Posts

Showing posts from June, 2021

कवर्धा:-- संतोष कुमार डहरिया के सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से हर्ष,,,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों व शाला के विषय पर ,व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया का हुआ चयन,,,

Image
कवर्धा:-- संतोष कुमार डहरिया के सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन से हर्ष,,, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों व शाला के विषय पर ,व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया का हुआ चयन,,,  पैर से दिव्यांग व ग्रामीण परिवेश के होते हुए भी,संतोष कुमार डहरिया ने हार नहीं मानी और उच्च शिक्षा विभाग हेतु हुए चयन,, कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,,   कवर्धा:---   "पूत के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं",इस कहावत को चरितार्थ किया  28 जून 1981 को ग्रामीण परिवेश में,ग्राम-इंदौरी के कृषक श्री दालदास डहरिया के घर जन्मे,श्री संतोष कुमार डहरिया जी ने। बहुमुखी प्रतिभा के धनी संतोष कुमार डहरिया गांव में पढाई की चुनौती को अपनी माताजी श्रीमति गीताबाई डहरिया के  मार्गदर्शन में पूर्ण करते गए।        प्रारंभिक शिक्षा ग्राम -इंदौरी में पूर्ण कर,पढाई जारी रखने की ललक ने,कवर्धा शहर के स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक शिक्षा अर्जित करने पहुंचा दिया। बी.एससी."गणित" की स्नातक शिक्षा,स्थानीय पंथ श्री गृंधमुनि न...

कवर्धा:- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो का प्रधामनंत्री आवास 2 वर्षो से अपूर्ण ,विभागीय लापरवाही,,,,

Image
कवर्धा:- राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो का प्रधामनंत्री आवास 2 वर्षो से अपूर्ण ,विभागीय लापरवाही,,,, प्रधानमंत्री आवास में ठगे जा रहे है हितग्राही ,ठेकेदार और अधिकारी कर्मचारियों में है मिलीभगत - सुनील केशरवानी  अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया , जिला संवाददाता- मनोज बंजारे  की कलम से,,,,, कवर्धा (बोड़ला): --- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा अनुभागीय अधिकारी और मुख्यकार्यपालन अधिकारी को प्रधामनंत्री आवास में अनियमितता के सम्बंध में  ज्ञापन सौंपा गया । जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि भीरा पंचायत के अंतर्गत मांदीभाठाखुर्द गांव है जहां 2 वर्ष पूर्व 8 बैगा जनजाति परिवार को प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास मिला था लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण पूर्ण नही हुआ है । हितग्राहियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा  आवास बनाने का ठेका लिया गया था जो 2 किश्तों की राशि लेने के बाद गायब है मकान आधे अधूरे गुणवत्ताहीन है । जिसकी शिकायत शासन प्रशासन को होने के बाद कार्यवाही नही हो पा रही है । क्षेत्रो में आवास अपूर्ण होने की शिकायत काफी आ रही है ,अधिकार...

चोरी के दो आरोपी चोरी किये गये 05 एचपी मोटर पम्प व LG फ्रिज के साथ गिरफ्तार ,,, थाना डभरा पुलिस कस रही चोरो पर शिकंजा ,,,

Image
चोरी के दो आरोपी चोरी किये गये 05 एचपी मोटर पम्प व LG फ्रिज के साथ गिरफ्तार ,,,  थाना डभरा पुलिस कस रही चोरो पर शिकंजा ,,, चोरी के बढ़ते मामलो को देख वरिष्ट अधिकरीयो के दिशानिर्देश पर हुई कार्यवाही,,,  .आरोपीगण से 05 एचपी मोटर पम्प व LG फ्रिज बरामद,, डभरा:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उच्चाधिकारियों  के कुशल मार्गदर्शन पर थाना डमरा के ग्राम सकराली में पम्प चोरी व ग्राम उपनी में फिज चोरी के मामले में प्रार्थी इस्था लाल मरार निवासी सकराली के खेत के पास नाला से CRI कम्पनी का 05 HP मोटर कीमती 15000 रूपये एवं ग्राम उपनी  के सेठियार माली के दुकान ठेला से LG कम्पनी का फ्रिज कीमती 12000 हजार रूपये की रिपोर्ट याना डभरा में अपराध क्रमांक 260/2021 धारा 379,34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 261/2021 धारा 461 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में चोरी के बढ़ते मामले की गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी  डभरा डी० आर० टण्डन के  द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यावाही करते हुये दिनांक 29.06.2021 को आरोपी दिनेश यादव पिता अजित राम या...

युवा कांग्रेस नेता ताराचंद चौहान के प्रयास से ग्रामीणों के घर आया उजाला.... विधायक रामपुकार सिंह के निर्देशानुसार नकटीमुंडा दलहा गोड़ा को मिली 25 केबी ट्रांसफार्मर....

