Posts

Showing posts from March, 2021

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण

Image
  छत्तीसगढ़  राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत   कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण,, जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की रिपोर्ट,, कवर्धा,(बोड़ला)::--- राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत 31 मार्च 2021 को शासकीय हाई स्कूल खरहट्टा के छात्राओ को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया शा उ मा वि खरहट्टा में शासन की सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 35 बालिकाओ को सायकल वितरण किया गया शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार चंद्रवंशी,प्रभारी प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी,सदस्य प्रभाकर चंद्रवंशी,पूर्व विधायक निज सचिव सुंदर चंद्रवंशी पालक गण, शाला के शिक्षक टी एल कोसले एम के वर्मा,ममता गुप्ता ,कविता दुवेदी, के कर कमलों से सभी पात्र बेटियों को सायकल वितरण किया गया। सायकल पाकर सभी छात्राओं के चेहरें खुशी से खिल उठें। अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि इस योजनांतर्गत मिलने वाली सायकल से बेटियों को प्रोत्साहन मिला है, दूर दराज से आने वाली बालिक...

भाजपा नेता की मौत की वजह कोरोना या अस्पताल प्रसासन! भरतीय युवा मोर्चा ने लगाए आरोप....

Image
भाजपा नेता की मौत की वजह कोरोना या अस्पताल प्रसासन! भरतीय युवा मोर्चा ने लगाए आरोप....  बगीचा से संतोष कुमार की रिपोर्ट.... बगीचा:--- संभावनाओं से भरे हुए एक होनहार नौजवान की जान ले ली जशपुर की संवेदनहीन स्वास्थ्य व्यवस्था ने. होली के दिन सांस लेने में हो रही समस्या की वजह से जशपुर भाजपा के जांबाज योद्धा #Varun_Kumar_Saiको रांची रेफर कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया जशपुर चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने. 150 KM दूर रांची भेजने के लिए उसे एक ऐसे एम्बुलेंस में लिटा दिया जिसमें बमुश्किल 5 मिनट का ऑक्सीजन बचा था. जशपुर शहर की सीमाएं पार करने के पहले ही ऑक्सीजन की कमी से वरुण का दम घुट गया. अफ़सोस की भारतीय दंड विधान के तहत जशपुर चिकित्सालय के लापरवाह डॉक्टर्स/एडमिनिस्ट्रेटर्स पर मर्डर केस नहीं चलाया जा सकता, पर IPC की धारा 304(A) के तहत #मेडिकल_नेगलिजेन्स का केस तो चलना ही चाहिए इनपर. कल फिर किसी वरुण की सांसें न घोंट दी जाय, ये तय करने के लिए #विक्रांत_सिंह और #नितिन_राय के नेतृत्व में भाजपा युवामोर्चा के सदस्यों ने कलेक्टर महोदय से भेंटवार्ता कर उन्हें ज्ञापन ...

असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गई आग,,,

Image
असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गई आग,,, बलौदा बाजार से रवि वर्मा की रिपोर्ट बलौदाबाजार:-- ग्राम पंचायत रवान में पुनेश्वर जायसवाल के व्यारा में स्थित पैरावट पर असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गई आग आग की भव्यता स्थिति को देखते हुए स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तात्कालिक तौर पर तालाब से पानी लाकर बुझाने का किया गया प्रयास आसपास बांस बल्ली लकड़ी भी आग कि लपेटे में आ चुका है और अंबुजा की फायर ब्रिगेड को तात्कालिक तौर पर सूचना दिया गया जिसके द्वारा समय को देखते हुए तत्काल पहुंचे और आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा प्रयास जारी है

अर्जुनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीकाकरण जारी आसपास के ग्रामवासी प्रत्येक दिन टीकाकरण में हो रहे हैं शामिल

