कवर्धा:-- संतोष कुमार डहरिया के सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से हर्ष,,,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों व शाला के विषय पर ,व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया का हुआ चयन,,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiH7bXhbOzNaPycw8qAVQ8bukwjujEoWWQEOJDhN6Sqne2evmYmzJ-06kbTvzWd6mAu6QRw3_1a82w9DMRvbFul05F__QEtfyIYke-0nzlFqWykRDcbaYg1cAMWDjIhTgH2g7pHuBUxszue/s1600/1625051787600247-0.png)
कवर्धा:-- संतोष कुमार डहरिया के सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से हर्ष,,, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों व शाला के विषय पर ,व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया का हुआ चयन,,, पैर से दिव्यांग व ग्रामीण परिवेश के होते हुए भी,संतोष कुमार डहरिया ने हार नहीं मानी और उच्च शिक्षा विभाग हेतु हुए चयन,, कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,, कवर्धा:--- "पूत के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं",इस कहावत को चरितार्थ किया 28 जून 1981 को ग्रामीण परिवेश में,ग्राम-इंदौरी के कृषक श्री दालदास डहरिया के घर जन्मे,श्री संतोष कुमार डहरिया जी ने। बहुमुखी प्रतिभा के धनी संतोष कुमार डहरिया गांव में पढाई की चुनौती को अपनी माताजी श्रीमति गीताबाई डहरिया के मार्गदर्शन में पूर्ण करते गए। प्रारंभिक शिक्षा ग्राम -इंदौरी में पूर्ण कर,पढाई जारी रखने की ललक ने,कवर्धा शहर के स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक शिक्षा अर्जित करने पहुंचा दिया। बी.एससी."गणित" की स्नातक शिक्षा,स्थानीय पंथ श्री गृंधमुनि न...