Image
युवा कांग्रेस नेता ताराचंद चौहान के प्रयास से ग्रामीणों के घर आया उजाला.... विधायक रामपुकार सिंह के निर्देशानुसार नकटीमुंडा दलहा गोड़ा को मिली 25 केबी ट्रांसफार्मर.... कुनकुरी संवाददाता- लीलापत यादव,,,की कलम से,,, कांसाबेल :--- सप्ताह भर पहले जब क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह कांसाबेल दौरे पर थे तभी नकटी मुंडा पंचायत से कांग्रेस नेता ताराचंद चौहान ने विधायक रामपुकार सिंह को इस बात की अवगत कराई थी कि उनके पंचायत के राजस्व ग्राम दलहा गोड़ा में ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब हुवा है जिससे ग्राम वासी अंधेरे में रह रहे हैं, ताराचंद चौहान की समस्या को सुनते ही पत्थलगांव विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामपुकार सिंह ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे , और आज विधायक के निर्देशानुसार दलहा गोड़ा में 25 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। वहीं स्थानीय लोग युवा कांग्रेस ब्लाक संयोजक ताराचंद चौहान और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि शर्मा को धन्यवाद देते हुए रामपुकार सिंह का आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के सफल 2 वर्ष के कार्यकाल को रचनात्मक रूप से मनाएगी कांग्रेस,,,,,

Image
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के सफल 2 वर्ष के कार्यकाल को रचनात्मक रूप से मनाएगी कांग्रेस,,,,,  जगह जगह होंगे विविध कार्यक्रम,,,,वरिष्ठ कांग्रेसियो का होगा अभिनन्दन सम्मान- डॉ चोलेश्वर चंद्राकर                                 जांजगीर :--- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल नेतृत्व के 2 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठनात्मक 2 वर्ष के उपलब्धिपूर्ण सक्रिय कार्यकाल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनमानस के बीच रचनात्मक रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।                      इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के अध्यक्ष डॉ चोलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी का संगठनात्मक दृष्टि से 2 वर्ष का सफल कार्यकाल को प्रेरणा स्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी व...

ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता ला कर टीकाकरण आम जन करवाना हमारी प्राथमिकता- दिनेश राय,,,

Image
ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता ला कर टीकाकरण आम जन करवाना हमारी प्राथमिकता- दिनेश राय,,, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के प्रयास से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान,,, कांसाबेल@लीलापत यादव:--- जिले भर में टीकाकरण चल रहा है इसी क्रम में जहां  ग्राम काँसाबेल लगातर रिकॉर्ड बना रही सोमवार 90 लोगों तथा मंगलवार को 160 लोगो का टीकाकरण कराया गया । स्थानीय प्रशासन लोगो मे जन जागरूकता अभियान चला कर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के प्रयास से  लगातार ग्राम पंचायत कांसाबेल रिकार्ड टीकाकरण कार्य सम्पन्न करा रहा है । उपसरपंच कांसाबेल दिनेश राय ने बताया कि ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता ला कर टीकाकरण आम जन करवाना हमारी प्राथमिकता है ।ग्राम पंचायत सचिव नीरज गुप्ता द्वारा वैक्सीनेट युवाओ का मुंह मीठा कर प्रोत्साहित किया गया तथा उन्होंने टीकाकरण लगे सभी कर्मचारियों आभार जताया है।

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मोहन मरकाम के 2 वर्ष हुए पूरे जशपुर एनएसयूआई के द्वारा आधुनिक भारत निर्माण के संदर्भ में परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई,,

Image
प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मोहन मरकाम के 2 वर्ष हुए पूरे जशपुर एनएसयूआई के द्वारा आधुनिक भारत निर्माण के संदर्भ में परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई,, मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक विनय भगत हुए शरीक कांग्रेस की विचारधारा पर रखी बात... कुनकुरी संवाददाता- लीलापत यादव,,,की कलम से,,, जशपुरनगर:--- आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मोहन मरकाम के 2 वर्ष के सफलतम पूर्ण होने पर प्रदेश भर में हर जिले में नए-नए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एनएसयूआई को जिला मुख्यालय में कॉन्ग्रेस के इतिहास और आधुनिक भारत के विषय पर परिचर्चा करनी थी जिसमें आज यह कार्यक्रम जशपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में वक्ता गण के रूप में जशपुर विधायक विनय कुमार भगत, पूर्व नगरपालिका के अध्यक्ष हीरु राम निकुंज वरिष्ठ कांग्रेसी श्री अजय गुप्ता श्री अजय टोप्पो श्री सूरज चौरसिया थे , सभी वक्ताओं ने कांग्रेस के इतिहास और भारत निर्माण के बारे में कई सारी बातें बताएं इन्होंने त्याग तपस्या समर्पण बलिदान इन सभी बातों पर सभी युवाओं और एनएसयूआई के ...

पत्थलगांव :--तीन वर्ष बेदाग छवि:-तहसीलदार महेश शर्मा,,,

Image
पत्थलगांव :--तीन वर्ष बेदाग छवि:-तहसीलदार महेश शर्मा,,, जिला संवाददाता हरि जायसवाल कि रिपोर्ट,, पत्थलगांव:--- पत्थलगांव तहसीलदार महेश शर्मा का 3 वर्ष का कार्यकाल बेदाग छवि रही सरल  सौम्य स्वभाव, कई बार उन्होंने ब्लड डोनेट कर जरूरतमंद मरीज की मदद की दोनों कोरोना काल में कोरोना की गति कम करने एवं रोकथाम में भरपूर समय दिया और उनके द्वारा एक महीने का वेतन भी कॉविड के लिए दिया गया धार्मिक कार्यों में हमेशा रुचि दिखाई एवं सहयोग किया छोटे बड़े में कभी  भेदभाव नहीं किया गया सोमवार को तहसील कार्यालय में इन्हें साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने इन्हें विदाई स्वरूप पुष्पगुच्छ एवं भेंंट,,,  दी जिसमें उन्होंने पुष्प सम्मान स्वरूप स्वीकार किया लेकिन 21,000 रुपए संगठन द्वारा जो इन्हें दिए गए थे उन्होंने वापस कर दिया और कहा कि इसे जरूरतमंद एवं समाजिक कार्यों में लगाएं एवं एक महिला द्वारा कुछ राशि गिफ्ट स्वरूप दी गई थी जिसे उन्होंने कहा कि इसे किलकिला मंदिर परिसर में रह रही गाय को चारा स्वरूप दे दें इनके द्वारा किसी प्रकार का साथी अधिकारी एवं कर्मचारी से गिफ्ट नहीं...