Image
अर्जुनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीकाकरण जारी आसपास के ग्रामवासी प्रत्येक दिन टीकाकरण में हो रहे हैं शामिल  बलौदा बाजार से रवि वर्मा की रिपोर्ट बलौदा बाजार:-- अर्जुनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीकाकरण जारी आसपास के ग्रामवासी प्रत्येक दिन टीकाकरण में हो रहे हैं शामिल लगातार स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा भी कोरोना की कहर को देखते हुए पुरी चाक-चौबंद से लोगों को सेनेटाइजर करने माक्स को पहनने की सलाह देते हुए टीकाकरण किया जा रहा है उक्त अवसर पर पटवारी मैडम श्रीमती अमिता वर्मा , मितानिन एम टी चितरेखा साहू स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लगे हुए,,,,

ब्रेकिंग न्यूज डभरा ,,,:--कोविड टीकाकर सेन्टर डभरा मे बुजुर्ग व्यक्ति से डाक्टर ने किया मारपीट ,,ड्यूटी कर रहे डाक्टर ने बुजुर्ग को लात व घुसे से किया मारपीट ,,

Image
ब्रेकिंग न्यूज डभरा ,,, कोविड टीकाकर सेन्टर डभरा मे बुजुर्ग व्यक्ति से डाक्टर ने किया मारपीट ,, ड्यूटी कर रहे डाक्टर ने बुजुर्ग को लात व घुसे से किया मारपीट ,, डभरा थाने मे डाक्टर यशपाल चौधरी  के खिलाफ मारपीट  मामला मामला दर्ज ,, बुजुर्ग के कान से निकल रहा खुन ,,,हाथ के लाई मे भी है सुजन,, बागी पत्रकार के कलम से ,,,, डभरा:--- जांजगीर-चांपा जिले के डभरा कोविड 19 के टीकाकरण  सेंटर में ड्यूटी कर रहे हैं डॉक्टर यशपाल चौधरी ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की,,,,, प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 तारीख को सुबह बुजुर्ग दंपत्ति अपना दूसरा टीकाकरण लगवाने कोविड-19 टिकाकरण सेन्टर डभरा के छात्रावास में पहुंचे जहां पहुंच कर  नर्स से पूछे कि मेरा दूसरा टिकट कब लगेगा तब नर्स ने उन्हें कहा कि आगे जाकर आप डॉक्टर से पुछने को  कहा गया जब बुजुर्ग आगे जाकर डॉक्टर से पूछने लगा तब डॉक्टर ,बुजुर्गों पर भड़कते उसे धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया तथा बार-बार इसी बात को पूछते हो कर कर उसे लात और घुसों  से बेदम मारना शुरू कर दिया ...

ATM मे चोरी का प्रयास करता हुआ युवक गिरफ्तार, डभरा पुलिस की कार्यवाही,,,,

Image
ATM मे चोरी का प्रयास करता हुआ युवक गिरफ्तार, डभरा पुलिस की कार्यवाही,, डभरा:-- दिनांक 28 - 29.03.2021 की दरम्यानी रात्रि को जरिये फोन के वरीष्ठ अधिकारी से सुचना मिला कि डभरा इलाहाबाद बैंक के पास एस बी आई ए टी एम में कोई अज्ञात ब्यकित ए टी एम बूथ में तोड फोड व चोरी करने के लिये घुसा है तत्काल कार्यावाही हेतु पहूचने निर्देशीत करने पर हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुचे आरोपी को ए.टी.एम. बूथ में तोड फोड घटना कारीत करते पकडे आरोपी रात्रि में एटीएम बूथ में चोरी के नियत से घुसकर तोड फोड कर लोक संपती को नुकसान कारीत कर चोरी करने का प्रयास किया है,, प्रार्थी के रिर्पोट पर अपराध पंजीबंध किया गया जो संवेदनशील प्रकरण होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारुल माथुर ( भा.पु.से. ) जांजगीर चांपा , एवं अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ( रा.पु.से. एवं अनु.अधेि.पु चंद्रपुर ( डभरा ) श्री बी.एस.खुंटीया ( रा.पु.से. ) के दवारा तत्काल कार्यावाही करने आवश्यक दिशा निर्देश देने पर आरोपी राजकिशन चौहान को विधिवत धारा 457,380,511,427 , भा.द.वि.एवं धारा 03 लोक संपत्ती निवारण अध...

