का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते लाइन केंद्रों में लोड बढ़ते चले जा रहा है जिसका मेंटेनेंस बनाये रखने के लिए विद्युत विभाग 8-8 घंटे लाइन बंद  करने जा रही है। लोड की वजह से पंखा,कूलर बना सो पीस लोड बहुत बढ़ने की वजह से मानो पंखा,कूलर सो पीस बन गए हो।पंखा चालू करने से पसीना तक सुख नही पा रहा है ऐसी स्थिति खराब है कि पंखा की पंखुड़ी भी घूमने 1 मिनट तक का समय ले रही है आने वाले समय मे ...

ग्राम कटेली में जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने तीर्थ यात्रियों को किया रवाना

Image
ग्राम कटेली में जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने तीर्थ यात्रियों को किया रवाना        कोसीर :-- ग्राम पंचायत कटेली में वर्षों से श्रावण मास में कटेली निवासी महेश राम साहू अपने ग्रामवासियों को भोलेनाथ का दर्शन करवाने तीर्थ यात्रा प्रत्येक वर्ष करवाते हैं इसी कड़ी में सोमवार को महेश साहू द्वारा फिंगेश्वर के भोलेनाथ दर्शन हेतु लोगों को लेकर रवाना हुए जहां क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने पूजा अर्चना कर रिबन काटकर जत्था को रवाना किया जहां भोलेनाथ के जयकारे से कटेली गूँजमान हो उठा साथ में जनपद पंचायत सभापति उसत राम बरिहा,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, जिला कार्यकारी अध्यक्ष साहू समाज रामगोपाल साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामायण सिदार, पटवारी के के साहू, केडार परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष अमित साहू, पूर्व जनपद सदस्य बोधराम साहू, मंगतू साहू, गनपत जायसवाल, लक्ष्मी साहू, दिलीप, छत्रपाल, शिवचरण साहू आदि सैकड़ों दर्शनार्थी इस बेला में उपस्थित रहे और  जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने शुभकामनाएं देते हुए ...

सारंगढ़ -बिलाईगढ़ संयुक्त नव जिला निर्माण की घोषणा पर विधायक उत्तरी ने आभार व्यक्त किया ,,

Image
सारंगढ़ -बिलाईगढ़ संयुक्त नव जिला निर्माण की घोषणा पर विधायक उत्तरी ने आभार व्यक्त किया ,, लक्ष्मी नारायण लहरे,,  कोसीर:-- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कई सौगात दी जिसमें छत्तीसगढ़ में मोहला-मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ , मनेंद्रगढ़, शक्ति को नव जिला निर्माण की घोषणा कर नई सौगातें देकर छत्तीसगढ़ की आम लोगों को खुशियों की सौगात  दी ।सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ - बिलाईगढ़ को संयुक्त जिला निर्माण पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने इस बात को गौर करते हुए हमारे सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर सारंगढ़ विधानसभा की आम लोगों की मन को जीत ली और इस सौगात  से पूरे विधानसभा में खुशी की लहर है,,  मैं हृदय से और मेरे विधानसभा के आम लोगों  के तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं साथ ही इस पल को साकार होने में हमारे कांग्रेस के पूर्व अग्रज शह...

कवर्धा:- आगंनबाडी में में शान से लहराया रास्ट्रीय ध्वज,,

Image
कवर्धा:- आगंनबाडी में में शान से लहराया रास्ट्रीय ध्वज,, कवर्धा(मनोज बंजारे):--- ग्राम पंचायत खपरी स्थित आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँव की वरिष्ठ महिला श्री मति चंदा चन्द्रवंशी ने भारत माँ माँ सरस्वती व महात्मा गांघी के तैलीय चित्र का पूजन व माल्यर्पण बाद ध्वजारोहण किया राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्र गान गाया गया मुख्य अतिथि चंदा चन्द्रवंशी ने सबसे पहले ग्रामीनवासी को बधाई व शुभकामनाएं उसके बाद उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम भले ही संवैधानिक रूप से स्वतंत्र हो गए किन्तु आज भी मन से गुलाम है कई प्रकार के मादक पदार्थ के हमे इससे भी स्वतंत्र होना है तभी हम स्वतंत्र है इस अवसर पर कार्यकर्ता सरिता  चन्द्रवंशी ने पालक को बधाई देते हुए कहा बच्चे तो नासमझ होते है,,  सरारत करना उसकी आदत होती है लेकिन माँ बाप समझदार होते हैं उनका कर्त्तव्य है वो बच्चों को सही सीख दे उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे आंगनबाड़ी आने वाले किसी भी बच्चों को मोबाइल से दूर रखें बच्चे मोबाइल से ही सीखते व बिगड़ते है इस अवसर पर अंजना महिला समूह की अध्यक्ष...

कवर्धा:- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन,

Image
कवर्धा:- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय  स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा  में  15 दिवसीय  सर्टिफिकेट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन कवर्धा:--- जिले के  अग्रणी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय  कवर्धा एवम्  सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रमुख रूप  *पानी की गुणवत्ता* विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन 1से 15 अगस्त तक किया गया था। समापन कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  के रूप में डॉ एस0के0वर्मा (कुलपति)छ0ग0 स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई गरिमामयी उपस्तिथि था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार नागपुर के वैज्ञानिक डॉ देवचरण वैज्ञानिक की थे। कार्यक्रम  डॉ बी0एस0 चौहान प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।उक्त कार्यक्रम में डॉ. रिचा मिश्रा आई क्यू एस सी समन्यक ,रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ डिप्टी जांगड़े,सेंट  थॉमस महाविद्यालय भिलाई के डॉ जेम्स मैथ्यू ,कार्यक्रम की सहसंय...