वीर सिंह गोटिया की चोरी हुई मोटरसाइकिल मिली मालिक ने खुद खोज निकाला,,,

Image
वीर सिंह गोटिया की चोरी हुई मोटरसाइकिल मिली मालिक ने खुद खोज निकाला,,, पत्थलगांव  नगर संवाददाता :- मनोरंजन दास महंत,,, पत्थलगांव:---- मामला यह है कि तकरीबन 24 तारीख के आसपास मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर घर के आंगन में खड़ी थी मालिक रात्रि 2:00 बजे जब उठे उन्हें पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई की रिपोर्ट उन्होंने सुबह 11:00 बजे पहुंचकर थाने में लिखवाई के बाद जब वह रात्रि अपने बेटे के साथ बैठे हुए थे तब चर्चा हुई थी 1 दिन पहले उनका पोता अनय मोटरसाइकिल  चाबी से खेल रहा था और वह चाबी तो  घूम गई और अब घूमने के बाद नहीं मिली और दूसरी चाबी निकालकर गाड़ी को चलाया गया उसके बाद मोटरसाइकिल चोरी हो गई उन्हें शंका हुई कि कोई आया होगा ओ चाबी को जानबूझकर ले गया जिसका उन्होंने ध्यान लगाया तो उन्हें ध्यान आया कि उनके यहां जो काम करता है अर्जुन इसका उनका नाती चनेश आया था और इनका धान चोरी हुआ था उस समय भी वहां था मालिक के मन में शंका हुई तो इनके यहां जो काम करते हैं उसी के अधिकतर रिश्तेदार काम करते हैं उन्हें  लुडेग के किसी रिश्तेदार ने बताया कि जो लड़का है वह प्रेम नगर ...

तेरे इश्क में दीवाने " मूवी की शूटिंग का बगीचा में शुभारम्भ.. इस मौके पर जिले के बाड़ी राजनितिक हस्तियां विधायक यूडी मिंज औऱ विनय भगत रहे मौजूद..

Image
" तेरे इश्क में दीवाने " मूवी की शूटिंग का बगीचा में शुभारम्भ..  इस मौके पर जिले के बाड़ी राजनितिक हस्तियां विधायक  यूडी मिंज औऱ  विनय भगत  रहे  मौजूद..  बगीचा संवाददाता:--  संतोष गुप्ता की कलम से,,, बगीचा:--- तेरे इश्क में दीवाने नामक फ़िल्म के निर्माण का आज बगीचा में शुभारम्भ किया गया. छत्तीसगढ़ के बगीचा में हिंदी में बनाने वाली इस फ़िल्म का शुभारम्भ विधायक यू डी मिंज औऱ विधायक विनय भगत ने विधिवत एक समारोह में किया. विधायक यू डी मिंज ने कहा की जशपुर जिला खूबसूरत  प्रकृति से आच्छादित है, औऱ इस फ़िल्म की शूटिंग से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा की फ़िल्म की शूटिंग ऐसे कीजिए की लोग जशपुर के इश्क में दीवाने हो जाएँ.  इस फ़िल्म के निर्माता औऱ निर्देशक हैं दिलीप श्रीवास वहीं सह निर्माता हैं कन्हैया पतनीहा व संजय गोस्वामी.  इस मौके पर जिला कलेक्टर महादेव कावरे व पुलिस कप्तान बाला जी राव सहित  स्थानीय प्रशासन भी मौजूद था.  स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता, प्रकाश जैन, परमेश्वर यादव, नासिर खान, अजय जा...

थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,, चोरी के 07 प्रकरणों में 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,,

Image
थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,,  चोरी के 07 प्रकरणों में  03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,,  चोरी गए  सोने चांदी का सामान, जप्त किया गया,, आरोपी पंकज पांडे  निवासी उत्तरप्रदेश  फेरी वाला बनकर करता था रेकी,,,   सुने मकान को बनाता था निशाना  चोरी  करने में सहयोग करने  बुलाता था  अन्य साथियों को ,,,    बलौदा बाजार संवाददाता- रवि वर्मा की कलम से ,,, बलौदा बाजार:---- जिले में हुए अपराध जिनमें चोरी लूट जैसे संपत्ति मामलों में तत्काल निकाल करने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई. के. ऐलेसेला  के  निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल, अनुविभागीय  पुलिस अधिकारी श्री सुभाष दास के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली *बलौदाबाजार के अपराध क्र 345,340,240,286,237,201,157* */2021* के आरोपीयों को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।  *नाम आरोपी – 01. पंकज पाण्डेय पिता सोवरन पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी लिमचैनी थाना मितैसी जिला लखीपुर खीरी उत्त...