चन्द्रपुर विधायक के प्रयासों से कलमा एवं साराडीह बैराज की मुआवजा राशि किसानों को वितरित,साथ ही पुर्व विधायक जूदेव को भी दिलवाया मुआवजा,,

Image
चन्द्रपुर विधायक के प्रयासों से कलमा एवं साराडीह बैराज की मुआवजा राशि किसानों को  वितरित,पुर्व विधायक जूदेव जी का भी नाम सामिल  मुआवजा पाने वालो में,, बागी पत्रकार के कलम से ,,,, डभरा :---  चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कलमा बैराज व साराडीह बैराज में जिन किसानों का जमीन प्रभावित हुआ था। उन किसानों की मुआवजा राशि को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक रामकुमार यादव ने अपने प्रयासों से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में उन्होंने किसानों के मुआवजा राशि को वितरण कराया है।  छत्तीसगढ़ में एक ऐसी विधायक रामकुमार यादव जो  गरीबों  आमजनताओ व किसानों के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले  है । जिन्होंने विधायक बनने के पूर्व में कई बार  कलमा बैराज व साराडीह बैराज के किसानों के हक व मुआवजा राशि दिलाने आंदोलन धरना कर चुके  है।  अब  चन्द्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव है जो इंसानियत व समाज का एक परिचायक है।इन्होने पुर्व विधायक यूद्धवीर सिह जूदेव जी को भी 23 लाख रुपये का मुआवजा मिला ह...

कोसीर थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Image
कोसीर थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न विशेष संवाददाता - लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर :-- पूरे राज्य में कोरोना की की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने होली त्योहार को लेकर गाइड लाइन जारी किया  है इसी तारतमय में होली त्योहार को लेकर कोसीर थाना परिसर में एस0डी0ओ0पी0 जितेन्द्र खुटे की मार्ग दर्शन व उपनिरीक्षक एस0एन0टनड न के दिशा निर्देश अनुसार शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें क्षेत्र की गणमान्य नागरिक सरपंच पच क्षेत्रीय पत्रकार सहित कोसीर थाना के समस्त पुलिस स्टाप व कोसीर नायब तहसीलदार राखी एक्का उपस्थित रहे बैठक में नायब तहसीलदार मैडम जी ने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे में सबको बताया व कहा कि होली मिलन समारोह या किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्य क्रम आयोजित करने के लिए आगामी आदेश तक नहीं किए जाने की बात कहीं और ये भी कहा कि बढ़ती हुई इस कोरॉना को देखते हुए रिक्स लेने की जरूरत नहीं है इसलिए पूरे क्षेत्र में होली पर्व पूरी सादगी के साथ अपने घर में ही रहकर मनाए दूरी डिस्टेंस का पालन करें व हमेशा मास्क पहने इसके साथ ही साथ हिदायत...

विधायक केशव चन्द्रा ने प्रदेशवासियों को दी होली बधाई और शुभकामनाएं ,,, कहा कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाएं होली और घर पर रहें, सुरक्षित रहें

Image
विधायक केशव चन्द्रा ने प्रदेशवासियों को दी होली बधाई और शुभकामनाएं    विशेष संवाददाता- रमेश साहू की रिपोर्ट,, कहा कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाएं होली और घर पर रहें, सुरक्षित रहें जैजैपुर:--  विधायक केशव चन्द्रा ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होलिका दहन और रंगों के महापर्व आप सभी के जीवन में खुशियाँ लेकर आए, यही मेरा भगवान से प्रार्थना है।आप सभी ने पिछले महीनों में कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की घड़ी में सभी नियमों का पालन करते हुए यह लड़ाई लड़ी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश व देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। यह हम सबके लिए चिंता का विषय है। आप सभी से आग्रह है कि कोरोना के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए अपने घर में ही होली का त्यौहार मनाएं।

डभरा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र होली के पुर्व फ्लेग मार्च,,

Image
 डभरा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र होली के पुर्व फ्लेग मार्च,, डभरा:---डभरा पुलिस कर द्वारा अपने थाना क्षेत्र में निकला गया होली पूर्व फ्लैग मार्च ।यह ग्राम खरकेना, काबारीपाली ,कांसा में महिला कमांडो के साथ पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकालते हुए होली का दिशानिर्देश, वह नशा मुक्ति अभियान चलाया गया