भाजपाइयों ने कार्यालय में किया ध्वजारोहण, तो कांग्रेसियो ने बस स्टैंड में फहराया झंडा

Image
भाजपाइयों ने कार्यालय में किया ध्वजारोहण, तो कांग्रेसियो ने बस स्टैंड में फहराया झंडा  कांसाबेल :-- देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूमधाम मनाया जा रहा है जशपुर जिले के कांसाबेल  भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन ने किया ध्वजारोहण ,इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील गुप्ता मंडल अध्यक्ष गणेश जैन महामंत्री सुदाम पांडा धर्मपाल अग्रवाल ,तुलसी कौशिक,कमलेश बंसल युवा मोर्चा जिला कार्यकारणी सदस्य आकाश पारीक,, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष केशव पांडे,महामंत्री सुभाष गुप्ता , शांतनु गर्ग , नारायण दास , राजा राय, घनश्याम अग्रवाल, अंशु जैन,शैलेन्द्र चौहान , लुक्की , कीर्तिश एवं भारी संख्या में कार्यकरता उपस्थित थे । वही कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बस स्टैंड कांसाबेल में फहराया झंडा ,इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेसी कुलवंत सिंह भाटिया, सालिक राम पारीक,अधीश्वर साय ,ब्लॉक उपाध्यक्ष ललित जैन ,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष(पिछड़ावर्ग) विजय यादव ,ब्लॉकअध्यक्ष(पिछड़ावर्ग) मुकेश गुप्ता ,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मयंक शर्मा, आरिफ खान ,सोशल...

स्वतन्त्रता दिवस पर सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने जताई संभावना

Image
स्वतन्त्रता दिवस पर सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने जताई संभावना भूपेश है तो भरोशा है  स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या विधायक उत्तरी जांगडे ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई  लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर:--- छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोसीर के डॉ अम्बेडकर चौक में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या सारंगढ़ विधायक ने प्रदेश व क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे जो बड़े ही खुशी की बात है यह स्वतंत्रता दिवस आप सब के लिए बेहतर हो और हम कोरोना जैसे महामारी से विजय प्राप्त कर नए जीवन की शुरूआत करें, साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार के प्रयासों से क्षेत्र व प्रदेश में खुशहाली का माहौल है प्रदेश सहित क्षेत्र में संकट काल के बावजूद भी छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है वर्तमान में सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर सारंगढ़ अंचल में चर्चाओं का दौर जारी है जिस पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने...

फर्जी एफ आई आर से नही डरेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)-सुनील केशरवानी ,,जितना दबाने की कोशिश करेंगे उतना हम निखरेंगे

Image
कवर्धा- बिग ब्रेकिंग:- जनता की आवाज बनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के लगातार आंदोलन से बौखलाई शासन और प्रशासन ने रचा षडयंत्र -सुनील केशरवानी फर्जी एफ आई आर से नही डरेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)-सुनील केशरवानी जितना दबाने की कोशिश करेंगे उतना हम निखरेंगे 2023 में जनता कांग्रेस यहां के तानाशाह शासक को उखाड़ फेंकेगी - सुनील केशरवानी  कवर्धा(मनोज बंजारे):--- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बढ़ते जनाधार एवं आंदोलन को कुचलने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराकर डराने का कार्य किया जा रहा है,ज्ञात हो की विगत 6 माह से जनताकांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के द्वारा कुकदूर बजाक मार्ग में की गई भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है,जनता  कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) द्वारा लगातार प्रभारी मंत्री ,मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के नाम ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने के कारण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा सम्बंधित  अधिकारियों एवं ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करवाने हेतु  कार्यकर्ता गये हुए थे ,साथ ही वन मंडल अधिकारी को भी ज्ञापन ...

बलौदाबाजार तहसील हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा होगी सम्मानित

Image
बलौदाबाजार तहसील हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा होगी सम्मानित बलौदा बाजार संवाददाता:- रवी वर्मा की रिपोर्ट,,, बलौदा बाजार :--- बलौदा बाजार तहसील हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा होगी सम्मानित बलौदाबाजार जिला चक्रपाणि हाई स्कूल में मंत्री के हाथो से होगी सम्मानित रवान अर्जुनी हल्का नंबर 10 की पटवारी अमिता वर्मा अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण महामारी जैसी बीमारियो के बचाव के लिए लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते रहे लगातार फोन के माध्यम से टीका लगवाने के लिए प्रत्येक लोगो से संपर्क बनाकर उत्साहवर्धन करते रहे जिससे शासन प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सम्मान के लिए उसका नाम चयन किया गया जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है पटवारी अमिता वर्मा के सम्मानित व्यक्तियो मे नाम आने पर लोगो मे उत्साह का संचार जारी है व क्षेत्र के लोगो ने बधाई दी है