कवर्धा:- शा.पी जी कॉलेज कवर्धा में लाखों रुपए का हो रहा है बंदरबाँट,जनभागीदारी समिति का पैसा का भी हो रहा है दुरुपयोग - रंजीत वर्मा

Image
कवर्धा:- शा.पी जी कॉलेज कवर्धा में लाखों रुपए का हो रहा है बंदरबाँट, जनभागीदारी समिति का पैसा का भी हो रहा है दुरुपयोग - रंजीत वर्मा      जिला संवाददाता- मनोज बंजारे  की कलम से,,, कवर्धा:--- अजित जोगी छात्र संगठन जोगी के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने बताया कि ज़िले के सबसे बड़े महा.कवर्धा में प्रति वर्ष लाखों रु. कॉलेज के विकास के लिए पैसा आता है लेकिन पैसा का सिर्फ़ काग़ज़ों पर लिपा-पोती कर दिया जाता है काम करने के नाम पर सिर्फ़ पेपर में दिखाया जाता है इसी दरमियान वर्तमान में कॉलेज में लाखों रु काम किया जा रहा है लेकिन सिर्फ़ दिखावा काम हों रहा है विगत दिनो के बारिश ने कॉलेज में घुस गया काम कराने के नाम पर पुरा बिल्डिंग का ऐसी का तैसी कर दिए है और तो और कम्प्यूटर क्लास में घुटने तक पानी भर गया था और लगभग 15-20कम्प्यूटर पानी में पड़ा था जिसको कॉलेज प्रशासन स्मार्ट क्लास बनाए थे उसका ये हाल है तो फिर अन्य कमरा का क्या हाल होगा इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है लाखों रु के काम कही दिखाई नहि देता ये भी काग़ज़ों पर सिमट जाएगा ।     ...

कोरोना की कहर से बचने 83 वह 81 साल के बुजुर्ग टीकाकरण करवाने पहुंचे रवान केंद्र,,,,

Image
कोरोना की कहर से बचने 83 वह 81 साल के बुजुर्ग टीकाकरण करवाने पहुंचे रवान केंद्र,,,, बलौदा बाजार संवाददाता- रवि वर्मा की कलम से ,, बलौदा बाजार (रवान):---- बलौदा बाजार जिला मे कोरोना की कहर और लहर से बचने के लिए प्रत्येक 2 गांव की गज की दूरी में टीकाकरण की शिविर लगाया गया है और उस कहर से बचने युवाओ की अपेक्षाकृत अनुपस्थिति को जागरूकता के लिए स्वयं की अपनी इस लहर से बचाव के लिए 83 वर्ष के बुजुर्ग, दलप सिंह घृतलहरे वह उसकी धर्मपत्नी श्रीमती सतवा बाई 81 वर्ष अपने गांव पौसरी से चलकर रवान टीकाकरण केंद्र पहुंचे और टीका लगवा कर उन लोगो के प्रति जागरूकता का परिचय दिए हैं जो आज की अफवाह बातो मे आकर आम जनता के बीच में टीकाकरण के लिए बेवजह अफवाह फैला रहे हैं टीकाकरण अभियान मे लगे अधिकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा इन बुजुर्गों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया उक्त अवसर पर, धर्मेंद्र जायसवाल rho, यू मजूमदार rho,  थानेश्वर साहू सचिव,रोहित वर्मा उपसरपंच, पंचगण,रविशंकर वर्मा, अमरीका पटेल ,मनिषा ध्रुव रोजगार सहायक,राजेश यदु ड्रेसर, मुकेश वर्मा, चुन्नी वर्मा,...

जशपुर युवा कांग्रेसियों ने लगाई टीएस बाबा से गुहार पवन अग्रवाल को मिले निगम मंडल में उचित स्थान...कहा इन्ही के चलते तो हम जिले में.....

Image
जशपुर युवा कांग्रेसियों ने लगाई टीएस बाबा से गुहार पवन अग्रवाल को मिले निगम मंडल में उचित स्थान...कहा इन्ही के चलते तो हम जिले में..... कुनकुरी संवाददाता- लीलापत यादव,,,की कलम से,,, जशपुर/अम्बिकापुर:--- जशपुर युवा कांग्रेस की दो दर्जन से अधिक युवाओं ने जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक,जिला महासचिव रणजीत यादव के नेतृत्व में अम्बिकापुर रवाना होकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस बाबा से मुलाकात करने पहुंचे अम्बिकापुर मुलाकात कर उनसे कहा बाबा हम युवाओं की सम्मान इसी में है कि पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल को निगम मंडल में उचित स्थान देकर सम्मानित किया जाय। हम उन्हीं के नेतृत्व में जिले के तीनों विधानसभा सीट जीते हैं ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए उनको निगम मंडल में जगह दी जाए जिससे हम सभी युवा फिर से एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर सकें। इस अवसर पर जिला महासचिव आदित्य मिंज, जशपुर विधानसभा अध्यक्ष विवेकानंद दास महंत, बगीचा ब्लाक अध्यक्ष विकास यादव, जशपुर विधानसभा महा सचिव रोहित भगत, विधानसभा सचिव अरशद खान, एवं युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजू...

कवर्धा:- वेक्सिनेशन सेंटर जायें,कोविड-19 का टीका लगवायें",ग्राम-दशरंगपुर में टीका लगवाने हेतु रासेयो-दशरंगपुर ने चलाया घर-घर तक जन-जागरूकता अभियान",,

Image
कवर्धा:---वेक्सिनेशन सेंटर जायें,कोविड-19 का  टीका लगवायें" ,ग्राम-दशरंगपुर में टीका लगवाने हेतु रासेयो-दशरंगपुर ने चलाया घर-घर तक जन-जागरूकता अभियान" कवर्धा:-- कबीरधाम जिले के जिलाधीश माननीय रमेश कुमार शर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के.के द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे के मार्गदर्शन में ,ग्राम दशरंगपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू,प्राचार्य एवं संरक्षक रामसनेही कलिहारी,ग्राम पंचायत-दशरंगपुर  के सरपंच राजू चांद खान,एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष महेश केशरी,सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी,इंद्रकुमार केशरी,टीकाकरण के नोडल अधिकारी-करारोपण अधिकारी व तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी, वरिष्ठ व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी,आई.टी.ट्रेनर वेदप्रकाश साहू,आटोमोबाइल प्रशिक्षक वैभव श्रीवास तथा स्वयंसेवकों ने जन-जागरूकता के दौरान ,राह पर मिलने वाले लोगों को तथा घर-घर जाकर,वेक्सिनेशन के महत्व को बताकर व उन्हें समझाईस देकर कोविड-19 का टीका लग...