स्वच्छ भारत मिशन यजना मे सामान खरीदी मे करोडों का घोटाला- जांजगीर,,

Image
स्वच्छ भारत मिशन यजना मे सामान खरीदी मे करोडों का घोटाला-  जांजगीर,, विशेष संवाददाता- रमेश साहू की खास रिपोर्ट,, जांजगीर :-- -भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के स्वप्न को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना का शुभारंभ किया । जिसके तहत देश भर के जिलो के साथ जांजगीर जिले के गांवो को स्वच्छ रखने के लिए सभी जनपद पंचायतो से पांच पांच.गांवो को चयनित  किया गया और  तरल और.ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सभी 9 जनपदो से प्रस्ताव भेजे गये थे । इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली और अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामग्री खरीदी गयी । तरल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के  तहत सामग्री खरीदी गई और यह योजना शुरू हुई ।इस योजना की उल्लेखीय यह पाया था कि शासन की स्वीकृति इस शर्त पर मिली थी कि जिन ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोड़ा गया था वहां सामान की खरीदी ग्राम पंचायत को ही करनी थी परंतु जिला पंचायत के द्वारा कमीशन खाने के चक्कर में इसके लिए सामग्री सरपंचों के जिम्मे ना देकर इकट्ठे एक ही चांपा की कंपनी से सामान खरीदी गई और पंचायतों को सामान यथा रिक्शा गाडी , कंटेनर , ...

पांच माह से बन्द बिजली को एल्डरमैन की पहल से महज 48 घण्टों मे बदला नया ट्रासफार्मर,,,,

Image
पांच माह से बन्द बिजली को एल्डरमैन की पहल से महज 48 घण्टों मे बदला नया ट्रासफार्मर,, ,, जिला संवाददाता-मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,, कवर्धा:-- वनांचल क्षेत्र दुर्जनपुर ग्राम पंचायत के आश्रित गांव भरतपुर की 5 माह से बंद बिजली की समस्या को,न प बोड़ला के एल्डरमैन भरत सोनकर के पहल से खराब ट्रांसफार्मर को महज 48 घण्टो में बदलकर नया ट्रासफार्मर लगाया गया ,,, आपको बता दे कि जिले में न प बोड़ला के एल्डरमैन श्री भरत सोनकर तेजतर्रार दबंग नेतृत्व के लिए जाने जाते है आज भरतपुर कि 5 माह से बंद बिजली की समस्या को दूर करके ये साबित भी कर दिया बता दे की आश्रित गांव बोड़ला मुख्यालय से 40 कि मी की दूरी पर है श्री सोनकर की पहल से एक बार फिर गांव रोशनी से जगमगाने लगी ,,इसके लिए ग्राम के पूर्व सरपंच एवम ग्राम वासियो द्वारा श्री सोनकर का आभार व्यक्त किया ।।

पी.जी.कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित

Image
पी.जी.कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित ,, जिला संवाददाता - मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,, कवर्धा:--पी.जी.कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा के माईक्रोबॉयोलॉजी / बॉयोटेक / बॉटनी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में How to prepare for NET विषय पर आज दिनांक 26.03.2021 को डॉ.बी.एस.चौहान , प्राचार्य तथा डॉ.ऋचा मिश्रा , विभागाध्यक्ष के निर्देशन में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में भूतपूर्व छात्रा एवं सहायक प्राध्यापक माईक्रोबॉयोलॉजी सुश्री शिक्षा श्रीवास्तव के द्वारा How to prepare for NET विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्राचार्य महोदय ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त छात्र - छात्राओं एवं विभागाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी ।

कोटेतरा सरपंच के द्वारा निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी देने और जांच होने के उपरांत गलत जानकारी देने का मामला सिद्ध हो जाने के बावजूद आज तक सरपंच पर कोई कार्यवाही नहीं ,,