छग प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच इकाई जशपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी को किया सम्मानित,,

Image
छग प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच इकाई जशपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी को किया सम्मानित,, जिला संवाददाता:---जशपुर से हरि जायसवाल की रिपोर्ट,, पत्थलगांव:---- पत्थलगांव के बाहुचर्चित मामला रुचिका भारद्वाज हत्याकांड का खुलासा , झंडा घाट मर्डर मिस्ट्री का उद्भेदन सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुलिस अधिकारी को  छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच इकाई के संरक्षक अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल के द्वारा एसपी बालाजी राव सोमावार एवं पुलिस अधिकारी को पत्थलगाँव थाना में शनिवार को पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पुलिस अधिकारियों में उत्साह देखा गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी जशपुर अडिशनल एसपी उनेजा खातून, एसपी बालाजी राव, एसडीओपी योगेश देवांगन,थाना प्रभारी संतालाल अयाम, नसरुद्दीन अंसारी, कमलेश्वर वर्मा, तुलसी रात्रे, सीमा पैंकरा को पुष्पगुच्छा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान संरक्षक अनिल अग्रवाल ने कहा की महादेव टिकरा गांव के मासूम ...

कवर्धा:- अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस दशरंगपुर विद्यालय में नशा उन्मूलन की प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने दिलाई शपथ,रासेयो-दशरंगपुर का आयोजन ,नशामुक्ति हेतु घर-घर किये जागरूक

Image
कवर्धा:- अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस  दशरंगपुर विद्यालय में  नशा उन्मूलन की प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने दिलाई शपथ,रासेयो-दशरंगपुर का आयोजन ,नशामुक्ति हेतु घर-घर किये जागरूक जिला संवाददाता :- मनोज बंजारे की कलम से ,,, कवर्धा:---- समाज कल्याण संचालनालय छ.ग. एवं कबीरधाम जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे के निर्देशानुसार,नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किये जाने के उद्देश्य से  समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत से ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ,रासेयो के संरक्षक प्राचार्य रामसनेही कलिहारी   तथा कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में "26 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस " पर कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए,नशा के नियंत्रण हेतु शपथ,नशा मुक्ति हेतु साहित्यों का वितरण,तथा ग्राम दशरंगपुर के घर-घर तक जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ व्याख्यात...

विधायक उत्तरी जांगड़े ने 1 लाख से अधिक वैक्सिनेशन लक्ष्य प्राप्ति में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Image
विधायक उत्तरी जांगड़े  ने 1 लाख से अधिक वैक्सिनेशन लक्ष्य प्राप्ति में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका  विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोरोना वैक्सीन लगाने लोगों को किया जागरूक,,, विशेष संवाददाता:-- लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से,,, कोसीर:--- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने 26 जून टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने ग्राम कोसीर,भद्रा,सिंघनपुर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और लक्ष्य पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई उल्लेखनीय हो को जिला प्रशासन के आह्वान  पर 26 जून को जिले भर में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था जिसमे 18 उम्र से अधिक के 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने लक्ष्य रखा गया था लेकिन जिले में समाचार लिखे जाने तक 1 लाख से अधिक वैक्सिनेशन आसानी से पूरा किया गया टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सबसे पहले सोशियल मीडिया व समाचार के माध्यम से अपील की उसके बाद स्वयं मैदान में उतर कर ग्राम कोसीर,भद्रा,सिंघनपुर पहुंच कर लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक किया और सभी को वैक्सीन लगाने अपील की आज क...

कवर्धा:- आदिवासी महिला के साथ अत्याचार मामले में कोई कार्यवाही नही होने पर ,पीड़िता के घर पहुँचे जनता कांग्रेस ,दोषियों के ऊपर कार्यवाही नही होगी तो जल्द जनता कांग्रेस जोगी द्वारा उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी,,

Image
कवर्धा:- आदिवासी महिला के साथ अत्याचार मामले में कोई कार्यवाही नही होने पर ,पीड़िता के घर पहुँचे जनता कांग्रेस ,दोषियों के ऊपर कार्यवाही नही होगी तो जल्द जनता कांग्रेस जोगी द्वारा उग्र आंदोलन करने  की दी चेतावनी,, जिला संवाददाता :- मनोज बंजारे की कलम से ,,, कवर्धा:--- जिला में आदिवासीयो और महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़ रहे है जिसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बर्दास्त नही करेगी   सहसपुर लोहारा के जमुनिया में गौठान में नन्दी जी के मूर्ति के स्थापना को लेकर महिला समूह ग्राम पंचायत पहुँचे थे । वहां सरपंच और महिलाओं के बीच बातचीत हुआ उसके बाद रात में 11 बजे घर से उठाकर वेदवती खुसरो को बैठक में ले जाया गया जहां उसके साथ बदसूलकी ,प्रताड़ित और अस्मिता लूटने की कोशिश किया गया ।जिसकी शिकायत महिला समूह ने एस पी कार्यालय में जाकर एस पी को आपबीती बताया गया और कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया ,जहां एस पी के द्वारा जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही गयी लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की जांच नही हुई है न कार्यवाही हुई है । इस बीच जनता कांग्रेस जोगी के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी अ...

मासुम रुचिका के हत्यारा को पुलिस ने किया गिरफतार ,,,पत्थलगांव,,

Image
मासुम रुचिका के हत्यारा को पुलिस ने किया  गिरफतार ,,,पत्थलगांव,, जिला संवाददाता हरि जायसवाल की रिपोर्ट पत्थलगांव:--- एक वर्ष पुराने मासूम रूचिका लापता कांड पर से आखिरकार पर्दा उठ गया है। बालिका की हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा गांव के ही इक्कीस वर्षीय युवक अमित कुर्रे पिता नारायण दास कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बालिका के परिजनों द्वारा आरोपी के माता-पिता और भाई को भी हत्या में सहआरोपी बनाने की मांग की जा रही है। ग्राम पंचायत कुमेकेला के आश्रित ग्राम महादेवटिकरा निवासी श्यामसुंदर भारद्वाज की 4 वर्षीय पुत्री रूचिका वर्ष 2020 में 24 जून को शाम करीब 4.30 बजे अपने घर के पास खेलते समय अचानक गायब हो गई थी। पिता श्यामसुंदर किसी काम से गए हुए थे वहीं मां संतोषी भारद्वाज घरेलू काम-काज में व्यस्त थी। रूचिका अपने साथियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर में उसके दिखाई नहीं देने पर मां संतोषी ने उसकी खोजबीन शुरू की। कहीं पता नहीं चलने पर पिता श्यामसुंदर को सूचना दी गई। वे भी भागे-दौड़े घर पहुंचे और लोगों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की परंतु रूचिका का कहीं पता न...

जन साहस संस्था के द्वारा जिला जांजगीर चांपा के MRC टीम के द्वारा सक्ति ब्लॉक के 10गाँव में कुल 37परिवारों को राशन वितरण किया,,

Image
जन साहस संस्था के द्वारा जिला जांजगीर चांपा के MRC टीम के द्वारा  सक्ति ब्लॉक के 10गाँव में कुल 37परिवारों को राशन वितरण किया,,  जांजगीर :--- जन साहस संस्था के द्वारा जिला जांजगीर चांपा,  छत्तीसगढ़ के MRC टीम के द्वारा दिनांक 24 जून 2021 को सक्ति ब्लॉक के 10गाँव में कुल 37परिवारों को राशन वितरण किया गया। ये परिवार ज्यादातर प्रवासी मजदूर परिवार है जो की ईंट भट्ठा में काम करने प्रवास करते हैं, ये मजदूर ज्यादातर पंजाब एवं झारखंड के ईंट भट्ठा में प्रवास करते है, ये परिवार अनुसूचित जाति समुदाय से आते है, और साथ ही इनमे कुछ ऐसे परिवार भी शामिल है जिनमे महिला मुखिया, विधवा महिला, एकल महिला, विकलांग एवं बुजुर्ग दम्पत्ति है कुछ ऐसे मजदूर परिवार भी है जो दिहाड़ी मजदूरी करते है अपने ही गाँव मे रहकर एवं कोविड-19 के कारण उनके रोजगार के साधन पूरी तरह से प्रभावित है। हेल्पलाइन से सम्बंधित पैम्फलेट भी बांटा गया।      जिसमे  जन साहस से जिला समन्वयक  श्री मुरारी चंद्रा जी  , राहुल  चंद्राजी , जगत राम जी , पूनम जी ,अज...

अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही....आयशर 06 चक्का ट्रक में 13 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा (कीमती 2,60,00,000 रुपयें) की तस्करी करते 02 अन्तर्राजीय आरोपी गिरफतार,,,

Image
अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध जिले  की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही....आयशर  06 चक्का ट्रक में 13 क्विंटल मादक पदार्थ  गांजा (कीमती 2,60,00,000 रुपयें) की तस्करी  करते 02 अन्तर्राजीय आरोपी गिरफतार  पुलिस को चकमा देने के लिये गोभी  के नीचे  छिपाकर ले जा रहे थे गांजा,,   महासमुद:---    छत्तीसगढ राज्य में अनलाॅक के बाद से अन्य राज्य से आवाजाही बढ जाने से सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने समस्त थाना/चैकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक आयशर ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा थान...

निधन /श्रद्धांजलि डॉ गिरीश सुमन (एम डी) अब नहीं रहे ,समाज के लिए बड़ी छती ,,,

Image
निधन /श्रद्धांजलि  डॉ गिरीश सुमन (एम डी) अब नहीं रहे ,समाज के लिए बड़ी छती ,,, विशेष संवाददाता:- लक्ष्मी नारायण लहरे,,, कोसीर :--- डॉ गिरीश सुमन अब नहीं रहे वे इस अंचल के पहले युवा डॉक्टर रहे । एक युवा होनहार सरल सहज गुणवान को खो दिया अभी तो बहुत कुछ इस समाज को सेवा देना था पर अधूरे ही रह गए ।उनके निधन से पूरे अंचल में समाज में शोक की लहर है ।उनका जाना समाज को हमेशा खलेगी और समाज के लिए एक बड़ी छति है । कोसीर भाठागांव निवासी शिक्षक स्वर्गीय आर डी सुमन के पुत्र गिरिश सुमन का जन्म 16 अक्टूबर 1982 को हुआ था वे 39 वर्ष के थे ।डॉ गिरीश के पिता न्याय प्रिय ओर शिक्षक रहे । प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ गिरीश कुछ महीनों से गम्भीर बीमारी से ग्रसित रहे जिसका अहसास किसी को नहीं होने दिए दर्द अपने सीने दफन कर हंसते हुए विदा हो गए उनका इलाज  पूर्व में रायपुर में  चल रहा था वे वर्तमान में अपने गृह ग्राम भाठागांव थे । उनका पोस्टिंग जांजगीर जिला के शक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में था ।आज दोपहर 3बजे  25 जून को उनका अचानक तबियत बिगड़ा और सारंगढ इलाज के लिए ले जा रहे थे तब निध...