Image
कोटेतरा सरपंच के द्वारा निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी देने और जांच होने के उपरांत गलत जानकारी देने  का मामला सिद्ध हो जाने के बावजूद आज तक  सरपंच पर कोई कार्यवाही नहीं ,,  विशेष संवाददाता - रमेश साहू जैजैपुर:-- कोटेतरा सरपंच के द्वारा निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी देने और जांच होने के उपरांत गलत जानकारी देने  का मामला सिद्ध हो जाने के बावजूद आज तक कोटेतरा सरपंच पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । जैजैपुर नायब तहसीलदार के द्वारा बेजाकब्जा प्रकरण में आवेदक को  पेशी पर पेशी. दी.जा रही है । वह भी एक हप्ते की नही बल्कि महीनों  महीनों खिंच रहे है इससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि कही न कही सरपंच का बचाव तो नायब तहसीलदार  कर रहा होगा मिली जानकारी के अनुसार कोटेतरा  सरपंच भगवती बाई गोड़ के द्वारा निर्वाचन आयोग को नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी गई थी निर्वाचन आयोग के द्वारा भरे गए नामांकन पत्र में कोटेतरा.सरपंच भगवती बाई गोड़ के द्वारा बेजा कब्जा में  मकान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी दी कि जिस मकान में रह रहे हैं वह ब...

होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने डभरा थाना में शांति सभा की बैठक संपन्न,,

Image
होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने डभरा थाना में शांति सभा की बैठक संपन्न,, डभरा:-- आज दिनांक को डभरा थाना प्रभारी द्वारा नगर के सम्मानित व्यक्तियों को बुलाकर शांति सभा की बैठक बुलाया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल ,रुपसिह चन्द्रा, मोनू शर्मा(विधायक प्रतिनीधी) नगर पंचायत डभरा  के वार्ड पार्षद  दीपक साहू ,रवी गुप्ता,सजन अग्रवाल, राईशकिंग खुंटे,सुरेन्द्र मिश्रा,अशोक अग्रवाल,अरविन्द.देवागन,विजय चन्द्र ,अनिल चन्द्रा,भुवन साहू,अकील खान,सहीत अन्य गणमान्य नागरिक व पत्रकार बन्धु  उपस्थित रहे जहां पर थाना प्रभारी दिया टंडन ने बताया कि जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा द्वारा दिये गये निर्देशित व नियमों के अनुसार ही आपको होली पर्व मनाना है पांच से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हो सकते तथा किसी प्रकार का ढोल नगाड़े इत्यादि बजाने की भी अनुमति नहीं है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही बाहर घूमने की अनुमति है ,किसी प्रकार का पक्का रंग का इस्तेमाल करना इस त्यौहार में पूर्णता प्रतिबंधित है कोरोना महामारी के बढते हुए स्वरूप को देखते हुए जिला ...

राइस मिल से निकलने वाले प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही भारी परेशानी ग्रामीणों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं,,,

Image
राइस मिल से निकलने वाले प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही भारी परेशानी ग्रामीणों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं विशेष संवाददाता - रमेश साहू ग्राम पंचायत बनाहील भाठापारा क्षेत्र में स्थित है राइस मिल जांजगीर:---जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बनाहील भाठापारा  में स्थित राइस मिल से निकलने वाले प्रदूषण के कारण मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बनाहील भाठापारा में दो-तीन उसना राइस मिल का संचालन किया जाता है जिसमें से निकलने वाले गंदे पानी और धुए से मोहल्ले वासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है राइस मिल के संचालक पानी को खेतों में बहा देते हैं जिसके कारण पानी से बदबू एवं मच्छर उत्पन्न होते हैं बदबू घर तक आती है जिसके कारण ग्रामीण का जीना दुश्वार हो गया है वह गंदगी में जीने को मजबूर हो गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जाकर निवेदन किया जा चुका है लेकिन संचालक ग्रामीणों को बात नहीं सुनते और गंदे पानी एवं धोने पर किसी प्रकार की कोई रोक लगाना उचित नहीं समझते राइस मिल की पहुंच ऊपर तक होने के कारण ...