हमारा समय और कबीर' विषय पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एकल व्याख्यान का किया गया आयोजन, प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल रहे मुख्य वक्ता

Image
हमारा समय और कबीर' विषय पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एकल व्याख्यान का किया गया आयोजन, प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल रहे मुख्य वक्ता,, - कबीर स्वयं सभ्यताओं की संभावनाओं का नतीजा हैं - प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल - जीवन की सफलता से ज़्यादा जीवन की सार्थकता जरूरी - कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा,, विशेष संवाददाता:- नीलमणी बरेठ की कलम से,,, रायपुर :---  संत कबीर जयंती के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कबीर विकास संचार अध्ययन केंद्र द्वारा हमारा समय और कबीर विषय पर  वर्चुअल एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते  हुए हिन्दी के वरिष्ठ आलोचक एवं चिंतक, नई दिल्ली प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि उस समय संत कबीर को भी कई उत्पीड़नों एवं सामाजिक असमानता का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि कबीर का मतलब विवेक की आवाज़ है।छत्तीसगढ़ में कबीर के सबसे ज़्यादा अनुयायी हैं। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि हमें अपनी भावनाओं के साथ जीने की जरूरत है। कबीर के संदेशों का मर्म जानने की ज़रूरत है। आज के समय में विवेक और प्रेम की ज़रूरत है। उन्होंने कहा...

कवर्धा:- वस्तुओं की बढ़ती महँगाई से लोगों का हुआ हाल बेहाल

Image
कवर्धा:- वस्तुओं की  बढ़ती महँगाई से लोगों का हुआ हाल बेहाल कवर्धा संवाददाता:- मनोज बंजारे  की कलम से,,, कवर्धा:-- कबीरधाम जिले के कांग्रेस युवा नेता व प्रदेश मैनेज मेन्ट प्रभारी अब्दुल रहीम खान ने बढ़ती हुई महँगाई से लोगों का बुरा हाल है महँगाई के कारण गरीब वर्गो को रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने में दिक्कतें हो रही है। लगातार पेट्रोल ,डीजल और रसोई गैस खाने के तेल में इजाफा हो रहा है प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है पेट्रोल डीजल के कारण ही अन्य वस्तुओं का मूल्य बढ़ रहा है मोदी सरकार महँगाई रोकने में नाकाम हो रही है अब तक महँगाई रोकने कोई पहल नही किया गया अच्छे दिनों की वादा कर सत्ता में आई सरकार अब तक विकास के नाम मे लोगों को बेवकूफ ही बनाई अच्छे दिन तो नही आये लेकिन बेतहाशा महँगाई आ गयी जिससे लोगों का बुरा हाल है । अब्दुल रहीम ने आगे कहा कि अगर मोदी सरकार ने समय रहते महँगाई पे लगाम नही लगाई तो निश्चित ही आने वाले चुनाव में देश की जनता सबक सिखाएगी मोदी सरकार कुम्भकर्ण की नींद में सोई हुई है जब कांग्रेस सत्ता में थी तो 60 का पेट्रोल डीजल और चार सौ का रसोई गैस महँगा लगता था वह...

26 जून टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने विधायक उत्तरी जांगड़े ने की अपीलकोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी-उत्तरी जांगड़े,,

Image
26 जून टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने विधायक उत्तरी जांगड़े ने की अपील कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी-उत्तरी जांगड़े,, विशेष संवाददाता:- लक्ष्मी नारायण लहरे,,, कोसीर:--- छत्तीसगढ़ अजा 0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जाने वाले 26 जून को टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने समस्त विधानसभा के जागरूक नागरिकों से विनम्र अपील की है  और कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक हम सब ने बड़ी संख्या में अपने व परिवार के सदस्यों को खोया है एक समय था जब लोगों के मौत का आंकड़ा देख और परिजनों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भाग दौड़ देख कर मन दुखी रहता था और कई परिवार देखते देखते पल भर में उजड़ गए कोरोना के भयावह स्थिति से निपटने हमारी प्रदेश सरकार ने लगातार ठोस कदम उठाए और कोरोना पर काबू पाया साथ ही 18 से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करा कर इतिहास रचा आगे हम सब को शासन प्रशासन के गाईड लाइन का पालन कर भविष्य को सुरक्षित रखना है उसके लिए हमें पहले से और मजबूत तैयार रहने की आवश्यकता है जिसके लिए हम सब को जागरूक होकर आज हो...

विधायक रामपुकार सिंह ने कांसाबेल जीवनदीप समिति की ली बैठक....कई समस्याओं का किया निराकरण...कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हुवे रूबरू....

Image
विधायक रामपुकार सिंह ने कांसाबेल जीवनदीप समिति की ली बैठक....कई समस्याओं का किया निराकरण...कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हुवे रूबरू.... कुनकुरी संवाददाता- लीलापत यादव,,,की कलम से,,, कांसाबेल:-- आज क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री रामपुकार सिंह का कांसाबेल मुख्यालय में दौरा हुवा था इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात किये साथ ही लमडाँड़ क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की एनएच 43 में जो भी किसानों के जमीन की मुआवजा राशि के लिए एसडीएम बगीचा सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को तत्काल निर्देशित किया। ततपश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल जाना और जीवन दीप समिति की बैठक लेते हुए मरीजों की सुविधा को देखते हुए कई कार्य का अनुमोदन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कमल भगत, उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया, पीसीसी मेम्बर रामभगत अग्रवाल, जनपद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष पूनम गुप्ता, डीडीसी सालिक साय, जिला सचिव हंसराज अग्रवाल, जिला प्रतिनिधि ललित जैन, ब्लाक उपाध्यक्ष विजय यादव, ब्लाक कोशाध्यक्ष रामक...

कवर्धा:- विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी को पुण्य तिथि पर किया गया नमन

Image
कवर्धा:- विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी को पुण्य तिथि पर किया गया नमन मनोज बंजारे,कवर्धा:--- कवर्धा बोड़ला विकास  के बैजलपुर में सर्वआदिवासी समाज सेवा समिति कबीरधाम (छ.ग) के तत्वावधान में गोंडवाना साम्राज्य के विरांगना रानी दुर्गावती मंडावी की बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सादर नमन किया गया। कार्यक्रम मे समाज के लोगों द्वारा, उनकी जीवनी तथा उनकी आद्वितीय साहस,शौर्य और पराक्रम का गुणगान किया गया । रानी दुर्गावती जी ने राज्य ,कुल और धर्म के रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया । आदिवासी समाज के समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को संजोकर रखने एवं भावी पीढ़ी तक पहुंचाने कि बात कि गई । समाज के लोगों को हमारे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनकी पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया।_*  *कार्यक्रम में विशेष रूप से रामसिंह मेरावी, धनीराम शयाम ,सगनूसिंह धूर्वे, पुरषोत्तम तिलगाम,तुलस कुमार पन्द्राम, जयसिंह पंद्राम,धनसिह धुर्वे, नैन सिंह मेरावी, मुकेश मरकाम,देवचरण धुर्वे,आत्मा मेरावी,तुकेशवर मरकाम,मानसिंह मे...

आज संत कबीरदास जी के प्रकटय अवसर पर जशपुर जिले में कई जगह हर्ष उल्लास के साथ कबीर जयंती मनाया गया ,,

Image
आज संत कबीरदास जी के प्रकटय अवसर पर जशपुर जिले में कई जगह हर्ष उल्लास के साथ कबीर जयंती मनाया गया ,, पत्थलगांव नगर संवाददाता:- मजोरंजन दास महंत की कलम से,, पत्थलगांव :--- आज संत कबीरदास जी के प्रकटय अवसर पर जशपुर जिले में कई जगह हर्ष उल्लास के साथ कबीर जयंती मनाया गया जिसमें पत्थलगांव लाखझार, कबीर कुटिया में मानिकपुरी पनिका समाज ने बड़ी सादगी पूर्ण पूजा अर्चना करते हुए कबीर जयंती मनाया जिसके जिला अध्यक्ष धनी दास ,काशी दास, कमल दास ,ब्लॉक अध्यक्ष ,शंकर दास, चमन दास , अमेरिका दास, मन्नु महंत  रहे वहीं  दामाखेड़ा कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी हर्ष उल्लास के साथ कुनकुरी डुगडुगीया कबीर आश्रम , कुनमेरा, में सतगुरू कबीर साहेब जी के पंथ पूजा अर्चना करते हुए सतगुरू कबीर साहेब के बोली वचन को अपनाते हुवे अधिक से अधिक लोग अपनाने लगे है। सतगुरू कबीर साहेब ने अपने दोहे के माध्यम से भाई चारे, प्रेम, सद्भवाना, और सामाजिक समानता का संदेश दिया है। उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात पात का सख्त विरोध किया। अपने दोहे के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर कठोर प्रहार किया। उन्होंने लोगों को सत्...

लाखों की सट्टापट्टी के साथ खरसिया का कुख्यात शातिर खाईवाल विक्की गिरफ्तार,,

Image
लाखों की सट्टापट्टी के साथ खरसिया का कुख्यात शातिर खाईवाल विक्की गिरफ्तार,, ▪️साइबर सेल और खरसिया पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन ▪️एक दर्जन नामीगिरामी खाईवाल भी दबोच लिए गए ▪️सटोरियों के बीच मचा हड़कंप रायगढ़:--- पुलिस कप्तान के कड़क फरमान के बाद सट्टा खाईवालों की शामत आ गई हैं। गुरूवार को खरसिया पुलिस ने साइबर सेल के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाते हुए खरसिया के सबसे बड़े खाईवाल विक्की अग्रवाल समेत एक दर्जन से अधिक खाईवालों के खिलाफ धर पकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। पुलिस सूत्रों पर गौर करें तो दबोचे गए खाईवालों के कब्जे से लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ बड़े पैमाने पर कैश भी बरामद किए गए हैं। हालांकि जांच के नाम पर अब तक खुलासा नहीं किया हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार को हिरासत में लिए गए सभी सटोरियो की जन्मकुंडली सामने रखी जायेगी। ▪️एक दशक से विक्की का एकछत्र राज खरसिया क्षेत्र में विक्की अग्रवाल का नाम मटका बाजार की दुनिया में शायद ही किसी परिचय का मोहताज हो। रायगढ़ से सक्ती,चाम्पा तक विक्की की सल्तनत कायम है। कल्याण, बॉम्बे, राजधानी से लेकर क्रिकेट सट्टा का इसे बेताज बादशाह माना जाता है। ऐस...