नाबालिग मजदूर की कारखाना में मौत, सार्थक टीएमटी संचालक पर हत्या का मामला दर्ज हो - प्रदीप साहू

Image
नाबालिग मजदूर की कारखाना में मौत, सार्थक टीएमटी संचालक पर हत्या का मामला  दर्ज हो - प्रदीप साहू मृतक के परिजन को 25 लाख, घायलों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग घायलों का उचित ईलाज बर्न हॉस्पिटल कालड़ा में कराने की मांग मृत नाबालिग मजदूर को न्याय दिला कर रहेंगे - प्रदीप  घायल मजदूरों से मिलने पहुचे जोगी कांग्रेसी अस्पताल   रायपुर छत्तीसगढ़:--   उरला इंडस्ट्रीज एरिया के अंतर्गत सार्थक टीएमटी में दुर्घटना से नाबालिक मजदूर तथा घायलों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हु व घटना की कड़ी निंदा करते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने 17 वर्षिय  नाबालिक मजदूर के मौत पर सवाल उठाते हुए कहा यह एक आकस्मिक दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी हत्या है, एक तरफ जहां देश में नाबालिक बच्चों के उचित शिक्षा-दिक्षा, भरण-पोषण, संरक्षण और उनके साथ होने वाले अन्याय-अत्याचार के विरुद्ध कई कानून बन गए हैं वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की घटनाएं और नाबालिक मजदूर की कारखाना में मौत, ऐसे कानूनों को चिढ़ाने का काम कर रही है।  प्रदीप साहू ने क...

गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया गोठान का निरीक्ष,,,

Image
  गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया गोठान का निरीक्ष,,,   डभरा:-  जिले जे चन्द्रपुर विधानसभा के अंतर्गत  जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत पुटीडीह में निर्मित  मॉडल गौठान का  जायजा लेने आज 24 मार्च को दोपहर 3 बजे के आसपास छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्री महंत रामसुंदर दास के साथ  गौ सेवा आयोग के सचिव एम  पी पासी ने पुटीडीह  मॉडल गोठान पहुंचे जहाँ गोठान में हो रहे योजनाओं के कार्य को देखकर प्रशंसा किया गौठान में महिला समूहों द्वारा  वर्मी कम्पोस्ट खाद गोबर से केचुआ  डालकर बना रहे  साथ ही  महिलाओं द्वारा  मशरूम उत्पादन करते हैं  जहां मछ्ली पालन के लिए तालाब निर्माण कराया गया है  पशुओं के लिए चारे  व पैरा  एवं मवेशियों के लिये स्विमिंग तालाब बनाया गया है जिसमें गौठान के पशुओं की नहलाया जा सकेगा  पीने के पानी के लिए   टब बनाया है,,   इस गौठान में जगह जगह वृक्षारोपण किया गया है सभी  प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है ...

57 हजार लोगों को मिलेगी कोसीर उप तहसील से सुविधा,,,,26 पंचायतों के राजस्व से जुड़े कार्य अब होंगे उप तहसील कार्यालय से,,,,,विधायक उत्तरी जांगड़े एवं कलेक्टर ने फीता काटकर किया उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ,,,

Image
57 हजार लोगों को मिलेगी कोसीर उप तहसील से सुविधा 26 पंचायतों के राजस्व से जुड़े कार्य अब होंगे उप तहसील कार्यालय से विधायक उत्तरी जांगड़े एवं कलेक्टर ने फीता काटकर किया उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर:---  कोसीर हाई स्कूल परिसर स्थित उप तहसील का शुभारंभ उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर एवं कलेक्टर श्री भीम सिंह ने फीता काटकर किया। कोसीर से लगे 26 ग्राम पंचायतों के करीब 57 हजार आबादी को उप तहसील से सुविधा मिलेगी।           इस मौके पर श्रीमती जांगड़े ने कहा कि उप तहसील की मांग क्षेत्र के ग्रामीणों की बहुत पहले से थी, जो आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुसार पूरी हुई। कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन पर कार्यालय को प्रारंभ करने अधिकारी-कर्मचारी की पदस्थापना तथा अन्य संसाधनों की व्यवस्था का कार्य किया गया। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों के...

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी किया है .....

Image
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी किया है ..... शादी विवाह सहित कई अन्य पर गाइडलाइंस जारी  फरसाबहार से हेमसागर यादव की खास-खबर,, जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नये गाइडलाइंस जारी किया है। जानिये किस किस पर प्रतिबंध है। (1)- सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन जुलूस और रैली प्रतिबंधित रहेगी सार्वजनिक कार्यक्रम सभा या धार्मिक सामाजिक राजनैतिक किसी भी तरह के भीड़ वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। (2)- धार्मिक स्थल केवल पूजा के लिए खुले रहेंगे किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। (3)-शादी , अंत्येष्टि , दशगात्र में केवल 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। (4)-सभी प्रकार के खेलकूद इवेंट के कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। (5)-होटल रेस्टोरेंट, मैरिज प्लेस, क्लब कॉलोनी और अन्य सार्वजनिक भवनों में होली मिलन समारोह प्रतिबंधित रहेगा। (6)- निर्धारित और नए कार्यक्रमों के लिए भी अनुमति लेने आने वाले होगा। (7)-जिला कलेक्टर का आदेश है कि ऐसा नहीं करने वालों को पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक उत्तरी जांगडे कोसीर उपतहसील का आज करेंगी शुभारंभ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भजन मेला आगमन पर दी थी सौगात,,

Image
विधायक उत्तरी जांगडे कोसीर उपतहसील का आज करेंगी शुभारंभ  मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भजन मेला आगमन पर दी थी सौगात लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर:--प्राचिन नगरी कोसीर के इतिहास में एक नए अध्याय का उदय आज होगा जब छत्तीसगढ़अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष  सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े कोसीर उपतहसील का शुभारंभ फीता काटकर करेंगी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि श्री भीम सिंह कलेक्टर रायगढ़, श्री नंद कुमार चौबे अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ,श्रीमती पद्मा मनहर अजा0आयोग सदस्य,श्रीमती मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़,श्री अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, श्रीमती बैजंती लहरे सदस्य जिला पंचायत,श्रीमती अनीका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत,श्रीमती सीता चिंता पटेल सदस्य जिला पंचायत,लाभो राम लहरे सरपंच ग्राम पंचायत कोसीर श्रीमती सुनीता विष्णु नारायण चन्द्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश कोसीर, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सारंगढ ,प...

ब्रेकिंग न्यूज कवर्धा:-- नौकरी देने के नाम पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना (राम्हेपुर) के चीफ केमिस्ट द्वारा 2.20लाख की ठगी,,

Image
कवर्धा:- नौकरी देने के नाम पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना (राम्हेपुर)  के चीफ केमिस्ट द्वारा 2.20लाख की ठगी,, जिला संवाददाता मनोज बंजारे की रिपोर्ट,,, कवर्धा:-- एक तरफ बेरोजगारी की मर से युवक दर बदर भटक रही है, तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार देने के नाम पर लाखों की ठगी हो रहा है। पूरी मामला कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना  का है।जहा चीफ केमिस्ट के पद पर बैठे बी एस पोस्पोशे द्वारा युवाओं को नौकरी का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी कर बैठे है। चीफ केमिस्ट द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया युवाओं को नहीं मिला, बीते दिनों का बाद जब युवाओं में चीफ केमिस्ट से  पुनः मिलने गया। मिली सूत्रों के मुताबिक  युवाओं को उनकी पैसा वापस देने का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया गया था। परंतु आज तक उनको ना ही पैसा मिला है ,और नहीं ही  किसी को नौकरी मै रखा गया है ।यह मामला लेबर कोर्ट राजनांदगांव  में विचाराधीन है। समस्त मामले कि जानकारी रामायण सिंह बैरागी द्वारा दिया गया,जो खुद ही इस मामले की सबूत है।

भाजपा नेत्री संयोगिता सिह जुदेव के नेतृत्व मे एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन डभरा मे ,,

Image
भाजपा नेत्री संयोगिता सिह जुदेव के नेतृत्व मे एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन डभरा मे ,, डभरा:--  आज  मंगलवार को  अटल चौक डभरा में  चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के मार्गदर्शन में पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोजिता सिंह जूदेव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास की राशि एवं साराडीह एवं कलमा बैराज के प्रभावित भू विस्थापित किसानों को मुआवजा व आपसी क्रय नीति की राशि दिलाने विशाल धरना प्रदर्शन कर डभरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव  का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किए तत्पश्चात भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन का समर्थन कर वर्तमान में कांग्रेस के चंद्रपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार को अपने वायदों को याद दिला कर जमकर घेरे और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी उनके द्वारा किए गए घोषणा पत्र के अनुसार अभी तक सरकार द्वारा वादा को पूरा नहीं किए हैं जिसके चलते आमजन एवं किसान वर्ग वर्तमान सरकार से नाराज हैं ...

कवर्धा:-भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर में रात के अंधेरे में अधिकारियों के सामने ब्राउन शुगर की खुले आम चोरी, एक दूसरे की मुंह ताकते रहे अधिकारी,,

Image
कवर्धा:-भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना  राम्हेपुर में  रात के अंधेरे में अधिकारियों के सामने ब्राउन शुगर की खुले आम चोरी, एक दूसरे की मुंह ताकते रहे अधिकारी कवर्धा से मनोज बंजारे की खास रिपोर्ट कवर्धा:-- एक ओर किसान को 2 वर्षों के शक्कर नहीं मिली है ,तो वहीं कबीरधाम जिले की एक मात्र सबसे  पुरानी शक्कर कारखाना राम्हेपुर , जहां रात के अधेंरे का फायदा उठाकर ,अधिकारियों। के सामने ही ब्राउन शुगर की चोरी करते वीडियो  वायरस में देखा जा सकता  है।  मिली जानकारी के अनुसार  वहां के अधिकारी  रात अंधेरे में छिपकर कारखाने के अंदर से ब्राउन शुगर की चोरी करवा रहे थे। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है , वहां  रात डिप्टी में लगे गार्ड भी चुपचाप देखा रहा था,पर वो कर भी  क्या सकता है। गार्ड से बात करने पर उन्होंने बताया कि,उनके पर  अधिकारियों के दबाव है,जिसके वजह से कुछ नहीं बोल पाते। इन सब के पीछे  कारखाने में कार्यरत अधिकारियों के है हाथ है।इस तरह की चोरी नितदिन करवाते रहते है। मिली जानकारी के अनुसार जिस चार चक्का वाहन से ब्राउन शुगर ल...

इमरजेंसी मास्टर मेडिसिन पीजी डीग्री छ.प्रां. अ.यु.मं.सलाहकार डॉ. विकास गर्ग को मिलने पर युवा मंच के संरक्षक एवं जिला अध्यक्ष ने दी बधाई,,

Image
इमरजेंसी मास्टर मेडिसिन पीजी डीग्री छ.प्रां. अ.यु.मं.सलाहकार डॉ. विकास गर्ग को मिलने पर युवा मंच के संरक्षक एवं जिला अध्यक्ष ने दी बधाई,, जिला संवाददाता हरि जायसवाल की रिपोर्ट जशपुर:-- इमरजेंसी मास्टर मेडिसिन पीजी डीग्री छ.प्रां. अ.यु.मं.सलाहकार डॉ. विकास गर्ग को मिलने पर युवा मंच के संरक्षक अनिल अग्रवाल एवं मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने मंच का एवं शहर का नाम रोशन करने के लिए मंच के सदस्य विशेष आमंत्रित  सलाहकार सदस्य डॉक्टर विकास गर्ग को उनके निवास पहुंच कर पुष्प गुच्छ एवं भेंट देकर किया सम्मानित दी बधाई एवं शुभकामनाएं और संरक्षक अनिल अग्रवाल ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति जिसे इलाज की जरूरत है उसकी मदद करना डां. का पहला कर्तव्य है हमारा पहला ध्येय बीमारी से संक्रमित पीड़ित व्यक्ति की इलाज कर उसे बीमारी मुक्त करना है उन्होंने विकास अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना की साथ में चिकित्सा के क्षेत्र में उनका नाम रोशन हो इसका आशीर्वाद दिया जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने डां. विकास अग्रवाल की मेहनत की सराहना की और कहा कि आपको देखकर युवा पीढ़...